जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/ जिला कन्वर्जेस समिति की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न* *जिलाधिकारी ने समस्त सी0डी0पी0ओ0को प्रत्येक अति कुपोषित बच्चों के घर पहुंचने के दिए निर्देश* वृहस्पतिवार को मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति/जिला कन्वर्जेंस समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक की एजेंडा बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी सी0डी0पी0ओ0 से उनके ब्लॉक में अति कुपोषित कुल बच्चों के बारे में जानकारी ली,साथ ही उनके द्वारा लाल श्रेणी के चिन्हित बच्चों के घर कितनी बार गए, इसके बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0को निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर सभी अति कुपोषित बच्चों के घरों पर अवश्य जाएं एवं उनके माता पिता से लगातार संपर्क में रहें,साथ ही अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में जितना जल्दी सुधार हो सके,उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहें। जिला अधिकारी अरुण कुमार ने सभी सी0डी0पी0ओ...