Posts

Showing posts from September, 2022

होमगार्ड के जवानों ने किया अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण

Image
*होमगार्ड के जवानों ने किया अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण*  जनपद के रानीपुर ब्लॉक अंतर्गत बुधवार को रानीपुर गांव के अमृत सरोवर पर रानीपुर होमगार्ड कम्पनी के  लगभग 80 जवानों के द्वारा 101 पौधों का रोपण किया गया । कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि ग्राम प्रधानपति मन्नू चौहान रहे । इस दौरान बी0ओ0 बीरेंद्र यादव, सहायक कंपनी कमांडर रानीपुर बिजेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, जय प्रकाश यादव, पक्का यादव, राजकुमार सिंह, राजेश पासी, रामविलास, उदयवीर सिंह सहित अन्य होमगार्ड के जवान मौजूद रहे । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित

Image
*प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित। (पूनम सिंह ब्यूरो चीफ  मऊ क्रांति न्यूज) जनपद मऊ की नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के सीमा विस्तार में 54 गांव को सम्मिलित किया गया है। जिसमें मोहम्मद मुतलके सहरोज, भटकुंडल, रेवरीडीह, मेघई मु० सहरोज, डोडापुर, डाड़ीखास, सैदोपुर, भुजौटी, सरायलखंसी, चक इनायतुल्लाह खैरुल्लाह, खालसा उत्तर दक्षिण टोला,  भूतबराड़, बख्तावरगंज, सिकटिया, दर्पनारायनपुर, छपरा, नियामुपुर, चकरामजी, चकजीयन, चकखुदाद, सराय मक्खन, मानपुर, राघोपट्टी, नसोपुर, मुसरदह, रस्तीपुर, चकाकिल, इंदरपुर, परसपूरा, हरदसपुर, बहरीपुर, सुल्तानपुर, बेलचौरा, इनायतुल्लाह उर्फ चकिया, अछार, ठकुरमनपुर, बरलाई, बड़ागांव, काझा खुर्द, खेवसीपुर, दनियालपुर, सुल्तानपुर उर्फ बनौरा, सनेगपुर, रामपुर बढूआ गोदाम, इमिलियाडीह, कटरा, ओडहरा, ताजोपुर, जमीन हाथीपुर, हाथीपुर, परदहां, भीखमपुर एवं सलाहाबाद को शामिल किया गया है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ ने बताया कि विस्तारित नगर पालिका परिषद मऊ में इन गांवों को चिन्हित कर शासन को भेजा गया था।

लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण , ड (ॉक्टर सरफराज अहमद)

Image
*लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण:डा0सरफराज अहमद* * मऊ*    'वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे' 2022 के अवसर पर मऊ जनपद के फार्मासिस्ट संवर्ग के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण स्थित जिला क्षय रोग केन्द्र में विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश ,   डा0सरफराज अहमद ने कहा कि लोगों के जीवन बचाने में फार्मासिस्ट संवर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है ये दिवस हमें अपने कर्तव्यों के साथ साथ हमारे अन्दर समर्पण, त्याग, जनहित की भावना जागृत करता है। ।  फार्मासिस्ट दवा एवं बीमारों के बीच एक सेतु का काम करने के साथ साथ डॉक्टर व मरीज़ के बीच की मजबूत कड़ी फार्मासिस्ट होता हैं जो अपनी सेवाओं एवं औषधियों के योग्यता के ज़रिए लोगों को जीवन प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट चिकित्सकीय टीम के प्रमुख साथी होते हैं।  कार्यक्रम के संयोजक डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0गजेंद्र सिंह ने फार्मेसी द...

स्व० गुरु जगदीश सिंह पहलवान स्मृति विराट ईनामी कुश्ती दंगल का आयोजन 25 /10/2022 को

Image
स्व गुरु जगदीश सिंह पहलवान स्मृति विराट ईनामी कुश्ती दंगल का आयोजन कल दिनांक 25-09-2022 को :(समय 12:00-03 : 00) बजे तक सरवाँ( बहादुर गंज रोड), मऊ में आयोजित होना है । पूर्वाञ्चल के इस बड़े व माटी से जुड़े कार्यक्रम के छायांकन व समाचार संकलन की महती कृपा करें।         तेज बहादुर सिंह पहलवान             पूर्व उत्तर प्रदेश केशरी             जिला कुश्ती संघ मऊ।

अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम जन्म लीला का प्रसंग मंचन किया गया

Image
गाजीपुर। अतिप्राचीन श्रीराम लीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में 21 सितम्बर बुधवार शाम 7 बजे हरिशंकरी स्थित श्रीराम सिंहासन पर धनुष मुकुट पूजन नारद मोह तथा रामजन्म लीला का प्रसंग मंचन किया गया। लीला का शुभारम्भ एस0पी0 सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी गौरव कुमार सिंह, शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह, कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चन्द श्रीवास्तव एडवोकेट, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नरायन, उप मंत्री लवकुमार त्रिवेदी, प्रबंधक बीरेश राम वर्मा (ब्रहमचारी जी), उप प्रबंधक मयंक कुमार तिवारी, वरूण कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार वर्मा ने धनुष मुकुट के पूजन करके लीला का शुभारम्भ किया। धनुष मुकुट पूजन के बाद श्रीराम चबुतरा स्थित मंच पर वन्देवाणी विनायकौ आदर्श रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा नारद मोह तथा श्रीराम जन्म लीला का मंचन किया। लीला के दौरान दर्शाया गया कि देवर्षि नारद को जिस समय कामदेव पर विजय प्राप्त करने का घमण्ड हुआ, इस बात को लेकर देवर्षि नारद ब्रह्मा तथा शंकर जी के पास जाकर कामदेव पर विजय प्राप्त करने की बात कही तो दोनों देवताओं ने दे...

नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को कार्यभार संभाला

Image
*_नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने!मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण किया।_पकृष्ण विहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर।जनपद में नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार की शाम को जिलाधिकारी के पद भार ग्रहण किया । ज्ञात हो कि आर्यका अखौरी 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है । आप इससे पहले भदोही की जिलाधिकारी के पद पर पदासीन थीं। आईएएस आर्यका अखौरी की पहली बार पूर्ण रूप से किसी जिले का कार्यभार सौंपा गया था तो वह भदोही जिला ही था। जिलाधिकारी पद पर यह उनकी दूसरी नियुक्ति है । इसके पूर्व में आर्यका अखौरी को बतौर उप जिलाधिकारी वाराणसी में 2015/16 में तैनाती मिली थी। वे 2018 में मेरठ की सीडीओ और लखनऊ में विशेष शिक्षा सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आर्यका अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 2008 में एमएससी की पढ़ाई पूर्ण कर चुकी हैं। आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। इसके अलावा वह असिस्टेंट कलेक्टर और असिस्टेन्ट सेक्रेटरी भी रह चुकी  हैं।

गौ हत्या में तीन गिरफ्तार

Image
*गौ हत्या में तीन गिरफ्तार*  *मौके से एक बछड़ा, एक बछिया व दो आलाकत्ल चाकू बरामद* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे तीन गौ तस्करों को ग्राम घुटमा नट बस्ती पोखरे के पास से रानीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।  बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे है अपराध व अपराधियों व गौ तस्कर के विरुद्ध अभियान में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे थानाध्यक्ष रानीपुर राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराह, उप निरीक्षक पंचदेव सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद्र यादव, कांस्टेबल डब्ल्यू सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ, हेड कांस्टेबल मोहन यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल अंश सिंह, महिला आरक्षी शालिनी मौर्या, महिला आरक्षित प्रिया सिंह के द्वारा ग्राम घुटमा नट बस्ती पोखरे के पास से दो गोवंशीय एक बछड़ा, एक बछिया को तीन अभियुक्त क्रमश: कमरूद्दीन नट पुत्र...

भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान बर्दाश्त नहीं (अरूण कुमार ‌श्रीवास्तव)

Image
भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान बर्दाश्त नहीं --अरूण कुमार श्रीवास्तव । पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर । गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री माननीय सुबोध कांत सहाय जी के आह्वान पर फिल्म  भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान करने एवं उपहास उड़ानें वाली फिल्म थैंक गॉड के  खिलाफ महासभा के कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडे पार्क में धरना देकर विरोध दर्ज कराया और अभिनेता अजय देवगन की तस्वीर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।  इस अवसर पर  महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सभी देशवासियों से अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड का बायकॉट करने का  आह्वान किया । उन्होंने   बताया कि इस फिल्म  का जो ट्रेलर जारी किया गया है उसमें हम सबके आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी को अत्याधुनिक वेशभूषा में दिखाकर उन्हें मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है।जो कायस्थ समाज को स्वीकार्य नहीं है। उनके द्वारा बोले गए डायलॉग भी अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त जी का...

बारिश से गिरा मिट्टी का कच्चा मकान,मलबे में

Image
*बारिश से गिरा मिट्टी का कच्चा मकान मलबे में 12 वर्षीय किशोरी की दबकर मौत*   मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सोमवार की देर शाम ग्राम पंचायत सोनिसा के अनुसूचित बस्ती में बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर जाने से मलबे में एक 12 वर्षीय किशोरी की दबकर मौत हो गई । वही उसका भाई बुरी तरह से घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिसा गांव निवासी फेक्कन राम गरीबी हालत में अपनी बीबी व 5 बच्चों के साथ मिट्टी की कच्ची दीवार के ऊपर अल्वेस्टर रखकर राशि कच्चे मकान में गुजर-बसर करता है । सोमवार की देर शाम बारिश के चलते परिवार के सभी लोग कच्चे मकान के अंदर थे इतने में अचानक अल्वेस्टर युक्त मिट्टी का कच्चा मकान एकाएक भरभरा कर गिर पड़ा । जिससे मलबे में फेक्कन राम की पुत्री बिट्टू कुमारी 12 वर्ष दब गई । साथ में उसका भाई भी मकान गिरने से घायल हो गया । आसपास के और गांव के लोग मकान गिरने की आवाज सुनकर दौड़ पड़े और मलबे में दबी बिट्टू कुमारी को कड़ी मेहनत कर बाहर निकाले और उसे एंबुलेंस की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया...

विनियमितिकरण को लेकर अनुदानित महाविद्यालयों के संविदा शिक्षकों का एक दल लखनऊ हुआ रवाना

Image
*विनियमितीकरण को लेकर अनुदानित महाविद्यालयों के संविदा शिक्षको का एक दल लखनऊ रवाना*  रतनपुरा मऊ. अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में वर्षों से कार्यरत संविदा शिक्षक अपने विनियमितीकरण के मुद्दे को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम पी जी कालेज रतनपुरा से  शिक्षको का  एक दल  जिलाध्यक्ष डॉ• दिनेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में  आज शिक्षक दिवस के दिन 5  सितंबर, 2022  के शाम लखनऊ  रवाना  हुआ जो  अगले दिन यानी 6 सितम्बर को   उच्च शिक्षा मंत्री  योगेंद्र उपाध्याय से अपनी विनियमितीकरण की समस्याओं के लिए मुलाकात करेंगे तथा अनुरोध करेंगे कि उन्हें यू.जी.सी का वेतनमान शीघ्र प्रदान किया जाए क्योंकि समाज के सबसे बड़े शिक्षित वर्ग में शामिल पी.एच-डी. एवं नेट की पात्रता रखने वाले शिक्षक प्रतिवर्ष हजारों छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देते हैं परंतु स्वयं अल्पतम वेतन एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने को बाध्य हैं। इन अनुदानित महाविद्यालयों के समस्त स्ववित्तपोषित शिक्षक लगभग 20 वर्षों से सभी पार्टी की सरकारों से अपन...

प्रभात संगीत दिवस का किया गया आयोजन

Image
प्रभात संगीत दिवस का आयोजन किया गया। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर  ग़ाज़ीपुर  । आनंद मार्ग  नियाजी मोहल्ला में बच्चों एवं साधकों के बीच  प्रभात संगीत दिवस मनाया गया।  ब्राह्मचारिणी उर्षिता आचार्या ने प्रभात संगीत दिवस पर बताई की आज से लगभग 7000 वर्ष पूर्व भगवान सदाशिव ने सरगम का आविष्कार कर मानव मन के सूक्ष्म अभिव्यक्तियों को प्रकट करने का सहज रास्ता खोल दिया था। इसी कड़ी में 14 सितंबर 1982 को झारखंड राज्य के देवघर में आनंद मार्ग के प्रवर्तक भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने प्रथम प्रभात संगीत" बंधु हे निये चलो" बांग्ला भाषा में देकर मानव मन को भक्ति उनमुख कर दिया।  8 वर्ष 1 महीना 7 दिन के छोटे से अवधि में उन्होंने 5018 प्रभात संगीत का अवदान मानव समाज को दिया। आशा के इस गीत को गाकर कितनी जिंदगियां संवर गई। प्रभात संगीत के भाव ,भाषा, छंद, सूर एवं लय अद्वितीय और अतुलनीय है। बांग्ला, उर्दू , हिंदी, अंगिका ,मैथिली, मगही एवं अंग्रेजी भाषा में प्रस्तुत प्रभात संगीत मानव मन में ईश्वर प्रेम के प्रकाश फैलाने का काम करता है। स...

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया

Image
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर का आज 17 सितंबर को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बंधुओं और उनके बैंकों का भी सघन तलाशी ली गई वहां मौजूद कैदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की गई इसके बाद अस्पताल में शादी का निरीक्षण किया गया तलाशी में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली तथा संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया।

समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक संपन्न

Image
समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक संपन्न। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति चैनल न्यूज़ गाजीपुर  आज समाजवादी पार्टी के नगर इकाई की एक आवश्यक बैठक  परसपुरा मुहल्ले में स्थित एमडी लिटिल फ्लावर स्कूल  में नगर अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में नगरपालिका चुनाव एवं बूथ कमेटी की समीक्षा की गयी। इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी बूथ प्रभारियों एवं सेक्टर प्रभारी का अंगम् वस्त्रम् देकर सम्मानित किया। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने हर कीमत पर नगरपालिका चुनाव में पार्टी को जिताने का भी संकल्प लिया । इस बैठक में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने  भाजपा की चेयरमैन सरिता अग्रवाल पर महापुरुषों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा चेयरमैन ने केवल दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को झालर लाइटों से सजाकर उनकी प्रतिमा स्थल को  तो रोशन करने का काम किया है  लेकिन और सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को अंधेरे म...

धूमधाम के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजन

Image
धूम धामके साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजन। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर का जहां नगर क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा का परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ पूजन अर्चन किया गया। वही नगर के लाल दरवाजा स्थित पावर हाउस परिसर में मीटर विभाग में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन विधि विधान के साथ किया गया तथा आरती के बाद प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

पंचायत भवन के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी

Image
पंचायत भवन के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी  मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत मंगलवार की रात्रि में ग्राम पंचायत मंडूसरा बुजुर्ग में बने पंचायत भवन के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा कार्यालय में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, सोलर बैटरी, इन्वर्टर, कैमरा और मेज के ड्रावर में रखा 11,000 रुपया नगदी चुरा लिया गया । सूचना पाते ही मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराही के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए । ग्राम प्रधान मंडुसरा बुजुर्ग सुनील चौहान के द्वारा रानीपुर थाने में पंचायत भवन के कार्यालय में हुई चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया गया है । *विनय कुमार की खास खबर*

बहू की हत्या में शामिल सास ससुर सहित पति गिरफ्तार

Image
*बहू की हत्या में शामिल सास-ससुर सहित पति गिरफ्तार*  *सम्बंधित धाराओं में तीनों को पुलिस ने भेजा जेल*  मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय के दिशा निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार मुहम्मदाबाद गोहाना के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा  11/09/2022 को समय लगभग 5:30 बजे सायं रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर मय हमराही कांस्टेबल डब्ल्यू सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, महिला कांस्टेबल वैशाली सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत काझा के  घोड़ाडिह मौजा निवासी मनोज राजभर 34 वर्ष पुत्र रामवृक्ष राजभर, रामवृक्ष राजभर 56 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जरफल्ली राजभर और इसरावती देवी 54 वर्ष पत्नी रामवृक्ष राजभर को घोड़ाडीह गांव से गिरफ्तार कर लिया गया ।  बताते चलें कि 10 वर्ष पूर्व मनसा पुत्री स्वर्गीय घूरई राजभर निवासी रसूलपुर थाना घोसी की शादी रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत काझा के घोड़ाडीह गांव में रामवृक्ष राजभर के पुत...

हरिशंकरी का ऐतिहासिक रामलीला21 सितंबर से शुरू होगा

Image
हरि शंकरी का ऐतिहासिक रामलीला 21 सितंबर 2022 से शुरू होगा। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर।की प्राचीनश्रीरामलीला कमेटी हरिशंकरी के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों पर पारंपरिक रूप से गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के आधार पर चलायमान रामलीला का पौराणिक व ऐतिहासिक कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं सामाजिक समारोह के रूप में एकादशी तिथि 21 सितंबर से प्रारंभ होगा। जैसा कि विदित हो कि रामलीला मंचन के इस कार्यक्रम का पिछले 400 वर्षों से अधिक का गौरवशाली व इतिहास है ।यह कभी रुकी नहीं है। अभी 2019 के बाद कोरोना महामारी में भी अपनी संस्कृति और जनता के भावनाओं को ध्यान में रखकर कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के अंतर्गत आवश्यकतानुसार लघु रूप से इस परंपरा का निर्माण कमेटी द्वारा किया गया था। अब वर्तमान वर्ष में रामलीला मंचन का कार्यक्रम आपने भव्य रुप से दिनांक 21 सितंबर 2022 दिन एकादशी दिन बुधवार शाम 6:00 बजे से हरिशंकर श्री राम चबूतरा पर धनुष मुकुट पूजन एवं नारद मोह लीला से पूरे विधि विधान से प्रारंभ होकर अगले 19 दिनों तक शहर के विभिन्न चिन्हित स्था...

कौशिकी नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि

Image
 *कौशिकी नृत्य  शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है*   *महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है कौशिकी नृत्य*  ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ कौशिकी नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है। तथा महिला जनित रोगों के लिए कौशिकीनृत्य रामबाण है। ब्रह्मचारिणी, आचार्य ऊर्षिता। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ हिंदी साप्ताहिक गाजीपुर। गाजीपुर। नगर के स्थानीय  नियाजी मुहल्ला आनंद मार्ग स्कूल में गत मंगलवार को बच्चों एवं साधकों  के बीच  कौशिकी दिवस मनाया गया।  आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने आज ही के दिन 6 सितंबर 1978 को कौशिकी नृत्य का प्रवर्तन किया था। कौशिकी नृत्य की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए  ब्रह्मचारिणी  ऊर्षिता आचार्या      ने कहा कि भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी  कौशिकी नृत्य के जन्मदाता हैं। यह नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है। विशेषकर महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है । ...

गाजीपुर--उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ एमएलसी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। 9 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद गाजीपुर में संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे एवं एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरा बाजार एवं कॉलेज के ही खेल मैदान का स्थलीय जांच कर निर्धारित कार्यक्रम हेतु किए जाने वाले व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताते चलें कि 9 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरा बाजार में राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात पीजी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दृष्टिगत जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे तथा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई डायरी कटिंग मंच पंडाल वाहनों की पार्किंग झाड़ियों की साफ-सफाई साउंड मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में महिलाओं ...

उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Image
*उ0 प्र0 ग्राम रोजगार सेवक संघ ने 10 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सौंपा ज्ञापन*  रानीपुर ब्लॉक प्रांगण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में ग्राम रोजगार सेवकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं सहित 10 सूत्री मांग पत्र के संबंध में ज्वाइंड खंड विकास अधिकारी रानीपुर रामचंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा गया । ज्वाइंड खंड विकास अधिकारी रामचंद्र यादव ने ग्राम रोजगार सेवकों को आश्वासन दिया कि आप लोगों के मांग पत्र ज्ञापन को  माननीय मुख्यमंत्री जी के यहां पहुंचा दिया जाएगा । इस दौरान उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष हेमा सिंह, महामंत्री सूर्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, प्रकोष्ठ अध्यक्ष महिला मंजू भारती, मीडिया प्रभारी सोनू सुनम यादव, योगेन्द्र चौहान आदि सैकड़ों ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे । *विनय कुमार की खास खबर*