Posts

Showing posts from July, 2022

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लटकाकर सरेंडर करने वांछित अभियुक्त

Image
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लटका कर सरेंडर करने पहुंचावांछित लूटेरा । पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ हिन्दी साप्ताहिक गाजीपुर। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद गाजीपुर का जहां एक वांछित लुटेरा अपने गले में तख्ती लटका कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर कह रहा था, कि एसपी साहब मुझे बचा लीजिए। मैं विशाल बिंद आत्मसमर्पण करने आया हूं। मुझे पुलिस से बचा लीजिए। मैं अपराध नहीं करूंगा। जी हां यही लाइने लिखित तख्ती गले में लटका कर  एक वांछित बदमाश अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा। तख्ती पर लिखी लाइनें पढ़ते ही वहां पर पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई ।और युवक पकड़ लिया गया।मीडिया से बातचीत के दौरान विशाल बिंद बताया कि भांवरकोल थाना क्षेत्र मे हुई लूट में मैं ही  वांछित हूं। एसओजी मुझे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।मैं गोली मारे जाने की डर से आत्मसमर्पण करने आया हूं। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि युवक ने अपना नाम विशाल बिंद बताया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

सीबीएन टीम द्वारा छापे के दौरान50 लाख नशीली दवाओं के संग दो हुए गिरफ्तार

Image
सीबीएन टीम द्वारा छापे के दौरान 50लाख नशीली दवाओं के संग दो हुए गिरप्तार।  पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ हिन्दी साप्ताहिक गाजीपुर। गाजीपुर अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स लखनऊ और वाराणसी की संयुक्त टीम ने बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बक्शूपुर से अंतर्राज्जीय तस्करों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का इंजेक्शन बरामद किया है। टीम ने पकड़े गए तस्कर से कढ़ाई से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर प्रतिबंधित दवाओं के दुकानदार को सुहवल थाना क्षेत्र के गरूआ मकसूदपुर से दबोच लिया। बरामद की गई नशीली दवाएं 40, 50 लाख की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीएन विभाग लखनऊ के अधीक्षक निवारक डीएस सिंह को सूचना मिली थी कि गाजीपुर जिले में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नार्फिन और ट्रामाडोल इंजेक्शन की तस्करी व खरीद-फरोख्त की जा रही है। इसी क्रम में निरीक्षक केके श्रीवास्तव ने बताया कि इस सूचना के बाद संयुक्त टीम गाजीपुर के विभिन्न जगहों पर डेरा डाल कर तस्करों की तलाशी में जुट गई।टीम सूचना के आ...

आजमगढ़ जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर मेंभोजपुरी फिल्म मां का आंचल की हो रही शूटिंग

Image
*आजमगढ़ जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर में भोजपुरी फिल्म मां का आंचल की हो रही शूटिंग* व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह  मुबारकपुर में छठ पूजा पर आधारित भोजपुरी फिल्म मां का आंचल फिल्म की  शूटिंग कस्बा मुबारकपुर के अलीनगर थाना के पास सुंदर पोखरा पर छठ पूजा पर आधारित फिल्म मां का आंचल  की शूटिंग की जा रही है यह शूटिंग गुड्डू मिर्जा के आवास पर भी हो रही है इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित थे इस फिल्म के प्रोड्यूसर निलाभ तिवारी ने ने बताया कि यह फिल्म दो बच्चों पर आधारित जो समाज में कुरीतियों के खिलाफ है जो छठ मैया पर आधारित नारी प्रधान फिल्म भोजपुरी में बन  रही है जिसमें मुख्य कलाकार की भूमिका रिचा दीक्षित व लाडो मद्धेशिया  निभाएंगे वही सह कलाकार की भूमिका सत्य प्रकाश सिंह, अनूप अरोरा, चंद्रकांत यादव, शालू सिंह, निशा तिवारी एवं जे नीलम अदा करेंगे इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव भंवरी, तथा म्यूजिक अमन श्लोक और नीरज यादव ने दिया है फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी, अवनी तिवारी और इस फिल्म के लेखक सत्यम सिंह और मुकेश अस्था...

पत्रकार के बच्चे का नहीं मिला अभी तक कोई सुराग

Image
*पत्रकार के बच्चे का नहीं मिला अभी तक कोई सुराग* *दिनदहाड़े पत्रकार अजय सिंह के घर से हुई चोरी, लाखों का सामान पार* *आरोप है कि साढू की पत्नी संजू सिंह ने किया हाथ साफ*  अयोध्या। अजय सिंह पत्रकार, अयोध्या ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे साढू की पत्नी संजू सिंह पति जीत बहादुर सिंह ग्राम व पोस्ट महवा लोगों के साथ ठगी करके कई सालों से फरार हैं। नौकरी, टेंडर दिलाने के नाम पर करते हैं ठगी। करोड़ों रुपए की किये हैं हेरा फेरी। ऐसे कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं। आरोप है कि थाना पुरा कलंदर जीत बहादुर सिंह की पत्नी संजू सिंह मिलने के बहाने मेरे घर पहुंची। घर में किसी को ना पाकर मेरे बच्चे को साथ ले गईं, बिना किसी को बताए। पीड़ित का यह भी आरोप है की घर से लाखों के जेवरात और 9 हजार नगद रुपये लेकर फरार हैं। इस घटनाक्रम की सूचना पूरा कलंदर पुलिस को दी गई है। पुलिस का कहना है कि जीत बहादुर सिंह के घर दविश दी गयी किन्तु घर में ताला लटका हुआ मिला। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई होगी। पीड़ित का आरोप है कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है और ये साजिश मेरे साढू ...

हर दिल में होगा राष्ट्रवाद, हर घर पर तिरंगा फहरेगा, आजादी का अमृत महोत्सव एक नया इतिहास बनाएगा

Image
*हर घर पर तिरंगा फहरेगा* ************************  *हर दिल में होगा राष्ट्रवाद, हर घर पर तिरंगा फहरेगा, आजादी का अमृत महोत्सव, एक नया इतिहास बनाएगा,* राजकुमार सिंह ( राजा सिंह )  *मऊ* आजादी का अमृत महोत्सव 75 वर्ष शासन के निर्देशानुसार 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराने की योजना का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत करते हुए इसे राष्ट्रहित में उठाया गया अभिनव एवं क्रांतिकारी कदम बताया है इस निमित्त अभी से तैयारियां प्रारंभ हो गई है विभिन्न सरकारी विभागों के साथ ही साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं भी हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस के मैदान में उतर गई हैं अब तक विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था परंतु शासन की महत्वपूर्ण पहल जिसके तहत हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा अभियान ने जनता में एक नई चेतना नया जोश एवं राष्ट्रवाद का नया प्रवाह पैदा किया है । इस अभियान की सफलता के लिए आशा फाउंडेशन , मानव सेवा आश्रम , मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी अभियान , कलांगम संगीत महाविद्यालय के संस्थापक डायरेक्टर  राजा सिंह अपने हजारों ...

आपदाओं से जूझते झेलते हैं किसान तब जाकर कहीं मिलता है भोजन

Image
आपदाओं से जूझते झेलते हैं किसान तब मयस्सर होता है भोजन पेट भरने के लिए अन्नदाता युक्ति जुगाड से कर रहे खेती किसानी दैवीय आपदा , प्राकृतिक आपदा , मौसम की मार के साथ ही सरकारी आपदाओं के हुए हैं शिकार , दोहरीघाट , मऊ सरकारी उपेक्षाओं के चलते इन दिनों खेती , किसानी  युक्ति जुगाड विधि पे आधारित हो गई है जबकि सरकार जय जवान जय किसान का नारा देकर भी उपेक्षित रवैया अपनाती आ रही । राजस्व विभाग की बड़ी जिम्मेदारी बनती है । देश की सत्तर प्रतिशत आबादी का जन जीवन ही खेती किसानी पर निर्भर है अन्न बाग बगीचे फल फ्रूट आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां बागवानी आदि जीवन आक्सीजन सम्पूर्ण मानव जीवन ही नही जल थल नभ सभी प्राकृतिक प्रकृति इसी पे आधारित है । बावजूद इसके आज की सरकारों व सरकारी अमले गंभीर नहीं दिखते राजस्व विभाग नीचे से उपर तक भ्रष्टाचार  की आकंठा में डूबा नजर आता है लेखपाल कानगो तहसीलदार आदि जिम्मेदारियों से कतरा रहे। खेतों के मेड़, सिंचाई नाली चकमार्ग आदि कहीं नही नजर आ रहे अधिकतर जोत जा चुके हैं आज सबसे बड़ा सवाल यह है अन्न पैदावार भंडारण उपज की यही बना हुआ है । राजस्व व चकबंदी विभा...

बोल-बम के नारे से गूंज उठा लहुरी काशी

Image
बोल बम के नारा से गूंज उठा लहुरी काशी।  पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ चैनल गाजीपुर। खबर है उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर स्थिति मरदह क्षेत्र के महा हर धाम का है जहां   सावन के दूसरे सोमवार को शहर के प्रमुख घाटों से कांवरियों ने कावर  में जल भरकर शहर से महाहर धाम के लिए पैदल ही बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है के नारा लगाते तथा मस्ती के साथ नाचते गाते  हुए महाहर धाम पहुंच कर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया। इस मौके पर मंदिर के निकट बोल बम सेवा संघ के पदाधिकारियों संरक्षक हरिओम अग्रवाल, मंत्री अंजनी कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, राम सिंह यादव सहित अन्यसदस्यों द्वारा कांवरियों के लिए नाश्ता भोजन आदि की व्यवस्था की गई 

श्रद्धा का महा सावन, सावन में शिव का पूजन अर्चना होता है फलदाई

Image
श्रद्धा का महा सावन सावन में शिव का पुजन अर्चना फलदायी । बख्शा जौनपुर से अशोक शुक्ल जी के कलम से बहुत ही भाव पूर्ण लेख  जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर  भगवान शिव के प्रिय दिनों में महा शिवरात्रि तथा सावन माह भक्तों के लिए अतिप्रिय है भक्तों का मानना है कि इस दिनो में भगवान शिव की पूजा अधिक सार्थक एवं फल कि प्राप्ति होती है भगवान शंकर यू तो अराधना से प्रशंन्न होते हैं लेकिन सावन मास में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक का बड़ा ही महत्व है बेद मंत्रों के साथ भगवान शिव को जलधारा अर्पित करना साधक के अध्यात्मिक जीवन के लिए महा औषधि के समान है सावन मास में शिव भक्ति का पुराणों में भी उल्लेख मिलता है पैराणिक कथाओं में वर्णन आता है इसी मास में समुद्र मंथन किया गया था समुद्र मंथन के बाद जो बिष निकाला भगवान शंकर ने कंठ में समाहित कर सृष्टि के रक्षा की लेकिन बिषपान से महादेव का कंठ नील वर्ण हो गया बिष के प्रभाव को कम करने के लिए सभी देवी देवताओं ने भगवान शंकर को जल अर्पित किया इसलिए शिव लिंग पर जलाभिषेक करने का विषेश महत्त्व है साधना के समय चंचल और अति चलायमान मन की एकाग्रता एक अहम कड़ी  ...

मिट रहे फासले खुल रहे रास्ते दोहरीघाट मऊ

Image
मिट रहे फासले , खुल रहे राश्ते  दोहरीघाट , मऊ भारत सरकार की उत्कृष्ट एवं जन कल्याणकारी योजना प्रधानमन्त्री डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत देश के करोड़ों लोंगों के जिन्दगी जीने के तौर तरीकों में तेजी से बदलाव आ रहा है ।प्रधानमन्त्री जी ने 6 फ़रवरी 2017 को स्किम लांच कर खुद देश वासियों यूआओं व हर क्षेत्र से जुड़े 14 वर्ष से 60 वर्ष के लोंगों को अपने सम्बोधन आह्वाहन में कहा की  डिजिटल इण्डिया से फोर E साकार हो रहे , एजुकेशन , इम्प्लॉयमेंट , इंटर्पिंनर्शिप , इन पावर आदि सेक्टरों में बदलाव हो रहा है। किसान मजदूर ब्यापारी शिक्षा चिकित्सा ब्यापार उद्योग आदि से जुड़े लाभान्वित हो रहे । सरकार गरीबो के विकास के लिए जितना भेज रही उतना उनके खातों में  लाभ मिल रहा है । अब सबकुछ इसीपे निर्धारित आधारित हो रहा है । डिजिटल इण्डिया से शहर गॉव देहात कस्बा आदि हर जगह जन जागरूकता कर सरकार व जनता के बीच हर रोज नई राह खुल रहा । उदेश्य है की इस मुहीम में 14 वर्ष से 60 वर्ष के सभी को साक्षर बना कर प्रामाणिक प्रमाण पत्र दिया जाना है । यह बातें भेंट वार्ता में सी यस सी के पंकज यादव व सुधीर शुक...

अमर शहीद मंगल पांडे के साथ वरिष्ठ समाजसेवी सुनील पांडे का 44 वां जन्मदिन हमेशा की तरह प्रदेश के कई जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Image
अमर शहीद मंगल पांडेय के साथ वरिष्ठ समाज सेवी श्री सुनील पाण्डेय का 44वां जन्मदीन हमेशा की तरह,प्रदेश के कई जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बजरंग वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष,समाज सेवी श्री सुनील पाण्डेय जी का 44 वां जन्मदिवस हर बार की तरह इस बार भी पूरे प्रदेश में मनाया गया सूत्रों के अनुसार समाज सेवी सुनील पाण्डेय जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गाँव कठार पाण्डेय में हुआ था उनकी शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई और पाण्डेय जी ने अपना कार्यक्षेत्र लखनऊ के उत्तरी विधानसभा को चुना है जिसमे वो बहुत तरीके से आये दिन सामाजिक कार्य करते हुए हर जरूरत मंद की हर संभव सहायता करते है उनका कहना है कि ऐसा कोई जीव नही नही है जो स्वार्थी ना हो सबका अपना स्वार्थ होता है छात्र जीवन में अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी की जीवनी पढ़कर,उनसे प्रेरित हो अपने आप को सामाजिक हित के कार्यो के लिये पूरा जीवन समर्पित कर दिया,छात्र जीवन के दौरान भी वो अपने चिरपरिचित अंदाज में ही रहते थे और अपने साथियो के बीच काफी लोकप्रिय रहने के कारण राजनीति में आ गए थे पाण्डेय जी के जन्मदीन पर आज लोगो ने पेड़ लगाए,रक्तदान ...

सेना के जवान का पार्थिव शरीर कल सुबह पहुंचेगा पैतृक गांव परसिया

Image
*म ऊ क्रांति न्यूज* *सेना के जवान का पार्थ वह शरीर कल सुबह पहुंचेगा पैतृक गाव परसिया*! मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया निवासी राजू यादव जो सेना के जवान थे उनकी इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई है। बम विस्फोट में घायल सेना के जवान की जिंदगी और मौत से लड़ते लड़ते आखिर 5 माह बाद मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर घर पर कोहराम मच गया। जवान का शव बुधवार की सुबह मऊ पंहुचेगा और मुक्ति धाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक मधुबन क्षेत्र के परसिया केशवपुर निवासी इंद्रदेव यादव के बड़े पुत्र राजीव यादव सन् 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। इनकी पत्नी प्रतिमा यादव मध्यप्रदेश के रीवा में स्वास्थ्य विभाग में तैनात हैं। इनका ढाई वर्ष का एक लड़का है जो मां के साथ रहता है । राजीव की पांच माह पूर्व कोलकाता से जम्मू के सतवारी में 72 फील्ड रेजिमेंट के आर्टीलरी में तैनाती हुई थी। बीते 12 जूलाई को ड्यूटी के दौरान बम विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उधमपुर में इनका इलाज चल‌ रहा था। इलाज के दौरान ही 18 जूलाई की भोर में उनकी मौत हो गई है। सेना द्वारा राजकीय सम्मान के साथ जव...

महिला सशक्तिकरण क्या है इसकी आवश्यकता और महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाली बाधाएं

Image
*महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता* महिला सशक्तिकरण का अर्थ है की औरतों के अंदर की क्षमता को समझते हुए उन्हें उनके फैसले खुद करने देने का अधिकार। इसे इंग्लिश में (वुमन एम्पावरमेंट) कहते है। औरतों की शक्तियों को बढ़ाने के लिए पुरे विश्व में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस (International woman’s day) भी मनाया जाता है. ये दिनांक 8 मार्च को मनाया जाता है। जिससे की पुरे विश्व को पता चल जाता है की कोई भी महिला बेचारी नहीं बल्कि अदि शक्ति जगदम्बा का रूप है। इस महिला सशक्तिकरण का मुख्य कारण ये है की औरतों पे हो रहे अत्याचारों को रोका जाये और औरतों को उनके अधिकारों के बारें में उन्हें जागरूप किया जाये. और हमे भी ये समझना होगा की यदि हमारे देश को आगे बढ़ना है तो हमे औरतों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए और उनके अधिकारों को उनसे नहीं छीनना चाहिए। यदि साधारण तरीके से बताया जाए तो महिलाओं के सशक्तिकरण का अर्थ है कि महिलाओं को अपनी जिंदगी का फैसला करने की पूरी आजादी देना या उनमें ऐसी क्षमताएं पैदा करना जिससे की वे समाज में अपना सही स्थान पा सके। महिलाओं के सशक्तिकरण में मुख्य रूप से पांच कारण हैं: महिलाओ...

श्रावण सोमवार की व्रत कथा को जानिए विस्तार से डॉ जयेश मिश्रा आचार्य जी से

Image
*श्रावण सोमवार की व्रत कथा आइए विस्तार से जानते हैं डॉ जयेश मिश्र आचार्य जी से जौनपुर ।* पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक नगर में अमीर साहूकार निवास करता था। उसके घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं थी, परंतु संतान न होने के कारण वह अत्यंत दुखी रहता था। संतान प्राप्ति के लिए वह हर सोमवार श्रद्धापूर्वक भगवान शिव जी की उपासना करता था और संध्या के समय मंदिर में जाकर भगवान शिव के समक्ष दीप जलाता था। उसके भक्ति भाव को देखते हुए, एक दिन माता पार्वती ने भगवान शिव से कहा कि, हे प्राणनाथ! यह आपका सच्चा भक्त है तथा इतने वर्षों से आपकी पूजा-अर्चना कर रहा है। आप इसे संतान प्राप्ति का वरदान क्यों नहीं दे रहे हैं? माता पार्वती का प्रश्न सुनकर भगवान शिव ने उन्हें बताया कि साहूकार के पिछले जन्म के कर्मों के कारण उसके भाग्य में संतान सुख नहीं लिखा है। यह सुनकर माता पार्वती ने भगवान शिव से आग्रह किया कि वे उस साहूकार को संतान प्राप्ति का वर प्रदान करें। माता पार्वती के आग्रह के बाद भगवान भोलेनाथ ने ये बात मान ली और स्वप्न में उस साहूकार को दर्शन देकर संतान प्राप्ति का वरदान दिया। इसके साथ ही भगवान ने...

पुलिस मुठभेड़ में 06शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल व 03 पिस्टल/ रिवाल्वर सहित कुल 06 अवैध असलहा एवं 09 जिंदा खोखा /कारतूस बरामद

Image
*_सराहनीय कार्य जनपद म‌ऊ।_* *पुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे चोरी की 05 मोटरसाईकिल व 03 पिस्टल/रिवाल्वर सहित कुल 06 अवैध असलहा एवं 09 जिंदा/खोखा कारतूस बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस एवं थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 14.07.2022 देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भीरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान परासखाड़ की ओर से आ रही तीन मोटरसाईकिल पर सवार 06 व्यक्तियों को टार्च की रोशनी से रोकने के इशारे पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किये, जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये घेरकर सभी को पकड़ लिया गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उक्त के कब्जे से 06 अवैध असलहा व 09 जिंदा/खोखा कारतूस बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त तीनों मोटरसाईकिल चोरी की है तथा 02 चोरी की मोटरसाईकिल घर...

दो शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद

Image
*_सराहनीय कार्य जनपद मऊ।_* *02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 मोटरसाइकिल बरामद-* दिनांक 15.07.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय जनपद मऊ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिए मुखबिर की सूचना बढुआ गोदाम तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहा कि मौके पर उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से घेर घार कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से चोरी 08 मोटरसाइकिल बरामद हुई। *गिरफ्तारशुदा नाम पता अभियुक्त–* 1. राघव सिंह उर्फ प्रथम सिंह पुत्र चतुरी सिंह निवासी खलिशापुर थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर 2. मनीष कुमार भारती पुत्र अजय भारती निवासी गुम्मा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर *अभियुक्तगण से बरामदगी–*  04 मो0सा0 थाना सरायलखन्सी से संबन्धित 01 मो0सा0 थाना घोसी से संबन्धित तथा एक मो0सा0 थाना कोतव...

यज्ञोपवीत विशेष जनेऊ क्या है और इसकी क्या महत्वा है जानिए जयेश मिश्र आचार्य जी अनुष्ठान सहायता केन्द्र जौनपुर से

Image
यज्ञोपवीत विशेष जनेऊ क्या है और इसकी क्या महत्वता है । डॉ जयेश मिश्र आचार्य जी अनुष्ठान सहायता केंद्र जौनपुर जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । भए कुमार जबहिं सब भ्राता। दीन्ह जनेऊ गुरु पितु माता॥ जनेऊ क्या है : आपने देखा होगा कि बहुत से लोग बाएं कांधे से दाएं बाजू की ओर एक कच्चा धागा लपेटे रहते हैं। इस धागे को जनेऊ कहते हैं। जनेऊ तीन धागों वाला एक सूत्र होता है। जनेऊ को संस्कृत भाषा में ‘यज्ञोपवीत’ कहा जाता है। यह सूत से बना पवित्र धागा होता है, जिसे व्यक्ति बाएं कंधे के ऊपर तथा दाईं भुजा के नीचे पहनता है। अर्थात इसे गले में इस तरह डाला जाता है कि वह बाएं कंधे के ऊपर रहे। तीन सूत्र क्यों : जनेऊ में मुख्यरूप से तीन धागे होते हैं। यह तीन सूत्र देवऋण, पितृऋण और ऋषिऋण के प्रतीक होते हैं और  यह सत्व, रज और तम का प्रतीक है। यह गायत्री मंत्र के तीन चरणों का प्रतीक है।यह तीन आश्रमों का प्रतीक है। संन्यास आश्रम में यज्ञोपवीत को उतार दिया जाता है। नौ तार : यज्ञोपवीत के एक-एक तार में तीन-तीन तार होते हैं। इस तरह कुल तारों की संख्या नौ होती है। एक मुख, दो नासिका, दो आंख, दो कान, मल और मूत्...

अध्यक्ष बाबू राम रामकुवंर सिंह की 18वीं पुण्यतिथि नेहरू हाल के सभागार में सोमवार को पूर्वांचल विकास आंदोलन के तत्वाधान में मनाई गई

Image
जिला व्यूरो चीफ आजमगढ़ विनोद कुमार सिंह आजमगढ़। सहकारिता आंदोलन के पुरोधा व पूर्व विधायक व पूर्व जिपं अध्यक्ष बाबू रामकुंवर सिंह 18वीं पुण्यतिथि नेहरू हाल के सभागार में सोमवार को पूर्वांचल विकास आंदोलन के तत्वावधान में मनाई गई।      अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या सिंह व संचालन प्रभु नारायण पांडेय ने किया। जब देश अंग्रेजों की गुलामी में जकड़ा हुआ, चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई थी उस समय सन् 1911 में उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत अजमतगढ़ ब्लाक में स्थित ग्राम छपरा सुल्तानपुर में श्रीमती रेखा देवी एवं बाबू श्री हरखू सिह के आंगन में बालक राम कुंवर सिंह का जन्म हुआ। इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्व. बाबू राम कुंवर सिंह को वक्ताओं ने उनकी कर्मठता, ईमानदारी व लोकप्रियता पर प्रकाश डालते हुए कहाकि वह अपने संघर्षों के बल पर एक साधारण से गांव से निकल कर जिपं अध्यक्ष व विधायक जैसे पद को सुशोभित किए। इसके अलावा उनके सहाकारिता आंदोलन में सक्रियता की चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहाकि वह जिला सहाकारी बैंक व डीसीएफ के अध्यक्ष होने के अलावा उन्होने प्र...

चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर गिरफ्तार

Image
मुबारकपुर।           9 जुलाई  चेकिंग के दौरान दो बाइक चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चिवटहीं मोड़ पर शनिवार को बकरीद त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संदिग्धों की तलाश में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे मुबारकपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह व क़स्बा चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह मय हमराहियों सुधीर साहनी, दिग्विजय पाल, अशोक कुशवाहा, अशोक यादव के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मोटर साइकिल से आरहे दो संदिग्ध पुलिस को देख भागने लगे पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए दोनों को धर दबोचा पूछ ताछ और तलाशी के दौरान पता चला की जिस बाइक से जारहे थे वह बाइक भी चोरी की ही है कड़ाई से पूछ ताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता मुहम्मद आलम पुत्र जुम्मन निवासी सलारपुर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अबुशहमा पुत्र अब्दुल वली साकिन मुहल्ला इस्लाम पुरा थाना मुबारकपुर बताया बताते हुए बताया कि हम लोग बाइक चोरी कर बेचते है आज हमको पकड़ा गया है कहकर भविष्य में ऐसा न करने की माफी मांगी। तलाधि के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक कि पेड मोबाइल, एक कट...

मऊ के विकास पुरुष के लिए

Image
कहां गये वो नेता जिनका जिंदाबाद कहें । विकास में बहुत पिछड़ा मऊ।  मऊ के विकास पुरुष के लिए... मऊ का नाम कल्पनाथ राय के नाम पर रखने के लिए नेता, पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी, युवा सभी को आगे आना ही होगा  कल्पनाथ राय का नाम आते ही सबसे पहले तो यही लगता है कि यदि उनका साथ नहीं होता तो क्या हमारा मऊ एक जिला बन पाता! उनके बिना मऊ के विकास माडल का अस्तित्व क्या होता! उनके बिना मऊ की पहचान क्या होती। जिस शहर का अस्तित्व एक तहसील भी नहीं था। उस शहर को उस शिल्पी की परिकल्पना ने मऊनाथ भंजन को तहसील से जिला और जिला भी उस दौर के टाप जिला में से एक बनाकर हमें विकास और विश्वास की उस ऊंचाई पर बैठाने का प्रयास किया था जिसकी परिकल्पना कर पाना असम्भव है। आज उसी विकास पुरूष मऊ के जननेता और भारतीय राजनीति के सिरमौर कल्पनाथ  राय की बदौलत, हम ऐसे जिले में बैठे हैं जो उत्तर प्रदेश के महत्त्वपूर्ण जिलों में एक है। इस जिले को जिला बनाने में राय साहब का अद्वितीय योगदान रहा जिसे कभी भी किसी कीमत पर भुलाया नहीं जा सकता। यह उस राजनैतिक शिल्पकार की सोच थी कि वे मऊ के इस बदल रहे स्वरूप को लखन...

करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ माता काली पर डाक्यूमेंट्री फिल्म में सिगरेट पिते दिखा कर

Image
आज दिनांक 6-7-2022 को समय लगभग 12:00 बजे विश्व हिंदू महासंघ जनपद मऊ का एक प्रतिनिधिमंडल मोहम्मदाबाद कोतवाली पहुंचा जिसमें करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रति माता काली पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर जिसमें दिखाया गया है की माता काली सिगरेट पी रही है यह दृश्य करोडो हिंदुओं के धार्मिक भावनाओं को आहत करता है फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह के एप्लीकेशन दिया गया उपस्थित रहे मंडल प्रभारी श्री मनोज श्रीवास्तव, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री ललन चौधरी, जिला मंत्री त्रिलोकी तिवारी

वृक्षारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस

Image
वृक्षारोपण कर मनाया गया पर्यावरण दिवस      पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है । दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है । इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ रहा है, जिसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जा सके ।   मऊ जनपद के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर मु0बाद गोहना उप जिलाधिकारी शिप्रा पाल के द्वारा धर्मसीपुर, फतेहपुर, अस्सी भवन काझा आदि रानीपुर ब्लॉक के समस्त ग्राम सभाओं में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया । साथ ही साथ रानीपुर थाने से लेकर रानीपुर ब्लाक, रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीपुर ब्लॉक के समस्त ग्राम सभाओं में प्रधानों के द्वारा, कर्मचारी, अधिकारी गणों के द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया । *विनय कुमार की खास खबर*

बुथ सशक्तिकरण के लिए भाजपा के महिला उपाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Image
बुथ सशक्तिकरण के लिए भाजपा के महिला उपाध्याय और मंडल अध्यक्ष ने किया निरीक्षण । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर।  कुशीनगर जिले में कल भरकुड़वा सिधावे माता रानी स्थान पर  बूथ सशक्तिकरण के कार्यक्रम होने हैं सांसद माननीय विजय दुबे जी , जिला अध्यक्ष माननीय प्रेम चंद मिश्रा जी के आदेशानुसार आज  स्थान का निरीक्षण करते हुए नूतन दुबे जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा कुशीनगर ,मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता,भगवंत मधेशिया अमर नाथ,अजय शर्मा,छठ्ठू उपाध्याय,आदित्य सिंह,कौशल  वशिष्ठ मुनि तिवारी,आदि लोग मौजूद रहे । भाजपा कर रही है सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का जन जन तक पहुंचाने का कार्य