Posts

Showing posts from June, 2022

सत्संग का आयोजन हुआ संपन्न

Image
सत्संग का आयोजन संपन्न हुआ। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। मानव उत्थान सेवा समिति महुआ बाग के तत्वावधान में जखनिया क्षेत्र के ताजपुर निवास हरिवंश यादव के आवास पर मानव धर्म के प्रणेता सतपाल महाराज के परम संत व आश्रम प्रभारी महात्मा सुकर्मा नंद की अध्यक्षता में सत्संग का आयोजन किया गया। बस्ती से आए महात्मा राम अलबेला नंद एवं मऊ से महात्मा सारथा नंद संगीत मय गुरु महिमा पर प्रकाश डाला ‌। इसके पूर्व लोकप्रिय बिरहा गायक दुखंती यादव अपने सहयोगियों के साथ गुरु भजन प्रस्तुत किया‌। जिसे सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो गए। इस मौके पर बिपिन बिहारी यादव, मंजू देवी,अमरनाथ गणमान्य नागरिक वह पत्रकार उपस्थित थे।

डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ होगा 1 जुलाई को

Image
डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ 1 जुलाई को। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ, मऊ क्रांति न्यूज़ हिन्दी साप्ताहिक गाजीपुर। गाजीपुर जिला अस्पताल के डायलिसिस प्रभारी शत्रुघ्न सिंह ने बताया है कि आगामी 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को डायलिसिस सेंटर का शुभारम्भ प्रमुख सचिव डायलिसिस के संजय प्रसाद मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। डायलिसिस प्रभारी शत्रुघ्न सिंह ने बताया है कि गुर्दा रोग पीड़ित मरीजों का निशुल्क डायलिसिस किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने नगर तथा ग्रामीण अंचलों के नागरिकों से अपील किया है कि इस मौके का लाभ उठावे।

रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव

Image
*रेलवे ट्रैक पर मिला 25 वर्षीय युवक का शव*   मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सोमवार की रात्रि शाहगंज- बलिया रेलवे मार्ग पर एकडंगा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पोल नंबर 11/14 और 11/12 के बीच में एक 25 वर्षीय युवक का दोनों पैर का पंझा कटी लाश मिली । घटना की जानकारी मंगलवार की  सुबह लोगों के द्वारा खुरहट चौकी इंचार्ज रविंद्र राय को को होते की मौके पर मय हमराही के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मृतक युवक के खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई । मृतक युवक सफेद रंग की बनियान, स्लेटी रंग की जींस पहने हुए कमर में गेरुआ रंग का गमछा बांधा था । देखने में ऐसा लग रहा था कि कहीं से मजदूरी करके सीधे रेलवे ट्रैक पर ही पहुंच गया था । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

पिस्टल सटाकर साइकिल सवार नव युवक से एंड्रॉयड मोबाइल छीन कर बाइक सवार युवक हुआ फरार

Image
*पिस्टल सटाकर सायकिल सवार नव युवक से एंड्रायड मोबाइल छीन बाइक सवार बदमाश हुए फरार* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत आज कल चोर, उच्चको, बदमाशों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है । आपको बता दें कि रानीपुर थाना अंतर्गत वृहस्पतिवार को साय लगभग 7:30 बजे भूसूवा निवासी विवेक कुमार पुत्र माधवराव भूसुवा गांव से आटा चक्की से आटा लेकर साइकिल के द्वारा मेन मार्ग रानीपुर खुरहट के किनारे बने नए मकान पर जा रहा था  । जैसे ही सिक्स लेन के अंडरपास के अंदर पहुंचा पीछे से बिना नम्बर प्लेट की ब्लैक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने विवेक कुमार को रोका और रानीपुर जाने का रास्ता पूछा । विवेक कुमार के रुकते ही एक ने पिस्टल सटाकर उसकी तलाशी करने लगा और जेब से एंड्राइड मोबाइल लेकर गोकुलपुरा की तरफ सर्विस रोड पकड़ कर फरार हो गए । हालाकि अंडरपास से मात्र 200 मीटर दक्षिण ही विवेक कुमार का नया मकान बना  है । शोर मचाने के बाद मौके पर जब तक लोग पहुंचे उससे पहले ही बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी होते ही मौके पर रानीपुर थाने की पुलिस, डायल 112 और सीओ नरेश कुमार म...

सपा के लोग आजमगढ़ को अपनी जागीर समझते हैं (शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली)

Image
सदाबृज राजभर  आजमगढ़ कीखासरिपोर्ट,,,,,,,,,    सपा के लोग आजमगढ़ को अपनी जागीर समझते हैं - शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आजमगढ़ जनपद  के  सगड़ी विधान क्षेत्र के जीयनपुर में सोमवार की शाम बसपा की तरफ से लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर सभा का आयोजन किया गया। सभा में बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली को जिताने की अपील की गई। सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा सपा के लोग आजमगढ़ को अपनी जागीर समझते हैं।सपा मुसलमानों से सिर्फ वोट लेना जानती है जब उनकी बारी आती है तो किनारा कर लेती है। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ को सपा का गढ़ मानती है।इसलिए एक ही परिवार के लोग यहां आकर बार-बार चुनाव लड़ते हैं और चुनाव  जीतने के बाद दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन अबकी बार यहां की जनता उनको सबक सिखाएगी।आज बुलडोजर लगाकर हमारे धर्म गुरुओं के मकान गिराये जा रहें हैं।वही सपा मुसलमानों पर हो रहे जुल्म का विरोध नहीं कर रही है। अगर कोई लड़ाई लड़ सकता है तो वह मुसलमान और दलित ही लड़ सकता है। अगर कोई समाज का भला कर सकता है तो बसपा ही कर सकती है।ये लड़ाई पूरे द...

ऊर्जा राज्य मंत्री एके शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया

Image
सदाबृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट ऊर्जा राज्यमंत्री एके शर्मा ने जनसभा को किया संबोधित, सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया   आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज विकासखंड के ग्राम सभा तेंदुआ में स्थित भाजपा नेता अभिषेक राय बंटी के आवास पर सोमवार को सदर लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं शहरी विकास नगर मंत्री एके शर्मा रहे । मुख्य अतिथि एके शर्मा का उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया । जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा राज्यमंत्री एके शर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया तथा साथ ही साथ सपा पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर वितरण, शौचालय निर्माण, आवास योजना, पुल पुलियों का निर्माण, मां गंगा की साफ सफाई योजना भाजपा सरकार में ही संभव हो पाई है और निरंतर चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल रहा है । उन्होंने संबोधन के माध्यम से कहा की कोरोना...

आजमगढ़ निरहुआ के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को किया संबोधित

Image
मुबारकपुर आजमगढ़                            आजमगढ़   के मुबारकपुर विधानसभा  के शाहगढ़ में               निरहुआ के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को किया संबोधित आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शाहगढ़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।  जन सभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहें हैं। आजमगढ़ के साथ रामपुर में भी उपचुनाव हो रहा है। रामपुर में भी आज़म खान का गढ़ ढहने जा रहा है और रामपुर में भी रामराज्य आने जा रहा है। पिछली बार गठबंधन के धोखे में आजमगढ़ चूक गया था लेकिन इस बार आजमगढ़ भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को  जिताकर लोकसभा भेजने का कार्य करने जा रहा है। अखिलेश यादव आजमगढ़ को छोड़कर चले गए। त...

घर एवं जमीन बंटवारे के विवाद में बाप बेटे ने दिनदहाड़े चाचा को फावड़े से काट डाला

Image
  मऊ-- रतनपुरा ,हलधरपुर थाना क्षेत्र के गहनी ग्राम पंचायत  में सोमवार को दिनदहाड़े बाप- बेटे ने मिलकर चाचा को फावड़े से काट दिया ।दिन-दहाडे़ हुई इस घटना से लोग सकते में हैं।हत्या के पीछे घर के बंटवारे एवं जमीन का विवाद बताया जा रहा है । मृतक देवेंद्र (48)अपनी पत्नी सीनू सिंह पुत्री सोनाली (17 ) भूमि (12)  एवं एकमात्र पुत्र सन्नी( 8) के साथ मुंबई में रहते थे। जहां वे किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करके अपना गुजर-बसर करते थे। इधर बड़े भाई विनोद पुत्र बब्बन सिंह के साथ घर पर रहते हैं। इन दोनों के भाइयों के बीच सोमवार को घर एवं भूमि संबंधी विवाद को सुलझाने के निमित्त पंचायत हुई। जिसमें गांव के कुछ सम्मानित लोगों ने मामले सुलझा दिया। दोनों पक्ष मान भी गए, किंतु कुछ अनबन होने पर लोगों ने यह कहा कि अपने-अपने परिवारों में इस पंचायत के निर्णय को लेकर एक सहमति बना लें।  इसके बाद निर्णय को अमलीजामा दिया जा सके । देवेंद्र सिंह अपनी पत्नी तथा बच्चियों के साथ चर्चा कर रहे थे ,तभी विनोद सिंह का पुत्र शुभम जो सेना में रहता है, दरवाजे पर लगे हैंडपंप उखाड़ने लगा, इसी बात को...

मुख्यमंत्री योगी आदित आजमगढ़ पहुंचे और निरहुआ के समर्थन में लोगों से किया वोट की अपील

Image
सदाबृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को किया संबोधित, दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए मांगा समर्थन  बिलरियागंज। आजमगढ़। सदर लोकसभा उपचुनाव की तारीखें ज्यो ज्यो नजदीक आ रही है सियासी पारा काफी गर्म होता जा रहा है और जनपद में पार्टी के बड़े नेताओं का जनसभा कार्यक्रम का दौर जारी है । उसी कड़ी में गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत बिलरियागंज क्षेत्र के बघैला स्थित मैदान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे । मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट रहा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे । कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंच पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जनसभा में जुटी भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया । मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया तथा भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए जनता से सम...

मऊ-बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली

Image
*बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने मारी गोली*  *युवक को दाहिने पैर की जांघ में लगी गोली, गोली जांघ से हुई आर पार*  *मौके से बाइक पर सवार तीन बदमाश हुए फरार*  *घायल युवक वाराणसी के लिए रेफर जहां घायल युवक की हालत बनी गंभीर*  मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:15 बजे मेन मार्ग खुरहट रानीपुर पर उमती ग्राम सभा के रतनपुर मौजा के सामने एक बाइक सवार युवक को बाइक सवार तीन बदमाश गोली मारकर फरार हो गए । गोली युवक के दाहिने पैर के जांघ में लगी और गोली आर पार हो गई । गोली की आवाज सुन आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर इलाज के लिए के गए । जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल मऊ के लिए रेफर कर दिया । बाद में जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । जहां अभी भी घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है है ।  बताते चले गए प्रभूटंडा निवासी सौरभ सिंह (गोलू) 26 वर्ष पुत्र गिरीश चंद्र सिंह अपने घर से बाइक द्वारा बाल कटवाने पलिया बाजार जा रहा था कि मेन म...

खुली बैठक कर कोटे की दुकान का हुआ चयन

Image
*खुली बैठक कर कोटे की दुकान का हुआ चयन*  मऊ जनपद के रानीपुर ब्लाक अंतर्गत शुक्रवार को पलीगढ़ में रिक्त चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की खुली बैठक कर कोटेदार का चयन किया गया । कोटे की दुकान के लिए आरक्षण श्रेणी के अनुसार 2 लोग क्रमश: प्रियंका सिंह और रंजना सिंह के द्वारा आवेदन किया गया । खुली बैठक में दोनों उम्मीदवारों के समर्थक खड़ा हुए । प्रियंका सिंह के पक्ष में 295 समर्थक और रंजना सिंह के पक्ष में 140 समर्थकों ने अपनी सहमति जताई । इस तरह कोटे कि दुकान के लिए प्रियंका सिंह का चयन हुआ । इस दौरान एडीओ पंचायत सुरेंद्रनाथ यादव, ग्राम विकास अधिकारी मंशा राम चौबे, ग्राम प्रधान नंद कुमार यादव, एन आर एल एम् विवेक चौधरी, पिजड़ा पुलिस चौकी के दीवान दीपक सिंह अपने मय हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

दाढ़ी बनवा रहे युवक की बाइक चोरी

Image
*दाढ़ी बनवा रहे युवक की बाइक चोरी* आजकल मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत चोरों का हौसला काफी बुलन्द नजर आ रहा है । कहीं न कहीं आए दिन चोरी कि घटनाओ को चोरों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है । शुक्रवार की दोपहर 12:15 बजे रानीपुर मोड़ पर खड़ी बाइक को चोरों के द्वारा गायब कर दिया गया । बताते चलें रानीपुर निवासी राजेंद्र चौहान पुत्र स्वर्गीय जीतन चौहान शुक्रवार की दोपहर 12:15 बजे अपनी बाइक यूपी 54 एबी 6495 से रानीपुर मोड पर आए और वहां अपनी बाइक खड़ी कर नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने लगे । दाढ़ी बनवाकर नाई की दुकान से बाहर आए तो देखा कि उनकी बाइक गायब है । जिसकी लिखित सूचना राजेंद्र चौहान के द्वारा रानीपुर थाने पर दी गई । अब देखना यह है कि थाने से महज 100 मीटर की दूरी से गायब बाइक के बारे में पुलिस को कब तक सुराग मिलता है । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

न्याय के लिए दर दर भटक रही पीड़िता का अधिकारियों के ऊपर से उठा विश्वास

Image
*न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता का अधिकारियों के ऊपर से उठ रहा विश्वास*   मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भाटपार सोफीगंज गांव में एक ऐसा जमीनी मामला सामने देखने को मिला है । जिसमें पीड़ित बच्चियों के द्वारा उच्च अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई गई है । लेकिन अभी तक पीड़ित बच्चियों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं जगी है । पीड़ित बच्चियों का अधिकारियों के ऊपर से विश्वास ही उठता नजर आ रहा है । बताते चलें कि भाटपार निवासी दुर्ग विजय शर्मा की केवल चार पुत्रियां हैं । सन 2014 में दुर्ग विजय शर्मा की मृत्यु हो जाए गई थी । उस समय दुर्ग विजय शर्मा की चारों पुत्रियां नाबालिक थी । दुरविजय शर्मा के नाम से अभिलेख में कुल 84 बिस्वा जमीन है । दुर्ग विजय शर्मा की मृत्यु के बाद दुर्ग विजय शर्मा का साडू दिनेश शर्मा निवासी सैदोपुर तहसील सदर मऊ ने इनकी सारी जमीन आनन-फानन में अपनी साली यानी दुर्ग विजय की पत्नी मालती देवी के नाम से वारदात करा दिया और चारों पुत्रों को वारदात से वंचित कर दिया । उस समय 2014 में दुर्ग विजय की चारों पुत्रया नाबालिक थी और इस षड्यंत्र से अनभिज्ञ थी...

रानीपुर क्षेत्र में भैंस चोरों का बड़ा आतंक

Image
*रानीपुर क्षेत्र में भैंस चोरों का बड़ा आतंक* *एक भैंस चुराने के बाद दो जगहों पर भैंस खोलने की चोरों ने किया प्रयास घर वालों के जगने के बाद खूंटे पर ही भैंस छोड़कर चोर हुए फरार*  बकरीद का त्यौहार नजदीक आने पर चोरों का रानीपुर क्षेत्र में अतांक काफी बढ़ा नजर आ रहा है । जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत रविवार की रात्रि लगभग 10:00 बजे नेवादा निवासी लक्षिराम यादव पुत्र स्वर्गीय भिरगु यादव के दरवाजे पर खूंटे से बढ़ी भैंस को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया । वही उसी रात फतेहपुर निवासी धर्मेंद्र पाल की भैंस को चोरों के द्वारा खोला जा रहा था इतने में परिवार के लोग जाग गए आहट पाकर चोर भैंस को वहीं छोड़कर फरार हो गए इसी क्रम में रविवार की ही रात्रि फतेहपुर निवासी राम सकल सिंह की भैंस चोरों के द्वारा खोला जा रहा था घरवालों के जगने के बाद चोर आहाट पाकर भाग खड़े हुए घर वालों ने कुछ दूर तक चोरों को दौड़ाया लेकिन पकड़ने में असमर्थ रहे । इस तरह देखा जाए तो रानीपुर थाना अंतर्गत इस समय वह भैंस चोरों का आतंक काफी जोरों पर है । अब देखना यह है कि इन भैंस करो के बारे में रानीपुर की पुलिस कब तक पता...

सड़क छाप

Image
सड़क छाप -------------- घर से कुछ ही दूर आया था कि सड़क के खड्डों में हिचकोले खाती मोटर सायकिल खड्डों के कचट से पंचर हो गयी । अब पंचर मोटर साइकिल खींचना ही नियति थी।  मेरे गांव से जो सड़क शहर की तरफ गयी है, भारत के अन्य गावों की सड़कों से भिन्न नही है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कभी कहा था कि सड़कें ऐसी हों कि उनसे आप प्रगति आंके। लेकिन बन रही सड़कें छः माह में ही अपनी खोयी हुयी गरिमा पुनः पा लेती हैं। कहीं पढ़ा था कि सड़क का इतिहास व्यक्ति के प्रथम बार घर से निकलने से जुड़ा है। इतना समय बीत गया पर सड़क छाप की गरिमा आजतक बनी ही है।बिहार के एक बड़े नेता ने कभी चुनावी भाषण में कहा था कि 'सत्ता में आते ही सड़कों को फलां सिने तारिका के गाल जैसी चिकनी बना दूंगा।' गनीमत है कि भारत वर्ष में चुनावी भाषण को हकीकत में जुमला कहा जाता है।जो कभी पूरा नही होता। सोचो, अगर सच में उन्होंने सड़कों को इतनी चिकनी बना दी होतीं तो 'सड़क छाप लल्लू, सड़क छाप मजनू, सड़क छाप हीरो ' जैसे शब्द युग्म आज कहां होते? सड़क के खड्डों से 'सड़क छाप' का अस्तित्व तो बचा रह गया लेकिन खड्ड...

04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* आज दिनांक 02.06.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *कोपागंज* पुलिस द्वारा धवरियासाथ से मु0अ0सं0 158/22 धारा 379,411 भादवि0 में वांछित अभियुक्त अमजद पुत्र माजिद निवासी मुस्कुरा थाना घोसी जनपद मऊ तथा थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा बन्धा रोड से मु0अ0सं0 277/22 धारा 34,323,504,308 भदवि0 में वांछित अभियुक्तगण सुभाष पुत्र बुद्धन, अनिल पुत्र सुभाष निवासीगण पठानटोला चमरटोला थाना कोतवाली तथा बहादुरगंज बस स्टेशन के पास से मु0अ0सं0 276/22 धारा 376,323,506 भादवि0 में वांछित अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र रामरतन प्रसाद निवासी डलियानपुर अलीनगर थाना सरायलखंसी जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।  *शांति भंग की आशंका में 33 व्यक्ति गिरफ्तार-*  आज दिनांक 02.06.2022 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा श्यामसुन्दर, बाबुलाल निवासीगण समाउद्दीनपुर, रामलाल, पिन्टू निवासीगण भेडियाधर थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा पुरूषोत्तम, बालकरन, श्रव...

आप बैंक के कांदिवली शाखा में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

Image
दी प्रताप को आप बैंक के कांदिवली शाखा में धूम धाम से मनाई गई महाराणा प्रताप कि जयंती । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर  भूतपूर्व चेयरमैन परम आदरणीय श्री मिठाई लाल सिंह जी और हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत और हम सभी के अभिभावक  श्री चंद्रकुमार सिंह जी के  मार्गदर्शन में आज महाराणा प्रताप जयंती कांदिवली शाखा में धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उत्तर भारतीयों की शान ठाकुर कालेज के ट्रस्टी श्री जितेन्द्र सिंह जी और श्री राजेश सिंह जी रहे और प्रताप बैंक के कर्मचारीगण श्री अनिल कुमार पाण्डेय श्री सुशील सिंह कमलेश  दुबे चंद्रभान गौड सुनीता शुक्ला बड़े भाव के साथ आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाराणा प्रताप जयंती मनाई इस कार्यक्रम में बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिसमें श्री डां एच एन मिश्रा एच एन सिंह ओ पी सिंह महेंद्र यादव पारस यादव सभी सम्मानित व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया