Posts

Showing posts from August, 2022

‌नगर में हरतालिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
नगर में हरितालिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति चैनल न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। नगर के प्रीतम नगर कॉलोनी स्थित धर्मेंद्र कुमार सिंह के आवास पर महिलाओं द्वारा शिव पार्वती का मंडप आकर्षक ढंग से सजाकर शिव पार्वती का विधि विधान के साथ परंपरा ढंग से पूजन अर्चन किया गया महिलाओं ने पूजन अर्चन के माध्यम से भगवान शंकर पिता पार्वती से अपने पतियों के दीर्घायु हेतु कामना की तथा दूसरे दिन ब्राह्मणों को वस्त्र आभूषण जान करके व्रत का पारण किया

सहकारिता से ही गांव का विकास संभव, मऊ के हिंदी भवन में हुई सरकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक

Image
सहकारिता से ही गॉव का विकास संभव  डा प्रवीण जादौन  हिंदी भवन में हुई सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी की बैठक २३ वा २४ सितंबर की अभ्यास वर्ग की तैयारी रूपरेखा तैयार हुई  मऊ। सहकार भारती जनपद मऊ की जिला कार्यसमिति की बैठक हिंदी भवन मऊ में आयोजित  की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन विभाग संयोजक  विजय कुमार पांडे विभाग सह संयोजक शुभकरण  एस एस जी के प्रमुख राष्ट्रीय  सह प्रमुख  राजेश  शर्मा ने भारत माता सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव ईनामदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जिला कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि डा प्रवीण सिंह जादौन नेकहा कि सहकार भारती के अथक प्रयास से केंद्र में सहकारिता मंत्रालय  प्रथक बना है गांव का विकास सहकारिता से ही संभव है सहकार भारती इस दिशा में सतत प्रयंतनशील हैं उन्होंने कहा कि सहकार भारती उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक सदस्य बनाएगी । एसएचजी प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश शर्मा के एफपीओ एवम् एसएचजी  के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि  सहक...

‌मऊ--अतिक्रमण से मुक्त हुई तालाब की जमीन

Image
*जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण से मुक्त हुई तालाब की जमीन।* *अमृत सरोवर योजना के तहत अतिक्रमण मुक्त जगह पर होगा सुंदर तालाब का निर्माण- जिलाधिकारी* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के समक्ष जन सुनवाई के दौरान संज्ञान में आए ग्राम काझा, विकासखंड रानीपुर के गाटा संख्या 2039 पर अवैध कब्जे को अतिक्रमण से से मुक्त कराया गया। विकासखंड रानीपुर के गांव काझा स्थित गाटा संख्या 2039 रकवा 666 एयर पर ग्राम के ही निवासी परमहंस सिंह द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। यह जमीन पोखरे के नाम से दर्ज थी। जन सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ने इस जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। अब इस जमीन पर अमृत सरोवर योजना के तहत एक सुंदर तालाब का निर्माण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके पूर्व 21 जुलाई को बगल में ही स्थित एक और पोखरे के जमीन को अवैध कब्जेदारो क्रमशः ओम प्रकाश सिंह, संत प्रकाश सिंह एवं ब्रह्मकांत सिंह से अतिक्रमण से मुक्त करा कर वहां पर तालाब निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया...

उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर की गई चोरी

Image
*उच्च प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि चोरों के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरड की ऑफिस का ताला तोड़कर कुर्सी, पंखा एवं विद्यालय की अन्य सामग्री चुरा लिया गया । सुबह जब उच्च प्राथमिक विद्यालय कोडर की प्रधानाध्यापिका कमला देवी विद्यालय पर पहुंची तो देखा कि विद्यालय के ऑफिस का ताला टूटा पड़ा है और सारा सामान गायब है । जिसकी सूचना कमला देवी के द्वारा ग्राम प्रधान एवं सम्मानित लोगों को बुला कर दिया गया । उसके बाद कमला देवी ने रानीपुर थाने में विद्यालय के सामान की चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर नवागत थानाध्यक्ष राम अवध राम  से गुहार लगाई की इस चोरी का पर्दाफाश करने की कृपा करें । अब देखना यह है कि नवागत थानाध्यक्ष रानीपुर विद्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश कब तक करते हैं और विद्यालय में हुई चोरी में संलिप्त चोरों कब तक इनकी पकड़ में आते है । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

लापता किशोरी का पोखरी में उतर आया मिला शव

Image
सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,                   लापता किशोरी का पोखरी में उतराता मिला शव  मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स, गांव वालों ने घेरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को   बिलरियागंज आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के  गांव विन्दवल (लोहसरवा)में अंशिका पुत्री सूरज प्रसाद 14 वर्षीय लापता किशोरी की पोखरी में शव बीती रात करीब 9:30 बजे के करीब बरामद हुई। शव मिलने की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों समेत पूरे पुलिस फोर्स को घेर लिया। काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मौके पर तनाव व्याप्त है। बता दें कि यह छात्रा अपराह्न 3  बजे के करीब घर से गायब हुई थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी  को बुलाया गया जब वह नहीं मिली तब गांव के उतरी दिशा में झुरी की बौलिया पोखरी (मछली पालन वाली पोखरी)  के पास  पहुंचे तो वहां पोखरी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसमें इस...

जनपद गाजीपुर में मुख्तार के करीबियों पर घड़ी का छापा

Image
जनपद गाजीपुर में मुख्तार के करीबियों पर ईडी का छापा। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो प्रमुख नई क्रांति न्यूज़ हिंदी साप्ताहिक गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने की वजाय बढ़ती ही जा रही है। आज गुरुवार को गाजीपुरमें भारी फोर्स के साथ ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और उनके करीबियों के 4 जगहों पर छापेमारी की । बताते चलें कि सदर कोतवाली इलाके में रौजा स्थितजल निगम कॉलोनी रोड पर गणेश दत्त मिश्रा, टाउन हॉल के सराय गली मोहल्ले में खान बस मालिक के मुख्तार खान, और मिश्र बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई विक्रम अग्रहरी के घर एडी की छापेमारी हो रही है। आगे बताया जाता है कि मोहम्मदाबाद में अफजाल अंसारी के घर ईडी की छापेमारी चल रही है। फिलहाल मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सुबह 5:00 बजे से ही सीआरपीएफ फोर्स के साथ सभी के घरों के बाहर घेराबंदी कर ईडी के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की प्रक्रिया जारी है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस कर्मियों के लिए 4 किलोमीटर मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Image
*_आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज दिनांक 16.08.2022 को पुलिस लाईन मऊ में प्रातः महिला पुलिसकर्मियों के लिये 04 किमी0 मैराथन (तिरंगे के साथ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया_* जिसमें लगभग 60 महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनंजय मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर उक्त प्रतियोगिता को आरंभ किया गया जो पुलिस लाईन से होकर सदर तहसील तथा वापस पुनः पुलिस लाईन में समाप्त हुआ जिसमें महिला आरक्षी प्रीती खोखर थाना कोतवाली द्वारा प्रथम स्थान, क्षमा ओझा एसपीओ कार्यालय द्धितिय स्थान, दीपिका सिंह थाना मधुबन द्वारा तृतिय स्थान, पुष्पांजलि सिंह थाना रानीपुर चतुर्थ स्थान व सृष्टि सिंह थाना घोसी द्वारा पंचम स्थान अर्जित किया गया।

सपरिवार उपस्थित होकर मऊ एसपी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

Image
*_15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता कराये जाने के क्रम में सायंकाल पुलिस लाईन मऊ परिसर में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय (सपरिवार) की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया_* जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान सर्वप्रथम दौड़, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, जलेबी एवं स्लो साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। तत्पश्चात धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक मऊ व धर्मपत्नी क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों, गुनगुन व देविका द्वारा डान्स, महिला आरक्षी कंचन पाण्डेय, दीपा सोनकर द्वारा गीत गायन, महिला आरक्षरी मुक्ता त्रिपाठी, हर्षित पाल द्वारा काव्यपाठ एवं सृजन व सृष्टि पाठक द्वारा पोयम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी एवं कार्यक्रम का संचालन अंशिका सिंह व प्रीती सिंह द्वारा किया गया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किये जाने के क्रम में उपरोक्त खेल प्रतियोगिता में विजेता ...

स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा के अवसर पर लगातार चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image
*स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा के अवसर पर लगातार चौथे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन*  *कार्यक्रम के चौथे दिन राजनाथ जोशी ने गायन से किया मंत्रमुग्ध* आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम जनपद में दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक मनाया जा रहा है। जिसमें दिनांक 11 अगस्त से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जनपद के सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज में समय शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक कराया जा रहा है। कार्यक्रम के चौथे दिन राजनाथ जोशी ने लोक गायन के माध्यम से अपने कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया। राजनाथ जोशी ने मेरा तिरंगा लहरेगा मेरा तिरंगा फरेगा लोक गीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने देश भक्ति के अन्य लोक गीत प्रस्तुत किए एवं भारत माता की जय नारे से पूरा सोनी थापा का मैदान गूंज उठा। दिनांक 15 अगस्त को सूचना विभाग द्वारा पंजिकृत कलाकार सुनील धोबिया लोकनृत्य एवम् सृष्टिधार महतो  द्वारा छाऊ लोकनृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन मोहम्म...

आजादी का गौरव यात्रा शहिदों के सम्मान का प्रतिक

Image
*आजादी का गौरव यात्रा शहीदों के सम्मान का प्रतीक*  इंतखाब आलम  मधुबन: आजादी का गौरव यात्रा का चौथा दिन बीबी पुर ग्राम पंचायत से शुरू होकर सितालपुर,दरगाह राजेन्द्र नगर कटघरा महलुपुर चौथा अम्बेडकर मोड मधुबन में समाप्त हुआ         यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला तथा हर जगह नारो के साथ यात्रा आगे बढ़ रही थी यात्रा के समापन के अवसर पर मधुबन के तमाम लोगों ने यात्रा का स्वागत किया              तत्पश्चात एक गोष्ठी संपन्न हुई जिसको संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इन्तेख़ाब आलम ने कहा कि आजादी का गौरव यात्रा शहीदों के सम्मान का प्रतीक है 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अगस्त क्रांति का आगाज हुआ था जिसके तहत तमाम देशवासियों ने अपनी जान की आहुति दे दी उन्हीं के सम्मान में आजादी के 75वा दिवस पर यह यात्रा भारत के संपूर्ण जिलों में चलाई जा रही है इतिहास गवाह है जिस तरह से भारतीयों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर के देश को आजाद कराया उसके सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा यह आजादी का गौरव ...

भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर का चमत्कार

Image
 भगवान का दुसरा रूप कहे जाने वाले डाक्टर का चमत्कार । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. कुछ चिकित्सक ऐसे भी हैं जो मरीजों की सेवा नारायण सेवा सरीखे मानते हैं. वाकई में ये चिकित्सक प्रेरणा के पुंज हैं. जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं,उसी तरह डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करते हैं. जब व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो एक डॉक्टर ही है जो उसे एक नया जीवनदान देता है.हालांकि आज क दौर में इस डॉक्टरी पेशे में कुछ ऐसे भी लोग आ गये हैं जिनका काम मरीजों कि सेवा करना होता है ऐसे ही मुंबई के एक हास्पिटल मनिषा यूनिवर्सल मल्टीस्पेशलिटी  हास्पिटैलिटी के भगवान के दुसरे रूप कहे जाने वाले डाक्टर निर्मल जैन ने आज सिद्ध कर दिया कि वास्तव में भगवान अपना अंश इस धरती पर मानव जीवन कि देख-रेख करने के  लिए रखे हुए हैं सरिता अनिल कुमार पाण्डेय को आज मेजर अटैक आया तुरंत बाद पेसेंट को डाक्टर निर्मल जैन और उनकी टीम कि देखरेख में भर्ती कराया गया जहां सहयोगी डाक्टर के साथ मिलकर बिना किसी शस्त्र क्रिया के इलाज करते हुए मरिज को सही स्थिति में ला ...

एम एल सी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Image
*एम एल सी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा* मऊ जनपद के रानीपुर  ब्लॉक अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को एम एल सी यशवंत सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय रानीपुर परिसर में स्थित अमर शहीद लेफ्टिनेंट बिहारी सिंह की प्रतिमा  पर एम एल सी यशवंत सिंह एवं एम एल सी विक्रांत सिंह रिशु के द्वारा माल्यार्पण कर  किया । तिरंगा यात्रा रानीपुर कम्पोजीट विद्यालय से निकल कर ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक रानीपुर तिराहा स्थित वीर चक्र विजेता नायब सूबेदार स्वर्गीय केदार सिंह व जनता पी जी कालेज परिसर स्थित स्वत्रांता संग्राम सेनानी  उमराव सिंह, नेता जी सुबास चंद्र बोस व बाबा बरियासन देव की प्रतिमा पर एम एल सी यशवंत सिंह व  एम एल सी विक्रांत सिंह रिशु सहित मौजूद लोगो द्वारा माल्यार्पण  करते हुए । तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलते हुए चल रहे थे । तिरंगा यात्रा फतेहपुर , भवनपुरा, चकिया, किन्नूपुर, सुल्तानी पुर , करमी , चिरैयाकोट होते हुए...

हाई स्कूल की 18 वर्षीय छात्रा ने लगाया फांसी

Image
*हाई स्कूल की अठारह वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*जिला व्यूरो चीफ विनोद कुमार सिंह आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव लाडो में प्रीति चौहान नामक हाई स्कूल की छात्रा उम्र अठारह वर्ष पुत्री नेबूलाल चौहान ने रात में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर बनकट चौकी इंचार्ज संजय तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़की के परिजनों का कहना है की रात में खाना खाकर परिवार के लोग सो गए सुबह उठने पर प्रीति को पंखे से लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया। खबर पाकर गांव के लोग नेबुलाल के घर इकठ्ठा होने लगे और तरह-तरह की चर्चा करने लगे। प्रीति के पिता का कहना है की मेरी दो पुत्री प्रीति और रिंकी हाई स्कूल की छात्रा हैं,गांव का ही रहने वाला अखिलेश चौहान पुत्र लालसा चौहान आए दिन मेरी दोनो पुत्रियों को तरह-तरह से तंग एवं परेशान करता था। जिससे प्रीति काफी दिनों से परेशान रहने लगी थी जिससे तंग आकर ही मेरी पुत्री प्रीति ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में लड़की के चाचा हरिश्याम चौहान ने अखि...

तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार ,कब्जे से अवैध पिस्टल सहित कुल 2 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

Image
*_पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में-_* *03 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध पिस्टल सहित कुल 02 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद-* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.08.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर पंकज सिंह चक्रवात पुत्र हंसनाथ निवासी भीटी थाना कोतवाली मऊ के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ थाना मधुबन पुलिस द्वारा बस स्टैंड मधुबन के पास से चंदन यादव पुत्र विजय निवासी जगधरा थाना पकड़ी बलिया के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व रितेश यादव पुत्र दिनेश निवासी बनकटा थाना पकड़ी बलिया के कब्जे से 03 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में क्रमशः थाना स्थानीय पर अर्न्तगत धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। *चोरी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-* थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.08.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ...

तुलसी काव्य में लोक-मंगल, समरसता, समन्वय, मर्यादा की प्रतिष्ठा है

Image
तुलसी काव्य में लोकमंगल, समरसता, समन्वय,मर्यादा की प्रतिष्ठा है  आजमगढ़। विश्वकवि तुलसीदास की जयंती नगर के गुरुघाट स्थित श्री रामजानकी मंदिर में श्री रामजानकी मानस सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को मनाई गई। प्रारंभ में मंदिर में स्थापित तुलसीदास की प्रतिमा एवं श्री राम दरबार का पूजन किया गया ।  अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रो. प्रभुनाथ सिंह मयंक ने कहा कि तुलसीदास जी कालजयी रचनाकार हैँ । उनके द्वारा रचित श्री रामचरित मानस में वैश्विक समरसता, लोकमंगल, मर्यादा, आदर्श, राजधर्म की चेतनामयी प्रेरक प्रतिष्ठा की गयी है।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के अध्यक्ष पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने कहा कि  गोस्वामी तुलसीदास के रामचरित मानस में भक्ति, कर्मयोग और ज्ञानयोग की त्रिवेणी का पावन प्रवाह है । उसमें मानव जीवन के सर्वांगीण पक्ष पर जनकवि तुलसीदास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के माध्यम से महान सन्देश दिया है ।   मंदिर के महंत संजय पंडित ने आगन्तुकों का स्वागत किया। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार पाण्डेय, श्याम पाण्डेय, ...

सेवा भारती आजमगढ़ का चतुर्थ स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Image
जिला व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह  सेवा भारती आजमगढ़ का चतुर्थ स्थापना दिवस कार्यक्रम हुआ संपन्न।  _आजमगढ़:-_ सेवा भारती आजमगढ़ के स्थापना दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रांत सेवा प्रमुख श्री रविशंकर जी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया। सेवा प्रमुख श्री रविशंकर जी ने सभी पदाधिकारी और सदस्यों को अपना मार्गदर्शन दिया। सेवा भारती आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जी०एन० बरनवाल ने सेवा भारती द्वारा 3 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया व प्रकाश डाला। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। सेवा भारतीय आजमगढ़ के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मनीष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के नाम के पहले ही सेवा लग गया है इसलिए हम सबको मिलजुल कर के समाज की सेवा करनी है। गोष्ठी संपन्न होने के बाद सेवा भारतीय परिवार द्वारा करतालपुर स्थित मुसहर बस्ती को सेवा बस्ती के रूप में चयन किया गया। जहां सेवा भारतीय के सभी पदाधिकारियों ने उस बस्...

बेखौफ बदमाश वृद्ध महिला से नगदी सहित एक मंगलसूत्र गले की चेन छीन कर फरार

Image
*बेखौफ बदमाश वृद्ध महिला से नगदी सहित एक मंगलसूत्र व गले की चेन छीन कर फरार*   मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे फतेहपुर बीआरसी के पास से बाइक पर सवार एक महिला पुरुष के द्वारा एक वृद्ध महिला से दस हजार नगदी एक मंगलसूत्र और गले में पहनी सोने की चैन छीन कर फरार हो गए । बताते चलें कि फतेहपुर निवासी राधिका सिंह पत्नी पूर्व सैनिक श्रीराम सिंह कुछ दिन पहले अपनी लड़की रेनू के साथ बनारस पूर्वांचल अस्पताल में अपनी आंख का ऑपरेशन कराने के लिए घर से 30हजार रुपए लेकर गयी थी । जिसमें से 20हजार रुपए उनके दवा इलाज में खर्च हो गया । शुक्रवार को ट्रेन के द्वारा राधिका सिंह अपनी लड़की रेनू सिंह के साथ बनारस से आकर दुल्हपुर स्टेशन पर उतरी और चिरैयाकोट की तरफ से अपने घर के लिए गाड़ी में बैठ कर आने लगी उनकी लड़की रेनू रास्ते में ही अपने घर जाने के लिए करमी ट्यूबेल पर ही उतर गई । इधर राधिका सिंह अपने घर पर आने के लिए फतेहपुर मोड़ पर उतरी और जैसे ही पैदल अपने घर फतेहपुर जाने के लिए तैयार है वैसे ही एक बाइक पर सवार एक महिला को बैठाये हुए एक बदमाश ने उनसे बोला ...

बोले सीएम योगी- विकास कार्य में प्राथमिकता पर होगा ,जनपद विकास के सुपथ पर अग्रसर ,जल्द मिलेगी नई पहचान

Image
व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह  बोले सीएम योगी- अब विकास कार्यों में प्राथमिकता पर होगा आजमगढ़ जनपद विकास के सुपथ पर अग्रसर, जल्द मिलेगी नई पहचान 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की दी सौगात जल्द ही मादूरी हवाई अड्डा से उड़ान भरेगी हवाई जहाज़ आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आजमगढ़ को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है। शहर के आईटीआई कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आजमगढ़ के साथ न्याय नहीं किया। कहा कि सात साल पूर्व यहां की क्या स्थिति थी, इसपर अब चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ विकास के सुपथ पर अग्रसर है। सीएम को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी है। सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की जीत के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा है। जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सीएम योगी मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। ज...

योगी ने टूरिस्ट बस ,सिटी बस, कूड़ा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
*सीएम योगी ने टूरिस्ट बस सिटी बस कूड़ा वाहन  को हरी झंडी दिखाकर किये रवाना* गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महानगर वासियों बेहतर वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के  लिए  बस व कूड़ा कलेक्शन वाहन टूरिस्ट बस को बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह महापौर सीताराम जायसवाल विधायक फतेह बहादुर सिंह विधायक राजेश पांडे  एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी जे रविंद्र कुमार नगर आयुक्त अविनाश सिंह कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना उप जिलाधिकारी पवन कुमार अपर एसडीएम सदर शिवम पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री/ गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी को तत्काल प्रभाव से किया भंग

Image
*प्रदेश के मुख्यमंत्री/गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने हिंदू युवा वाहिनी को तत्काल प्रभाव से किया भंग*  आदित्य मिश्रा की खास रिपोर्ट गोरखपुर :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गठित हुई हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश और जिला सहित सभी इकाईया भंग कर दी गईं है आपको बता दें कि  इस संगठन का गठन  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  जी ने 2002 में किया था  संगठन के नाम पर हो रहा था दुरुपयोग सदस्यता देने के नाम पर धन वसूलने की शिकायत भी आ रही थी जिसके कारण बहुत से गलत लोग संगठन के सदस्य होने का दावा कर रहे थे  और संगठन का फायदा उठा रहे थे  ऐसे में संगठन के उद्देश्य की पवित्रता बनाए रखने के लिए  प्रदेश के सभी पदाधिकारियों ने इसे भंग करके पुनर्गठन का निर्णय लिया

लाठी डंडे से मारपीट में एक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल के लिए रेफर

Image
*लाठी डंडे से मार पीट में एक गम्भीर रूप से घायल*  *जिला अस्पताल के लिए रेफर* मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत गुरुवार को दोपहर के लगभग 12:00 बजे खिरिया अनुसूचित बस्ती में समरसेबल लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडों से मारपीट हो गई । जिसमें एक 26 वर्षीय युवक के सिर पर लाठी लगने से  हालात गंभीर बनी हुई है । बताते चलें कि खिरिया निवासी पंकज राम पुत्र बेचन राम 26 वर्ष अपने घर पर समरसेबल की बोरिंग करवा रहा था । समरसेबल को लेकर झगडू पुत्र सोहित राम से कहासुनी होने लगी और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे बरसने लगे । मारपीट में झगडू के घर वालों ने लाठी से पंकज के सिर पर वार कर दिया । सिर पर लाठी से गम्भीर चोट लगने के कारण पंकज वही गिरकर तड़पने लगा । घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायल पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पर इलाज के लिए भिजवाए । सिर पर गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उपचार के बाद पंकज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जहां पर पंकज की हालत काफी गंभीर बनी हुई है । *विनय कुमार की खास...

प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने नाग पंचमी पर 200 लोगों को किया छाता का वितरण

Image
*ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने नागपंचमी पर 200 लोगों को छाता का किया वितरण*  मऊ जनपद के रानीपुर ब्लॉक अंतर्गत नागपंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम सभा ब्रह्मनपुरा उत्तर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती किरन देवी पत्नि अमित कुमार कन्नौजिया ग्राम प्रधान के द्वारा 200 लोगों को छाता वितरण किया गया । इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह ग्राम विकास अधिकारी, प्रदीप विश्वकर्मा , आशुतोष दुबे ,रामप्रवेश दुबे ,आनंद दुबे, शिवकुमार दुबे,रामचंद्र राम, महातम राव, बधूं राजभर व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे । *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों के द्वारा किया गया क्षतिग्रस्त

Image
*डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों के द्वारा किया गया क्षतिग्रस्त*   *अराजक तत्वों ने डाक्टर भीमराव अम्बेडकर का तोड़ा दाहिना हाथ*  मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सोमवार की रात्रि ग्राम सभा अकबरपुर के अकबरपुर गांव में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ अराजक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया । मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को होते ही पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गए और प्रतिमा के पास एकत्रित हो गए । सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना शिप्रा पाल, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना नरेश कुमार, रानीपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज, चिरैयकोट थाना और मुहम्मदाबाद कोतवाली थाने की पुलिस बल के द्वारा पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराई गई साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की दूसरी नई प्रतिमा स्थापित करा दी जाएगी और क्...

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 3 अगस्त को

Image
*ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 03 अगस्त को*  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान रानीपुर में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 03/08/2022 को किया गया है । क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा. वी. द. अधिकारी रंजन यादव ने बताया की यह एक ओपन प्रतियोगिता है, जिसमे रानीपुर ब्लॉक के किसी भी आयु वर्ग के लोग  प्रतिभाग कर सकते हैं, प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कबड्डी, शॉर्ट पुट, गोला फेक, आदि खेल का आयोजन किया जायेगा । अन्य ब्लॉक मे भी खेल का आयोजन होना सुनिश्चित है जिसमे  घोसी मे 05 अगस्त 2022, रतनपुरा मे 7 अगस्त 2022, मु. बाद मे 9 अगस्त 2022, बडराव मे 10 अगस्त 2022को खेल का आयोजन किया गया है l *विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कोर कमेटी की बैठक रविवार के दिन केंद्रीय कार्यालय बालागंज लखनऊ में संपन्न हुआ

Image
*म ऊ क्रांति न्यूज* *राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कोर कमेटी की बैठक रविवार के दिन केन्द्रीय कार्यालय बाला गन्ज लखनऊ मे हुई सम्पन्न*!  राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की कोर कमेटी की बैठक राजधानी लखनऊ संगठन के हेड ऑफिस544/3713 समनान गार्डेन  कैम्पवेल रोड बालागंज लखनऊ जो प्रदेश महामंत्री मो अनीस जी का आवास भी है पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक में संगठन हित के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई !संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए तथा संगठन से जुड़े प्रदेश व देशभर के पत्रकार साथियों का उत्पीड़न ना होने पाए और उन्हें संगठन के द्वारा हर स्तर पर मदद करने के तौर-तरीके पर कोर कमेटी में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ! ‌रराष्ट्रीय पत्रकार संघ के सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सम्मानित कर प्रमाण वह सम्मान पत्र दिए जाने पर सर्व सम्मति से निर्णय  हुआ वहीं राष्टीय सम्मेलन जनपद चन्दौली में कराए जाने पर बिचारी विमर्श किया गया! संघ के प्रमुख जगदीश सिंह ने प्रदेश के सभी सम्मानित  जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों से अपील  कि संगठन हित में अपना ...

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कोर कमेटी की बैठक रविवार के दिन केंद्रीय कार्यालय बालागंज लखनऊ में संपन्न हुई

Image
*म ऊ क्रांति न्यूज* *राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कोर कमेटी की बैठक रविवार के दिन केन्द्रीय कार्यालय बाला गन्ज लखनऊ मे हुई सम्पन्न*!  राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की कोर कमेटी की बैठक राजधानी लखनऊ संगठन के हेड ऑफिस544/3713 समनान गार्डेन  कैम्पवेल रोड बालागंज लखनऊ जो प्रदेश महामंत्री मो अनीस जी का आवास भी है पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई! बैठक में संगठन हित के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई !संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए तथा संगठन से जुड़े प्रदेश व देशभर के पत्रकार साथियों का उत्पीड़न ना होने पाए और उन्हें संगठन के द्वारा हर स्तर पर मदद करने के तौर-तरीके पर कोर कमेटी में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ! ‌रराष्ट्रीय पत्रकार संघ के सभी जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सम्मानित कर प्रमाण वह सम्मान पत्र दिए जाने पर सर्व सम्मति से निर्णय  हुआ वहीं राष्टीय सम्मेलन जनपद चन्दौली में कराए जाने पर बिचारी विमर्श किया गया! संघ के प्रमुख जगदीश सिंह ने प्रदेश के सभी सम्मानित  जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों से अपील  कि संगठन हित में अपना ...