नगर में हरतालिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

नगर में हरितालिका पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति चैनल न्यूज़ गाजीपुर। गाजीपुर। नगर के प्रीतम नगर कॉलोनी स्थित धर्मेंद्र कुमार सिंह के आवास पर महिलाओं द्वारा शिव पार्वती का मंडप आकर्षक ढंग से सजाकर शिव पार्वती का विधि विधान के साथ परंपरा ढंग से पूजन अर्चन किया गया महिलाओं ने पूजन अर्चन के माध्यम से भगवान शंकर पिता पार्वती से अपने पतियों के दीर्घायु हेतु कामना की तथा दूसरे दिन ब्राह्मणों को वस्त्र आभूषण जान करके व्रत का पारण किया