Posts

मऊ -दिशा आईटीआई कांलेज खीरी कोठा मधुबन पर हुआ रोजगार मेले का आयोजन

Image
रोजगार मेले का आयोजन। मधुबन। आज नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 दिशा आईटीआई खीरी कोठा मधुबन मऊ पर रोजगार मेले का आयोजन  मिंडा कोसल अल्युमिनियम कंपनी गुजरातव द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों के अलावा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए लगभग 112 छात्रों का साक्षात्कार किया गया जिसमें कंपनी द्वारा  108बच्चों का चयन किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा0 प्रेमभूषण पांडेय ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस अवसर पर कंपनी के एच  आर आयूष सिंह  उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप पांडेय अनुदेशक दिलीप गुप्ता, अमरेश, नीरज कुमार, बबलू कुमार ,रामाशीष, शकुंतला देवीआदि उपस्थित रहे।

नहीं चली ट्रेन तो होगा आंदोलन ( घोसी संघर्ष समिति)

Image
***************************** *नहीं चली ट्रेन तो होगा आंदोलन,,,, अरविंद कुमार पांडेय* ***************************** *घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने सभी साथियों की सहमति से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, प्रधान मंत्री जी, रेल मंत्री, एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे जी के नाम रजिस्ट्री द्वारा ज्ञापन भेजा कि अविलंब ट्रेनों का संचालन शुरु किया जाय,,,,, बताते चलें कि 30मार्च 2023 को आयुक्त लखनऊ द्वारा सी, आर, एस किया गया था लेकिन इस आमान परिवर्तन का लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं चली, अभी हाल ही में घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय गोरखपुर जाकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी जी को एवं महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल गोरखपुर के सचिव आंनद ऋषि श्रीवास्तव जी को ज्ञापन दिया और एक लंबी वार्ता भी हुई, जिसमें सचिव आंनद ऋषि श्रीवास्तव जी एवं सी, पी, आर, ओ पंकज सिंह ने कहा कि कई बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा जा चुका है ट्रेन चलाने के लिए क्योंकि रेलवे बोर्ड के द्वारा ही ट्रेन चलाने की अनुमति मिलेगी, तब घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्...

स्काउट गाइड द्वारा रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिव जी मठ भीटी मऊ के प्रांगण में मनाया गया हिंदी दिवस

Image
*  *म ऊ स्काउट गाईड द्वारा मनाया गया हिन्दी दिवस* (पूनम सिंह ब्यूरो चीफ  मऊ क्रांति न्यूज) म ऊ जनपद मुख्यालय पर संचालित हो रहा रामस्वरुप भारती  इटर कालेज शिव मठ भीटी यूं तो पूरे जनपद में अपने अनुठे शिक्षा संचालन के लिए विख्यात है वहीं राष्टीय कार्यक्रमो मे भी बढ़-चढ़ कर जिस तरह की हिस्सेदारी निभाता वह हमेशा चर्चा में रहता है।14सितम्बर को पूरे देश में  हिन्दी दिवस मनाया गया उसी के तारतम्य में रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज म ऊ स्काउट गाईड के तत्वाधान में   हिन्दी राज्य भाषा के रूप में  छात्रों से निबन्ध लेखन  व भाषण प्रतियोगिता कराई गयी। इस आयोजन में पांच बिद्यालय के पचपन स्काउट गाईडो ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सर्वेश पान्डेय प्राचार्य डीसी एसके पीजी कालेज म ऊ, विशिष्ट अतिथि के रुप में देव भास्कर तिवारी डीएबी इन्टर कालेज मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय सिंह प्रधानाचार्य रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज भीटी म ऊ द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन  जिला राजेश कुमार जिला संगठन आयुक्त स्काउट द्वारा किया गया। भाषण प्...

मुख्यमंत्री द्वारा 24 मई के विद्युत आपूर्ति का आदेश पूरी तरह से विफल (पुजा राय कांग्रेस नेत्री)

Image
मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश पूरी तरह से विफल : पूजा राय कांग्रेस  ऊर्जा मंत्री का दावा कि गर्मी में बढ़ी हुई बिजली की मांग को पूरा करने में सफल है सरकार भी झूठा है । तपती गर्मी में बिजली कटौती से परेशान है उत्तर प्रदेश की जनता : पूजा राय   Mau,16 जून 2023 विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि 22 जून तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलनी चाहिए । मगर उनका आदेश आज 16 जून तक अमल नहीं हो पाया है । दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का कहना है की बिजली के रिकॉर्ड आपूर्ति हो रही है मगर धरातल पर बहुत बुरा हाल है । उनका दावा था कि उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद, शहरों में 24 घंटे बिजली का वादा डबल इंजन की सरकार पूरा नहीं कर पा रही है । गर्मी में बिजली की मांग बढ़ जाती है मगर बिना तैयारी के मुख्यमंत्री योगी ने 22 जून तक 24 घंटे बिजली देने का आदेश दे दिया । प्रशासन और बिजली विभाग कटौती रहित बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है । शहरों में 15 घंटे से अधिक बिजली नहीं आती और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 10 घंटे से भी कम आ रही है ...

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का हुआ विस्तार,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त संगठन है

Image
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का हुआ विस्तार।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त संगठन है राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत* वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार उपाध्याय *पत्रकारों के हितों के लिए सतत संघर्षशील प्रमुख संगठन "राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" की 2 अप्रैल 23 को पूर्वांचल के आजमगढ़ में  महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय "जगदीश सिंह" के द्वारा की गई। बैठक में पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष एवं नई कार्यप्रणाली बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया‌ । वर्तमान परिवेश में हो रहे पत्रकारों के शोषण ,पत्रकारों के  ऊपर अनधिकृत कार्यवाही के विरोध में, साथी पत्रकारों के सहयोग के लिए सतत सहयोग एवं तारतम्य बनाए रखने हेतु सर्व सम्मत निर्णय लिया गया । महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया कि भारत सरकार, उत्तर प्रदेश शासन  एवं विभिन्न प्रदेशों की सरकारों के द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को सभी पत्रकारों को उसका लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए रणनीति निर्धारित की जाए। सतत प्रयासरत, संघर्षरत, कर्मठ पत्रकारों को सरकार की मान्यता प्राप्त पत्रकारो...

मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान पर मची हुई है धूम

Image
म ऊ क्रान्ति न्यूज उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में आजकल धूम मची है। श्रीकृष्षण जन्म स्थली पर हर रोज कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम चलता रहता है।आज  उसी क्रम में सोमवार के दिन भब्य कलस यात्रा डीग गेट छत्ता बाजार चौक बाजार से होली गेट होते हुए द्वारकाधीश मार्ग से होकर गाजा बाजा के साथ मनमोहक छटा बिखेरते भरत पुर गेट होकर  श्री  कृष्ण जन्म स्थली पर  समाप्त हो गया। इस कलस यात्रा में भारी संख्या में भक्तगण चल रहे थे।  मथुरा से चोखेलाल की रिपोर्ट

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तृतीय स्थापना वर्ष भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हुए संपन्न हो गया

Image
म ऊ क्रान्ति न्यूज* *राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का तृतीय स्थापना वर्ष भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हुए सम्पन्न हो गया*। *मऊ जनपद में यह पहला पत्रकार संगठन का कार्यक्रम है जिसमें आठ प्रान्तो से पत्रकार शामिल हुए*।  राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तृतीय स्थापना दिवस का भब्य कार्यक्रम म ऊ जनपद मुख्यालय के हिन्दी भवन में 19मार्च दिन रबिवार को सम्पन्न हो गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष जगदीश सिंह द्वारा किया गया मुख्य अतिथि आर पी कुशवाहा राज्य मंत्री अति विशिष्ट अतिथि अरिजीत सिंह वाइस-चेयरमैन उपभोक्ता सहकारी समिति तथा विशिष्ट अतिथि सरकारी अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ बेंच त्रिवेनी प्रसाद सर्राफ तथा जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं मशहूर डाक्टर डा संजय सिंह रहे। उक्त कार्यक्रम में बिहार उत्तराखंड महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु  दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से भारी संख्या में पत्रकार  उपस्थित रहे। म ऊ जनपद की  बिल्ली धरती पर राष्टीय पत्रकार संघ ने अपना जलवा कायम करते हुए पत्रकार हित में सर्वदा अग्रणीय भुमिका के निर्वहन...