Posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश श्री बुद्धि सागर मिश्रा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जगरूप यादव स्मारक महाविद्यालय इंदारा में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथि का स्वागत किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश श्री बुद्धी सागर मिश्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया, उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपने आयोजन के माध्यम से जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि आप अपने अधिकारों को जाने अपने अधिकारों की मांग करें, उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष रखें आपकी समस्या का निश्चित रूप से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की धनराशि का खर्च नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि आपकी बड़ी समस्या है और उसमें किसी अधि...

कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कहा सरकार ने बात नहीं मानी तो 5 अक्टूबर को होगा आंदोलन

Image
**कर्मचारी सँयुक्त परिषद ने कहा सरकार ने बात नही मानी तो 5 अक्टूबर से होंगा आंदोलन** *********************************** मऊ:कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के द्वारा विभिन्न संवर्गो एवं शिक्षकों की लंबित मांगे पुरानी पेन्शन बहाल करने,संविदा मानदेय आउटसोर्सिंग तथा ठेकेदारी प्रथा पर कार्य कर रहे कर्मियों को नियमित करने, सभी राजकीय सेवकों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान किये जाने, निजीकरण बंद करने आदि मामलों को लेकर आगामी प्रस्तावित आन्दोलन की सफलता के लिये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद मऊ के पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परदहा में बैठक की। बैठक में कर्मचारी नेताओ ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के चलते कर्मचारियों की समस्याए बनी हुई है सरकार 4 अक्टूबर 2021 कर्मचारियों शिक्षकों  अधिकारियों तथा पेंशनर्स की समस्याओं का निदान नहीं किया तो दिनांक 5 अक्टूबर को प्रदेश के आह्वान के क्रम में मोटर साइकिल रैली निकालकर जिलाधिकारी मऊ के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्र उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा मोटरसाइकिल रैली डिप्लोमा ईन्जीनियर...

फार्मेसिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर जनमानस को समर्पित औषधियां जीवन देती है ,फार्मासिस्ट औषधियों को जीवन देते हैं डॉक्टर सरफराज अहमद

Image
**फार्मेसिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर जनमानस को समर्पित औषधियां जीवन देती है, फार्मेसिस्ट औषधियों को जीवन देते है:डॉ0सरफराज अहमद** ******************************** कोविड काल में शहीद हुए दो दर्जन फार्मासिस्टों के योगदान नही भूल सकता देश "फार्मेसी: आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय" थीम के साथ विश्व फार्मेसिस्ट दिवस कल परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई मऊ: फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर फार्मेसिस्ट के जीवन के सार को याद करते हुए फार्मेसिस्ट फेडरेशन ऑफ यूपी के प्रांतीय (सदस्य स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल उत्तर प्रदेश )डॉ0 सरफराज अहमद ने कहा कि परोपकार से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जो व्यक्ति स्वयं की चिंता न कर परोपकार के लिए कार्य करता है, वही सच्चे अर्थों में मनुष्य है। परोपकार का अर्थ है दूसरे की भलाई करना। परमात्मा ने हमें जो भी शक्तियां व साम‌र्थ्य दिए हैं वे दूसरों का कल्याण करने के लिए दिए हैं। परोपकार से ईश्वर का मार्ग खुलता है फॉर्मेसी का कार्य भी दूसरों के पीड़ा हरने के लिए ही बनाया गया है हमें इसी रास्ते पर चलना होगा। औषधियां जीवन देती है, फ...

श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष बने श्याम करण राय

Image
**श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष बने श्याम करण राय** ********************************** मऊ : श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक श्री रामलीला मेला समिति की देखरेख में हुई जिसमें श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष पद पर श्री श्याम करण राय जी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष छवि श्याम शर्मा व महामंत्री मयंक मद्धेशिया जी को चुना गया। मंत्री राजीव कुमार सैनी व कोषाध्यक्ष प्रदीप वर्मा जी को चुना गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री श्याम करण राय जी ने कहा, सभी दुर्गा पूजा समिति अपनी अपनी समस्याओं को हम तक पहुंचाएं जिससे संबंधित अधिकारी लोगों को उन समस्याओं को दूर करने के लिए कहा जाए एवं श्री श्याम करण राय जी ने कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले वर्ष कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए हमने दुर्गा पूजा नही बनाने का निर्णय किया था। सरकार की भी मंशा है कि पूजा मनाया जाए तो सभी समितियों ने और दुर्गा पूजा महासमिति ने यह निर्णय लिया कि इस वर्ष हर वर्ष की भांति उसी धूमधाम से पूजा किया जाएगा एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन भी किया जाएगा अध्यक्ष श्री श्री श्याम करण राय न...

रामलीला की तैयारी शुरू , ईओ ने रामलीला स्थलों का किया निरीक्षण

Image
*रामलीला की तैयारी सुरू, ईओ ने लीला स्थलों का किया निरीक्षण। सफाई आदि के बावत तैयारियों के लिए पालिका के सभी अधिकारी मौके पर पहुचे** ********************************  मऊ: शासन ने इस बार दशहरा व दुर्गा पूजा मनाने के लिये हरी झंडी दे दी है। इसके चलते रामलीला व दुर्गापूजा की जोर शोर से तैयारी की जा रही है। पूजा समितियों के पदाधिकारी भी पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य मे जुट गए है। अपने शहर में भी दुर्गापूजा व रामलीला की जोर शोर से तैयारी चल रही है, त्योहारों पर शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस व प्रशासन के लोग भी सक्रिय हो गए है।नगर में होने वाले लीला कार्यक्रमो व स्थलों में माकूल ब्यवस्था रहे , इसके लिए आज पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने अपने पूरे लाव लश्कर के साथ लीला स्थलों का दौरा किये, यही नही इस मौके पर उनके साथ रामलीला के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

मधुबन से बड़ी खबर- दो भाजपा नेता में हुई रात 9:00 बजे जमकर मारपीट मौके पर पहुंचे सीओ मधुबन ने किया जमकर डंडा से धुलाई

Image
*म ऊ क्रांति न्यूज* *मधुबन की बड़ी खबर दो भा ज पा नेतावो मे‌ हुयी‌ रात नौ बजे जमकर मारपीट* *मौके पर पहुंचे सीओ मधुबन ने किया जय कर डन्डा से धुलाई*  *अभिषेक‌ सिह का फट गया सर* *बबलू ठठेरा के पैर की हड्डी हुयी फैक्चर* *देर रात तक चलता रहा हाई प्रोफाईल ड्रामा* *थाना और अस्पताल पर समर्थकों की भीड*? मधुबन सिवान सभा क्षेत्र में सियासत के सुत्र की ईबारत लहू से लिखी जाने लगी है नेता मस्त है जनता आपस में लड़कर हो रही पश्त है। हुआ यूं कि भाजपा नेता अभिषेक सिंह आज शाम अपने साथी भाजपा के मनोनीत सभासद महाप्रसाद के दूकान पर चाय नाश्ता कर रहे थे। दुसरे पक्ष के बबलू ठठेरा का कहना है कि अभिषेक सिंह हमको गाली दे रहे थे हमारा भतीजा सूना‌ मना किया तो अभिषेक सिह‌ मार दिये, बगल में घर होने के कारण बबलू ठठेरा के परिवारी जन अभिषेक सिंह की पिटाई कर दिये। इसकी खबर मनपरवा दुबारी गांव में पहुंची तो अभिषेक सिह‌के परिवारी जन भी आ गये फिर एक बार मार पीट हुआ।इसकी खबर पुलिस को मिली मौके पर सीओ अमित सिंह पहुंचे और जो मिला जमकर पिटाई कर‌ दिये‌।अभिषेक सिह‌का कहना‌ है कि सीओ केवल हमारे सगे भाईयों सहित मु...

परदेश में रह रहे दो क्रेन चालकों की मौत परिवार में मचा कोहराम

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ,,,,,,,,,, परदेश में दो क्रेन चालकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम आजमगढ़ । रोजी-रोटी की तलाश में परदेश में रहकर क्रेन चला रहे जिले के दो चालकों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो उनके परिवार में कोहराम मच गया। उक्त हादसा कर्नाटक व गुजरात प्रांत में घटित हुई है।   फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम यूसुफपुर खानपुर निवासी लवकुश यादव कर्नाटक में लगभग ढाई वर्ष से रहकर एक कंपनी का क्रेन चलाते थे। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को कंपनी में ही अचानक उनके ऊपर कंटेनर गिर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर शुक्रवार को सुबह परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग शव लाने के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं। मृत लवकुश दो भाइयों में बड़े थे। मां मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।  इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोटिया जहांगीरपुर गांव निवासी बेचई यादव रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात में रहकर क्रेन चलाते थे। गुरुवार की दोपहर हवा भरने के दौरान टायर फट जाने से उनकी मौत हो गई। वे आठ...