Posts

Showing posts from October, 2022

मऊ-‌ जिला कांग्रेस प्रवक्ता पूजा राय ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Image
पूजा राय जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस पार्टी की आम सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। मुझे अब इस पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है। मैंने पार्टी में ईमानदारी से कार्य और संघर्ष किया और मैं सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती हूं।  उन्होंने इस्तीफा देने के कारण में संगठन द्वारा पीसीसी के सदस्य बनाए गए लोगों में बरती गई भेदभाव और अनियमितता को बताया। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष ने जो मऊ से लिस्ट भेजा वह लिस्ट लखनऊ से ही गायब हो गई। उन्होंने मऊ के एक नेता के इशारे पर यह सारा खेल होना बताया। कहा कि कुछ तथाकथित लोग चाहते हैं मऊ में कोई दूसरा नेता पैदा न हो। इस मनोनयन से खुन्नस खा कर पूजा राय ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया। उन्होंने अमरेश चंद्र पाण्डेय, वैष्णवी राय, माधवेंद्र बहादुर सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, कैलाश चौहान, प्रियंका यादव, अनीता गौतम, आफताब आलम, मासूम अंसारी, घनश्याम सहाय को बधाई देते हुए चाटुकारों से दूर रहने को कहा।श्रीमान कांग्रेस अध्यक्ष ज़िला- मऊ मैं, पूजा राय, एक राजनीतिक शक्ति बनाने की उम्मीद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई जो भारत के लोगों की जरू...

रह गया है शेष अब गांव में निर्जन,निर्वसन ,निष्कासन.…...(राजेश ओझा के कलम से)

Image
रह गया है शेष अब गाँव में  निर्जन,निर्वसन,निष्कासन..... मिला था बपौती में  गाँव को एक अट्टालिका, गगनचुम्बी धन-मान का इन्द्रासन पर हाय,गंवा दिया है गाँव ने मिला वह बपौती का परमासन रह गया है शेष अब गाँव में  निर्जन,निर्वसन,निष्कासन.... हाय, वह गाँव के बुद्धिजीवियों का इतिहास, हाय,दिखता नही कहीं भी आस पास, घोड़े भी खाते थे जहां जलेबी दूध, न्यायालयों में टंगती थीं जहां पूर्वजों की तस्वीरें, पलते थे जहां बड़े बड़े शूरमा, रह गयी है अब उनके स्थान पर तबले की थाप, मंजीरे की झंकार, यहाँ तक कि खो गयी है कहीं कहीं पर संस्कृति भी, बची है केवल झींगुरों की आवाज, वीराना पन, अकेलापन, अन्धापन। रह गया है शेष अब गाँव में निर्जन,निर्वसन,निष्कासन..... रो रहा है बूढ़ा बरगद खड़ा के गाँव के बाहर, जिसने देखी हैं बीसियों पीढ़ियां सर्दी, गरमी,बरसात की मार खाकर, इन्तजार है उसे शायद किसी चमत्कार का, आये कोई रहनुमा अब इस गाँव का, मगर यहाँ तो वही है- निरहू ,बुधई, भिखई यहाँ तक की सोनपतिया भी, सबके सब पड़े हैं धुत् दारु के नशे में, लड़का ठिठुर रहा है ठंढ से, छोटा वाला तड़प रहा भूख से, बड़ी वाल...

खूनी संघर्ष में एक की मौत चार घायल

Image
*खूनी संघर्ष में एक की मौत चार घायल*    मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सोमवार को दीपावली की रात्रि लगभग 10:30 बजे पड़री गांव के अनुसूचित बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष हो गया । जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत कुमार 25 वर्ष पुत्र जवाहरलाल की मौत हो गई । वहीं मनोज कुमार 25 वर्ष पुत्र कैलाश राम, रोहित, राहुल पुत्र गण सदन और सदन पुत्र झगरू गंभीर रूप से घायल ।  मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दीपावली की रात्रि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षीगण शामा, गामा सुदामा पुत्रगण राम अवध  के द्वारा अजीत कुमार मनोज कुमार और इनके घर वालों को गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा । गाली गुप्ता व जान से मारने की बात सुनकर मनोज कुमार व अजीत कुमार विपक्षी गण के घर जाकर पूछताछ करने लगे । इधर विपक्षी गण पहले से ही जान से मारने की नियत से लाठी डंडा से लैस थे ।  मनोज व अजीत के पूछते ही लाठी डंडा लेकर उन पर टूट पड़े । जिसमें अजीत कुमार व मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए । चीख पुकार सुनकर रोहित, राहुल और सदन बीच-बचाव करन...

धनतेरस की रात ही फांसी लगा कर समाप्त कर लिया जीवन लीला

Image
रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भुसुवां निवासी सन्तोष चौहान पुत्र लालधर चौहान उम्र 30 वर्ष ने धनतेरस की रात 12 बजे अपने द्वार पर लगे पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के सहारे गले मे फन्दा लगा के आत्महत्या कर ली सन्तोष दो बच्चो का पिता है | जब सुबह मे लोगों को पता चला तो रानीपुर S O को किसी ने फोन से सुचना दी | रानीपुर S O सुचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | विजय कुमार की खास रिपोर्ट

समाधान दिवस पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण

Image
*समाधान दिवस पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण*  रानीपुर थाने पर शनिवार के दिन समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय पहुंचकर जमीनी पांच मामलो में से तीन मामलों दशरथ चौहान पुत्र अवधू चौहान, कांता पुत्र बुद्धू और बद्री पुत्र मंगरू निवासी दरौरा रानीपुर का निस्तारण कराया । साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाने का निरीक्षण भी किया गया जिसमें बिजली के तार को देखकर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई वायरिंग कराने हेतु रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर को हिदायत दी । निरीक्षण के दौरान कार्यालय तथा सीसीटीएनएस, थाने का हवालात, थाना परिसर, आरक्षी बैरक साफ सुथरा पाया गया । वही थाने के रजिस्टर का रखरखाव भी सही पाया गया । इस दौरान उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी मु0 बाद गोहना नरेश कुमार, तहसीलदार मु0बाद गोहना गौरव शाह मौजूद रहे । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्त दान शिविर का आयोजन

Image
विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गाजीपुर में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। नगर के बंसी बाजार स्थित अवध पैराडाइज परिसर में विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाते हुए रक्तदान शिविर स्वास्थ्य परीक्षण एवं केक काटकर धूमधाम के साथ जन्म दिवस मनाया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में जिला प्रभारी अशोक मिश्र जी, जिलाध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह जी, पूर्व मंत्री श्रीमती संगीता बलवंत जी, पूर्व विधायिका श्रीमती सुनीता सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण विहारी राय जी, महामंत्री श्री ओमप्रकाश राय जी, श्री प्रवीण सिंह जी, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर जी, श्री पंकज सिंह जी, श्री गुलाम कादिर राइनी जी, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अनुज अकेला जी, श्रीमती सरोज कुशवाहा जी, श्री राम नरेश कुशवाहा जी, नगर संयोजक श्री र...

मऊ -हास्पिटल के नाम पर लूट ,हास्पिटल में रहते हैं ठगों का गिरोह , लूटने का अनोखा तरिका निकाला लूटेरों ने

Image
*बा अदब होशियार खबरदार मधुबन में अस्पताल के नाम पर सक्रिय हो गए लुटेरे और पाकिट मार*? *लुटने का तरीका अलग पहले सस्ते मे दवा डाक्टर का करते है प्रचार* ! *चढ़ गये पंच सितारा में तो ढीला कर देते हैं अकड़ उतार देते हैं बुखार* ? *महज दो घन्टें का लेते हैं अठारह हजार*!------ *जुम्मा जुम्मा आठ दिन का अस्पताल ठगी में कर रहा है कमाल*! *फ्राडी लाइफ लाईन अस्पताल नहीं ठगो के गिरोह का बन गया अड्डा है*! *महज छ माह पहले बिना मानक को पूरा किए सीएमओ के रहमो करम पर खुला अस्पताल मरीजों से शोषण के लिए बदनाम हो गया*! *म ऊ क्रान्ति न्यूज* म ऊ जनपद का सबसे पिछड़ा इलाका मधुबन जहां के लोग आजादी के बाद से आज तक बुनियादी सुविधाओं से संचित है और इसी का फायदा उठाकर शिक्षा से लेकर जीवन रक्षक प्रणाली के साजो सामान के तिजारती जगह जगह खुलेयाम बिना मानक के अपनी दूकान धड़ल्ले से चला रहे हैं। मधुबन नगर पंचायत में ही दो दर्जन से उपर नरसिंह होम का बोर्ड दो दो कमरे के भवनों में लटक रहे हैं जहां आए दिन मरीजों की मौत होती है! फिर भी आला हाकिमों की नजर इधर नहीं है।इधर दो साल से बड़े अस्पताल भी वजूद में आ गये लोगो...

आठ वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मचा हड़कंप

Image
सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,, बिलरियागंज।आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना पर डीआईजी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. परिजनों ने बच्ची से रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. इधर फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुट गई है कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात घर से चंद कदमों की दूरी पर 8 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. बच्ची की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों समेत ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की आशंका जताई है. मामले की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. देर रात को ही डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना में शामिल बताए जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है...

एक पिता का करवा चौथ पर बेटी को पत्र

Image
एक पिता का करवा चौथ पर बेटी को पत्र -------------------------------------------------- प्रिय पुत्री , तुम ससुराल में ख़ुश होगी , सारा समाज करवाचौथ का त्यौहार मनाने जा रहा है और सभी सुहागन स्त्रियां  अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी। तुम्हारी  शादी के बाद यह पहली करवाचौथ है और शायद तुम भी अन्य औरतों की तरह व्रत रखोगी । मेरे मन में इस विषय पर कुछ विचार आये सो तुम्हे पत्र लिख रहा हूँ ।  बेटी अगर तुम ऐसा समझती हो की  व्रत रखने से पति की उम्र लम्बी होगी पर मैं ऐसा नही मानता । अगर तुम सच में अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हो तो ईश्वर से  प्रार्थना करना व माँगना कि तुम्हारी बुद्धि को हमेशा नेक,सत्य,धर्म व पवित्रता के मार्ग पर चलाए , तेरा मन कभी चंचलता में भटक न जाए । अपने पति से हृदय से प्रीत करना । अगर उसकी लम्बी उम्र चाहती हो तो उसके मन को शांत रखना । परिवार में सबसे मिलजुल कर चलना अपने सास ससुर की आलोचनाओं से पति के मन में कटुता मत भरना। पति के मन अनुसार अपना आचरण और स्वभाव रखना । कोई ग़लत काम मत करना , पति की बुराई व निरादर न करना , अगर कभ...

रावण दहन का भव्य आयोजन

Image
राम-रावण युद्ध के  दौरान श्री राम ने लंकापति रावण का  किया बध , रावण दहन का भव्य आयोजन राम-रावण युद्ध के बाद हुआ रावण दहन का भव्य आयोजन। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। अतिप्रचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजय दशमी पर्व पर रामलीला के 15 वे दिन श्रीराम रावण युद्ध तथा रावण दहन के लीला का मंचन किया गया। रावण दहन के मौके पर रामलीला लंका मैदान में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे का पुष्प गुच्छ देकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद श्रीवास्तव और मंत्री ओमप्रकाश तिवारी "बच्चा" ने स्वागत किया। वही रूपल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि द्वय को बैज लगाकर अभिनंदन किया। इस दौरान एडीएम सदर और एसपी सिटी समेत तमाम अफसर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इलेक्ट्रिक बटन दबाकर रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया। लीला के दौरान बताते चले कि श्रीराम अपनी बानरी सेनाओं के साथ लंका पर चढाई करते है। जब लंकाप...