यूपी में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक

*लखनऊ ,यूपी में कोरोना की तीसरी वेव ने दी दस्तक, 50 से ज्यादा मौत, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश -# लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुखार फैला हुआ है। हैरानी वाली बात है कि बुखार के शिकार बच्चें हो रहे हैं। मथुरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी में तमाम बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना बार-बार रूप बदल रहा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में रहस्यमय वायरल बीमारी को रोकने लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में विशेष डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी जो इस बीमारी के फैलने और रोकथाम के लिए काम करेंगी। *तीन जिलों में बीमारी का कहर* सोमवार को शासन द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि लक्षणों और हालातों के हिसाब से तत्काल प्रभाव से सभी इंतजाम किए जाएं। बता दें कि यूपी के इन तीनों जिलों में पिछले कई दिनों से इस बीमारी से ग्रसित मरीज पाए जा रहे हैं जिन को देखते हुए यूपी के सीएम ने यह निर्देश दिया है। *तेज बुखार से हो रही बच्चों की मौत* उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू बुखार की शुरुआत मक्खनपुर क्षेत्र से हुई लेकिन आज यह महामारी बन...