Posts

Showing posts from May, 2022

एक अदद अवैध तमंचा ,एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार।

Image
*एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त की न्यायालय चालान किया गया* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार को जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास से गिरफतार एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान किया गया । बताते चलें कि रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की भोर लगभग 3:40 बजे जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा करहा के पास रानीपुर थाने के एसआई सरफराज खान व कांस्टेबल मोहन यादव गश्त कर रहे थे कि एक अभियुक्त पर संदेश होते ही पकड़ लिया गया । अभियुक्त की तलाशी करने के बाद अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । रानीपुर थाने पर लाकर पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम राजा उम्र 30 वर्ष पिता का नाम मोहम्मद इशा निवासी नसीराबाद खुर्द थाना हलधरपुर बताया । अभियुक्त ने बताया कि वह अपने ससुराल दरौरा करहा में आया हुआ था । पकड़े गए अभियुक्त राजा की रविवार को रानीपुर थाना से संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया गया । *विनय कुमार की खास रिपोर्...

मऊ के थाना घोसी में कुल 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की हुई नीलामी

Image
*थाना घोसी में कुल 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की हुयी निलामी-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी घोसी की नेतृत्व में आज दिनांक 24.05.2022 को थाना घोसी में लावारिस दोपहिया वाहनों की निलामी की गयी जिसमें भारी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 19 लावारिस दोपहिया वाहनों की निलामी की गई जिनसे कुल 01 लाख 27 हजार 676 रुपये की धनराशि अर्जित की गयी जिसे नियमानुसार राजकीय कोष में जमा किया जायेगा।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत चन्दौली की मासिक बैठक सकुशल हुईं सम्पन्न, लिए गए कुछ अहम फैसले

Image
चकिया : खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहा राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत)के तत्वावधान में शुक्रवार को चकियां तहसील इकाई के पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक चकियां ब्लॉक सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप मे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित जेपी राव जी ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि यदि अपने किसी भी पत्रकार बंधु भाइयों को कोई भी समस्या उत्पन्न होगी तो सभी लोग उस समस्या का पूर्ण रूप से निदान मिल कर करेंगे। विकास कार्यालय चकिया के सभागार में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जनपद चंदौली की चकिया इकाई का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ। चकिया तहसील ...

घोसी संघर्ष समिति घोसी ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने अपने साथियों संग घोसी में फल मंडी, सब्जी मंडी, मछली मंडी टैक्सी स्टैंड, ई रिक्सा स्टैंड के लिए ज्ञापन सौंपा, घोसी लोक सभा क्षेत्र है लेकिन अफसोस कि यहां न तो कोई मंडी बनी और न तो कोई खेलकूद का मैदान बना, घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बहुत ही अफसोस के साथ कहा कि लगातार बार बार ज्ञापन देने के बावजूद भी घोसी में खेलकूद का मैदान नहीं बना जिससे हमारे युवा बच्चे दूसरी जगह जाकर खेलते हैं इसके साथ ही साथ न तो घोसी में कोई ऐसा आडिटोरियम बना जिसमें कोई कार्यक्रम किया जा सके, खुर्शिद खान ने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी इधर उधर भटक रहे हैं, घोसी लोक सभा क्षेत्र होते हुए भी तिरस्कार किया जा रहा है, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि टैक्सी स्टैंड, न होने से सड़क पर ही गाड़िया खड़ी होती हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होती रहती हैं, 2018 में मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन भेजा गया था तो आश्वाशन मिला था कि जल्द ही सभी की व्यवस्था कर दी जायेगी ,, इसलिए शासन, प्रशासन से यही प्रार्थना है कि घोसी में फल मंडी हो जाय जिससे...

दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर 2 लाख नगदी और सोने के जेवर लेकर चोर फरार

Image
रानीपुर थाना अंतर्गत पलिया निवासी संजय सिहं पुत्र विजय बहादुर सिंह के मकान मे करीब 12 बजे दिन में मकान का ताला तोडकर चार -छ के संख्या मे आऐ बदमाश दो लाख नगदी समेत करिब 14लाख के सोने का गहना लेकर फरार हो गये   सुचना पाकर मौकै पे रानीपुर SHO  तथा CO मुहम्मदा बाद  मौके का मुवाना किये  दिन दहाडे हुयी घटना से गाॉव मे दहशत का महौल बना हुवा है विजय कुमार की ख़ास रिपोर्ट

कासिमाबाद एवं बाराचवर में एम एल सी चंचल सिंह का जोरदार स्वागत

Image
कासिमाबाद एवं बाराचवर में एमएलसी चंचल का जोरदार स्वागत ,दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद पहली बार आए थे जहुराबाद विधानसभा में ।  जिस प्रकार से आम जनमानस का प्यार और सहयोग मिला है उसको मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा । जनता के बीच किए गए वादा को मैं हर हाल में पूरा करके दिखाऊंगा । उक्त बातें एमएलसी विशाल सिंह चंचल दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद कासिमाबाद एवं बाराचवर में प्रथम बार आगमन पर रविवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में बोलते हुए कही । एम एल सी चंचल ने कहा कि मेरा इस बार का चुनाव मैं नहीं जिले की एक-एक जनता लड़ी है । मुझे विश्वास नहीं था कि इस तरह का अपार समर्थन और प्यार मुझे मिलेगा । मैं जनपद वासियों का ऋणी हूं कि अपार समर्थन देकर मुझे दूसरी बार सदन में भेजा है । उन्होंने कहा कि मैं जनपद वासियों के साथ ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बीच जो वादा किया है उसको पूरा करने का पूर्ण प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्राम प्रधान मनरेगा का कार्य कराते हैं उसी तरह से मनरेगा का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कराने के लिए मैं धन आवंटित कराने का प्रय...

धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

Image
*धूम धाम व हर्सोल्लास के साथ मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा* *तीन प्रतिमाओं का किया गया अनावरण*   बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध की जयंती वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस साल ये तिथि 16 मई 2022, दिन सोमवार को है। बौद्ध धर्म के साथ ही हिंदू धर्म में भी भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है। भगवान गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था। बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे। भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को करुणा और सहिष्णुता के मार्ग के लिए प्रेरित किया। बुद्ध पूर्णिमा के दिन बौद्ध धर्म के आस्था रखने वाले लोग अपने घरों पर दीपक जलाते हैं और ग्रंथों का पाठ कर गौतम बुद्ध के बताए हुए रास्ते पर चलने की कसम खाते हैं। भगवान बुद्ध ने चार आर्य सत्यों का उपदेश दिया था। गौतम बुद्ध के विचार को अनुसरण कर हम एक सुखद जीवन यापन कर सकते हैं। मऊ  जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर अंबेडकर पार्क फतेहपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मानव उत्थान सेवा समिति फतेहपुर के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गौतम बुद्ध जी के जयंती पर बुद्ध प...

बेरोजगार अभ्यर्थी उठाएं रोजगार मेले का लाभ

Image
*बेरोजगार अभ्यर्थी उठाएं रोजगार मेले का लाभ* *निजी क्षेत्र की कंपनियों में मिलेगा रोजगार* जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ द्वारा चलाए जा रहे रोजगार मेलों की श्रृंखला में दिनांक 10 मई 2022 को प्रातः 10:30 बजे जनपद के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में सेवायोजित करने के उद्देश्य से आई0टी0आई0 कैंपस सहादतपुरा मऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में जनपद के अभ्यर्थियों द्वारा अपने सेवायोजन पोर्टल की आई0डी0 पासवर्ड से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जाना है। ऐसे अभ्यर्थी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर  आई0डी0 पासवर्ड बनाकर पंजीकरण करने के पश्चात रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभा करें। कोई भी अभ्यर्थी बिना ऑनलाइन किए पंजीकरण रोजगार मेले में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर रोजगार मेले का लाभ उठाएं। *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट आदि पर लगेंगे रोक

Image
*प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट आदि पर लगेंगे रोक*   *मिट्टी से निर्मित उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा* *माटी कला के परंपरागत कारीगरों को मिलेगा निशुल्क टूल किटस* उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु शासन द्वारा जनपदो को लक्ष्य आवंटित किये गये है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सतत हो रहे नुकसान के परिपेक्ष में प्लास्टिक से निर्मित कप प्लेट आदि के उपयोग को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसके विकल्प के रूप में मिटटी से निर्मित पात्रो का उपयोग एवं उसके औद्योगिक उत्पादन को बढावा देने तथा कुम्हारी/माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत कारीगरों को वर्तमान में अपेक्षा के अनुरुप प्रशिक्षित कराते हुये माटीकला के उत्पादो का विपणन सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके लिये विभाग द्वारा माटीकला के कारीगरो को निःशुल्क टूल किटस का वितरण किया जायेगा । इसके लिये ऑफलाईन आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते है, आवेदनकर्ता माटीकला का परम्परागत कारीगर एवं वर्तमान में कार्य कर रहे हो आवेदन की अन्तिम 15 मई 2022 निर्धारित की गई है। अधिक...

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उठाएं लाभ

Image
*प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत उठाएं लाभ* *सहायक निदेशक मत्स्य ऋचा चौधरी ने दी योजना जानकारी* प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को जन-जन तक पहुॅचायें जाने के उद्देश्य से सहायक निदेशक मत्स्य ऋचा चैधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण, प्रथम वर्ष निवेश मेजर कार्प, प्रथम वर्ष निवेश पंगेसियश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, ताजे जल क्षेत्र में बायोफलाॅक तालाब निर्माण, वृहद एवं मध्याकार व लघु रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/बायोफलाॅक, मीठे जल की मत्स्य बीज हैचरी, लघु एवं मध्याकार व वृहद मत्स्य आहार मिल, मछली विक्रय हेतु किओस्क निर्माण एक्वेरियम व सजावटी मछलियों के लिए प्रावधान रेफ्रीजरेटर/इंसुलेटेड वाहन, आइसबाक्स सहित मोटर साईकिल व थ्रीव्हीलर/ई रिक्शा, जीवित मछली विक्रय केन्द्र सहित अन्य विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। योजना के अन्तर्गत अनुदान सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को कुल इकाई लागत का 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला लाभार्थियों को कुल इकाई लागत का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना में केन्द्रीय सहायता प्राप्...

जिलाधिकारी के निर्देश पर आज भी समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका में चला वृहद सफाई अभियान

Image
*जिलाधिकारी के निर्देश पर आज भी समस्त नगर पंचायतों एवं नगरपालिका में चला बृहद सफाई अभियान* जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज भी जनपद के समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र में बृहद सफाई अभियान चलाया गया।  इसके क्रम में आज नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर में बलुआ, नयापुरा सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत कोपागंज के विभिन्न स्थानों पर, नगर पंचायत घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत चिरैयाकोट के जमीनदुर्गापुर, ताजपुर सहित अन्य स्थल पर, नगर पंचायत मधुबन के खीरीकोठा, हिराजपट्टी, शहिद चौक सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत अमिला के विभिन्न स्थलों पर, नगर पंचायत दोहरीघाट के विभिन्न स्थलों पर, नगर पंचायत अदरी विभिन्न स्थलो पर, नगर पंचायत मु0बाद गोहना के सैयदवाडा, शेखवाड़ा, सैदपुर सहित अन्य स्थल, नगर पंचायत वलीदपुर के विभिन्न स्थल पर बृहद सफाई अभियान चलाया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के डोमनपुर, मिर्जाहादीपुरा, अलीविल्ड़िंग गली सहित क्षेत्र के कई स्थानों पर बृहद सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त नगर पंचा...

जिला अधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मधुबन में संपन्न

Image
*जिला अधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मधुबन में संपन्न।* *कुल 145 शिकायतों में से 8 का तत्काल निस्तारण,सर्वाधिक 87 शिकायते राजस्व विभाग से।* *जिलाधिकारी ने 13 मामलों के आज ही निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजा* जनपद मऊ के सभी तहसीलों पर आज संपूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया।जिला अधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में आज जनपद के मधुबन तहसील में प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।आज आए कुल 145 शिकायतों में से 8 का तत्काल निस्तारण कर दिया गया,साथ ही 13 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। जिनका विवरण निम्न है - जय शंकर पुत्र रामजतन ग्राम ताल पताअ ब्लॉक दोहरीघाट, लल्लन प्रसाद ग्राम चक्की मूसादोही ब्लॉक फतेहपुर मंडाव, नगीना राजभर पुत्र हरिहर राजभर ग्राम बदनपुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव, आशुतोष राय पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ का ग्राम साकिनशकपुर ब्लॉक दोहरीघाट,इसरार अहमद ग्राम रसूलपुर आदमपुर ब्लॉक फतेहपुर मंडाव,राम लखन पुत्र जीउत गजियापुर ब्लॉक फतेहपुर...

जर्जर पड़ी सड़कें नहीं लेने वाला है कोई सुध

Image
*जर्जर पड़ी सड़कें नही लेने वाला है कोई सुध*  *आए दिन बड़े-बड़े गड्ढे युक्त सड़कों पर साइकिल मोटरसाइकिल सवार हो रहे है चूटहिल*  मऊ जनपद के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बनी सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हुई है । 10 किलोमीटर लंबी रानीपुर से खुरहट जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव में जर्जर पड़ी हुई है । सड़क पर जगह-जगह अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । यही हाल 8 किलोमीटर लंबी फतेहपुर से काझा और 15 किलोमीटर लंबी कझा से सलहाबाद जाने वाली सड़क मरम्मत के अभाव से जर्जर पड़ी हुई है और सड़क पर जगह-जगह अनगिनत बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण जिले पर या कई अन्य जगहों पर जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इन तीनों सड़कों से सैकड़ों गांव का जुड़ाव है । सड़क खराब होने से आए दिन कहीं न कहीं इन सड़कों पर साइकिल, मोटरसाइकिल से  जाने वाले लोग बड़े-बड़े गड्ढे के कारण गिरकर चोटिल हो जाते हैं । जिनकी सूध लेने वाला कोई नहीं । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

गाजीपुर --गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में एक युवक फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सेवराई तहसील अंतर्गत सायर गांव निवासी आकाश यादव उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र गणेश सिंह यादव परिवारिक कलह से तंग आकर गांव के बाहरी तरफ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीया। टहलने गए लोगों ने पेड़ से लटकते शव देखकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पाकर पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने गहमर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। प्रभारी पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

मऊ --राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की मऊ इकाई की खास बैठक हुई संपन्न

Image
मऊ। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की मासिक बैठक संपन्न।   रविवार को सुदामी देवी उच्तर माध्यमिक विद्यालय  के प्रांगण में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार करने के बारे में चर्चा किया गया। और संगठन के प्रति समर्पित रहने के लिए सभी लोगों ने बचन बाध्य  किया। इस बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र भरद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री अमित राय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, जिला मंत्री अनुज कुमार, कोषाध्यक्ष, रामसूरत राजभर, अलोक विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा,मीडिया प्रवक्ताअनुराग सिंह,अफजल शाक्या, दीवान चंद गौतम, धर्मेंद्र कुमार, राजीव  रंजन सिंह, विश्वजीत कुमार, जावेद खान आदि अनेक लोगों ने भाग लिया।

भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार की, पिकअप ने सामने से मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत

Image
*भट्टे पर मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार युवक की पिकअप ने सामने से मारी टक्कर मौके पर युवक की मौत* *मौके से पिकप के साथ ड्राईवर हुआ फरार* रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की सुबह 4:00 बजे भोर में मेन मार्ग मऊ चिरैयाकोट पर किन्नूपुर गांव के पास एक बाइक सवार युवक को मऊ की तरफ जा रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और मौका पाकर ड्राइवर पिकअप के साथ फरार हो गया । रोड पर सुबह टहलने लोगों ने घटना की सूचना रानीपुर पुलिस को दी । मौके पर रानीपुर एसआई सरफराज खान के द्वारा पहुंचकर विधिक कार्यवाही कर मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । बताते चलें कि शाही कटरा मऊ निवासी फैयाज अहमद 21 वर्ष पुत्र अबुलैश भट्टे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । रविवार की सुबह 4:00 बजे भोर में अपनी बाइक यूपी 54 एआर 0766 से भट्टे पर मजदूरी करने जा रहा था ।  फैयाज अभी मऊ चिरैयाकोट मेन मार्ग पर किन्नूपुर गांव के पास ही पहुंचा था कि मऊ की तरफ आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे फैयाज अहमद की मौके पर ही मौत हो ...