मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान पर मची हुई है धूम

म ऊ क्रान्ति न्यूज उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में आजकल धूम मची है। श्रीकृष्षण जन्म स्थली पर हर रोज कोई न कोई धार्मिक कार्यक्रम चलता रहता है।आज उसी क्रम में सोमवार के दिन भब्य कलस यात्रा डीग गेट छत्ता बाजार चौक बाजार से होली गेट होते हुए द्वारकाधीश मार्ग से होकर गाजा बाजा के साथ मनमोहक छटा बिखेरते भरत पुर गेट होकर श्री कृष्ण जन्म स्थली पर समाप्त हो गया। इस कलस यात्रा में भारी संख्या में भक्तगण चल रहे थे। मथुरा से चोखेलाल की रिपोर्ट