Posts

‌नगर में हरतालिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
नगर में हरितालिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति चैनल न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। नगर के प्रीतम नगर कॉलोनी स्थित धर्मेंद्र कुमार सिंह के आवास पर महिलाओं द्वारा शिव पार्वती का मंडप आकर्षक ढंग से सजाकर शिव पार्वती का विधि विधान के साथ परंपरा ढंग से पूजन अर्चन किया गया महिलाओं ने पूजन अर्चन के माध्यम से भगवान शंकर पिता पार्वती से अपने पतियों के दीर्घायु हेतु कामना की तथा दूसरे दिन ब्राह्मणों को वस्त्र आभूषण जान करके व्रत का पारण किया

सहकारिता से ही गांव का विकास संभव, मऊ के हिंदी भवन में हुई सरकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक

Image
सहकारिता से ही गॉव का विकास संभव  डा प्रवीण जादौन  हिंदी भवन में हुई सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक २३ वा २४ सितंबर की अभ्यास वर्ग की तैयारी रूपरेखा तैयार हुई  मऊ। सहकार भारती जनपद मऊ की जिला कार्यसमिति की बैठक हिंदी भवन मऊ में आयोजित  की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन विभाग संयोजक  विजय कुमार पांडे विभाग सह संयोजक शुभकरण  एस एस जी के प्रमुख राष्ट्रीय  सह प्रमुख  राजेश  शर्मा ने भारत माता सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि डा प्रवीण सिंह जादौन नेकहा कि सहकार भारती के अथक प्रयास से केंद्र में सहकारिता मंत्रालय  प्रथक बना है गांव का विकास सहकारिता से ही संभव है सहकार भारती इस दिशा में सतत प्रयंतनशील हैं उन्होंने कहा कि सहकार भारती उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक सदस्य बनाएगी । एसएचजी प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश शर्मा के एफपीओ एवम् एसएचजी  के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि  सहक...

‌मऊ--अतिक्रमण से मुक्त हुई तालाब की जमीन

Image
*जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण से मुक्त हुई तालाब की जमीन।* *अमृत सरोवर योजना के तहत अतिक्रमण मुक्त जगह पर होगा सुंदर तालाब का निर्माण- जिलाधिकारी* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के समक्ष जन सुनवाई के दौरान संज्ञान में आए ग्राम काझा, विकासखंड रानीपुर के गाटा संख्या 2039 पर अवैध कब्जे को अतिक्रमण से से मुक्त कराया गया। विकासखंड रानीपुर के गांव काझा स्थित गाटा संख्या 2039 रकवा 666 एयर पर ग्राम के ही निवासी परमहंस सिंह द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। यह जमीन पोखरे के नाम से दर्ज थी। जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने इस जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। अब इस जमीन पर अमृत सरोवर योजना के तहत एक सुंदर तालाब का निर्माण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके पूर्व 21 जुलाई को बगल में ही स्थित एक और पोखरे के जमीन को अवैध कब्जेदारो क्रमशः ओम प्रकाश सिंह, संत प्रकाश सिंह एवं ब्रह्मकांत सिंह से अतिक्रमण से मुक्त करा कर वहां पर तालाब निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया...

उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर की गई चोरी

Image
*उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि चोरों के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरड की ऑफिस का ताला तोड़कर कुर्सी, पंखा एवं विद्यालय की अन्य सामग्री चुरा लिया गया । सुबह जब उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडर की प्रधानाध्यापिका कमला देवी विद्यालय पर पहुंची तो देखा कि विद्यालय के ऑफिस का ताला टूटा पड़ा है और सारा सामान गायब है । जिसकी सूचना कमला देवी के द्वारा ग्राम प्रधान एवं सम्मानित लोगों को बुला कर दिया गया । उसके बाद कमला देवी ने रानीपुर थाने में विद्यालय के सामान की चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर नवागत थानाध्यक्ष राम अवध राम  से गुहार लगाई की इस चोरी का पर्दाफाश करने की कृपा करें । अब देखना यह है कि नवागत थानाध्यक्ष रानीपुर विद्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश कब तक करते हैं और विद्यालय में हुई चोरी में संलिप्त चोरों कब तक इनकी पकड़ में आते है । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

लापता किशोरी का पोखरी में उतर आया मिला शव

Image
सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,                   लापता किशोरी का पोखरी में उतराता मिला शव  मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स, गांव वालों ने घेरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को   बिलरियागंज आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के  गांव विन्दवल (लोहसरवा)में अंशिका पुत्री सूरज प्रसाद 14 वर्षीय लापता किशोरी की पोखरी में शव बीती रात करीब 9:30 बजे के करीब बरामद हुई। शव मिलने की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों समेत पूरे पुलिस फोर्स को घेर लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मौके पर तनाव व्याप्त है। बता दें कि यह छात्रा अपराह्न 3  बजे के करीब घर से गायब हुई थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी  को बुलाया गया जब वह नहीं मिली तब गांव के उतरी दिशा में झुरी की बौलिया पोखरी (मछली पालन वाली पोखरी)  के पास  पहुंचे तो वहां पोखरी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसमें इस...

जनपद गाजीपुर में मुख्तार के करीबियों पर घड़ी का छापा

Image
जनपद गाजीपुर में मुख्तार के करीबियों पर ईडी का छापा। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो प्रमुख नई क्रांति न्यूज़ हिंदी साप्ताहिक गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने की वजाय बढ़ती ही जा रही है। आज गुरुवार को गाजीपुरमें भारी फोर्स के साथ ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और उनके करीबियों के 4 जगहों पर छापेमारी की । बताते चलें कि सदर कोतवाली इलाके में रौजा स्थितजल निगम कॉलोनी रोड पर गणेश दत्त मिश्रा, टाउन हॉल के सराय गली मोहल्ले में खान बस मालिक के मुख्तार खान, और मिश्र बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई विक्रम अग्रहरी के घर एडी की छापेमारी हो रही है। आगे बताया जाता है कि मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी के घर ईडी की छापेमारी चल रही है। फिलहाल मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सुबह 5:00 बजे से ही सीआरपीएफ फोर्स के साथ सभी के घरों के बाहर घेराबंदी कर ईडी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की प्रक्रिया जारी है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस कर्मियों के लिए 4 किलोमीटर मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
*_आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज दिनांक 16.08.2022 को पुलिस लाईन मऊ में प्रातः महिला पुलिसकर्मियों के लिये 04 किमी0 मैराथन (तिरंगे के साथ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया_* जिसमें लगभग 60 महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनंजय मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर उक्त प्रतियोगिता को आरंभ किया गया जो पुलिस लाईन से होकर सदर तहसील तथा वापस पुनः पुलिस लाईन में समाप्त हुआ जिसमें महिला आरक्षी प्रीती खोखर थाना कोतवाली द्वारा प्रथम स्थान, क्षमा ओझा एसपीओ कार्यालय द्धितिय स्थान, दीपिका सिंह थाना मधुबन द्वारा तृतिय स्थान, पुष्पांजलि सिंह थाना रानीपुर चतुर्थ स्थान व सृष्टि सिंह थाना घोसी द्वारा पंचम स्थान अर्जित किया गया।