Posts

Showing posts from May, 2024

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)

Image
अग्निवीर हमेशा के लिए खत्म करेंगे, मिलेगी पहले जैसी पक्की नौकरी: अखिलेश  बुनकरों के लिए पहले से भी अधिक सुविधाएं देने का दोहराया संकल्प  घोसी लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राजीव राय को जिताने की अखिलेश यादव ने की अपील महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र की जनता को सावधान किया  मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने शुरुआत ही किसान, नौजवान और बुनकरों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने भयंकर गर्मी और उमस के बावजूद चार घंटे से लगातार भारी भीड़ की उपस्थिति देखकर कहा कि आज आखिरी चरण के चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है। इसमें आपका जोश, उत्साह, समर्थन दिख रहा है। पंडाल के अलावा जहां भी छाया दिख रही है। वहां पर भारी भीड़ मौजूद है। मंच भरा हुआ है और छोटा हाथी पर भी लोग खड़े हैं। हेलीकॉप्टर के आगे और पीछे भी भीड़ है। खंभों पर भी आठ-दस लोग लटके हुए हैं तथा टेंट के पाइपों पर भी लोग लटके हुए हैं। उन्होंने टेंट के...

निहत्थे हैं हम लोग पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलाम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं

Image
निहत्थे हैं हम लोग,पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता से देशसेवा में योगदान देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं की एक आवाज़ क़लम के धनी,निडर सिपाही की भाँति…!! एक स्वतंत्र प्रेस देश की  जनता का मार्गदर्शन करता है,और चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के ग़लत प्रयोग से रोकता है। चार अक्षर का नाम है मेरा,पत्रकार कहलाता हूं, मैं खबर रोज़ बनाता हूँ,कलम और कैमरा से लोगों का हाल बताता हूँ, गमगीनहूँ, हालत से लड़ता हूँ,दोस्त कम और दुश्मन ज़्यादा बनाता हूँ,दो लफ़्ज़ लिख कर दुनिया बदलने की कोशिश करता हूँ,फिर भी लोगों की नज़र में खटकता हूँ,शायद कुछ नहीं हूँ,पर चार अक्षर का नाम है मेरा, पत्रकार कहलाता हूँ!! न कलम बिकती है ना कलमकार बिकता है, खबरों के गुलदस्ते से अख़बार बिकता है, क्यों सोच की तंग गलियों से निकलते नहीं, शराफ़त के बाज़ार में हालचाल बिकता है,दुनिया ने कभी पलट कर पूछा होतो बताओ,बस कह कर रह जाते हो पत्रकार बिकता है,कितना जल कर देते है दुनिया भर की ख़बर, कलेजे वाला इंस...

निहत्थे हैं हम लोग पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलाम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं

Image
निहत्थे हैं हम लोग,पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता से देशसेवा में योगदान देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं की एक आवाज़ क़लम के धनी,निडर सिपाही की भाँति…!! एक स्वतंत्र प्रेस देश की  जनता का मार्गदर्शन करता है,और चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के ग़लत प्रयोग से रोकता है। चार अक्षर का नाम है मेरा,पत्रकार कहलाता हूं, मैं खबर रोज़ बनाता हूँ,कलम और कैमरा से लोगों का हाल बताता हूँ, गमगीनहूँ, हालत से लड़ता हूँ,दोस्त कम और दुश्मन ज़्यादा बनाता हूँ,दो लफ़्ज़ लिख कर दुनिया बदलने की कोशिश करता हूँ,फिर भी लोगों की नज़र में खटकता हूँ,शायद कुछ नहीं हूँ,पर चार अक्षर का नाम है मेरा, पत्रकार कहलाता हूँ!! न कलम बिकती है ना कलमकार बिकता है, खबरों के गुलदस्ते से अख़बार बिकता है, क्यों सोच की तंग गलियों से निकलते नहीं, शराफ़त के बाज़ार में हालचाल बिकता है,दुनिया ने कभी पलट कर पूछा होतो बताओ,बस कह कर रह जाते हो पत्रकार बिकता है,कितना जल कर देते है दुनिया भर की ख़बर, कलेजे वाला इंस...

मऊ के मशहूर कांग्रेस के नेता राष्ट कुंवर सिंह भाजपा में हो गये शामिल

Image
*म ऊ के मशहूर कांग्रेसी नेता राष्ट कुंवर सिंह भाजपा में हो गये शामिल*!! *मधुबन विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस का वजूद खत्म*?  अपनी पुरानी विरासत को छोड़कर  कांग्रेस के कद्दावर नेता राष्ट कुंवर सिंह आज रानीपुर म ऊ में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सभा में भारी भीड़ के बीच मंच पर आशिर्वाद लेकर भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया। मालूम हो की राष्ट कुंवर सिंह मधुबन विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के  सबसे मजबूत नेता माने जाते थे।इनकी सियासत ही कांग्रेस के बैनर तले स्व कल्पनाथ राय साहब के सानिध्य में शुरू हुई थी। स्व श्रीकान्त सिंह जी राष्ट कुंवर सिंह के पिता रहे जो आजीवन कांग्रेस का परचम बुलन्द करते रहे तथा आजमगढ जनपद में  काग्रेसी  सियासत के मजबूत स्तम्भ  माने जाते थे।स्व इन्दिरा गांधी के काफी करीबी रहे हैं। आज उन्हीं की सियासी विरासत में समय के साथ परिवर्तन हो गया। म ऊ जनपद के फतह पुर मंडाव ब्लाक में ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर राष्ट कुंवर सिंह की बहू का कब्जा है तथा उनके सुपुत्र प्रवीण सिंह भाजपा में अपनी सियासी पारी शुरू कर बेहतरीन पार...

राजनीति में आखिरी वोट और क्रिकेट में आखिरी गेंद तक महत्वपूर्ण( राजीव राय)

Image
राजनीति में आखिरी वोट और क्रिकेट में आखिरी गेंद तक महत्वपूर्ण: राजीव राय  सपा प्रत्याशी ने दी कार्यकर्ताओं को दी अति आत्मविश्वास से बचने की नसीहत  अमरोहा के विधायक महबूब अली ने लोकसभा  चुनाव तैयारियों की समीक्षा की बोले, मैं आज तक जहां भी गया, वहां पर हारा नहीं हूं, लोग बोले यहां से भी विजय मिलेगी  मऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा अमरोहा से लगातार छह बार विधायक महबूब अली ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें सपा के सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे ज्यादातर कार्यकर्ता शामिल हुए।     समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के घोसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव राय ने बताया कि संसाधन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी उन्होंने संगठन के ऊपर छोड़ रखी है। उन्होंने घोसी विधानसभा चुनाव में युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि के किचेन, गाड़ी सहित कई अन्य जिम्मेदारियों का निर्...

ओमप्रकाश जैसे मंत्री तो हवा में चले जाते हैं (शिवपाल यादव )

Image
मऊ _शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को कहा कि दो दो विभाग के धमकी देते हैं देने लगे है इस तरह के मंत्री को हम लोगों ने बहुत देखे हैं इस तरह के मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया है  लाल कार्ड मिले या पीला कार्ड इनके धमकी से डरना नहीं 1 तारीख तक चुनाव है 1 तारीख तक कोई पुलिस का कर्मचारी अधिकारी बुलाए तो जाना नहीं हम कह रहे हैं की पकड़ में भी मत आना  बीजेपी वाले गाली भी देंगे झगड़ा भी कर आएंगे उसका जवाब मत देना कुछ भी धमकियां मिले कुछ भी मत बोलना 1 तारीख तक सब कुछ सुन लेना  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल यादव ने घोसी लोकसभा सभा के मधुबन में कहा कि  ओमप्रकाश राजभर पर जमकर साधा निशान  धमकियां भी मिलने लगी है धमकियां देने लगे हैं एक मंत्री हैं दो-दो विभाग के प्रधानों को भी धमकी दे रहे हैं धमकी देते हैं इस तरह के मंत्री को हम लोगों ने बहुत देखे हैं इस तरह के मंत्री तो हवा में चले जाते हैं पता नहीं इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया है...

घोसी संसदीय क्षेत्र से पियरका चच्चा का पत्ता साफ ,समाजवादी का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है

Image
*घोसी संसदीय क्षेत्र से  पियरका चच्चा का पत्ता साफ*? , *समाज वादी का तेजी से उपर चढ़ रहा है ग्राफ*? घोसी संसदीय क्षेत्र में आजकल बरसाती मेंढक के तरह टर्र टर्र कर रहे पियरका चाचा के तवायफ की साडी के तरह दल बदलने को लेकर जनता में अजीब तरह की प्रतिक्रिया हो रही है। मतदाताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से सवाल दागा है क्या ओम प्रकाश राजभर के निकम्मा पूत को घोसी से टिकट किस आधार पर दिया? उसने घोसी में आज तक किया क्या ? पब्लिक पहचानती नहीं! उसको जानती नहीं? क्या परिवार बाद को बढ़ावा नहीं है! बीजेपी कहती कुछ और है करती कुछ और है!जिसने योगी मोदी को पानी पी पी कर खुले मंच से गाली दिया उसको मतदाता माफ करने के मूड में नहीं है!और इसका भरपूर फायदा समाजवादी पार्टी को मिल रहा है। यह सौभाग्य है राजू राय का की पब्लिक झूम कर साईकिल पर वोट करने का मन बना ली है! केवल पियरका चाचा के रियेक्सन में वोट का इन्फेक्शन पब्लिक मे तेजी से फ़ैल रहा है। हर पल इलेक्शन का रूख बदल रहा! मतदाता पूछ रहे हैं! कौन है अरविन्द राजभर! यह सवाल लोग पूछ रहे हैं मतदाता घर घर! मोदी के नाम का जादू घोसी में फेल है अजीब त...

दिव्यांग अभिषेक ने सैनिक नर्सिंग कॉलेज ताजोपुर मऊ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

Image
दिव्यांग अभिषेक ने सैनिक नर्सिंग कॉलेज ताजोपुर मऊ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जनपद मऊ के ग्राम परसपुरा निवासी दिव्यांग अभिषेक ट्रेन दुर्घटना में दोनो पैर खो दिए। लेकिन उनके हौसले बेहद बुलंद है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड और कई सामाजिक संस्थाओं से सम्मानित हो चुके है। सैनिक नर्शिंग कॉलेज मऊ के संस्थापक ब्रिगेडियर डॉक्टर श्री प्रभुनाथ सिंह जी कॉलेज में छात्र छात्राओं को मतदान, रक्तदान और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक और प्रेरित किया। ब्रिगेडियर द्वारा दिव्यांग अभिषेक के सामाजिक कार्यों और उपलब्धियों से काफी प्रभावित हुए। ब्रिगेडियर द्वारा दिव्यांग अभिषेक पाण्डेय को आश्वासन दिए की अभिषेक की संस्था रजिस्टर्ड हो जाती है तो उनके द्वारा हर साल ये घोषणा की गई की 50,000 रुपए प्रति वर्ष सहयोग करेंगे जिससे जरूरतमंद की मदद हो सके उन्होंने ये भी कहा मेरे न रहने बाद भी मेरे बच्चो द्वारा ये राशि अभिषेक पाण्डेय जी के संस्था के खाते में पहुंचती रहेगी। दिव्यांग अभिषेक पाण्डेय ने ब्रिगेडियर सर और सभी का आभार जताया। साथ ही राजकीय पालीटेक्निक कालेज में भी दिव्यांग अभिषेक ने मतदान रक्तदान जागरूकता...

निहत्ते हैं हम लोग पर गजब की जंग लड़ते हैं (कुलदीप सिंह राठौर )

Image
निहत्थे हैं हम लोग,पर गजब की जंग लड़ते हैं, कलम को हाथ में रख अदब की जंग लड़ते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता और निर्भीकता से देशसेवा में योगदान देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं की एक आवाज़ क़लम के धनी,निडर सिपाही की भाँति…!! एक स्वतंत्र प्रेस देश की  जनता का मार्गदर्शन करता है,और चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों के ग़लत प्रयोग से रोकता है। चार अक्षर का नाम है मेरा,पत्रकार कहलाता हूं, मैं खबर रोज़ बनाता हूँ,कलम और कैमरा से लोगों का हाल बताता हूँ, गमगीनहूँ, हालत से लड़ता हूँ,दोस्त कम और दुश्मन ज़्यादा बनाता हूँ,दो लफ़्ज़ लिख कर दुनिया बदलने की कोशिश करता हूँ,फिर भी लोगों की नज़र में खटकता हूँ,शायद कुछ नहीं हूँ,पर चार अक्षर का नाम है मेरा, पत्रकार कहलाता हूँ!! न कलम बिकती है ना कलमकार बिकता है, खबरों के गुलदस्ते से अख़बार बिकता है, क्यों सोच की तंग गलियों से निकलते नहीं, शराफ़त के बाज़ार में हालचाल बिकता है,दुनिया ने कभी पलट कर पूछा होतो बताओ,बस कह कर रह जाते हो पत्रकार बिकता है,कितना जल कर देते है दुनिया भर की ख़बर, कलेजे वाला इंस...