अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)
अग्निवीर हमेशा के लिए खत्म करेंगे, मिलेगी पहले जैसी पक्की नौकरी: अखिलेश बुनकरों के लिए पहले से भी अधिक सुविधाएं देने का दोहराया संकल्प घोसी लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राजीव राय को जिताने की अखिलेश यादव ने की अपील महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र की जनता को सावधान किया मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने शुरुआत ही किसान, नौजवान और बुनकरों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने भयंकर गर्मी और उमस के बावजूद चार घंटे से लगातार भारी भीड़ की उपस्थिति देखकर कहा कि आज आखिरी चरण के चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है। इसमें आपका जोश, उत्साह, समर्थन दिख रहा है। पंडाल के अलावा जहां भी छाया दिख रही है। वहां पर भारी भीड़ मौजूद है। मंच भरा हुआ है और छोटा हाथी पर भी लोग खड़े हैं। हेलीकॉप्टर के आगे और पीछे भी भीड़ है। खंभों पर भी आठ-दस लोग लटके हुए हैं तथा टेंट के पाइपों पर भी लोग लटके हुए हैं। उन्होंने टेंट के...