Posts

Showing posts from March, 2022

डीआईजी महोदय का वार्षिक निरीक्षण

Image
*डीआईजी महोदय का वार्षिक निरीक्षण* आज दिनांक 30.03.2022 को *श्री अखिलेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़* द्वारा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें महोदय द्वारा सर्वप्रथम समस्त अभिलेख अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक(न्यायालय), जनसुनवाई रजिस्टर का निरीक्षण कर अभिलेखों को ससमय अभिलेखित करने हेतु निर्देशित किया गया व गैगेस्टर, गुंडा एक्ट, में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न दिशा निर्देश दिये गये- 1. थाने के समस्त कर्मचारियों से वार्ता गई व पुलिसकर्मियों को बीट की कार्यप्रणाली अभिसूचा व मुखबिर तन्त्र को मजबूत रखने के सम्बन्ध में वार्ता कर दिशा निर्देश दिया गया। 2. पूर्व में हुई हत्या , डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल अपराधियों के विरूद्ध गुण्ड़ा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करे। 3. अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाने एवं गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जाए ।  4. ऐसे अपराधी जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही हुई हो उन अपराधियों द्वारा अपराध मे अर्जित चल-अचल सम्...

मऊ-इंटरमीडिएट के छात्र को अज्ञात बदमाशों ने मारी पीठ पर गोली

Image
*इंटरमीडिएट के छात्र को अज्ञात बदमाशो ने मारी पीठ पर गोली*  *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा इलाज*  *हालात गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने घायल को ट्रामा सेंटर के लिए किया रेफर*   मऊ जनपद के कोतवाली मोहम्मदाबाद गोहना अंतर्गत बुधवार को लगभग साम के 05:30 बजे ग्राम भदीड के पास अज्ञात बदमाशो ने इंटरमीडिएट के छात्र को पीछे से पीठ पर गोली मारकर फरार हो गए । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मु0बाद में कराया भर्ती । जहां छात्र की हालत गंभीर गंभीर बनी हुई है ।  बताते चले कि श्यामा अवध यादव यादव पुत्र राम प्रसाद यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कटिहारी बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ जो कि इंटरमीडिएट का छात्र है । श्यामा अवध यादव मोहम्मदाबाद में बी0 एस0 आर0 के0 इंटर कॉलेज में बुधवार को इंटरमीडिएट का पेपर दोपहर 2:00 बजे से देने आया था । पेपर देने के बाद बाहर निकला कि रास्ते में ग्राम भदीड के पास अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसकी पीठ पर पीछे से गोली मार दी । गोली पीठ की में दाएं तरफ लगी है । और बदमाश फरार हो गए । घटना की सूचना मिलते ही म...

सामुदायिक शौचालय के समरसेबल के बाद पानी की 2 टंकी हुई चोरी

Image
* सामुदायिक शौचालय के समरसेबुल के बाद पानी की दो टंकी हुई चोरी*  दोनों बार थाने में ग्राम प्रधान के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ दी गई तहरीर   *अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर*   मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा दुरजेपुर के बभानपुरा उत्तरी में बने सामुदायिक शौचालय पर रखी पांच- पांच सौ लीटर की दो सफेद टंकियों को शुक्रवार की रात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया । इसके पहले 17/10 2021 को इसी सामुदायिक शौचालय पर लगे समरसेबुल को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था । जिस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान कंचन राजभर पत्नी रविन्द्र राजभर के द्वारा रानीपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई थी । अभी इसका पुलिस कोई सुराग भी नहीं लगा सकी कि ठीक पांचवें महीने में ही शौचालय के ऊपर रखी पांच - पांच सौ लीटर की दो सफेद पानी की टंकी को चोरों ने चुरा लिया । इस संबंध में दुबारा 26/03/ 2022 को ग्राम प्रधान कंचन राजभर के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ रानीपुर थाने में तहरीर दी गई है । क्षेत्रीय सब इंस्पेक्टर सरफराज अहमद से पूछे जाने के बाबत बताया गया कि हम लोग जांच में जुटे हैं जल...

विधवा महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर, हाथ से बहते खून के साथ पहुंची एसपी के दरबार

Image
- मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के चक मेहंदी गांव में आज एक विधवा महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद हाथ से बहते हुए खून के साथ एसपी के दरबार पहुंच गई और न्याय की गुहार लगा रही है वही पीड़ित महिला ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हमारे की पति 12 साल पहले मृत्यु हो चुकी है उसके बाद हम अपने ससुराल में ही रह रहे थे लेकिन हमारे ससुर और देवरो ने हमें हिस्सा नहीं दे रहे हैं और हमें घर से बाहर निकाल रहे थे जिसके बाद आज हमारे ससुर भुल्लन और देवर रामकरन व चंदन यादव ने मारपीट कर हमें घर से बाहर निकाल दिया है जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक के दरबार में न्याय की गुहार लगाने आये है वही पीड़ित महिला ने कहा हमारे कोई बच्चे नही है , जिसके चलते ससुर और देवर के द्वारा कहा जाता है कि तुम्हारे पति नही है और बच्चे भी नही है इसलिए तुम्हे यहां रहने की ज़रूरत नही हैI और हमे हमेशा मारते पीटते रहते है ।  साथ ही थाना सराय लखंसी के पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत कई बार हम थाने में भी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज ह...

मऊ -शपथ के पहले ही चला योगी का बुलडोजर

Image
*सपथ के पहले ही चला योगी का बुलडोजर* *मऊ सदर के नायब तहसीलदार नायब सिंह ने मय दलबल के साथ की कार्यवाही* *बुलडोजर के भेंट चढ़ा सार्वजनिक शौचालय* मऊ जनपद के सदर तहशील अंतर्गत ग्राम सभा बबुआ पुर ग्राम सभा में ब्रहस्पतिवार तकरीबन 4 बजे सदर तहसीलदार पुरे राजस्व टीम और पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे तब हड़कम्प मच गया । जे सी बी द्वारा कच्चे पक्के मकान धारासाई होने लगे, लोगो द्वारा इसका विरोध भी किया गया लेकिन देखते ही देखते छः लोगों का आसियाना खंडहर में बदल गया, जब कि प्रधान रामबचन राम ने बताया कि राजस्व टीम कि इस कार्यवाही कि कोई पूर्व सूचना नहीं थी न ही कोई नोटिस ही चस्पा किया गया था, पूर्व प्रधान विनोद यादव ने कहा कि इस कार्यवाही में एक सार्वजनिक शौचालय भी गिरा दीया गया हैं, जिसे कि गाँव के लोगों ने चंदा लगा कर बनवाया था । राम विजय यादव ने कहा कि गवई राजनीति के चलते ही लोग बे घर हो गये हैं!नायब तहसीलदार नायब सिंह ने बताया कि दस्तावेज में रास्ता था जिस पर लोगों ने अतिक्रमण किया था उसी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, इस से गांव के लोगों में काफ़ी आक्रोश हैं । *विनय कुमार की खास रिपोर...

जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के लिए गए निर्देश

Image
*जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को सक्रिय रखने के दिए गए निर्देश* माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्डपरीक्षा 2022 दिनांक 24 मार्च,2022 से प्रारम्भ होकर 12 अप्रैल,2022 तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरें सक्रिय है या नही, के बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रश्न पत्र खोलने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक सी0सी0टी0वी0 कैमरो के माध्यम से निगरानी कर रहे कर्मचारियो को तत्पर रहने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित तालीमुद्दीन इंटर कॉल...

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Image
*जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण* *डाक्टरों के द्वारा बाहर से मरीजों को दवा लिखने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी* *जिलाधिकारी ने डाक्टरों कि जाच का सी०एम०एस० को जाच का दिया निर्देश* जिलाधिकारी अरूण कुमार द्वारा आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के डाक्टरो द्वारा दवा के लिए लिखी गयी कुछ मरीजो की पर्चियो की जॉच की। जॉच के दौरान मरीजो ने डाक्टरो द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत की, जिसको संज्ञान में लेते हुए  जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सी0एम0एस0 को निर्देश दिया कि इन डॉक्टरों की जांच कर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे, साथ ही किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही डाक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाओ की उलब्धता की भी जॉच की गयी, जिसमे दवाये मौके पर उपलब्ध पायी गयी, इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 को निर्देशित किया कि अगर आगे भी ऐसी शिकायतें आती है तो सम्बंधित लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के शतप्रतिशत उपस्थित रहने के नि...

निराश्रित महिलाएं करवा ले अपने आधार कार्ड की सिडिंग नहीं तो रुक सकती है पेंशन

Image
*निराश्रित महिलाए करवा ले अपने आधार कार्ड की सिडिंग नहीं तो रुक सकती है पेंशन* *निराश्रित महिलाओं की पेंशन के लिए ekyc हुई जरूरी नहीं तो रुक सकती है पेंशन की राशि* जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रही लाभार्थियों का आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लिंक किया जाना है। लाभार्थियों का आधार नंबर/मोबाइल नंबर लिंक होने के उपरांत आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से आगामी किस्तों की धनराशि का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाएगा। जनपद के समस्त पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने नजदीकी स्वयं के माध्यम से या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से दिनांक 31 मार्च 2022 तक निराश्रित महिला पेंशन के वेबसाइट पर प्रमाणीकरण/आधार सीडिंग कराने का कष्ट करें। आधार कार्ड प्रमाणीकरण के उपरांत ही निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के मा...

पानी की बचत ही पानी की उत्पत्ति है( डॉक्टर संजय सिंह)

Image
*पानी की बचत ही पानी की उत्पति है-डॉ संजय सिंह* मऊ/* विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। दिन का उद्देश्य पानी के महत्व को उजागर करना है। इसका उपयोग पानी के संसाधनों के स्थायी प्रबंधन की वकालत करने के लिए किया जाता है। विश्व जल दिवस 2022 की थीम "भूजल, अदृश्य को दृश्यमान बनाना " है ।इसी सिलसिले में शारदा नारायन हॉस्पिटल में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शारदा नारायन हॉस्पिटल के चयेरमैन एव डायरेक्टर डॉ संजय सिंह ने लोगो को पानी बचाने का सन्देश दिया ,भूजल एक महत्वपूर्ण संसाधन है जो दुनिया भर में पीने योग्य पानी का लगभग आधा प्रदान करता है।दुनिया के कई देश आज जल की कमी से जूझ रहे हैं। विकसित हो या विकासशील सभी देशों की प्रगति के लिए साफ और इस्तेमाल योग्य पानी पहली प्राथमिकता है। लेकिन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम इसे पूरी तरह से इग्नोर कर रहे हैं जिस वजह से आप कई तरह के गंभीर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। तो आज यानी 22 मार्च को पूरी दुनिया में जल दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद लोगों का ध्यान पानी के महत्व की ओर आकर्षित...

सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायलट

Image
ग़ाज़ीपुर- कल दिनांक 18-03-2022 को स्थानीय थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजूराय गाँव के पास स्थित ग्रामीण बैंक के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नवयुवक गम्भीर रूप से घायल हो गये l ग्रामीणों की सूचना पर नगसर पुलिस के सहयोग से उन दोनो को स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर भेजा गया और घायलों के परिजनो को फोन से सूचना दिया गया l चिकित्सक ने ढढनी रणबीर राय निवासी ओंकार तिवारी 25 वर्ष पुत्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया, और दूसरे घायल युवक की नाजुक हालत देखकर ट्रामा सेंटर वlराणसी रेफर कर दिया l ग्रामीणो के अनुसार ओंकार होली मनाने अपने ननिहाल रेवतीपुर गया था वहाँ से वह अपने हम उम्र मौसी के लड़के चंदन शुक्ल को साथ लेकर अपने गांव ढढनी आ रहा था कि अचानक नगसर ग्रामीण बैंक के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगणने से से वह बिजली के खम्भे से टकराकर बगल के नाले जा गिरे l गाव वालो ने दोनो को बाहर निकlला लोग नगसर पुलिस उनको स्वास्थ केन्द्र रेवतीपुर ले गये जहां एक की मौत की पुष्टि हुई l नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही दोनो यु...

75 वें आजादी के अमृत महोत्सव पर किसान मेला का हुआ आयोजन

Image
*75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर किसान मेला का हुआ आयोजन*  तमाम सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा किसानों के लिए बीज, पौधा, रसायनिक उपकरण जैव उपकरण, कृषि यंत्र आदि का प्रदर्शनी स्टाल लगाए गया  *लगभग 6 से 7 हजार किसानों ने मेले में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा*  *कई किसानों को मंच से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और तमाम अधिकारियों के द्वारा किया गया सम्मानित* 75 में आजादी के अमृत महोत्सव पर मऊ जनपद में भारतीय बीज विज्ञान संस्थान कुशामौर मऊ के प्रांगण में मंगलवार को सुबह के 10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक किसान मेला का आयोजन  मऊ निदेशक संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि महानिदेशक दिल्ली डॉक्टर मल्ला राय रहे । इस किसान मेले में रवि की विभिन्न फसलों की उन्नत बीज उत्पादन तकनीकीयो का जीवित प्रदर्शनी स्टाल लगाया गया था । संस्थान के अनुसंधान प्रक्षेत्र पर वैज्ञानिकों संघ किसानों के भ्रमण की व्यवस्था की गई थी । उन्नत सिंचाई, कृषि यंत्र एवं फार्म उपकरणों की प्रदर्शनी विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के द्वारा स्टाल लगाकर की गई थी । उन्नतशील किस्मो...

ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर

Image
*ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को बोलेरो ने सामने से मारी टक्कर*  दो बच्चों सहित पति पत्नी की हालत गंभीर  *जिला अस्पताल के लिए रेफर* मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर भवनपुरा के पास रविवार को सायं लगभग 4:00 बजे बाइक सवार को सामने से जा रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें दो मासूम बच्चियों सहित पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए ।  बताते चलें कि थाना तरवा के जमीरपुर निवासी संतोष कुमार पुत्र पारस 30 वर्ष अपनी पत्नी सोनी 28 वर्ष और दो बच्चियों क्रमशः आरुषि 2 वर्ष सलोनी 6 वर्ष को अपनी बाइक पर बैठाकर चिरैयाकोट की तरफ से मऊ की तरफ अपने ससुराल बगली पिजड़ा जा रहा था । अभी संतोष फतेहपुर भवनपुरा के पास ही पहुंचा था कि राजेश पुत्र हसाई अपनी बोलेरो संख्या यूपी 50 बीएस 5025 से परिवार वालों को खुरहट देवी माई के स्थान से दर्शन करवा कर चिरैयाकोट की तरफ अपने घर जा रहा था कि सामने से बाइक सवार को टक्कर मार दिया । जिसमें बाइक सवार संतोष कुमार व उसकी पत्नी सोनी का दाहिना पैर फैक्चर हो गया और दोनों गंभीर रूप घायल हो गए और छोती बच्चियां खेतों में जा गिरी ।...

होली के पर्व को और भी रंगीन बनाने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन

Image
होली मिलन समारोह का आयोजन इंदारा।  रंगों के पर्व होली को और भी रंगीन बनाने के लिए शनिवार को सिंह पैलेस भीटी में अलंकार संगीत संस्थान की ओर से हर साल की भांति इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें गीत-संगीत की महफिल सजी और जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। समारोह में मौजूद लोगों ने एकदूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।       नगर के भीटी स्थित सिंह पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सभासद राजीव कुमार सैनी व मुख्य कलाकार तारकेश्वर नाथ टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अलंकार संगीत संस्थान अकादमी के पवन सतेन्द्र,पंकज,मीना साहनी,अन्तिमा, नरसिंह,अरशद, राकेश आदि कलाकारों ने मंच पर खूब समां बांधा। उन्होंने होली से जुड़े गीत, संगीत और डांस के कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जिससे दर्शक ख़ूब झुमते रहे।इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में अलंकार संगीत संस्थान की ओर से सभी कलाकारों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।और दर्शकों से संगीत के प्रति जागरूकता का भी अपील किया गया।     ...

इंतजार की घड़ी हुई समाप्त,फैसला आया सामने

Image
इंतजार की घड़ी हुई समाप्त तमाम लोगों की बातें रह गई धरी की धरी 2022 के चुनाव को लेकर जिस तरह मऊ जनपद के लोगों में काफी चर्चाएं देखने को मिल रहे थी । मऊ जनपद के लोगों को जिसका इंतजार था ओ इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो गई है । 10 मार्च 2022 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 बजे से ही नवीन उपमंडी मऊ में मतगणना की जाने लगी । जिसमें प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 काउंटर बनाए गए थे और 224 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी । नवीन उपमंडी मऊ में तीन गेट बनाए गए थे । जिसमें गेट नंबर 1 के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर के अंदर मतगणना कर्मियों की गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई थी । वही प्रत्याशियों/ एजेंटों की गाड़ियों की पार्किंग बलिया मार्ग पर बनाई गई थी । मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए मीडिया एवं प्रत्याशियों/ एजेंटों के लिए गेट नंबर 3 का चयन किया गया था इन लोगों को गेट नंबर 3 से ही अंदर प्रवेश करने की अनुमति थी और सभी अधिकारी मतगणना कर्मियों के लिए गेट नंबर 2 से प्रवेश करने की व्यवस्था बनाई गई थी । गेट नंबर 3 के सामने ही मीडिया सेंटर की स्थापना की गई थी । 20...

75 वर्षीय वृद्ध की फावड़ा से काटकर हत्या का प्रयास

Image
*म ऊ क्रांति न्यूज* *मधुबन की बड़ी खबर* *पचहत्तर वर्षीय बृद्ध की फावड़ा से काटकर हत्या का प्रयास*! मधुबन थाना क्षेत्र के भैरोपुर रोड पर नगर पंचायत मधुबन के मोहल्ला हिराजपट्टी में मकान बनाकर रह रहे रामानन्द सिंह निवासी  बखरीया देवार को आज रात को घर से कुछ दूर एक हाता के भीतर फावड़े से बुरी तरह से ईट पर रखकर हाथ पैर काट दिया गया है।भोर मे जब कुछ लोग उधर से गुजरे तो देखकर पुलिस को सूचना दिये।बताया जा रहा है की पुलिस के पहुंचने तक रामानन्द सिंह जिन्दा रहे उन्होंने पुलिस को बयान भी दिया है। इलाज के लिये पुलिस अस्पताल ले गयी है जहां हालत खराब बताया जा रहा है। रामानन्द सिंह की उम्र लगभग पचहत्तर साल बताया जा रहा है तथा वे भुमि खरीद फरोख्त में बिचौलिये का काम करते थे घटना के पीछे मामला क्या है अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

जिंदगी और मौत से झूल रहे हैं आमरण अनशन कारी पत्रकार

Image
*महोबा जिंदगी और मौत से झूल रहे हैं आमरण अनशनकारी*  *अनशनकारी कोरोना काल में शव वाहन चलाकर करते रहे हैं निशुल्क सेवा* *सदर विधायक पहुंचे राकेश गोस्वामी भाजपा अनशन स्थल पर न्याय दिलवाने का दिया आश्वासन* महोबा।पत्रकार भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा में पीड़ित की फरियाद का क्या होगा अनशन कारी की हालत दिन पर दिन होती जा रही है गंभीर अनशन का 39 वाँ दिन बुंदेलखंड की धरती पर एक अधेड़ पिता न्याय के लिए शमशान में तोड़ेगा दम! दोहरे हत्याकांड में नहीं मिला न्याय! समाजसेवी व पत्रकार का आज शमशान में 39 वां दिन आमरण अनशन दोहरे हत्याकांड में नहीं मिला न्याय ! इसके बाद प्रशासन ने अनशन कारी को श्मशान घाट से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था  अस्पताल मैं पहुंचने के बाद भी न्याय न मिलने के कारण फिर वापस श्मशान घाट में अनशन कर रहे हैं भगवती प्रसाद सोनी जिसको लेकर आज अनशन का 39 वां दिन है प्रशासन खेल में उलझा समाजसेवी पत्रकार। आपको बताते चलें यह मामला समाजसेवी व पत्रकार भगवती प्रसाद सोनी का है। इनका एक हंसता खेलता परिवार था, खुले लोकतंत्र में जीना अपने कार्य से समय निकाल कर लिखना वा सम...

बिना किसी ठोस वजह के अनुपस्थित कर्मियों पर होगी बड़ी कार्यवाही

Image
*बिना किसी ठोस वजह के अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कड़ी कार्यवाही* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत चुनाव को संपन्न कराने हेतु 7844 कार्मिक की ड्यूटी लगाई गयी थी एवं रिजर्व में 789 कार्मिक रखे गए थे। ड्यूटी में लगाए गए 7844 कार्मिकों में से 289 कार्मिक एवं रिजर्व में रखे गए 789 कार्मिक में से 265 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के जांच हेतु वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्त की गयी है, जो अनुपस्थित कर्मियों की अनुपस्थित रहने के कारण की जांच करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जांच में बिना किसी ठोस वजह के अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 1951 के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी । *विनय कुमार की खास खबर*

पोलिंग पार्टियां हुई अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना

Image
*पोलिंग पार्टियां हुई अपने मतदेय स्थल के लिए रवाना*  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद में अंतिम चरण कल दिनांक 7 मार्च को मतदान हेतु आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विधानसभा वार पोलिंग रवानगी स्थल बनाए गए थे। जिला प्रशासन की सजगता एवं सक्रियता से आज अपराहन 3:30 बजे तक समस्त विधानसभाओं के सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल को रवाना हुई। मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है। जनपद में कुल 1699993 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 904468 एवं महिला मतदाता 795438 है। जनपद में कुल 913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कुल मतदान स्थल 1962 है, जिसमें 2 सहायक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल बूथ एवं एक-एक दिव्यांग बूथ भी बनाए गए हैं। इसी प्रकार जनपद में 1117 वेबकास्टिंग वाले मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं। *विनय कुमार की खास खबर*

लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर ले हिस्सा जरूर करें मतदान (डाक्टर संजय सिंह)

Image
*लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर ले हिस्सा,ज़रूर करे मतदान -डॉ संजय सिंह* मऊ/* रोटरी मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज शारदा नारायन हॉस्पिटल से मतदान जागरूकता गाडी का शुभारम्भ रोटरी क्लब मऊ के अध्यछ डॉ संजय सिंह द्वारा हरी झंडी देकर किया गया। इस मौके पर डॉ संजय सिंह ने बताया कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। मताधिकार का प्रयोग करना सबका प्राथमिक दायित्व है। ऐसा करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जनजागरूकता के लिए रोटरी क्लब मऊ की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। मतदान हमारा फर्ज है। देश और समाज के लिए इसे निभाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसे व्यक्तिगत काम मानकर हम सब को मतदान के लिए अवश्य जाना चाहिए। हम लोग कामकाज में बेहद व्यस्त रहते हैं। बावजूद इसके समय निकालकर मतदान अवश्य करने जाते हैं। हर किसी का फर्ज है कि वह मिले अधिकार का सदुपयोग करे। आगे डॉ सिंह ने बताया कि मतदान के दिन बूथ पर विकलांग एव बुज़ुर्ग मतदाताओं के लिए रोटरी क्लब मऊ कि तरफ से उनलोग के लिए व्हीलचेयर कि व्यवस्था कि जाएगी।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन डॉ सुजीत सिंह , रोटेर...

बालू लदा ट्रक पलटा, दुकान छतिग्रस्त

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,  बालू लदा ट्रक पलटा, दुकान क्षतिग्रस्त  जीयनपुर क्षेत्र के जमसर पंप के समीप हुआ हादसा  आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की रात्रि में ओवरलोड बालू लदा ट्रक पलटी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससेे पास में स्थित दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी की जानमाल की हानि नहीं हुई है।  जानकारी के अनुसार महुला क्षेत्र से बालू लदा ओवरलोड ट्रक रोज की भांति बुधवार की रात को जीयनपुर की तरफ जा रहा था। जमसर पेट्रोल पंप के सामने अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सड़क किनारे स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। वही गुरुवार की दोपहर तक ओवरलोड ट्रक को ट्रैक्टर ट्राली से खाली कराया गया। जिसके उपरांत जेसीबी से ट्रक उठाया गया। रात्रि से लेकर गुरुवार की दोपहर तक आवागमन में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ओवरलोड बालू लदी ट्रक पलटने पर लोग भांति भांति की चर्चा कर रहे थे।