Posts

Showing posts from February, 2023

पत्रकारों के ऊपर हमले से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का कड़ा रुख ,सरकार को घेराव की दि चेतावनी

Image
*पत्रकारों के ऊपर हमले से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का कडा रूख, सरकार को घेराव की दी चेतावनी* आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की सरकार खोखले वादे कर पत्रकारों को निशाना बना रही है। एक-एक करके आए दिन पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला किया जा रहा है। जब से यह दोबारा बीजेपी की सरकार बनी है तब से अब तक लगभग सैकड़ों पत्रकारों के ऊपर हमले हो चुके हैं।इन हमलों में लगभग एक दर्जन पत्रकार मौत के घाट भी उतर गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार सिर्फ झूठा आश्वासन देकर पत्रकारों को बहला फुसला रही है।  राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत उत्तर प्रदेश सरकार से यह पूछना चाहती है किए झूठे खोखले वादे करके कब तक जनता और पत्रकारों के ऊपर प्रहार होता रहेगा।  बड़े दुख की बात है की डबल इंजन की सरकार कहने वाले योगी और मोदी इस बात को दिमाग में डाल लें।कि अब पत्रकारों का उत्पीड़न प्रदेश और देश के पत्रकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के संगठन ने इस बात को ठान लिया है कि अब पूरे प्रदेश एवं देश में पत्रकार एकजुट होकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है।...

सरकार को बदनाम करने में लगे देशद्रोही पत्रकारों पर हमला आखिर क्यों

Image
*पत्रकारों पर हमला आखिर क्यूं*! *सरकार को बदनाम करने में लगे देश द्रोही*! उत्तर प्रदेश सरकार की बढ़ती लोकप्रियता तथा माफियाओं पर कसता शिकंजा अपराधियो में हताशा निराशा पैदा कर दिया है। वो एन केन प्रकारेण अधिवक्ता पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं ताकि इस प्रबुद्ध वर्ग  में असन्तोष पैदा हो समाज में विद्रोह पैदा हो जाए! साथियों दीपक बुझने के पहले भभकता जरूर है।गुन्ड्डा माफिया अपराधियों के दिन लदने वाले हैं दिल के काले सियासतबाज अपनी चालबाज हरकत से पाले अपराधियों को खुला छोड रखा है खुलेयाम दिन दहाड़े अपराध कर अपराधी कानून को चुनौती दे रहे हैं। सावधान रहें सतर्क रहें। राष्टीय पत्रकार संघ भारत जौनपुर में पत्रकार की हमला का कडा विरोध करता है तथा सरकार से मांग करता हे पत्रकार के परीवार की सुरक्षा के साथ ही कम से कम पच्चीस लाख ही सहायता भी दिया जाय तथा जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का भड़ा फोड़ किया जाय। ताकी सच्चाई सामने आ सके कड़ी सजा दिया जा सके। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के साथियो समय खराब चल रहा है सावधान रहें किसी भी अपकृत्य से बचें। संगठन पूरे भारत में पत्रका...

महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से निकाली शिव बारात

Image
*महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से निकाली शिव बारात*  रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि के दिन सुबह से हर शिवालयों पर व्रती महिलाओं और कन्याओं का पूजन अर्चन के लिए भीड़ देखने को मिली । महाशिवरात्रि पर खुरहट, बडार, पलिया, रानीपुर, फतेहपुर और काझा शिव मंदिरों पर महिलाओं और कन्याओं के द्वारा भांग, धतूरा, बेल के साथ जल चढ़ाकर शिव जी का पूजन अर्चन किया गया । इसी क्रम में रानीपुर मोड़ से महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात की झांकी निकाली गई जो रानीपुर थाना प्रांगण के मंदिर से होते हुए रानीपुर विद्युत केंद्र के अंदर हनुमान मंदिर, रानीपुर गांव में स्थित शिव मंदिर से होते हुए रानीपुर इंटर कॉलेज शिव मंदिर पर लाकर शिव बारात जी झांकी का समापन किया गया । इस दौरान रानीपुर थाना की पुलिस मुस्तैदी से हर शिव मंदिरों पर तैनात रही । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

समर्सिबल के करंट से युवक की मौत

Image
*समर्सिबल के करंट से युवक की मौत*  रानीपुर थाना अंतर्गत मंडुसारा के बड़े पुरा में शनिवार को दोपहर के लगभग 3:30 बजे अपने घर का खराब समर्सिबल बना रहे युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई ।  बताते चलें कि शनिवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे शरद कश्यप पुत्र विक्कू कश्यप उम्र 45  अपने ही घर के खराब समर्सिबल को बनाने की कोशिश कर रहे थे । इसी दौरान करंट की चपेट में आने से शरद कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई । जिससे पूरे गांव में सनसनी का माहौल बन गया । परिवार वालों का शरद कश्यप की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है । घटना की जानकारी होते ही रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराही के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

असलहे के दम पर बदमाशों ने देसी शराब के सेल्समैन से दुकान पर ही 35 हजार की लूट

Image
*असलहे के दम पर बदमाशों में देशी शराब के सेल्समैन से दुकान पर ही 35 हजार की लूट* रानीपुर थाना क्षेत्र के  बस्ती गाव के काझा सलाहाबाद मार्ग पर स्थित एक देशी शराब  के दुकान के सेल्समैन से शनिवार की रात लगभग 9 बजे बाइक सवार तीन बदमाशो ने असलहा दिखा कर बिक्री के 35 हजार रुपये और एक पेटी देशी शराब लेकर फरार हो गए।बस्ती गाव के सरसेना सलाहाबाद मार्ग पर थाना क्षेत्र के ही  अकबरपुर गाव निवासी सतीश कुमार सिंह की देशी शराब की दुकान है।शनिवार की रात 9 के करीब एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आये और सेल्समैन रामजीत यादव को असलहा दिखाकर धमकाते हुए दुकान के अंदर घुसे और सेल्स मैन को असलहे के बट से मारपीट कर दुकान में रखे बिक्री के 35 हजार रुपये और एक पेटी देशी शराब लूटकर मौके से फरार हो गये अौर जाते समय बदमाश सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेते गए । सेल्समैन ने घटना की सूचना दुकान   मालिक सतीश कुमार सिह को दी।दुकान मालिक के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहाना अजय विक्रम सिह, थानाध्यक्ष ...