Posts

डीआईजी महोदय का वार्षिक निरीक्षण

Image
*डीआईजी महोदय का वार्षिक निरीक्षण* आज दिनांक 30.03.2022 को *श्री अखिलेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़* द्वारा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक(न्यायालय), जनसुनवाई रजिस्टर का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैगेस्टर, गुंडा एक्ट, में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिये गये- 1. थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचा व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया। 2. पूर्व में हुई हत्या , डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्ड़ा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे। 3. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए ।  4. ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्...

मऊ-इंटरमीडिएट के छात्र को अज्ञात बदमाशों ने मारी पीठ पर गोली

Image
*इंटरमीडिएट के छात्र को अज्ञात बदमाशो ने मारी पीठ पर गोली*  *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा इलाज*  *हालात गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने घायल को ट्रामा सेंटर के लिए किया रेफर*   मऊ जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत बुधवार को लगभग साम के 05:30 बजे ग्राम भदीड के पास अज्ञात बदमाशो ने इंटरमीडिएट के छात्र को पीछे से पीठ पर गोली मारकर फरार हो गए । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मु0बाद में कराया भर्ती । जहां छात्र की हालत गंभीर गंभीर बनी हुई है ।  बताते चले कि श्यामा अवध यादव यादव पुत्र राम प्रसाद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कटिहारी बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ जो कि इंटरमीडिएट का छात्र है । श्यामा अवध यादव मोहम्मदाबाद में बी0 एस0 आर0 के0 इंटर कॉलेज में बुधवार को इंटरमीडिएट का पेपर दोपहर 2:00 बजे से देने आया था । पेपर देने के बाद बाहर निकला कि रास्ते में ग्राम भदीड के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसकी पीठ पर पीछे से गोली मार दी । गोली पीठ की में दाएं तरफ लगी है । और बदमाश फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही म...

सामुदायिक शौचालय के समरसेबल के बाद पानी की 2 टंकी हुई चोरी

Image
* सामुदायिक शौचालय के समरसेबुल के बाद पानी की दो टंकी हुई चोरी*  दोनों बार थाने में ग्राम प्रधान के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ दी गई तहरीर   *अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर*   मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुरजेपुर के बभानपुरा उत्तरी में बने सामुदायिक शौचालय पर रखी पांच- पांच सौ लीटर की दो सफेद टंकियों को शुक्रवार की रात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया । इसके पहले 17/10 2021 को इसी सामुदायिक शौचालय पर लगे समरसेबुल को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था । जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान कंचन राजभर पत्नी रविन्द्र राजभर के द्वारा रानीपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई थी । अभी इसका पुलिस कोई सुराग भी नहीं लगा सकी कि ठीक पांचवें महीने में ही शौचालय के ऊपर रखी पांच - पांच सौ लीटर की दो सफेद पानी की टंकी को चोरों ने चुरा लिया । इस संबंध में दुबारा 26/03/ 2022 को ग्राम प्रधान कंचन राजभर के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रानीपुर थाने में तहरीर दी गई है । क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर सरफराज अहमद से पूछे जाने के बाबत बताया गया कि हम लोग जांच में जुटे हैं जल...

विधवा महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर, हाथ से बहते खून के साथ पहुंची एसपी के दरबार

Image
- मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के चक मेहंदी गांव में आज एक विधवा महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद हाथ से बहते हुए खून के साथ एसपी के दरबार पहुंच गई और न्याय की गुहार लगा रही है वही पीड़ित महिला ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमारे की पति 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है उसके बाद हम अपने ससुराल में ही रह रहे थे लेकिन हमारे ससुर और देवरो ने हमें हिस्सा नहीं दे रहे हैं और हमें घर से बाहर निकाल रहे थे जिसके बाद आज हमारे ससुर भुल्लन और देवर रामकरन व चंदन यादव ने मारपीट कर हमें घर से बाहर निकाल दिया है जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक के दरबार में न्याय की गुहार लगाने आये है वही पीड़ित महिला ने कहा हमारे कोई बच्चे नही है , जिसके चलते ससुर और देवर के द्वारा कहा जाता है कि तुम्हारे पति नही है और बच्चे भी नही है इसलिए तुम्हे यहां रहने की ज़रूरत नही हैI और हमे हमेशा मारते पीटते रहते है ।  साथ ही थाना सराय लखंसी के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत कई बार हम थाने में भी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज ह...

मऊ -शपथ के पहले ही चला योगी का बुलडोजर

Image
*सपथ के पहले ही चला योगी का बुलडोजर* *मऊ सदर के नायब तहसीलदार नायब सिंह ने मय दलबल के साथ की कार्यवाही* *बुलडोजर के भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय* मऊ जनपद के सदर तहशील अंतर्गत ग्राम सभा बबुआ पुर ग्राम सभा में ब्रहस्पतिवार तकरीबन 4 बजे सदर तहसीलदार पुरे राजस्व टीम और पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे तब हड़कम्प मच गया । जे सी बी द्वारा कच्चे पक्के मकान धारासाई होने लगे, लोगो द्वारा इसका विरोध भी किया गया लेकिन देखते ही देखते छः लोगों का आसियाना खंडहर में बदल गया, जब कि प्रधान रामबचन राम ने बताया कि राजस्व टीम कि इस कार्यवाही कि कोई पूर्व सूचना नहीं थी न ही कोई नोटिस ही चस्पा किया गया था, पूर्व प्रधान विनोद यादव ने कहा कि इस कार्यवाही में एक सार्वजनिक शौचालय भी गिरा दीया गया हैं, जिसे कि गाँव के लोगों ने चंदा लगा कर बनवाया था । राम विजय यादव ने कहा कि गवई राजनीति के चलते ही लोग बे घर हो गये हैं!नायब तहसीलदार नायब सिंह ने बताया कि दस्तावेज में रास्ता था जिस पर लोगों ने अतिक्रमण किया था उसी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, इस से गांव के लोगों में काफ़ी आक्रोश हैं । *विनय कुमार की खास रिपोर...

जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के लिए गए निर्देश

Image
*जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के दिए गए निर्देश* माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्डपरीक्षा 2022 दिनांक 24 मार्च,2022 से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल,2022 तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरें सक्रिय है या नही, के बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक सी0सी0टी0वी0 कैमरो के माध्यम से निगरानी कर रहे कर्मचारियो को तत्पर रहने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित तालीमुद्दीन इंटर कॉल...

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Image
*जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण* *डाक्टरों के द्वारा बाहर से मरीजों को दवा लिखने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी* *जिलाधिकारी ने डाक्टरों कि जाच का सी०एम०एस० को जाच का दिया निर्देश* जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के डाक्टरो द्वारा दवा के लिए लिखी गयी कुछ मरीजो की पर्चियो की जॉच की। जॉच के दौरान मरीजो ने डाक्टरो द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत की, जिसको संज्ञान में लेते हुए  जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सी0एम0एस0 को निर्देश दिया कि इन डॉक्टरों की जांच कर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे, साथ ही किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही डाक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाओ की उलब्धता की भी जॉच की गयी, जिसमे दवाये मौके पर उपलब्ध पायी गयी, इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 को निर्देशित किया कि अगर आगे भी ऐसी शिकायतें आती है तो सम्बंधित लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के शतप्रतिशत उपस्थित रहने के नि...