Posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/ जिला कन्वर्जेस समिति की मासिक समीक्षा बैठक‌ सम्पन्न

Image
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न* *जिलाधिकारी ने समस्त सी0डी0पी0ओ0को प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों के घर पहुंचने के दिए निर्देश* वृहस्पतिवार को मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की एजेंडा बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 से उनके ब्लॉक में अति कुपोषित कुल बच्चों के बारे में जानकारी ली,साथ ही उनके द्वारा लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों के घर कितनी बार गए, इसके बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर सभी अति कुपोषित बच्चों के घरों पर अवश्य जाएं एवं उनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहें,साथ ही  अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में जितना जल्दी सुधार हो सके,उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें। जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी सी0डी0पी0ओ...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/ जिला कन्वर्जेस समिति की मासिक समीक्षा बैठक‌ सम्पन्न

Image
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न* *जिलाधिकारी ने समस्त सी0डी0पी0ओ0को प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों के घर पहुंचने के दिए निर्देश* वृहस्पतिवार को मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की एजेंडा बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 से उनके ब्लॉक में अति कुपोषित कुल बच्चों के बारे में जानकारी ली,साथ ही उनके द्वारा लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों के घर कितनी बार गए, इसके बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर सभी अति कुपोषित बच्चों के घरों पर अवश्य जाएं एवं उनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहें,साथ ही  अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में जितना जल्दी सुधार हो सके,उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें। जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी सी0डी0पी0ओ...

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के थाना रामपुर के ग्राम रसूलपुर विनय यादव शादी के छः माह बाद ही पत्नी को धोखा देकर रचा रहा दूसरी शादी

Image
*उत्तर प्रदेश के जनपद म ऊ के थाना रामपुर  के ग्राम रसूल पुर आदमी पुर ऊर्फ रामपुर निवासी बीनय यादव शादी के‌ छ‌ माह बाद ही पत्नी को धोखा देकर रचा रहा‌ है दुसरी शादी रामपुर पुलिस धनलक्ष्मी पूजन के बाद पिडीता को थाने से भगाया*। पीड़िता गीता यादव गोरख पुर जनपद के बड़हलगंज  थाना क्षेत्र के पटना गांव की रहने वाली है।गीता का कहना है कि उसकी शादी रामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमी पुर ऊर्फ राम पूर निवासी बीनय  यादव के साथ हुयी थी।बीनय अब मारपीट कर घर से निकाल दिया है! तथा दुसरी शादी भीमपूरा थाना क्षेत्र के किसी गांव में कर रहा है।इस सम्बन्ध में रामपुर थाने में दरखास्त दिया तो बीनय का शान्ती भंग में चालान कर दिया जब की बीनय तीन मई को दुसरी शादी कर रहा है।्।पिडीता गीता एस पी म ऊ से गुहार लगाई है। न्याय की आस में दर दर भटक रही है गीता ।कसमें वादे प्यार वफा सब बाते‌ है बातों का क्या ये चन्द्र लाईनें सटीक बैठ रही है गीता की जीन्दगी फर?
Image
जौनपुर जनपद के 29वें थाना के प्रथम थानाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार दुबे जी ने संभाला कार्यभार ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । नवसृजित थाना तेजीबाजार के थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया,  आपको बताते चलें कि जनपद का 29वां थाना तेजीबाजार प्रस्तावित हुआ है, जिसके लिए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है जिसमें पुलिस चौकी तेजीबाजार पर ही थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया जबकि अभी तेजीबाज़ार थाना का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, इसलिए थाना संबंधित सभी कार्य पुलिस चौकी से ही किया जायेगा,  थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि इसके पहले मैं खुटहन थाने पर कार्यरत था जो कि जनपद कप्तान के निर्देशानुसार मुझे नवसृजित थाना तेजीबाज़ार का पहला थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उसी के साथ मैं अपनी जिम्मेदारियों पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा और साथ ही साथ अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए अपराधियों के प्लान को कामयाब नही होने देंगे, क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों  के साथ प्रशासन सदैव साथ रहेगी इस दौरान दिनेश जायसवाल , श...

मऊ -अवैध तमंचा से ज्वेलर्स के सर पर किया वार

Image
*अवैध तमंचे से ज्वेलर्स के सर पर किया वार*  ज्वेलर्स हुआ घायल* *शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे खुरहट बाजार में स्थित मुरली ज्वेलर्स की दुकान में तीन अज्ञात अभियुक्त आए । एक अभियुक्त सोने की लॉकेट देखने लगा और दो अभियुक्त दुकान का शटर बंद करने लगे । इतने में ज्वेलर्स के द्वारा स्थिति भास्कर शोर मचाना चालू किया गया शोर करने पर एक अभियुक्त ज्वेलर्स के सिर पर अवैध तमंचा से वार कर दिया । जिससे दुकानदार का सिर फट गया इधर शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और एक अभियुक्त को पकड़ लिया बाकी के दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए । पकड़े गए अभियुक्त को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई ।  बताते चलें कि मु0बाद कोतवाली के इकौना गांव निवासी मुरली वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान खुरहट बाजार में मस्जिद के पास फैयाज अहमद पुत्र एकराम के रूप में स्थित है । रविवार को ज्वेलर्स की दुकान पर मुरली वर्मा का लड़का विनय वर्मा बैठा था । दोपहर के लगभग 2:00 बजे ज्वेलर्स की...

रानीपुरा स्थानीय थाना क्षेत्र में रानीपुर पेट्रोल पंप के पास दो पहिया वाहन और फोर व्हीलर में हुआ एक्सीडेंट

Image
रानीपुर - स्थानीय थाना क्षेत्र में रानीपुर पेट्रोल पम्प के पास दो पहिये वाहन और फोर विलर मे हुआ एक्सीडेंट l दो लोग हुए घायल जिसमे एक व्यक्ती की मौके पर हुई मौत l             रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोकुलपुरा के रहने वाले मोनू सिह पुत्र शेषनाथ सिह 29 वर्ष देवेंद्र खरवार रानीपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे की पैट्रोल पम्प के सामने टू व्हीलर और फोर विलर मे एक्सीडेंट हो गया जिसमे मोनू सिंह बुरी तरह घायल हो गए वही उनके साथ गाड़ी पर देवेंद्र खरावर जो की गोबरी डीह सिपाह मधुबन के रहने वाले थे जो गोकुलपुरा के रहने वाले अमला खरवार के घर शादी मे आये थे जिनकी एक्सीडेंट होने पर मौके पर ही मौत हो गयी l आनन फनान ग्रामीणों व्दारा रानीपुर समुदाइक स्वस्थ केंद्र पर लाया गया जहा हालत नाजुक होने पर मोनू सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l वही मृतक के लाश को रानीपुर थाना अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा l

सामुदायिक शौचालय बना गांव का घूरा लाखों रुपए डकार गए पूर्व प्रधान सुनीता देवी, सचिव ,जेई

Image
*सामुदायिक शौचालय बना गांव का घुरा लाखों रुपए डकार गए पूर्व प्रधान सुशीला देवी , सचिव , जेई* *गाजीपुर*- विकासखंड कासिमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ लाखों रुपयों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय वर्ष भर पहले बन गया । लेकिन वह ग्राम सभा रामगढ़ का घूरा मतलब खरपतवार व उपला रखने का मात्र अड्डा बन लटक रहा ताला । एक दिन भी नहीं खुला है  मालूम हो कि कासिमाबाद विकासखंड के अधिकांश सामुदायिक शौचालय में ताले लटक रहे हैं । स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के प्रयोग में नहीं आ रहे हैं , क्योंकि  अधिकतर शौचालय आधाअधूरा बना है अथवा बन कर भी ताला लटक रहा है  या कागजों में ही सिमट कर रह गया है आखिर। इसके लिए जिम्मेदार कौन है । कारण यहां तैनात किए गए कर्मचारियों का रहना न बताया जा रहा है । जबकि मामला संज्ञान में होने के बाद भी जिम्मेदार कुछ बोल नहीं रहे हैं । भानव तैयार होने के साथ ही पानी टैंक का कार्य भी पूर्ण हो चुका है लेकिन इसमें  अभी तक रंग रोगन का कार्य भी पूर्ण ना होते हुए भी यह शौचालय बंद पड़ा है । यह ग्राम...