Posts

Showing posts from November, 2022

परेशानियों का कारण जाने

Image
कुंडली में बृहस्पति कैसे बनते हैं आर्थिक परेशानियों का कारण जानें कमजोर गुरु के संकेत । डाॅ जयेश मिश्र आचार्य जी जौनपुर । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी नौ ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है.  कुंडली में गुरु के कमजोर होने पर  कई परेशानियों का सामना करना  पड़ सकता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी नवग्रहों का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव रहता है. हर एक ग्रह शुभ अथवा अशुभ स्थिति में रहते हुए व्यक्ति के जीवन को जरूर प्रभावित करता है. व्यक्ति की कुंडली में ग्रह अगर शुभ स्थान में आकर बैठ जाएं तो व्यक्ति का जीवन सुखी रहता है, वहीं अगर कुंडली में ग्रह विपरीत भाव में विराजमान हो तो व्यक्ति तमाम तरह के संकटों से घिरा रहता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है तो व्यक्ति को उच्च पद, सरकारी नौकरी और मान-सम्मान प्राप्त होता है. वहीं शनि के उच्च होने पर व्यक्ति रंक से राजा बन जाता है. इसके विपरीत अगर कुंडली में शनि की स्थिति कमजोर हो तो मनुष्य के जीवन में तमाम तरह की कष्टों का सामना करना पड़ता है. इस तरह से गुरु के मजब...

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मारकर हुई लूट का खुलासा

Image
*सराहनीय कार्य जनपद मऊ।* *दिनांक 16.11.2022 को थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत बनियापार में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से गोली मार कर हुयी लूट मामले का खुलाशा, पुलिस मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 40 हजार रूपये, एक पिस्टल, 04 जिंदा/खोखा कारतूस 32 बोर तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.11.2022 को थाना मुहम्मदबाद पुलिस तथा स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर चालीसवा उसर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल सवार दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। जबकि उनके दो साथी गन्ने के खेत का फायदा उठा कर भागने में सफल रहें। पूछताछ में उनका नाम क्रमशः अमित यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र दुर्योधन यादव निवासी मोइनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ तथा विजय कुमार उर्फ मुलायम पुत्र राम न...

जाने उत्पत्ति एकादशी व्रत और पूजन विधि

Image
आज 20 नवम्बर को उत्पत्ति एकादशी मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी व्रत है आईए इस पूजन को विस्तार से जानते हैं ।  डॉ जयेश मिश्र आचार्य जी जौनपुर उत्पत्ति(उत्पन्ना) एकादशी का व्रत हेमन्त ॠतु में मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष को करना चाहिए। इसकी कथा इस प्रकार है। युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से पूछा : भगवन्!  एकादशी तिथि कैसे उत्पन्न हुई? इस संसार में वह क्यों पवित्र मानी गयी तथा देवताओं को कैसे प्रिय हुई?   श्रीभगवान बोले : कुन्तीनन्दन ! प्राचीन समय की बात है । सत्ययुग में मुर नामक दानव रहता था। वह बड़ा ही अदभुत, अत्यन्त रौद्र तथा सम्पूर्ण देवताओं के लिए भयंकर था। उस कालरुपधारी दुरात्मा महासुर ने इन्द्र को भी जीत लिया था। सम्पूर्ण देवता उससे परास्त होकर स्वर्ग से निकाले जा चुके थे और शंकित तथा भयभीत होकर पृथ्वी पर विचरा करते थे। एक दिन सब देवता महादेवजी के पास गये। वहाँ इन्द्र ने भगवान शिव के आगे सारा हाल कह सुनाया ।   इन्द्र बोले: महेश्वर! ये देवता स्वर्गलोक से निकाले जाने के बाद पृथ्वी पर विचर रहे हैं। मनुष्यों के बीच रहना इन्हें शोभा नहीं देता। देव ! कोई उपाय बतलाइये...

55 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

Image
55 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी*  रानीपुर थाना अंतर्गत धर्मसीपुर गांव के अनुसूचित बस्ती में बुधवार की देर शाम को एक 55 वर्षीय युवक ने अपने ही मकान के अंदर कटरीन की पाइप में रस्सी से गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । सूचना पाकर मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मय हमराही के साथ व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर शव को नीचे उतारा । काफी  जाच पड़ताल करने के बाद भी फासी लगाने के कारण का पता नहीं चल सका । मौके पर पहुंची रानीपुर की पुलिस के द्वारा लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मसीपुर अनुसूचित बस्ती निवासी रामबदन राम 55 वर्ष अपने परिवार में रहकर गुजर-बसर कर रहे थे । रामबदन के चार पुत्र व एक पुत्री है । बड़ा पुत्र घर पर रहता है । बाकी तीन पुत्र रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहते हैं । बुधवार को सास और बहू धान की कटाई करने चली गयी । इसी बीच एकांत पाकर रामबदन अपने ही घर में कटरीन की पाइप में रस्सी का फंदा लगाकर अपने लीला समाप्त कर ली । धान की कटाई कर जब देर शाम को सास बहू घर आयी और दरवाजा खोला तो मंजर द...

नवागत पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता कानून राज की स्थापना

Image
नवागत पुलिस अधीक्षक की पहली प्राथमिकता कानून राज की स्थापना करना। गाजीपुर।नवागत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बताया कि जनपद में कानून राज की व्यवस्था करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी आमजन की सुनवाई के लिए हर संभव प्रयास होगा प्रतिष्ठानों पर यह व्यवस्था की जाएगी कि आम नागरिकों की सुनवाई में कोई हीलाहवाली ना हो उसी प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैं 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हूं इसके बाद इसी वर्ष में जा प्रमोशन हुआ है गाजीपुर जनपद में मेरी पहली पोस्टिंग। महिलाओं के अपराध के संदर्भ में थानों, पर यह सुनिश्चित कराया जाएगा महिलाओं की पूरी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाए। बदमाशों माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। गैंगेस्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनके संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

पंचायत अध्यक्ष ,जिलाधिकारी ने वितरित किया स्मार्टफोन और टेबलेट

Image
पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने वितरित किया स्मार्टफोन व टेबलेट। पं कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण जनपद के महाविद्यालयों आईटीआई पॉलिटेक्निक संस्थानों आदि में वितरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इसी क्रम में आज 9 नवंबर 2022 को ओम जी पीजी कॉलेज गोरा बाजार ,जखनिया गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्य का अखौरी की उपस्थिति में कुल 6 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में कुल 810 स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह स्मार्टफोन प्राप्त किया है। आज के युग में बिना तकनीकी के मानव जीवन यापन करना कठिन है।जबसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे जीवन में आया है, गूगल यूट्यूब ट्यूटरके माध्यम से हम बहुत कुछ जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं ।शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीकी बहुत ही लाभदायक है ।उन्होंने इस डिवाइस का कभी दुरुपयोग नहीं करने को कहा है। इस अवसर पर सभी कालेजों ...

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुए लुटेरा, दो गिरफ्तार

Image
मुठभेड़ मैं पुलिस की गोली से घायल हुए लूटेरा,दो गिरफ्तार। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। जनपद के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। बिरनोसीएचसी की लूट घटना में वांटेड अभियुक्त 25,00 रुपए का इनामी अभिषेक उर्फ बंटी अपने एक अन्य सहयोगी सीताराम के साथ पुलिस मुठभेड़ में लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने पत्रकारों को बताया कि रेवतीपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष रेवतीपुर व स्वाट टीमके द्वारा संयुक्त रुप से बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी कि बाइक सवार दो बदमाश अचानक से आकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीमपर फायर करते हुए गहमरकी तरफ भागने लगे ।थानाध्यक्ष स्वाट टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया गया। थानाध्यक्ष गहमर द्वारा कंट्रोल रूम से मिली। सूचना पर रेवतीपुर किस तरफ बढ़ते हुए बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया गया तभी स्वर्गामा रोड पर नवली गांव में दोनों बदमाशों को स्वार्थ रेवतीपुर वर्मा पुलिस की संयुक्त टीम द्...

अचानक रेल कम रोड ब्रिज निर्माण में लगी क्रेन में आग‌

Image
अचानक रेल कम रोड ब्रिज निर्माण में लगी क्रेन में आज, ड्राइवर की बची जान। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर। एक क्रेन में अचानक आग लग गई। आग लगने से क्रेन बुरी तरह जल गया। ट्रेन में आग लगने की घटना सदर कोतवाली अंतर्गत झींगुर पट्टी इलाके में हुई। क्रेन प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा नदी पर रेल कम काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शी सोनू ने पत्रकारों को बताया कि क्रेन पुल के गार्डर उठाने के काम में लगी थी कि इसी दौरान उसमें अचानक आग लगने से ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई काफी देर बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रेन बड़ा नुकसान हो चुका था।बताते चलें कि गाजीपुर में गंगा नदी पर रेल कम रोड ब्रिज बन रहा है। ब्रिज के निर्माण कार्य में किरण लगी थी कि अचानक इसी दौरान यह हादसा हुआ।मालूम हो कि मालूम हो कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।

अंतर्जातीय विवाह मऊ के मोहम्मदाबाद में सम्पन्न कराया गया

Image
शहीदी धरती मोहम्दाबाद से अंतर्जातीय विवाह हुआ संपन्न पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर।भारत में शादी इतनी महंगी होती जा रही हैl जिसके कारण सामाजिक उत्थान के लिए सामाजिक आंदोलन एवं धार्मिक आंदोलन आरंभ हो चुका हैl इसी कड़ी में गतदिनो मुहमदाबाद आनन्द मार्ग द्वारा मोहम्दाबाद स्थित देव पैलेस में क्रांतिकारी विहाह संपन्न हुआ। इसमें वर आयुस्मान नीलेन्दु आनंद एवं वधु आयुष्याती कुमारी चन्द्रप्रथा थी । वर पक्ष का पौरोहित्य कटिहार से पधारे वरिष्ठ श्रद्धेय आचार्य सत्यनारायण जी एवं लड़की पक्ष का पौरोहित्य अवधुतिका अनन्या आचार्य ने की। सम्मानित आचार्य गण आचार्य शरनान्द अवधूत , आचार्य कृतीभूषनान्द अवधूत वियतनाम से पधारे आचार्य कर्मयोगानन्द अवधूत, आचार्य विष्णुमित्रानन्द अवधूत,आचार्य आनंद वर्धन ब्रहमचारी ब्रह्मचारिणी उरषिता आचार्या, अवधुतिका जयास्मिता आचार्या सम्मानित मार्गी गण इस विवाहोत्सव में सम्मलित होकर अपना आर्शीवाद एवं सातीत्व प्रदान किया। वर पक्ष से सुदर्शन कुमार शिवनारायण मंडल, अचिन्तयल हास राजदेव कुमार दास, सतदेव कुमार दास नवेश आनन्द, ...

निकाली गई कलश यात्रा ,हुआ विष्णु महायज्ञ का आयोजन

Image
कलश यात्रा निकाली गई। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर। खालिसपुर मैं विष्णु महायज्ञ का आयोजन के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश लिए आगे-आगे चल रही थी वहीं बैंड बाजा की धुन पर श्रद्धालु व संत जन झुमके चल रहे थे। गाजीपुर बलिया मार्ग पर खालिसपुरमें विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। पहले दिन शहर स्थित चीतनाथघाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पैसे से पूर्व गंगा पूजन हुआ कलश यात्रा में नगर एवं क्षेत्र की बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों ने सहभागिता निभाई। राममिलन दास के नेतृत्व में आयोजित विश्व महायोगी के पहले दिन काफी भीड़ दिखी। उन्होंने हमारे संवाददाता से बताया की विश्व कल्याण के उद्देश्य से है यह विष्णु महायज्ञ किया जा रहा है महायज्ञ में ब्राह्मणों की ओर से हवन पूजन के साथ विभिन्न अंचलों से साधु संतों के श्री मुख से सनातन धर्म संस्कृत के साथ सनातन प्रेमियों को पुराणों का श्रवण करने का अवसर मिलेगा उन्होंने बताया कि विष्णु महायज्ञ 6 नवंबर को भंडारा के साथ संपन्न किया जाएगा।

वेदी बनाने गए घाट पर स्नान करते वक्त चाचा भतीजा गंगा में डूबे

Image
वेदी बनाने गए घाट पर स्नान करते वक्त चाचा भतीजा गंगा में डूबे। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर कालचक्र कब किस समय किसको और कहां अपना क्रश बना ले यह कहना उचित नहीं है। घटना जनपद गाजीपुर के थाना करंडा क्षेत्र के ग्राम गोसंदे पुरका है। जहां गंगा घाट पर स्नान करते वक्त दो युवक गंगाजी में डूब गए। प्राप्त समाचार के अनुसार दोनों युवक आपस में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़े मशक्कत से शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि स्थानी गांव निवासी 14 वर्षीय ओम गिरी, व 27 वर्षीय सुजीत गिरी घाट पर पूजा के लिए वेदी बनाने गए थे इसके बाद दोनों  गंगा में स्नान कर रहे थे कि गंगा जी ने थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया है मौके का निरीक्षण करने सीओ और एसडीएम भी पहुंच गए।