Posts

Showing posts from August, 2021

यूपी में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक

Image
*लखनऊ ,यूपी में कोरोना की तीसरी वेव ने दी दस्तक, 50 से ज्यादा मौत, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश -#  लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुखार फैला हुआ है। हैरानी वाली बात है कि बुखार के शिकार बच्चें हो रहे हैं। मथुरा,फिरोजाबाद, मैनपुरी में तमाम बच्चों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना बार-बार रूप बदल रहा है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में रहस्यमय वायरल बीमारी को रोकने लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में विशेष डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी जो इस बीमारी के फैलने और रोकथाम के लिए काम करेंगी।  *तीन जिलों में बीमारी का कहर* सोमवार को शासन द्वारा जारी आदेश में यह कहा गया है कि लक्षणों और हालातों के हिसाब से तत्काल प्रभाव से सभी इंतजाम किए जाएं। बता दें कि यूपी के इन तीनों जिलों में पिछले कई दिनों से इस बीमारी से ग्रसित मरीज पाए जा रहे हैं जिन को देखते हुए यूपी के सीएम ने यह निर्देश दिया है। *तेज बुखार से हो रही बच्चों की मौत* उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू बुखार की शुरुआत मक्खनपुर क्षेत्र से हुई लेकिन आज यह महामारी बन...

कैंसर रोग बताकर पैसे मांगने वालो से रहें सावधान

Image
*कैंसर रोग बताकर पैसे मांगने वालो से रहे सावधान* ये 15 साल का लड़का वाराणसी में 1 मस्जिद में कैंसर के नामपर नमाज़ के बाद पैसे मांग रहा था, वाराणसी UH टीम के जिम्मेदार साथी Shahnwaz Siddiqui भाई ने इससे बात की और वेरिफिकेशन के लिए हमसे बोला ये लड़का इलाहाबाद का बारा का है और अपने फुफ्फा को कैंसर बताकर पैसे मांग रहा था, बारा जसरा मेजा ये इलाके के लोग कैंसर वाली बीमारी के फर्जी दस्तावेज़ बनाकर देशभर में पैसे वसूल रहे हैं बहुत बड़ा गैंग चल रहा है, मोटी कमाई होती है, वेरीफिकेशन वाले अभी इसके घर नही पहुंचे हैं लेकिन मैंने पहले ही बता दिया था कि मामला fake है, फिर टीम ने लड़के के घर वालों को कॉल किया कोई इस मामले में सही जवाब नही दे पाया, तो लोगों ने कड़ाई से पूछा तो लड़के ने बताया कि हमारे घर से तीन लोग इसी काम से निकले हैं और हमारा यही धंधा है।

रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

Image
● *रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई* ● *पुलिस अधीक्षक ने भेंट की 'भगवद गीता', की उज्ज्वल भविष्य की कामना* *मऊ:* जनपद के पुलिस लाईन सभागार में मंगलवार को अपनी अधिवर्षता आयु को पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले, प्रधान लिपिक श्री राजहंस सिंह व काफी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण एवं निम्नलिखित समस्त सेवानिवृत अधीकारी, कर्मचारीगण व उनके परिवारजन उपस्थित रहे-  *1* . उ0नि0ना0पु0 श्री देवी प्रसाद दुबे  *2* . उ0नि0स0पु0 श्री इन्द्रजीत यादव  *3* . उ0नि0 रेडियो श्री परमहंस पाठक पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त समस्त सेवानिवृत्त अधीकारी, कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र, श्रीमद भागवद गीता व साल प्रदान कर उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सोनभद्र --हत्या की दोषी सविता को उम्रकैद

Image
हत्या की दोषी सविता को उम्रकैद - 25 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद - चार साल पूर्व फूलवन्ती की झाड़-फूंक के चक्कर में पत्थर से कूचकर तीन महिलाओं ने की थी हत्या - एक आरोपी महिला की हो गई मौत, दूसरे के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय राहुल मिश्रा की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए चार साल पूर्व झाड़फूंक के चक्कर में तीन महिलाओं द्वारा पत्थर से कूचकर फूलवन्ती देवी की गई निर्मम हत्या के मामले में दोषसिद्ध पाकर दोषी सविता देवी को उम्रकैद एवं 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं आरोपी सुरसतिया देवी की मौत हो जाने की वजह से मुकदमा अवेट हो गया, जबकि सुनीता देवी को दोषसिद्ध पाया गया है। अदालत हाजिर न आने पर गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। अदालत हाजिर आने पर सजा सुनाई जाएगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक विंढमगंज थाने में 13 जुलाई 2017 को दी तहरीर में विंढमगंज थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव निवासी जयराम चेरो ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी फूलवन्ती देवी झाड़फूंक का काम करती थी। जि...

सीएम योगी का बड़ा ऐलान- अब मथुरा वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगा मांस और शराब

Image
*सीएम योगी का बड़ा एलान : अब मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगा मांस और शराब* कान्हा की नगरी मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि तीर्थ क्षेत्रों में मांस और मदिरा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाएगा. बता दें कि अभी तक मंदिरों और धर्मस्थलों से 100 मीटर की दूरी पर शराब दुकानें और मांस की दुकानें खोलने पर रोक है. ऐसे में सीएम की इस घोषणा के बाद अब मथुरा-वृंदावन सहित प्रदेश के अन्य तीर्थ स्थलों पर मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लग गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूज्य संतों का कहना है कि ब्रज के सभी क्षेत्रों में मांस की बिक्री पर रोक लगनी चाहिए और यह होना चाहिए. प्रशासन इस संबंध में योजना बनाकर, जो लोग इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उनके पुनर्वास की व्यवस्था करें. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के जनप्रतिनिधि मंदिर जाने तक में डरते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज वह लोग भी कहते हैं कि राम हमारे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक म...

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक्सपायरी की दवा देने से किशोर की मौत

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक्सापायरी की दवा देने से, किशोर की मौत बिलरियागंज । आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के भदाव गांव का प्रियांशु पुत्र राजू 15 वर्षीय को झोलाछाप डॉक्टर मालटारी बाजार का  एक्सपायरी दवा दे दिया जिसके कारण प्रियांशु की हालात बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ती हुई देखकर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बाद ही प्रियांशु के शरीर पर काले-काले चकत्ते पड़ गए। पिता राजीव का कहना है कि इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा कि दवा के रिएक्शन के चलते किशोर का लीवर व किडली प्रभावित हो गई है। चिकित्सक ने जब दवा देखी तो वह एक्सापयरी निकला।  इधर अस्पताल में भर्ती प्रियांशु की सोमवार की देर रात में मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर पहुंचे। जानकारी होने पर गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए। परिजनों संग ग्रामीण जब मालटारी स्थित डाक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे तो उनके आने से पूर्व ही डाक्कटर क्लीनिक बंद कर फरार हो चुका था। परिजनों ने डाक्टर की लापरवाही व गलत दवा देने से प्रियांशु की मौत हो...

जन्माष्टमी व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,, जन्माष्टमी व मटकी फोड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन बिलरियागंज ।आजमगढ़। स्थानीय  क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। राधा-कृष्ण मंदिरों को सुसज्जित ढंग से सजाया गया था। मंदिरों की सजावट को देखकर लोग मनमुंद हो रहें थे। इसी दौरान कटुई गांव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें अनेकों प्रकार की लोगों ने भाग लिया इसके बाद कटुई विजेता टीम घोषित हुई।

विशेष किशोर पुलिस इकाई एचपीयू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

Image
विशेष किशोर पुलिस इकाई एचपीयू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। पं कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।गाजीपुर। स्थानी पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई एएच डीयू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना स्तर पर दर्ज बच्चों द्वारा कारी त अपराधों के प्रकरण की समीक्षा करते हुए नियमानुसार सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार करने तथा निर्धारित समय अवधि में किशोर न्याय बोर्ड को प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान यूनिसेफ के मंडली सलाहकार राजकुमार पालीवाल द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 में वर्णित प्रावधानों में पुलिस की भूमिका पर प्रभाव डालते हुए बाल मैत्री प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना स्तर से प्राप्त देखभाल एवं संरक्षण वाले बच्चों तथा बच्चों के विरुद्ध अपराध के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए इसी के साथ ही एएचटीयू द्वारा निर्गत पंपलेट का अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विमोचन किया गया। ...

वे सरकार की ओर से रात 9:00 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए

Image
*प्रदेश सरकार की ओर से रात 9:00 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं* सीएम के आदेश के बाद रात 10 बजे तक बाजार बंद हो जाएंगे और सड़कों पर अनावश्यक घूमते लोगों के साथ सख्ती की जाएगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए रात 9:00 बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 10 बजे तक घर जाने की अपील करेगी।रात 9:00 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश  लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से रात 9:00 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पुलिस गश्त करेगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस नियंत्रण की समीक्षा बैठक के दौरान दी। प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रित है। प्रतिदिन करीब ढाई लाख से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। टीकाकरण का ग्राफ भी 7 करोड़ से अधिक हो गया है। उसके बाद भी किसी तरह की ढिलाई खतरनाक हो सकती है। महाराष्ट्र से तमाम लोगों का उतर प्रदेश आना जाना रहता है। ऐसे में यहां भी घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता बरकरार रखने का निर्देश दिया गया है। लोगों से अपील क...

हिंयुवा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह ने दिया ज्ञापन, अवैध रूप से निकाले गए रुपए की जांच की रखी मांग

Image
● *हिंयुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने दिया ज्ञापन* ● *अवैध रूप से निकाले गए रुपए के जांच की रखी मांग* *मऊ:* हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता सुजीत कुमार सिंह ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से सौपा। ज्ञापन में मऊ जनपद के विभिन्न विकास खंडों में अवैध रूप से निकाले गए रुपए की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिना टेंडर के नियमों को ताक पर रखकर विभिन्न विकास खंडों में गलत तरीके से रुपए निकाल लिए गए।  उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन का व्यापक पैमाने पर दुरुपयोग किया है। पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर के संरक्षण में भ्रष्टाचार तेजी से फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं उन्होंने इस पूरे प्रकरण के उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा है कि अगर दोषी लोगों के विरुद्...

मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Image
*मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं सालों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा* *गाजीपुर:* उत्तर प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नंदगंज पुलिस द्वारा विकास कंस्ट्रक्शन के पार्टनर्स विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसां अंसारी ,साला अनवर शहजाद व सरजील रजा पुत्रगण जमशेद रजा व अन्य के विरुद्ध फतेहुल्लहपुर में ताल की जमीन पर अवैध कब्जा कर अपने गोदाम के लिए अवैध सड़क निर्माण करने के संबंध में एफआईआर 227/21 अंतर्गत धारा 447 IPC, 3/5 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 पंजीकृत किया गया है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व पुलिस एवं प्रशासन ने फतेहुल्लहपुर स्थित उक्त ताल की जमीन को अवैध कब्जे से अवमुक्त करा दिया। प्रशासन ने गोदाम पर जाने वाली सड़क को क्षतिग्रस्त करा दिया था। नंदगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

सायर माता की अलौकिक अद्भुत मंदिर गाजीपुर में

Image
#सायर_माता_मंदिर_गाजीपुर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के मध्य अप दो लाइनों के बीच स्थित सायर माता के चौरा पर दर्शन-पूजन करने के लिए जनपद ही नहीं वरन दूर-दराज व अन्य जनपदों से भी श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। मंदिर की अलौकिक शक्तियां काफी प्रचलित हैं। माता की महिमा सदाफलदायी है। इसलिए प्रति वर्ष वासंतिक व शारदीय दोनों नवरात्रों में माता के भक्त यहां हाजरी लगाने के लिए अवश्य पहुंचते हैं। दो रेल लाइनों के बीच में स्थित शायर माता के चौरा की किवदंतियां भी काफी प्रचलित हैं। जब अंग्रेजी शासन काल में प्लेट फार्म संख्या चार अप लुप लाइन को बिछाने के दौरान अंग्रेज रेल इन्जीनिर जिसे उस समय प्लेटियर साहब के नाम से जाना जाता था, वह अपने मातहतों को रेलवे स्टेशन के पास झाड़-जंगल की सफाई के लिए कहा। रेल लाइन बिछाने के लिये की जा रही जंगलों की कटाई के दौरान एक विशालकाय नीम के पेड़ के नीचे एक छोटी सी मिट्टी की पिंडी दिखाई दी। इस बात की जानकारी मजदूरों ने अपने अधिकारी को दी। मजदूरों की बात अनसुनी करते हुए पेड़ को काटने का आदेश दिया। जब मजदूरों ने पेड़ काटने के लिए कुल्हाड़ी चलाई, तो उस तने से ...

दहेज रहित सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर पटेल इंटर कॉलेज में की गई बैठक

Image
■ *6 फरवरी को 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का होगा आयोजन* ■ *कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में हुई चर्चा* *आजमगढ़:* दहेज रहित सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर पटेल इंटर कॉलेज उर्दिहा में बैठक कर चर्चा की गयी। आगामी 6 फरवरी को समारोह का आयोजन कर 501 जोड़े का दहेज रहित विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता रामाश्रय राय समाजसेवी और संचालन कल्पना सिंह व रवि शंकर यादव ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 6 फरवरी को 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह में पटेल इंटर कॉलेज उर्दिहा में 501 जोड़े का दहेज रहित सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। दहेज रहित सामूहिक विवाह के आयोजक राम सकल सिंह पटेल ने कहा कि यह 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह होगा। जिसमें पूरे देश से उद्योगपति, समाजसेवी, राजनेता वर वधु को आशीर्वाद देने आएंगे। दहेज रहित सामूहिक विवाह 2001 में शुरू किया गया, जिसमें पचासी जोड़ें पीले परिधान में सात फेरे लिए। उसके बाद से अनवरत चलता रहा और आज यह 15वां दहेज रहित सामूहिक विवाह का आयोजन होने जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे रामाश्रय राय समाजसेवी ने कह...

डंपर से दबकर महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

Image
*परिजनों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। थाना दक्षिण टोला अन्तर्गत बलिया - लखनऊ मार्ग पर मऊ शहर के बीचों बीच व्यस्त चौराहा मिर्जाहादी पुरा में आज सुबह लग भग 9 बजे एक नकाब पोश महिला किसी कार्य वश कहीं जा रही थीं उसी समय फोर लेन में कार्य कर रहे डंफर के चपेट में आ गयी और घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी घटना की सुचना पाते ही स्थानीय लोगों भीड़ इकठ्ठा हो गयी और गाड़ी समेत ड्राईवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया बताया जाता है की मिर्जाहादी पुरा निवासी नज़राना (40) वर्ष नाम की महिला दृष्टिहीन ( अंधी )थी और भीख मांग कर अपना गुज़र बशर करती थी इनकी मौत से परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम किये हुए लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है इस मौके पर ही सी ओ सिटी , थानाध्यक्ष कोतवाली , थानाध्यक्ष दक्षिण टोला आदि लोग मौजूद रहे।

थाना काकोरी अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू का खनन माफिया कर रहा है खुलेआम उल्लंघन

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ थाना काकोरी के अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू का खनन माफिया कर रहे हैं खुलेआम उल्लंघन रात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक बड़ी तादाद में होता है मिट्टी चोरी खनन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी थाना काकोरी एवं थाना पारा के अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू का नहीं किया जा रहा है पालन रात्रि 12:00 बजे के बाद सुबह 5:00 बजे तक बड़ी तादाद में खनन माफियाओं का रहता है बोलबाला खुलेआम सड़कों पर कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए मिट्टी से भरे डंफ़र थाना चौकियों के सामने से सड़कों पर दौड़ते हैं रात्रि कर्फ्यू में थाना काकोरी से होता है बड़ी तादाद में खनन बेइंतेहा थाना पारा के हंस खेड़ा चौकी के निकट नरपत खेड़ा के आसपास बड़ी तादाद में 2 दिन से बराबर चोरी की मिट्टी डाली जा रही है सूत्रों की मुताबिक खनन माफियाओं का बोलबाला पुलिस की मिलीभगत में रात्रि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए खनन माफियाओं के डंफ़र सड़कों पर दौड़ते हैं पारा क्षेत्र के कई इलाकों में रात्रि का उल्लंघन करते हुए खाली पड़े प्लाटों में खनन माफिया सरकार की ग्राम समाज की जमीनों सरकारी की भूमि खोद ...

अखिलेश यादव का ऐलान, सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा बलिया

Image
*अखिलेश यादव का ऐलान, सपा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा बलिया* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनविरोधी भाजपा को हटाने के लिए जनता तैयार है। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत समाजवादी सरकार में किया गया था। जिस गुणवत्ता और रफ्तार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनना चाहिए था, भाजपा ने उसमें अवरोध पैदा कर दिया। समाजवादी सरकार बनने पर बलिया को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा मुख्यालय दूसरे दलों से सपा में शामिल हुए लोगों के बीच यह बात कही। उत्तर प्रदेश की जनता के साथ जिस तरह अन्याय हुआ वह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश की जनता परिवर्तन और खुशहाली चाहती है। समाजवादी सरकार बनने पर बलिया को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा। किसान-मजदूर-व्यापारी जो उम्मीद लगा कर बैठे हैं सपा सरकार बनने पर उसे पूरा किया जाएगा।

थाना समाधान दिवस पर सुनी गई समस्याएं

Image
आज दिनांक 28-08-2021 को थाना_समाधान_दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा थाना मोहम्दाबाद,सरायलखंसी,दक्षिणटोला,हलधरपुर जनपद मऊ में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किया गया।

गाजीपुर-- आखिर कब तक मिलेगा रामगढ़ सामुदायिक शौचालय को नया जीवन

Image
आखिर कब तक मिलेगा रामगढ़ समुदायिक शौचालय को नया जीवन गाजीपुर - कासिमाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ के अंबेडकर पार्क फील्ड में विगत एक वर्ष से समुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य सचिव राम दयाल शर्मा व प्रधान के देखरेख में हो रहा है परंतु विसंगति यह है कि लगभग डेढ़ , दो साल, पूर्ण होने के पश्चात भी ना तो शौचालय का कार्य संपन्न हुआ है और ना ही नया जामा मिल पाया है । रामगढ़ ग्राम वासियों से बात करने पर पता चला कि जब हम सभी ग्राम वासी सचिव राम दयाल शर्मा के मोबाइल पर फोन करते हैं तो वह टालमटोल करते हुए बातों को आज कल कर देते हैं या तो उनका मोबाइल अधिकतर बंद ही होता है ।  वही ग्राम सभा रामगढ़ के निवासी संगम कुमार से बात करने पर पता चला कि सामुदायिक शौचालय का जो निर्माण कार्य हुआ है वह बिल्कुल घटिया क्वालिटी के बालू ईट से निर्माण कराया गया और जो क्वालिटी और क्वांटिटी शासनादेश के अंतर्गत निर्देश मिलता है उसके अंतर्गत भी नहीं कराया गया है । वहीं रामगढ़ गांव के निवासी अवधेश राम का कहना है कि बरसात के दिन में हम सभी ग्रामवासी रोड तथा नहर किनारे शौच करते हैं जिससे ह...

राष्ट्रीय महामंत्री ने किया दसवीं पोखरा स्थित गोपाल गौशाला में गौ पूजन तथा विश्व प्रवासी संघ की बैठक

Image
*राष्ट्रीय महामंत्री ने किया दसई पोखरा स्थित गोपाल गौशाला में गौ पूजन तथा विश्व प्रवासी संघ की बैठक हुई संपन्न* ******************************* मऊ/ विश्व प्रवासी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील द्विवेदी जी मऊ में दसईं पोखरा स्थित गोपाल गौशाला में गो पूजन किया। तत्पश्चात उनके सानिध्य में विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने गाय और विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के विकास एवं विस्तार पर उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए। बैठक का संचालन करते हुए काशी प्रांत महामंत्री बृज किशोर जी ने तीन बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सितम्बर माह में क्रियान्वयन होने की बात कही। अंत में जिला प्रमुख श्री राजेश जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभा के समापन की घोषणा की। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रमुख श्रीमती नेहा जी, श्री राजेश जी, युवा प्रमुख श्री धर्मेंद्र जी, डॉ मधु जी, श्रीमती दुर्गावती जी, श्री संतोष जी, श्रीमती कृष्णा जी, श्री दीपक जी, श्री जितेंद्र जी आदि ने भाग लिया तथा विचार परिवार की पार्टी भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री श्रीमती नूपुर...

विश्व प्रवासी एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने गोपाल गौशाला में किया गौ माता का पूजा

Image
**विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने गोपाल गौशाला में किया गौ माता का पूजन।** मऊ/ विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील द्रिवेदी ने मऊ दसई पोखरा में गौ पूजन किया। तत्पश्चात उनके सानिध्य में विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ मऊ की एक बैठक हुए जिसमे उन्होंने गाय और विश्व प्रवासी संघ के विकाश एवं विस्तार पर उपयोगी सुझाव एवं निर्देश दिए।  बैठक का संचालन काशी प्रांत महामंत्री बृज किशोर पांडे जी ने तीन विंदुओ पर प्रकाश डालते हुए सितंबर माह में क्रियान्यवयन होने की बात कही।  अंत में जिला प्रमुख श्री राजेश कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सभा के समापन की घोषणा की।  बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रमुख श्रीमती नेहा जी, युवा प्रमुख धर्मेंद्र जी, दुर्गावती जी, डॉक्टर मधु जी संतोष जी, जितेंद्र जी आदि ने भाग लिया तथा विचार परिवार की पार्टी भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री श्रीमती नूपुर अग्रवाल जी ने बढ़ चढ़कर गौ पूजन एवं बैठक में सहभागिता की।

रोवर्स रेंजर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय भ्रमण पर किया गया रवाना

Image
**रोवर्स रेंजर्स टीम को हरी झंडी दिखाकर एक दिवसीय भ्रमण पर हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।** **************************** मऊ/ उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मऊ में आज रोवर्स रेंजर्स का एक दल एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर मऊ जंक्शन से सारनाथ वाराणसी के लिए हुआ था रवाना।  प्रादेशिक उपाध्यक्ष एव जिला कमिश्नर स्कॉट देव भास्कर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रोवर्स रेंजर्स टीम को किया रवाना, रोवर्स रेंजर्स में काफी उत्साह था। इस अवसर पर ऋषिकेश पाण्डेय संयुक्त सचिव, राकेश कुमार पूर्व डीओसी स्काउट एवं मुख्य टिकट निरीक्षक मऊ, अखिलेश कुमार चौहान डीटीसी स्काउट, राजेश कुमार यादव डीओसी स्काउट, स्काउट रेंजर लीडर सोनी सिंह, अंतिमा, संगीता गुप्ता, प्रतिमा, गुड़िया, स्काउट लड़के लड़कियां सहित दल के 39 सदस्य उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ भारत मिशन पर पानी करते नजर आ रहे हैं लखनऊ नगर निगम जोन नंबर 6 के कर्मचारी

Image
*✍️ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ* *✍️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ भारत मिशन पर पानी फेरते नजर आ रहे लखनऊ नगर निगम जोन नंबर 6 के कर्मचारी* *✍️लखनऊ नगर निगम जोन नंबर 6 के अधिकारियों की अपने ही क्षेत्र में फैली गंदगी पर नहीं पड़ती नजर* *नगर निगम जोन नंबर 6 के अधिकारी व कर्मचारी व ठेकेदारों की लापरवाही लगातार आ रही है सामने* *सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जोन नंबर 6 के अंतर्गत आने वाले जितने भी क्षेत्र हैं हर क्षेत्र में साफ सफाई के मामले में सबसे पिछड़ा माना जा रहा जोन नं०6* *सूत्रो द्वारा यह भी जानकारी मिली कि नगर निगम में कुछ ऐसे सरकारी कर्मचारी हैं जो कि अपने घरों में बैठे रहते हैं और बाहर कम पैसे देकर के दूसरे लोगों से काम करवाते हैं जिसके चलते वह मनमाने ढंग से काम करते हैं और क्षेत्र में गंदगी जैसी की तैसी फैली रहती है* *लखनऊ के पारा क्षेत्र में व पारा में बने पुरानी कांशीराम में भी कई जगह ऐसे हैं जहां सीवर चोक हो चुके हैं जिसके चलते वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है व क्षेत्र में डेंगू जैसी बीमारी व अन्य जानलेवा बीमारी के...

मौरावा थाना क्षेत्र के दर्जनों का में बनती है अवैध शराब

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ 1-- *मौरावा थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में बनती है अवैध शराब* 2--* *मौरावा थाना प्रभारी तथा अवैध शराब निष्कर्षण माफियाओं की सांठगांठ से आबकारी विभाग को लगता है लाखों का चूना* 3-- *रात के अंधेरों में गोकशी की घटनाओं ने इलाके के लोगों का जीना हलकान कर रखा है जबकि मौरावां पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है* 4-- *मौरावां थाने में तैनात सभी सिपाही की ड्यूटी तो लगाई जाती है लेकिन विशंभर यादव तथा सद्दाम की ड्यूटी क्यों नहीं लगाई जाती जबकि दोनों जय वीरू की जोड़ी इलाके में बगैर रवानगी और बगैर आमद के क्षेत्र में वसूली बाजों के संपर्क में बने रहते हैं* 5- *मौरावा थाना प्रभारी के खिलाफ इलाके में असंतोष की ज्वाला धधक रही है ।इन जनाब की कार्यशैली से आम और खास दोनों ही असंतुष्ट बड़ी खबर  *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में समस्त क्षेत्राधिकारी गण व समस्त थाना प्रभारियों के साथ की अपराध गोष्टी

Image
*पुलिस अधीक्षक* ने पुलिस लाइन सभागार में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की ...!! गोष्ठी में *एसपी* ने निरोधात्मक कार्यवाही, महिला संबन्धित अपराधों, विवेचनाधीन एसआर अभियोगों, विवेचनाधीन अभियोगों की थानावार निस्तारण की स्थिति, चिन्हित भूमि विवादों में कृत कार्यवाही, आईजीआरएस सहित अपराध नियन्त्रण की समीक्षा की *.....!!* *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का काकोरी में हुआ भव्य स्वागत

Image
ब्रेकिंग। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का काकोरी में हुआ भव्य स्वागत, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे सरोजनीनगर के काकोरी क्षेत्र, काकोरी में नरौना मोड़ काकोरी, सरोसा भरोसा मोड़,फतेहगंज, खुशहालगंज,हरदोईया मोड़ मोहान रोड सहित दर्जनों जगह हुआ भव्य स्वागत, काकोरी मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी,खुशहालगंज मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी,काकोरी ब्लाक प्रमुख (प्र.)शिशिर यादव के नेतृत्व में किया गया स्वागत, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी गुड्डू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव,राजेश कुमार यादव, कुँवर राजेंद्र सिंह राजू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद, *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

दुष्कर्म के दोषी रामनारायण को 20 वर्ष की कैद 25 वर्ष का अर्थदंड

Image
दुष्कर्म के दोषी रामनरायन को 20 वर्ष की कैद - ₹25000 अर्थदंड ना देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद  -अर्थदंड की धनराशि पीड़िता को नियमानुसार मिलेगी  - लापरवाह विवेचक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आदेश की प्रति शासन को भेजा गया सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट पंकज श्रीवास्तव की अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में दोषी रामनरायन को दोष सिद्ध पाकर 20 वर्ष की कैद एवं ₹25000 अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि नियमानुसार पीड़िता को मिलेगी। कोर्ट ने लापरवाह विवेचक रविंद्र भूषण मौर्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आदेश की प्रति पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजा है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने चोपन थाने में 25 अप्रैल 2016 को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी 23 अप्रैल 2016 को बारात देखने गई थी जब बारात देख कर रात करीब 11:15 बजे घर आ रही थी तभी रास्ते में अकेले पाकर रामनारायण प...

तमंचे कारतूस और चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,, तमंचे  कारतूस व चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार बिलरियागंज आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र में आज सुबह दिन शुक्रवार को 3 बजे के करीब  मुखबीर के सूचना के आधार पर बिलरियागंज हाइडिल के बाईंपास पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ चेकिंग करने रहे थे। नसीरपुर के बाईपास  से दो बाइक पर चार व्यक्ति सवार होकर आते दिखाई दिया । उन लोगो को टार्च जलाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन रूकने के बजाय फायर करते हुए। भाग रहे थे ।उन अभियुक्तों को चारों तरफ से घेर कर दो अभियुक्त को बाइक के साथ पकड़ा गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में दो सफल रहे। पकड़े गए आरोपी में दानिश  उर्फ कल्लू पुत्र नुरूलैन व  मोहम्मद इफ्तेखार अहमद दोनों अभियुक्त नसीरपुर गांव के निवासी हैं। एक अदद तमंचा 315 बोर और 315 बोर के  कारतुस तलाशी के दौरान पाया गया। फरार अभियुक्त साकिब व फैयाज पुत्र व अज्ञात है। गिरफ़्तार करने वाली टीम में कन्हैयालाल मौर्य, सुनील कुमार सिंह,प्रमोद कुमार यादव, आदि रहे।

काबुल एयरपोर्ट सीरियल ब्लास्ट में अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है

Image
*काबुल सीरियल ब्लास्ट में अब तक 40 लोगों की मौत, 120 से ज्यादा घायल* अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 120 से ज्यादा लोग घायल बता जा रहे हैं। अफगानिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है। धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है। कुछ तस्वीरें आई हैं जिनमें लोगों को लहूलुहान देखा जा सकता है। यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा थे। काबुल हवाई अड्डे से बड़े स्तर पर लोगों की निकासी अभियान के बीच पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जताई थी। इससे पहले दिन में कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंकर जतायी गई थी।   अमेरिका के एक अधिकारी का कहना है कि 'निश्चित तौर पर माना जा रहा है कि' काबुल हवाई अड्डे के पास हुए हमले के पीछे आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का हाथ है। इस्लामिक स्टेट समूह तालिबान से अधिक चरमपंथी है और इसने अस...

बीच सड़क पर गिरा बिजली का खंभा ,आवागमन ठप

Image
*बीच सड़क पर गिरा बिजली का खम्भा, आवागमन ठप* उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शहर के औरंगाबाद स्थित निजामिया होटल के करीब मेन रोड पर बिजली का खंभा नीचे से सड़कर टूट गया और सामने की बिल्डिंग पर जा गिरा जिसकी वजह से बिजली सप्लाई बुरी तरह से बाधित हो गई है। वहीं दूसरी ओर इससे आवागमन भी बाधित हो गया है।  उधर, अभी तक बिजली विभाग की टीम द्वारा खंभा को हटाए जाने के संबंध में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। बिजली विभाग तथा जिला प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की आवश्यकता है वरना किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

गाजीपुर जमानिया में हुआ शहीद हसन लाइब्रेरी का उद्घाटन

Image
जमानिया में हुआ शहीद हसन लाइब्रेरी का उद्घाटन  गाजीपुर । जमानिया दुरहिया पर शहीद हसन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि इंटरनेशनल शायर नजमुल हसन प्रतापगढ़ी रहे इस प्रोग्राम में जमानिया के लोगों ने शिरकत की और जमानिया के लिए एक नई पहल एक अच्छी पहल के लिए शहीद हसन लाइब्रेरी को धन्यवाद किया कि जमानिया में एकमात्र शहीद हसन लाइब्रेरी है जिसमें बच्चे जमानिया वासी आकर पढ़ सकेंगे संस्थापक गुलाम अली खान(पत्रकार शाहजाद) ने आए हुए मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और धन्यवाद किया के उन लोगों ने अपना कीमती वक्त देकर शहीद हसन फाउंडेशन के शहीद हसन लाइब्रेरी के उद्घाटन को सफल बनाया यह प्रोग्राम 2:00 बजे से किया गया जिसमें महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन क्रांतिकारी जी मौजूद रही वही शम्स मॉडल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून और सारा जावेद मोमिना सिद्दीकी पत्रकार जावेद पत्रकार जफर इकबाल सोनू खान छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल मौर्या दीपक कुमार असलम खान गुलाम हसन खान अरमान खान ,डॉ शशि भूषण मुमताज़ हैदर,डॉ सनी वर्मा,  आदि लोग उपस्थित र...

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

Image
घोसी-मऊ। दिनाँक 25 अगस्त 2021 को शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क एवं पुस्तक वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि कक्षा 6 से 8 तक कक्षाएँ संचालित होने तो लगी हैं किन्तु कोविड 19 के संकट व खतरे से पूर्णतया बाहर नही निकल पाए हैं ऐसे में स्वंय एवं बच्चों को सुरक्षित रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए संकल्पित प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती द्वारा व्यक्तिगत रूप से सभी बच्चों, रसोइयों व स्टॉफ के लिए मास्क, सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था की गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी (एस.एस.ए.) मऊ मनोज कुमार तिवारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी अजब सिंह द्वारा सभी बच्चों को मास्क एवं निःशुल्क पुस्तक वितरित किया गया। तथा साथ ही शिक्षा में बेहतर पहल के लिए एस.आर.जी. अरविन्द पाण्डेय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।            मास्क व निःशुल्क पुस्तक वितरण करते समय मनोज तिवारी, सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी (एस.एस.ए.) मऊ ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण...

सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पार्टी की मजबूती पर हुई चर्चा

Image
* *सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पार्टी की मज़बूती पर हुई चर्चा।* *पिछड़ों का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में :- अशोक सिंह कुशवाहा।** ********************************** घोसी (मऊ)। तहसील क्षेत्र के अमिला स्थित रामलगन गर्ल्स पी जी कालेज के प्रांगण में बुधवार को लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं० विनीत कुशवाहा के संयोजकत्व में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव की अध्यक्षता व निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा के संचालन में आयोजित हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ संविधान निर्माता डा० भीमराव अंबेडकर, डा० राममनोहर लोहिया व बी पी मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ।    इस पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़ी जातियों को अपना जमूरा बनाकर केवल ठगने का काम कर रही है। पिछड़ों का सबसे अधिक शोषण भाजपा की वर्तमान सरकार में हुआ है। बीते ज़िला पंचायत...

जिले के खेतिहर 272 किसानों के राशन कार्ड को लेकर जिला अधिकारी गंभीर

Image

शिक्षक दिवस 5 सितंबर से पहले देश के सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बड़ी पहल

Image
*शिक्षक दिवस 05 सितंबर से पहले देश के सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की बड़ी पहल* *नई दिल्ली :* कोरोना संक्रमण के भय से बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी के बीच केंद्र सरकार सभी जरूरी एहतियात उठाने में जुटी है। फिलहाल इसे लेकर जो बड़ा कदम उठाया गया है,उसमें देश भर के सभी शिक्षकों को अब प्राथमिकता पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्यों को इसके लिए हर माह दी जाने वाली वैक्सीन की निर्धारित डोज के अतिरिक्त वैक्सीन की करीब दो करोड़ डोज दी जाएंगी। इस मुहिम में सभी स्कूलों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्यों को अगस्त महीने में ही दो करोड़ डोज उपलब्ध करा दी जाएंगी ताकि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस से पहले सभी गुरुजनों को टीका लग सके। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इस संबंध में सभी राज्यों को विशेष प्रयास करने की हिदायत दी गई है। शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रलय की ओर से यह कदम, कोरोना की पिछली लहरों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौत के मामले देखते हुए उठाया है। जब फिर से स्...

अन्तरराज्यीय अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित पिस्टल के साथ भारी मात्रा में उपकरण बरामद

Image
*अन्तरराज्यीय अवैध शस्त्र फैक्टी का पर्दाफाश* ● *भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ भारी मात्रा मे उपकरण बरामद* ● *09 अभियुक्त मौके से गिरफ्तार *मऊ:*पुलिस/एसटीएफ गोरखपुर/एसटीएफ बिहार के संयुक्त प्रयास* से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले अन्तर्प्रान्तीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया, जिसमे 09 अभियुक्तो की गिरफ्तारी करते हुए मौके से निर्मित पिस्टल, तमंचा तथा अर्द्धनिर्मित पिस्टल व भारी मात्रा मे शस्त्र बनाने के उपकरण की बरामदगी करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।  *1* . तनवीर आलम पुत्र मो0 सफी अहमद निवासी हजरतगंज, थाना कासिम बाजार मुंगेर बिहार हाल पता रघुनाथपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ (मकान मालिक रघुनाथपुरा मकान)।  *2* . मो0 रिजवान अंसारी पुत्र मो0 आलमगीर अंसारी निवासी हसनाबाद, थाना नायनगर,जिला भागलपुर बिहार हाल पता प्यारेपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ ।  *3* . मो0 रिजाउल हक पुत्र मो0 शहाबुद्दीन निवासी हजरतगंज, थाना कासिम बाजार मुंगेर , बिहार हाल पता प्यारेपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ।  *4* . मो0 खालिद पुत्र मो0 सन...

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता

Image
लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता । दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास मिला 15 आई फोन ,12 प्रो मोबाइल फोन , ड्रम तंबाखू के 560 पाउच के साथ साथ 10 लेडीज सूट । बरामद किए हुए सामान की कीमत 19 लाख 71 हज़ार 500 रूपये । फ्लाइट संख्या 6E 8457 से लखनऊ पहुंचा था यात्री । निहारिका लाखों उप आयुक्त ने बताया की उक्त यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया और पाया गया की वो कई बार विदेश की यात्रा कर चुका है उस यात्री के बैग पर भी एक्सरे जांच के दौरान क्रॉस मार्क लगा हुआ था । अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर आगे की जांच जारी रखने के आदेश दिए *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पर सीएम योगी सख्त

Image
● *उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पर सीएम योगी सख्त* ● *अधिकारियों को जारी किया नया आदेश* *लखनऊ:* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में सीएम ने आदेश दिया कि नाइट कर्फ्यू का हर हाल में कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने आदेश दिया है कि पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, जिससे 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं। लोग रात के समय बाजार में अनावश्यक न घूमे।  दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश के हालात तेजी से बेहतर हो रहे हैं। सक्रिय केस हो या फिर टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात प्रदेश सरकार द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों का ही परिणाम है कि आज सर्वाधिक जनसंख्या वाला यूपी दूसरे प्रदेशों से कोरोना पर लगाम लगाने में अव्वल है। कम समय में टेस्टिंग क्षमता को तेजी से बढ़ाते हुए आज प्रदेश में रोजाना ढाई लाख कोरोना के टेस्घ्ट किए जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 7,10,73,105 कोरोना की जांचें की जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में 187218 कोविड सैम...

मवेशी चोरों ने गाय चराने का किया असफल प्रयास

Image
*मवेशी चोरों ने गाय चुराने का किया असफल प्रयास* रतनपुरा (मऊ)। समीपवर्ती मुबारकपुर ग्राम पंचायत के नई बस्ती में एक गर्भवती गाय को मवेशी चोरों ने चुराने का असफल प्रयास किया। परंतु पशुपालक परिवार के जाग जाने की वजह से मवेशी चोर गाय को छोड़ करके भाग गए। बताया जाता है कि पशुपालन शेषनाथ मद्धेशिया पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर मद्धेशिया मुबारकपुर के नई बस्ती में एक गाय और उसकी बछिया पाल रखे थे ,और उसे पिछले 12 सालों से अपने मकान के आगे टीन शेड में बांधते चले आ रहे थे। मंगलवार की रात्रि 1:00 बजे के लगभग मवेशी चोरों ने उनकी गाय खोल करके हाक दिए। इसी बीच बछिया अपनी मां को न पाकर चिल्लाने लगी। जिससे पशु पालक शेषनाथ मद्धेशिया और उनका पुत्र नरेंद्र मद्धेशिया जाग गए, और पूरा माजरा समझने के बाद विभिन्न दिशाओं में खोली गई गाय का पता करने लगे। इसी बीच कब्रिस्तान के तरफ उन्होंने जब टॉर्च जलाया तो उनकी गाय अपनी तरफ आती हुई दिखाई दी।   समझा जाता है कि चोरों ने टॉर्च की रोशनी से समझ गए कि पशुपालक जाग गए हैं ,और खोली हुई गाय को छोड़ कर के भाग खड़े हुए।