Posts

Showing posts from April, 2022

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/ जिला कन्वर्जेस समिति की मासिक समीक्षा बैठक‌ सम्पन्न

Image
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न* *जिलाधिकारी ने समस्त सी0डी0पी0ओ0को प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों के घर पहुंचने के दिए निर्देश* वृहस्पतिवार को मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की एजेंडा बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 से उनके ब्लॉक में अति कुपोषित कुल बच्चों के बारे में जानकारी ली,साथ ही उनके द्वारा लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों के घर कितनी बार गए, इसके बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर सभी अति कुपोषित बच्चों के घरों पर अवश्य जाएं एवं उनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहें,साथ ही  अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में जितना जल्दी सुधार हो सके,उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें। जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी सी0डी0पी0ओ...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/ जिला कन्वर्जेस समिति की मासिक समीक्षा बैठक‌ सम्पन्न

Image
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न* *जिलाधिकारी ने समस्त सी0डी0पी0ओ0को प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों के घर पहुंचने के दिए निर्देश* वृहस्पतिवार को मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की एजेंडा बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 से उनके ब्लॉक में अति कुपोषित कुल बच्चों के बारे में जानकारी ली,साथ ही उनके द्वारा लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों के घर कितनी बार गए, इसके बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर सभी अति कुपोषित बच्चों के घरों पर अवश्य जाएं एवं उनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहें,साथ ही  अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में जितना जल्दी सुधार हो सके,उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें। जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी सी0डी0पी0ओ...

उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के थाना रामपुर के ग्राम रसूलपुर विनय यादव शादी के छः माह बाद ही पत्नी को धोखा देकर रचा रहा दूसरी शादी

Image
*उत्तर प्रदेश के जनपद म ऊ के थाना रामपुर  के ग्राम रसूल पुर आदमी पुर ऊर्फ रामपुर निवासी बीनय यादव शादी के‌ छ‌ माह बाद ही पत्नी को धोखा देकर रचा रहा‌ है दुसरी शादी रामपुर पुलिस धनलक्ष्मी पूजन के बाद पिडीता को थाने से भगाया*। पीड़िता गीता यादव गोरख पुर जनपद के बड़हलगंज  थाना क्षेत्र के पटना गांव की रहने वाली है।गीता का कहना है कि उसकी शादी रामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमी पुर ऊर्फ राम पूर निवासी बीनय  यादव के साथ हुयी थी।बीनय अब मारपीट कर घर से निकाल दिया है! तथा दुसरी शादी भीमपूरा थाना क्षेत्र के किसी गांव में कर रहा है।इस सम्बन्ध में रामपुर थाने में दरखास्त दिया तो बीनय का शान्ती भंग में चालान कर दिया जब की बीनय तीन मई को दुसरी शादी कर रहा है।्।पिडीता गीता एस पी म ऊ से गुहार लगाई है। न्याय की आस में दर दर भटक रही है गीता ।कसमें वादे प्यार वफा सब बाते‌ है बातों का क्या ये चन्द्र लाईनें सटीक बैठ रही है गीता की जीन्दगी फर?
Image
जौनपुर जनपद के 29वें थाना के प्रथम थानाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार दुबे जी ने संभाला कार्यभार ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । नवसृजित थाना तेजीबाजार के थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया,  आपको बताते चलें कि जनपद का 29वां थाना तेजीबाजार प्रस्तावित हुआ है, जिसके लिए थानाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है जिसमें पुलिस चौकी तेजीबाजार पर ही थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया जबकि अभी तेजीबाज़ार थाना का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, इसलिए थाना संबंधित सभी कार्य पुलिस चौकी से ही किया जायेगा,  थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि इसके पहले मैं खुटहन थाने पर कार्यरत था जो कि जनपद कप्तान के निर्देशानुसार मुझे नवसृजित थाना तेजीबाज़ार का पहला थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है उसी के साथ मैं अपनी जिम्मेदारियों पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा और साथ ही साथ अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए अपराधियों के प्लान को कामयाब नही होने देंगे, क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों  के साथ प्रशासन सदैव साथ रहेगी इस दौरान दिनेश जायसवाल , श...

मऊ -अवैध तमंचा से ज्वेलर्स के सर पर किया वार

Image
*अवैध तमंचे से ज्वेलर्स के सर पर किया वार*  ज्वेलर्स हुआ घायल* *शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे खुरहट बाजार में स्थित मुरली ज्वेलर्स की दुकान में तीन अज्ञात अभियुक्त आए । एक अभियुक्त सोने की लॉकेट देखने लगा और दो अभियुक्त दुकान का शटर बंद करने लगे । इतने में ज्वेलर्स के द्वारा स्थिति भास्कर शोर मचाना चालू किया गया शोर करने पर एक अभियुक्त ज्वेलर्स के सिर पर अवैध तमंचा से वार कर दिया । जिससे दुकानदार का सिर फट गया इधर शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और एक अभियुक्त को पकड़ लिया बाकी के दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गए । पकड़े गए अभियुक्त को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई ।  बताते चलें कि मु0बाद कोतवाली के इकौना गांव निवासी मुरली वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान खुरहट बाजार में मस्जिद के पास फैयाज अहमद पुत्र एकराम के रूप में स्थित है । रविवार को ज्वेलर्स की दुकान पर मुरली वर्मा का लड़का विनय वर्मा बैठा था । दोपहर के लगभग 2:00 बजे ज्वेलर्स की...

रानीपुरा स्थानीय थाना क्षेत्र में रानीपुर पेट्रोल पंप के पास दो पहिया वाहन और फोर व्हीलर में हुआ एक्सीडेंट

Image
रानीपुर - स्थानीय थाना क्षेत्र में रानीपुर पेट्रोल पम्प के पास दो पहिये वाहन और फोर विलर मे हुआ एक्सीडेंट l दो लोग हुए घायल जिसमे एक व्यक्ती की मौके पर हुई मौत l             रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोकुलपुरा के रहने वाले मोनू सिह पुत्र शेषनाथ सिह 29 वर्ष देवेंद्र खरवार रानीपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे की पैट्रोल पम्प के सामने टू व्हीलर और फोर विलर मे एक्सीडेंट हो गया जिसमे मोनू सिंह बुरी तरह घायल हो गए वही उनके साथ गाड़ी पर देवेंद्र खरावर जो की गोबरी डीह सिपाह मधुबन के रहने वाले थे जो गोकुलपुरा के रहने वाले अमला खरवार के घर शादी मे आये थे जिनकी एक्सीडेंट होने पर मौके पर ही मौत हो गयी l आनन फनान ग्रामीणों व्दारा रानीपुर समुदाइक स्वस्थ केंद्र पर लाया गया जहा हालत नाजुक होने पर मोनू सिंह को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l वही मृतक के लाश को रानीपुर थाना अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा l

सामुदायिक शौचालय बना गांव का घूरा लाखों रुपए डकार गए पूर्व प्रधान सुनीता देवी, सचिव ,जेई

Image
*सामुदायिक शौचालय बना गांव का घुरा लाखों रुपए डकार गए पूर्व प्रधान सुशीला देवी , सचिव , जेई* *गाजीपुर*- विकासखंड कासिमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ लाखों रुपयों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय वर्ष भर पहले बन गया । लेकिन वह ग्राम सभा रामगढ़ का घूरा मतलब खरपतवार व उपला रखने का मात्र अड्डा बन लटक रहा ताला । एक दिन भी नहीं खुला है  मालूम हो कि कासिमाबाद विकासखंड के अधिकांश सामुदायिक शौचालय में ताले लटक रहे हैं । स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के प्रयोग में नहीं आ रहे हैं , क्योंकि  अधिकतर शौचालय आधाअधूरा बना है अथवा बन कर भी ताला लटक रहा है  या कागजों में ही सिमट कर रह गया है आखिर। इसके लिए जिम्मेदार कौन है । कारण यहां तैनात किए गए कर्मचारियों का रहना न बताया जा रहा है । जबकि मामला संज्ञान में होने के बाद भी जिम्मेदार कुछ बोल नहीं रहे हैं । भानव तैयार होने के साथ ही पानी टैंक का कार्य भी पूर्ण हो चुका है लेकिन इसमें  अभी तक रंग रोगन का कार्य भी पूर्ण ना होते हुए भी यह शौचालय बंद पड़ा है । यह ग्राम...

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के गाजीपुर की जिला इकाई ने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर राज्यपाल को संबोधित जिला अधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन

Image
राष्ट्रीय पत्रकार संघ ( भारत )  ने राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी महोदय ग़ाज़ीपुर को सौंपा ज्ञापन ----           ग़ाज़ीपुर राष्ट्रीय पत्रकार संघ ( भारत) द्वारा बलिया जिले में पेपर लिक मामले मे पत्रकारों को फर्जी मुकदमे दर्ज करने वाले दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने एवं उनके उपर से मुकदमे वापिस लेने की माँग करते हुए अविलंब रिहाई की मांग की, ज्ञापन देने के लिए राष्ट्रीय पत्रकार संघ ग़ाज़ीपुर के जिलाध्यक्ष महेशा नन्द श्रीवास्तव,  प्रशांत कुमार सिंह, वाराणसी मण्डल के लीगल एडवाइजर अजय सिन्हा, जिला सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हृदय नारायण मिश्रा, सचिव विशाल गुप्ता, कमलेश उपाध्याय, दिनकर उपाध्याय, अजयवीर सिंह सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे!

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के आजमगढ़ के इकाई ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के मामले को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
आजमगढ़ राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत ने जिलाधिकारी व जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ को सौंपा ज्ञापन। आजमगढ़:- प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं अभी हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल कराई जाती है स्थानीय अमर उजाला व सहारा हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार अजीत ओझा दिग्विजय सिंह वह मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओं पर सीधी कार्यवाही करने के बजाए कलम के सिपाहियों का मुंह बंद करने और हाथ बांधने की कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम किया जा रहा है। इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत भी मांग करता है कि नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जांच एवं पेपर लिक का खुलासा करने वाले पत्रकारों को जेल भेजने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस हो। बलिया जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक व अ...

अज्ञात कारणों से लगी आग, गेहूं की फसल जलकर हुई राख

Image
*अज्ञात कारणों से लगी आग गेहूं की फसल जलकर हुई खाक* रानीपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर पश्चिमी निवासी जामिल अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार और सुभाष सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह के गेहूं में गुरुवार दोपहर के लगभग 3:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण सारा गेहूं जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया । बताते चलें कि ग्राम पंचायत अस्सी भवन के भवनपूरा मौजा में ब्रह्म स्थान के पास स्थित जामिल अहमद के 30 बिस्वा और सुबास सिंह के 15 बिस्वा गेहूं कि फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई । ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक सारा गेहूं जलकर खाक हो गया । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के समस्त विकासखंड में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Image
*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के समस्त विकास खंडों में किया जाएगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन।* *मेले के माध्यम से जन जन तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ।*  जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर विस्तार पूर्वक जनमानस में जानकारी दें, जिससे लोगों को यह पता चल सके कि प्रदेश सरकार द्वारा कौन-कौन सी योजनाएं विभागों द्वारा चलाई जा रही हैं एवं जिसका भरपूर लाभ आम जनमानस उठा सकें। वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि मेले में शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर कोविड-19 के अंतर्गत 12 वर...

उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन 2022 के तहत शनिवार को होगा मतदान

Image
*उ0प्र0 विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन-2022 के तहत शनिवार को होगा मतदान* *पोलिंग पार्टीयों के रवानगी से पूर्व जिलाधिकारी ने कार्मिको को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से मतदान कराने के दिये निर्देश* उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी)चुनाव-2022 के तहत जनपद मऊ में शनिवार प्रातः 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ होगा,जो अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा।आज दिनांक08-04- 2022 को पोलिंग पार्टियां जनपद मुख्यालय से मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई।पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मतदान कार्य में लगे सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी से पूर्ण करें एवं अपने ड्यूटी का निर्वहन करें। बूथ के अंदर सिर्फ अधिकृत लोग ही रहेंगे।अगर किसी चुनाव कर्मी को कोई दिक्कत होती है,तो तत्काल उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दें,ताकि उनकी जगह रिजर्व कर्मियों में से उपलब्ध लोगों को मतदान कार्य में लगाया जा सके ।जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस चुनाव में जनप्रतिनिधि ही मतदाता है,अतः यह चुनाव संवेदनशील हो जाता ...

उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिला अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के संग पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ की ब्रीफिंग

Image
*उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के संग पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ की ब्रीफिंग* उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी )निर्वाचन-2022 हेतु मतदान मऊ जनपद में दिनांक 09-04- 2022 को संपन्न होगा।मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद में पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन प्रांगण में चुनाव में लगे पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ ब्रीफिंग की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान हेतु जनपद में कुल 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं,जिसमें 9 क्षेत्र पंचायत कार्यालय एवं 1नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भांजन में है। उन्होंने बताया कि मतदान दिनांक 9-04-2022 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 4:00 बजे समाप्त होगा। मतगणना कार्य दिनांक 12-04-2022 को संपन्न होगा। पुलिस एवं सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हर बूथ पर सी ए पी एफ की आधी कंपनी तैनात होगी ,एवं एक कंपनी मतपेटिकाओ को स्ट्रांग रूम तक जमा करा...

तुम्हारी अस्मिता पर टिकी है सभ्यताओं की बुलंदी, तुम्हीं ही है सृष्टि में सृजन और सर्जन, तुम्ही से जिंदा है इंसानियत

Image
शक्तिस्वरूपाओ के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।  तुम्हारी अस्मिता पर टिकी है सभ्यताओं की बुलंदी-- तुम्हीं से है सृष्टि में सृजन और सर्जना , तुम्हीं से जिन्दा है इंसानियत, तुम्हारी अस्मिता पर टिकी है सभ्यताओं की बुलंदी।  फिर भी मर्दपरस्ती के अंहकार में डूबे  कुछ सिरफिरे  बार-बार ललकारते है तेरे वजूद, तेरी अस्मिता को। । इसलिए आइने में सौन्दर्य निहारने वाली बसुन्धरा की शक्तिस्वरूपाओं सुनों ! मत इतराओं आइने में अपना श्रृंगार देखकर, भूल जाओ सौन्दर्य प्रतियोगिताओं की नुमाईशी समीक्षा को, स्मरण करो अब शकुन्तला का तिरस्कार,द्रौपदी का चीरहरण और सीता की अग्नि परीक्षा को।  अब आइने में सदियों की अपनी  व्यथा वेदना आहों कराहों चीखो चित्कारो को ढूँढो । इतिहास में दर्ज अपने हिस्से के संघर्ष  बलिदान मूल्यों मर्यादाओ की बलिवेदी पर जौहरी प्रथाओं को ढूँढो । तेरी आँखों में सिर्फ झील तेरे गालों मे सिर्फ गुलाब ढूंढने वाले, तुझे तमाशाई नुमाईशी किसी दुकान किसी बाजार की सिर्फ कठपुतली बना सकते हैं।  फ़ितरतबाज ऐय्याश मर्दपस्ती तुम्हें सिर्फ सेज सजावट और श्रृंगार का सा...

ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सहायक विकास अधिकारी जिंदाबाद गाना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन का वेतन रूका

Image
*ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन का वेतन रुका* आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतो के निस्तारण को लेकर आज कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से शिकायतों के निस्तारण में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायतो के डिफाल्टर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं तहसीलदार मधुबन के वेतन को अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को प्रत्येक शनिवार को आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर करने के निर्देश दिए।      बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, उप जिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी, जिला विकास अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। *विनय कुमार की खास रिपोर...