जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

75 वीं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश श्री बुद्धि सागर मिश्रा की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जगरूप यादव स्मारक महाविद्यालय इंदारा में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथि का स्वागत किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश श्री बुद्धी सागर मिश्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया, उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपने आयोजन के माध्यम से जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि आप अपने अधिकारों को जाने अपने अधिकारों की मांग करें, उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष रखें आपकी समस्या का निश्चित रूप से निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की धनराशि का खर्च नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि आपकी बड़ी समस्या है और उसमें किसी अधि...