सत्संग का आयोजन हुआ संपन्न

सत्संग का आयोजन संपन्न हुआ। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति महुआ बाग के तत्वावधान में जखनिया क्षेत्र के ताजपुर निवास हरिवंश यादव के आवास पर मानव धर्म के प्रणेता सतपाल महाराज के परम संत व आश्रम प्रभारी महात्मा सुकर्मा नंद की अध्यक्षता में सत्संग का आयोजन किया गया। बस्ती से आए महात्मा राम अलबेला नंद एवं मऊ से महात्मा सारथा नंद संगीत मय गुरु महिमा पर प्रकाश डाला । इसके पूर्व लोकप्रिय बिरहा गायक दुखंती यादव अपने सहयोगियों के साथ गुरु भजन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो गए। इस मौके पर बिपिन बिहारी यादव, मंजू देवी,अमरनाथ गणमान्य नागरिक वह पत्रकार उपस्थित थे।