पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लटकाकर सरेंडर करने वांछित अभियुक्त

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा लटका कर सरेंडर करने पहुंचावांछित लूटेरा । पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ हिन्दी साप्ताहिक गाजीपुर। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद गाजीपुर का जहां एक वांछित लुटेरा अपने गले में तख्ती लटका कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर कह रहा था, कि एसपी साहब मुझे बचा लीजिए। मैं विशाल बिंद आत्मसमर्पण करने आया हूं। मुझे पुलिस से बचा लीजिए। मैं अपराध नहीं करूंगा। जी हां यही लाइने लिखित तख्ती गले में लटका कर एक वांछित बदमाश अचानक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचा। तख्ती पर लिखी लाइनें पढ़ते ही वहां पर पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई ।और युवक पकड़ लिया गया।मीडिया से बातचीत के दौरान विशाल बिंद बताया कि भांवरकोल थाना क्षेत्र मे हुई लूट में मैं ही वांछित हूं। एसओजी मुझे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।मैं गोली मारे जाने की डर से आत्मसमर्पण करने आया हूं। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि युवक ने अपना नाम विशाल बिंद बताया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।