Posts

होमगार्ड के जवानों ने किया अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण

Image
*होमगार्ड के जवानों ने किया अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण*  जनपद के रानीपुर ब्लॉक अंतर्गत बुधवार को रानीपुर गांव के अमृत सरोवर पर रानीपुर होमगार्ड कम्पनी के  लगभग 80 जवानों के द्वारा 101 पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि ग्राम प्रधानपति मन्नू चौहान रहे । इस दौरान बी0ओ0 बीरेंद्र यादव, सहायक कंपनी कमांडर रानीपुर बिजेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, जय प्रकाश यादव, पक्का यादव, राजकुमार सिंह, राजेश पासी, रामविलास, उदयवीर सिंह सहित अन्य होमगार्ड के जवान मौजूद रहे । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित

Image
*प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित। (पूनम सिंह ब्यूरो चीफ  मऊ क्रांति न्यूज) जनपद मऊ की नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के सीमा विस्तार में 54 गांव को सम्मिलित किया गया है। जिसमें मोहम्मद मुतलके सहरोज, भटकुंडल, रेवरीडीह, मेघई मु० सहरोज, डोडापुर, डाड़ीखास, सैदोपुर, भुजौटी, सरायलखंसी, चक इनायतुल्लाह खैरुल्लाह, खालसा उत्तर दक्षिण टोला,  भूतबराड़, बख्तावरगंज, सिकटिया, दर्पनारायनपुर, छपरा, नियामुपुर, चकरामजी, चकजीयन, चकखुदाद, सराय मक्खन, मानपुर, राघोपट्टी, नसोपुर, मुसरदह, रस्तीपुर, चकाकिल, इंदरपुर, परसपूरा, हरदसपुर, बहरीपुर, सुल्तानपुर, बेलचौरा, इनायतुल्लाह उर्फ चकिया, अछार, ठकुरमनपुर, बरलाई, बड़ागांव, काझा खुर्द, खेवसीपुर, दनियालपुर, सुल्तानपुर उर्फ बनौरा, सनेगपुर, रामपुर बढूआ गोदाम, इमिलियाडीह, कटरा, ओडहरा, ताजोपुर, जमीन हाथीपुर, हाथीपुर, परदहां, भीखमपुर एवं सलाहाबाद को शामिल किया गया है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ ने बताया कि विस्तारित नगर पालिका परिषद मऊ में इन गांवों को चिन्हित कर शासन को भेजा गया था।

लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण , ड (ॉक्टर सरफराज अहमद)

Image
*लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण:डा0सरफराज अहमद* * मऊ*    'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे' 2022 के अवसर पर मऊ जनपद के फार्मासिस्ट संवर्ग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण स्थित जिला क्षय रोग केन्द्र में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश ,   डा0सरफराज अहमद ने कहा कि लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है ये दिवस हमें अपने कर्तव्यों के साथ साथ हमारे अन्दर समर्पण, त्याग, जनहित की भावना जागृत करता है। ।  फार्मासिस्ट दवा एवं बीमारों के बीच एक सेतु का काम करने के साथ साथ डॉक्टर व मरीज़ के बीच की मजबूत कड़ी फार्मासिस्ट होता हैं जो अपनी सेवाओं एवं औषधियों के योग्यता के ज़रिए लोगों को जीवन प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सकीय टीम के प्रमुख साथी होते हैं।  कार्यक्रम के संयोजक डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0गजेंद्र सिंह ने फार्मेसी द...

स्व० गुरु जगदीश सिंह पहलवान स्मृति विराट ईनामी कुश्ती दंगल का आयोजन 25 /10/2022 को

Image
स्व गुरु जगदीश सिंह पहलवान स्मृति विराट ईनामी कुश्ती दंगल का आयोजन कल दिनांक 25-09-2022 को :(समय 12:00-03 : 00) बजे तक सरवाँ( बहादुर गंज रोड), मऊ में आयोजित होना है । पूर्वाञ्चल के इस बड़े व माटी से जुड़े कार्यक्रम के छायांकन व समाचार संकलन की महती कृपा करें।         तेज बहादुर सिंह पहलवान             पूर्व उत्तर प्रदेश केशरी             जिला कुश्ती संघ मऊ।

अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम जन्म लीला का प्रसंग मंचन किया गया

Image
गाजीपुर। अतिप्राचीन श्रीराम लीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में 21 सितम्बर बुधवार शाम 7 बजे हरिशंकरी स्थित श्रीराम सिंहासन पर धनुष मुकुट पूजन नारद मोह तथा रामजन्म लीला का प्रसंग मंचन किया गया। लीला का शुभारम्भ एस0पी0 सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी गौरव कुमार सिंह, शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह, कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चन्द श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नरायन, उप मंत्री लवकुमार त्रिवेदी, प्रबंधक बीरेश राम वर्मा (ब्रहमचारी जी), उप प्रबंधक मयंक कुमार तिवारी, वरूण कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार वर्मा ने धनुष मुकुट के पूजन करके लीला का शुभारम्भ किया। धनुष मुकुट पूजन के बाद श्रीराम चबुतरा स्थित मंच पर वन्देवाणी विनायकौ आदर्श रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा नारद मोह तथा श्रीराम जन्म लीला का मंचन किया। लीला के दौरान दर्शाया गया कि देवर्षि नारद को जिस समय कामदेव पर विजय प्राप्त करने का घमण्ड हुआ, इस बात को लेकर देवर्षि नारद ब्रह्मा तथा शंकर जी के पास जाकर कामदेव पर विजय प्राप्त करने की बात कही तो दोनों देवताओं ने दे...

नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को कार्यभार संभाला

Image
*_नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने!मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया।_पकृष्ण विहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर।जनपद में नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी के पद भार ग्रहण किया । ज्ञात हो कि आर्यका अखौरी 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है । आप इससे पहले भदोही की जिलाधिकारी के पद पर पदासीन थीं। आईएएस आर्यका अखौरी की पहली बार पूर्ण रूप से किसी जिले का कार्यभार सौंपा गया था तो वह भदोही जिला ही था। जिलाधिकारी पद पर यह उनकी दूसरी नियुक्ति है । इसके पूर्व में आर्यका अखौरी को बतौर उप जिलाधिकारी वाराणसी में 2015/16 में तैनाती मिली थी। वे 2018 में मेरठ की सीडीओ और लखनऊ में विशेष शिक्षा सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आर्यका अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2008 में एमएससी की पढ़ाई पूर्ण कर चुकी हैं। आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। इसके अलावा वह असिस्टेंट कलेक्टर और असिस्टेन्ट सेक्रेटरी भी रह चुकी  हैं।

गौ हत्या में तीन गिरफ्तार

Image
*गौ हत्या में तीन गिरफ्तार*  *मौके से एक बछड़ा, एक बछिया व दो आलाकत्ल चाकू बरामद* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे तीन गौ तस्करों को ग्राम घुटमा नट बस्ती पोखरे के पास से रानीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।  बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे है अपराध व अपराधियों व गौ तस्कर के विरुद्ध अभियान में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे थानाध्यक्ष रानीपुर राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराह, उप निरीक्षक पंचदेव सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव, कांस्टेबल डब्ल्यू सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ, हेड कांस्टेबल मोहन यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल अंश सिंह, महिला आरक्षी शालिनी मौर्या, महिला आरक्षित प्रिया सिंह के द्वारा ग्राम घुटमा नट बस्ती पोखरे के पास से दो गोवंशीय एक बछड़ा, एक बछिया को तीन अभियुक्त क्रमश: कमरूद्दीन नट पुत्र...