Posts

Showing posts from February, 2022

शौचालय में दरवाजे की जगह पर्दा, आखिर कहां रखी जा रही है दरवाजे की लकड़ी

Image
शौचालय में दरवाजे की जगह पर्दा तो कहीं रखी जा रही लकड़ी इंदारा।  स्वच्छ भारत मिशन को पांच साल पूरे हो चुके हैं, मगर गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने का सपना अब तक साकार नहीं हो पाया है। अभियान के तहत गांव-गांव शौचालय तो बनवा दिए गए, लेकिन इन शौचालयों का उपयोग सुनिश्चित कराने की सुध किसी को नहीं है। आलम यह है कि शौचालयों में कहीं कबाड़ रखा जा रहा है तो कहीं उपले और लकड़ी हैं। तमाम शौचालय अब भी अधूरे पड़े हैं।लोग दरवाजे की जगह कपड़े का पर्दा डालकर काम चला रहे हैं।      कोपागंज ब्लॉक के अदरी देहात गांव में दर्जनों शौचालय बनाए गए हैं। गांव ओडीएफ हो चुका है, मगर यहां बने शौचालय की हालत खस्ता है। कहीं शौचालय में कपड़े का पर्दा लगाकर काम चला रहे हैं। तों कही दरवाजा तक नही लग सका है।कही अगल-बगल घास-फूस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कहीं छत तक नही लगा है। कि काफी समय से उसका इस्तेमाल नहीं हुआ है। गांव के कई अन्य शौचालयों का भी यही हाल है। कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें पात्रता सूची के बाद भी शौचालय नहीं मिला है। लिहाजा वह खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं। ...

*सफ़र में मुश्किलें आए तो हिम्मत और बढ़ती है, अगर कोई रास्ता रोके तो जुर्रत और बढ़ती है*(जगदीश सिंह की कलम से)

Image
*सम्पादकीय* ✍️जगदीश सिंह सम्पादक✍️ *सफर में मुश्किलें आए, तो हिम्मत और बढ़ती है*!  *अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है*!!  *मगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर*? , *ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है*?? ... तबाही के मुहाने पर खड़ी मानवता के बिनाश के लिये बिध्वन्सक कार्यवाही में तल्लीन रसीया बहसी बन चुका है!दुनियां भर के देशों की अपील को ठुकरा कर युक्रेन के रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रहा है। युक्रेन की बहादुर जनता अब मोर्चा सम्हाल लिया है! जगह जगह रूसी सैनिकों का रास्ता रोक रही है! जज्बा लिये हौसले की जंग लड रहा युक्रेन आज भी तन्हा तबाही झेल रहा है!और इसी का फायदा उठाकर रुस युक्रेन में बहसी खेल खेल रहा है।बर्बाद तो युक्रेन हो रहा है !लेकिन रुस की हालत भी खराब है!नाटो देशों ने आर्थिक प्रतिबन्ध लगाकर रुस की हेकड़ी को फुस कर दिया है! काला सागर का रास्ता रोक दिया गया सारे नाटो देश एक मंच पर आकर रसिया पर तंज कस रहे हैं! लेकिन खुलकर कोई युक्रेन के लिये सामने नहीं आ रहा है!मौत के मुंह में छटपटा रहा युक्रेन की हालत शेर के मुंह में फंसे जानवर की हो ...

आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि सभी 4 विधानसभा सीटों पर दलबदलू को मिला जगह

Image
*टिकट कटने के बाद पहली बार घोसी पंहुचे सुधाकर सिंह, हजारों ने किया स्वागत* *आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी थी, कि सभी चार विधानसभा सीट पर दल बदलू को मिला जगह*   घोसी। मऊ के जन नेता पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी के नेता सुधाकर सिंह का समाजवादी पार्टी से मधुबन विधानसभा का टिकट कटने के बाद लखनऊ से घोसी पहली बार लखनऊ, मऊ बायां घोसी आगमन पर उनके समर्थन में पंहुचे हजारों समर्थकों ने घोसी में जोरदार स्वागत करने के साथ उनके साथ रहने की बात कही। वहीं सुधाकर सिंह ने भावुक होकर समर्थन देने पर आभार जताया। समर्थकों ने संघर्ष में हर तरह से साथ देने की हुंकार भरी। पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मैं सपा छोड़ा ही कहा हूं। आज की भीड़ ने मुझे सबका नेता बना दिया। मैं मजबूत था मुझे और मजबूत बना दिया‌। सुधाकर सिंह ने कहा कि अपार भीड़ को देखकर आज मैं अपने अंदर वही पुराना ऊर्जा महसूस कर रहा हूं। मेरे 40 वर्ष के राजनैतिक कार्यकाल में आप सभी का स्नेह आज भी बरकरार पाकर अपने को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आप सभी के निर्णय के साथ मैं भी रंहूगा। आप सभी का जो भी निर्देश होगा उसी के अनुसार चलूगा। मेरे राजन...

उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद जनपद मऊ द्वारा राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया

Image
मऊ- उ.प्र. अधिवक्ता परिषद ,जनपद म ऊ द्वारा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव एडवोकेट की अध्यक्षता मे " राष्ट्र- निर्माण मे अधिवक्ताओं की भूमिका" पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया । गोष्ठी मे उपस्थित अधिवक्ताओं ने संयुक्त तौर पर अपने विचार रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र के पर्व की तरह मनाने और शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया । इस हेतु अधिवक्ताओं ने पाच पाच के ग्रुप बनाकर अपने अपने प्रभाव क्षेत्रों मे जनसंपर्क की योजना भी बनाई ।               कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री शीतल गौड़ ने सम्बोधित करते हुए विस्तार से बताया कि उ.प्र. सरकार ने दंगामुक्त,अपराध और अपराधी मुक्त प्रदेश की "स्थापना" किया है।, मंदिर निर्माण के बाधाओं को सफलतापूर्वक समाप्त कर"रक्तहीन क्रांति" किया है । शिक्षा       -----------------    और व्यापार तथा विकास और विस्वास का वातावरण निर्मित किया है । केंद्र के तमाम जनकल्याणी योजनाओं को लागू करके भय,भूख, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है, और बिना किसी भेदभाव ...

संत गाडगे महाराज की 146 वी जयंती दिवाकर समाज बगीची गंधारी आगरा पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

Image
दिवाकर महासभा आगरा के तत्वाधान में संत गाडगे महाराज की 146 वी जयंती दिवाकर समाज बगीची गंधारी आगरा पर बहुत ही धूमधाम से मनाई गई जयंती के उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने कहा कि संत गाडगे महाराज दिवाकर समाज के ही नहीं सर्व समाज के संत हैं अशिक्षित होते हुए संत गाडगे महाराज ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया तथा सैकड़ों विद्यालय छात्रावास आदि का निर्माण महाराष्ट्र में करवाया दिवाकर समाज के लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि संत गाडगे महाराज के द्वारा बताए गए मार्ग पर दिवाकर समाज को चलना चाहिए तथा अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम में पधारे विशेष अतिथि श्री राम खिलाड़ी वर्मा पूर्व चीफ इंजीनियर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दिवाकर समाज के लोगों को शराब नशाखोरी आदि का परित्याग करके धन संचय करना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से दिवाकर समाज सक्षम बनेगा और अपना विकास भी करेगा कार्यक्रम संयोजक पार्षद अमित दिवाकर ने कहा कि दिवाकर महासभा समाज के शिक्षित युवाओं के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार आ...

शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ 30 लाख से अधिक का शराब बरामद

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट आजमगढ़,,,,,,,,,,, शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 30 लाख से अधिक की शराब बरामद, शराब के साथ होती थी नकली दवाओं की सप्लाई आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से मौत के बाद पुलिस प्रशासन जाग गया है। देर रात पुलिस ने एसपी अनुराग के नेतृत्व में कार्रवाई कर तीन आलीशान कोठियों में अवैध शराब बनाने की फैक्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब, कफ सीरप और शराब सप्लाई करने वाले कई वाहनों को बरामद किया है। जबकि अवैध शराब फैक्टी का मालि नदीम सहित पांच आरोपी फरार है जिस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। 

कार्मिकों को डाक मत पत्र हेतु बने बथों का जिला अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

Image
*कार्मिकों को डाक मतपत्र हेतु बने बूथो का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद मऊ में 07 मार्च 2022 को मतदान होना है। इसीक्रम में दिनांक 24 से 27 फरवरी 2022 तक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण लिटिल फ्लावर स्कूल सिकटिया में संपन्न होगा। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई है। डाक मतपत्र हेतु प्रशिक्षण स्थल पर बने विधानसभावार बूथो का जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण व्यवस्था एवं डाक मत पत्र हेतु बने बूथो की व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। जिलाधिकारी ने बताया कि कल से शुरू हो रहे द्वितीय प्रशिक्षण में चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिको को भाग लेना अनिवार्य है, अनुपस्थिति की स्थिति में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण की दोनों डोज एवं बूस्टर डोज का प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य है। जिन लोगों का टीकाकरण अभी पूर्ण नहीं हुआ है उनके लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही टीकाकरण की व्यवस्था ...

दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बाइक, मोबाइल लूट लिया और फायरिंग करते हुए भाग निकले

Image
ग़ाज़ीपुर- गहमर थाना क्षेत्र के बारा गाँव निवासी सैयद शाहिद रविवार की रात 10 बजे बाइक से अपने भाई सैयद शाकिम को लेने बक्सर रेलवे स्टेशन जा रहा था, चौसा- बक्सर मार्ग पर मिश्रवालिया - हमीदपुर गाँव के बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशो ने घेर लिया, उसके बाद युवक से बदमाशो ने बाइक व मोबाइल लूट लिया, और फायरिंग करते हुए बदमाशो ने भागने लगे, फायरिंग की आवाज सुनकर आस- पास के लोग मौके पर आ गये, आनन- फानन मे अपराधी अपनी एक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गये, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने बक्सर जिला के मुफ़्सील थाना मे दर्ज कराई है पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतुस का खोखा व बदमाशो कि बाइक बरामद कर उनकी तलाश में जुट गयी, बक्सर के मुफ़्सील थाना प्रभारी श्री अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को सुरछित घर पहुँचा दिया गया है

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण

Image
**जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण।** मऊ/* माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21.02.2022 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री फर्रुख इनाम सिद्धिकी एवं विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ के सचिव श्री कुँबर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री लाल रत्नाकर सिंह जेल अधीक्षक श्री नागेश सिंह, जेलर, श्री अमर कुमार सिंह, उप जेलर एक श्रीमती मंजू बनवाल रूप शेलर उपस्थित थी।  संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पूछ-ताछ में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 613 बन्दी निरुद्ध है, जिसमें से महिला बन्दियों की संख्या-20, किशोर बन्दियों की संख्या 26 तथा पुरुष बन्दियों की संख्या 567 है। 03 महिला बन्दियों के साथ पाँच वर्ष से कम उम्र के 04 बच्च रह रहे हैं, जिसमें 0...

देसी शराब की दुकान से बेची गई जहरीली शराब

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट आजमगढ़,,,,,,,, देशी शराब की दुकान से बेची गई जहरीली शराब अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब जहरीली मिली है। उसे पीने के बाद अब तक सात लोगों की मौत की सूचना है। तो वहीं 12 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सात की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय पर अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है।  हर कोई एक ही आवाज उठा रहा था कि मौत रूपी शराब बेचने वालों को ऐसा सबक मिले कि लोग याद रखें। बीते मई माह में जहरीली शराब से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

ईवीएम का पेट भरने के लिए मतदान का लंगर जरूरी है सरदार पतविंदर सिंह

Image
ईवीएम का पेट भरने के लिए मतदान का लंगर जरूरी है- सरदार पतविंदर सिंह # ईवीएम का पेट भरे हर मतदाता का कर्तव्य मतदान करें जरूरl नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आह्वान किया कि समाज लंगर लगाकर मानवता का पेट भरता है आज सबसे बड़े लंगर की आवश्यकता है जिस से ईवीएम का पेट भर सके जिससे लोकतंत्र मजबूती से खड़ा हो सकेl  उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि स्वच्छ प्रतिनिधि लोकतंत्र के सबसे पवित्र मंदिर में पहुंच सके इसके लिए प्रत्येक समुदाय को अपने मतदान करने के साथ-साथ अपने सहयोगियों को भी मतदान के प्रति जागरूकता का लंगर उसके हृदय में करना होगा जिससे मत मत देवस्थल जिससे वह मतदान स्थल मतदान केंद्र पहुंचकर ईवीएम का पेट 100% मतदान कर भर सकेl उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि ईवीएम का पेट भरने के लिए हम सबको मतदान केंद्र तक हर मतदाता को पहुंचने के लिए प्रेरित करना हम सब का कर्तव्य है जिससे ईवीएम का पेट भर सके जिससे हर भारतीय के जीवन म...

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

Image
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत          मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शादीपुर ग्राम सभा के पास बाइक सवार संतोष चौहान पुत्र ललन चौहान वर्ष 20 निवासी सूवरा बोझ (पीपरी डीह) जो अपने घर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोकुलपूरा आ रहे थे की पूछे से आ रहीं फोर वीलर गाड़ी गाजीपुर से आज़मगढ़ जा रहीं थीं कि पूछे से बाइक सवार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार चालक की हालत गंभीर हो गई । टक्कर इतनी जोरदार थी आवाज सुन आप पास के ग्रामीण मौके पर पहुच कर घायल को जिला अस्पताल के लिए भेजा लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक दो भाई एक बहन मे सबसे बड़ा था । सुचना मिलते ही रानीपुर थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज मौके पर पहुंचे। *रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*

साड़ी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,, साड़ी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के केवटहिया गांव में साड़ी के फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव मिला है। जानकारी मिलने पर पहुंची रौनापार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों के अनुसार 30 वर्षीय रीना पत्नी चंद्रिका सोमवार को खाना खाकर अपने कमरे में चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी सोने चले गए। सुबह काफी देर होने के बाद रीना नहीं जगी तो परिवार के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो वह साड़ी के फंदे से लटक रही थी। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतका शव नीचे उतारा। वहीं थानाध्यक्ष रौनापार अखिलेश चंद्र पांडेय ने अनुसार, मृतका के बस्ती जिला निवासी पिता रामफेर निषाद ने तहरीर दी है कि हमारी लड़की ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

माघ पूर्णिमा व संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर ज्यादा गाय को भोजन

Image
माघ पूर्णिमा व संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर जगह-जगह गाय को भोजन- सरदार पतविंदर सिंह # रैदास जन्म के कारणै, होत न कोई नीच। नर को नीच करि डारि हैं, औछे करम की कीच।।  नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने माघ पूर्णिमा व संत रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर जगह-जगह गाय को भोजन कराते हुए कहा कि संत रविदास धार्मिक प्रवृति के दयालु एवं परोपकारी व्यक्ति थे.उनका जीवन दूसरों की भलाई करने में और समाज का मार्गदर्शन करने में व्यतीत हुआ.वे भक्तिकालीन संत एवं महान समाज सुधारक थे. उनके उपदेशों एवं शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है. संत रविदास को रैदास,गुरु रविदास, रोहिदास जैसे नामों से भी जाना जाता है.संत रविदास जी ने दुराचार, अधिक धन का संचय, अनैतिकता और मांसाहार को गलत माना है. उन्होंने अंधविश्वास,भेदभाव, मानसिक संकीर्णता को समाज विरोधी माना है. उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि संत रविदास जी भी कर्म को प्रधानता देते थे.उनका कहना था...

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव ,दो आरोपी गिरफ्तार

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,, प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर तालाब में फेंका शव, दो आरोपी गिरफ्तार बलिया जनपद के सहतवार थाना क्षेत्र के छपिया के महंगीछाप पुरवा स्थित तालाब में सोमवार की रात 27 वर्षीय युवक का कपड़े से बंधा शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी और सीओ बांसडीह मौके पर पहुंच गये। पुलिस मामले के बारे में लोगों से जानकारी ली। वहीं, युवक के पिता ने गांव के ही दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सहतवार थाना क्षेत्र के महंगी छाप निवासी राजेश यादव उर्फ मनु (27) पुत्र रामजी यादव 11 फरवरी की रात्रि में 10 बजे घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। पिता रामजी यादव ने 13 फरवरी को सहतवार थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। पुलिस के अनुसार जानकारी मिली थी कि युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसी आधार पर उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। पिता ने भी स्वीकार किया है कि उसके पुत्र का ...

संदीप परिस्थिति में गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,, संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, तनाव को देख जिला अस्पताल में फोर्स तैनात, एसपी ने दिया जांच के आदेश आजमगढ़ जनपद में सोमवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से नगर के एलवल निवासी प्रॉपर्टी डीलर की गोली लगने से मौत हो गई। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य घटना की सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसपी ने बताया कि 35 वर्षीय राघवेंद्र सिंह उर्फ टुनटुन सिंह पुत्र बसंत सिंह के रूप में पहचान हुई है। घटना के कारण के साथ ही घटनास्थल के बारे में पता लगाया जा रहा है। फिलहाल अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई। जिला अस्पताल पर भारी संख्या में युवकों समेत परिचितो की भीड़ को देखकर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस टुनटुन सिंह के संपर्कों के बारे में जांच-पड़ताल में लगी हुई थी।

कांग्रेस पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर स्वयं की की आत्महत्या

Image
कांग्रेस पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर स्वयं की आत्मा हत्या । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । विधानसभा सभा क्षेत्र 365 शाहगंज में संघर्षों के बल पर जनप्रिय क्रांतिकारी नेता राकेश मिश्रा को टिकट न देकर पैराशुट प्रत्याशी उतार कर अपने पांव पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है राकेश मिश्रा जी अपने जिंदगी के बाईस साल कांग्रेस के सच्चे सिपाही बन कर दिन रात एक करके कांग्रेस के लिए काम किए उनका टिकट का कटना बहुत ही निंदनीय है  विगत चालीस वर्ष से संघर्षरत रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री देवराज पांडेय जी को टिकट न देकर एक सामान्य गृहणी को टिकट देकर जो कभी घर से न निकली हों ऐसी महिला को टिकट देकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र 367 मल्हनी में खुद ही सुसाइड कर लिया है श्री देवराज पांडेय जी जो अपने जिंदगी के चालीस साल से कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात एक कर दिये जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी जब जेल गयी थी उसमें चौदह दिन जेल यात्री रहें जौनपुर जिले में पांडेय जी से कोई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नहीं है लेकिन उनका मल्हनी विधानसभा शीट से टिकट कटना बहुत ही दुखद है बदलापुर वि...

यूबीआई जोनल कार्यालय मेंअपराध जागरूकता अभियान व साईबर रोक थाम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
साइबर अपराध जागरूकता माह के क्रम में दिनांक 10.02.2022 सायंकाल, श्री अजय कुमार गौतम ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट मऊ की अध्यक्षता व श्री अम्बर कुमार भाष्कर क्षेत्राधिकारी साइबर/यातायात के निर्देशन में जनपद बैंकों के एलडीएम मनोज कुमार व जनपद के यूबीआई/एसबीआई/पीएनबी बैकों के अधिकारी की उपस्थिति में *यूबीआई जोनल कार्यालय में साइबर अपराध जागरूकता अभियान व साइबर रोकथाम के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया* जिसमें साइबर सेल आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया और व अन्य बैकों के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ ने प्रतिभाग किया जिसमें साइबर अपराध जागरूकता अभियान व साइबर रोकथाम के सुझाव व रोकथाम उपाय के विषय में बैक, पुलिस और प्रशासन के द्वारा एक साथ कैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए के विषय पर गहनता से चर्चा किया गया। साथ ही साथ *निम्नलिखित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर रूप-रेखा तैयार की गयी-* *1.* समस्त बैंको में साइबर जागरुकता सम्बन्धी पोस्ट/बैनर अवश्य लगायें जाय। *2.* साइबर जागरुकता के लिये टोल फ्री नंबर 155260/112 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। *3.* साइबर जागरुकता के लिये ब्रांच स्तर ...

06‌शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Image
06 शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे  पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देश में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षक में रानीपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस टीम को उस समय हम सफलता मिली जब देखभाल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे खिरिया गोकुलपुरा अंडर पास से पुलिस मुठभेड़ में 6 शातिर अपराधी, 6 अवैध तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल 9एम एम, एक पिस्टल 32 बोर व पांच जिंदा खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 9एम एम व एक जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अपराधियों के द्वारा अपना नाम पंकज दुबे पुत्र जयप्रकाश दुबे निवासी बखरी थाना रानीपुर, अमित सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर, सुहेल अहमद पुत्र स्व0 सरवर निवासी कस्बा फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद ,अभिषेक द्विवेदी उर्फ अश्वनी द्विवेदी निवासी रानीपुर थाना रानीपु...

अध्यापिका ,अध्यापकों के चरण धोकर मतदान के लिए प्रेरित करते सरदार परविंदर सिंह

Image
अध्यापिका,अध्यापकों के चरण धोकर मतदान के लिए प्रेरित करते सरदार पतविंदर सिंहl  नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,समाजसेवी, समाज सुधारक सरदार पतविंदर सिंह पिछले कई दिनों से अपने सहयोगियों के साथ प्रयागराज शहर के विभिन्न विद्यालय प्रांगण में बैठकर अध्यापक,अध्यापिका व विद्यालय के समस्त कर्मचारियों(मतदाताओं) के चरण धोकर उनसे मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे हैंl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बिशप कॉलेज स्कूल पहुंचकर अध्यापकों,कर्मचारियों के चरणों को जल से धोते और तोलिए से साफ कर माथे से स्पर्श करते जाते कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें और मतदान के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करें कि वह अपने माता-पिता से कहे कि मतदान अवश्य करेंl लोकतंत्र मजबूत करेंl जन जागरूकता कार्यक्रम में संजय पाठक,अलका पाठक,रुचि मिश्रा,नित्यानंद श्रीवास्तव,छाया चौरसिया,प्रतिभा श्रीवास्तव,सोनल पाठक,दीप्ति विश्वकर्मा,ममता यादव,सत्यम, धर्मपाल,मनोरमा शुक्ला,अजीत तिवारी,ऋषभ केसरवानी,दीपक श्रीवास्तव,रेनू श्रीवास्तव, हरमन जी स...

गोली मारकर हत्या की घटना में वांछित ₹25000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 *दिनांक 21.01.2022 को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रान्तर्गत एहियाचक में बाइक की सर्विसिंग करा रहे युवक को गोली मारने की घटना में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद-*  पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.02.2022 को थाना *चिरैयाकोट* पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर ताजपुर के पास से मु0अ0सं0 07/22 धारा 34,307 भादवि0 में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी भेडियाधर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/22 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।  *गिरफ्तार अभियुक्त-*  1. अमरजीत यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी भेडियाधर थाना चिरैयाकोट जन...

डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संग नामांकन हेतु की गई तैयारियों का किया निरीक्षण

Image
*डीआईजी रेंज आजमगढ़ ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संग नामांकन हेतु की गई तैयारियों का किया निरीक्षण* *नामांकन हेतु की गयी तैयारियों को देखकर संतुष्ट दिखे डीआईजी रेंज आजमगढ़* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जनपद मऊ में दिनांक 10 फरवरी,2022 से नामांकन फार्म की बिक्री एवं नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। इसके दृष्टिगत डीआईजी रेंज आजमगढ़ श्री अखिलेश कुमार मीणा ने जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ नामांकन हेतु अब तक की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।नामांकन हेतु प्रत्याशियों के लिए निर्धारित स्थान से पैदल चलने वाले स्थान, कचहरी मोड से पैदल चलते हुए डीआईजी रेंज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अंदर एवं बाहर जाने के लिए निर्धारित रूटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरिकेटिंग व्यवस्था को देखकर संतुष्ट दिखे। कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं मानिटरिंग व्यवस्था से भी डीआईजी रेंज संतुष्ट दिखे। निरीक्षण के दौरान ही नामांकन के लिए निर्धारित कक्षों का भी उन्होंने अवलोकन किया कक्ष में सीसीटीवी कैमरे एवं ...

लड़की हूं टिकट के लिए लड़ सकती हूं (पूजा राय)

Image
*मऊ*, घोसी विधानसभा से प्रियंका यादव को उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस पार्टी में बगावत के सुर खड़े कर दिए हैं। कांग्रेसी नेता और जिला प्रवक्ता पूजा राय ने बताया कि हम लोग वर्षों से सत्ता के विरुद्ध जमीन पर संघर्ष कर रहे हैं। मैं लोगों के बीच में जाकर के कांग्रेस की नीतियों को बता रही थी। आखिर में पार्टी ने ऐसी महिला को टिकट दिया कि जिसको पार्टी के लोग जानते तक नहीं। यह जनता के साथ ऐसा छल है, जिसमें की तानाशाही की बू आती है। ऐसे में "मैं लड़की हूं लड़ सकती हूँ", के नारे को आत्मसात करते हुए टिकट के लिए अब अपने पार्टी और संगठन से लड़ाई करूंगी। पूजा राय ने बताया कि प्रियंका यादव का नाम ना तो उम्मीदवारों के लिए नामांकन में था ना ही कहीं दूर-दूर तक कार्यकर्ता के रूप में। उनकी कोई जान पहचान है। सवाल यह है कि पार्टी की नीति कैसी है टिकट मिल गया, जिसका पूरा कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध कर रहा है। इ,,सके साथ साथ हमने प्रियंका गांधी को फैक्स करने के साथ मेल भी किया है कि यहां पर कार्यकर्ता को टिकट मिले।

जफराबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी में ब्राह्मण चेहरे के रूप में आलोक त्रिपाठी प्रबल दावेदार

Image
जफराबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी में ब्राह्मण चेहरे के रूप में आलोक त्रिपाठी प्रबल दावेदार । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । जौनपुर। उत्तर प्रदेश में चुनाव का घोंषणा हो गया है वही पार्टी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार रही है तो ही कुछ दल ऐसे चेहरे की तलाश में अभी भी है जो विधानसभा सीट पर जीत सके वही प्रत्याशी भी टिकट के लिए पूरी ताकत लगा दे रहे हैं हम बात करते हैं जफराबाद विधानसभा सीट की जहां पर समाजवादी पार्टी टिकट को लेकर बड़ी मंथन कर रही है वह जिस भी प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाएगी पर सोच समझकर अपना दांव खेलेगी एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि वर्तमान विधायक से क्षेत्र की जनता नाराज है जिसका फायदा समाजवादी पार्टी उठाने की पूरी कोशिश कर रही है अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी पूर्व विधायक पुत्र सपा नेता आलोक त्रिपाठी का जनता में ज्यादा लोकप्रियता देखने को मिल रही है जिसका कारण ब्राह्मण चेहरे में प्रबल दावेदार के रूप में माना जा रहा है जो जनता के बीच विगत 5 वर्षों से बने रहे हैं जो सबके सुख दुख के साथी भी हुए हैं इस विधानसभा...

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की जिला कमेटी का ‌हुआ गठन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज

Image
"राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत" के जिला कमेटी का हुआ गठन जिला अध्यक्ष बनाए गए धर्मेंद्र भारद्वाज मऊ: जनपद के शांतिकुंज गायघाट पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की एक बैठक की गई जिसमें राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश सिंह जी की उपस्थिति में व सर्वसम्मति से धर्मेंद्र भारद्वाज को जिला अध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकार बंधु बारी बारी से पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों की पीड़ा को मैं 20 वर्ष से देखता और सुनता आ रहा हूं तथा उसका समाधान भी करता हूं पत्रकारों के लिए रात दिन एक कर के उनके हक और हुकूक की लड़ाई लड़ते रहता हूं तथा आगे भी लड़ते रहूंगा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत कई प्रदेशों में फैल चुका है तथा इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ती जा रही है वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा पत्रकारों की किसी भी छोटी बड़ी समस्या के लिए आपका पत्रकार भाई हमेशा तत्पर रहेगा और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा वही रामसूरत राजभर ने कहा की पत्रकार को संगठित रहना आवश्यक है अन्यथा लोकतंत्र के चौथ...

कांग्रेस ने मल्हनी विधानसभा में देवराज पांडे को अपना प्रत्याशी बना सकती है

Image
कांग्रेस ने मल्हनी विधानसभा में श्री देवराज पांडेय को अपना प्रत्याशी बना सकती है । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर ।  जौनपुर मल्हनी विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओ ने बूथ स्तर पर चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं मल्हनी का चुनाव जीतना कांग्रेस पार्टी की मुख्य रणनीति का हिस्सा है आदरणीय प्रियंका गांधी और अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए तैयार है। पांडेय जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ कार्यकर्ता है जो अपने जीवन कि चालीस साल पार्टी के लिए काम करते चले आ रहे हैं कभी किसी भी दुसरे दल के तरफ देखा भी नहीं पांडेय जी सेनावृति अध्यापक भी रह चुके हैं पांडेय जी मृदुल वाणी और ईमानदार कर्मठ निर्भीक ब्यकित है जो सदैव जनता के बीच ही रहते हैं और सभी के सुख दुःख में हिस्सा लेते रहते हैं यही कारण है कि पांडेय जी का नाम सुनते ही मल्हनी कि जनता में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला  मल्हनी विधानसभा के जनता हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं पांडेय जी को टिकट मिलने के नाम पर दुसरे दल के प्रत्याशियों में बौखलाहट नजर आ ...

एक अवैध देसी रिवाल्वर ,32 बोर व जिंदा कारतूस व एक अददवे देसी पिस्टल ,32 बोर जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 *एक अवैध देशी रिवाल्वर .32 बोर व जिंदा कारतूस व एक अदद अवैध देशी पिस्टल .32 बोर व जिंदा कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*  पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.02.2022 को थाना *सरायलखंसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान रात्रि में ग्राम सरवा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास से अश्वनी चौधरी पुत्र कमलेश चौधरी निवासी ग्राम हथिनी चोरपाखुर्द थाना सरायलखंसी के कब्जे से एक अवैध देशी रिवॉल्वर 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर तथा बड़ौदा यूपी बैंक शाखा बधुआगोदाम थाना सरायलखंसी के पास समय करीब 12.40 बजे दोपहर में सत्यम यादव पुत्र हरेंद्र यादव निवासी ग्राम हसनपुर अलीनगर थाना सरायलखंसी के कब्जे से एक अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सम्बन्धित अभियोगों में धारा 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। ...

वर्तमान विधायक को टिकट मिलने पर ग्रामीणों ने फूंका विधायक का पुतला, जताया आक्रोश

Image
वर्तमान विधायक को टिकट मिलने पर ग्रामीणों ने फूका विधायक का पुतला जताया आक्रोश रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर बाजार में वर्तमान विधायक श्री राम सोनकर को टिकट मिलने पर ग्रामीणों विधायक का पुतला फूंक जताया काफी आक्रोश ।   रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर बाजार में ग्रामीणों द्वारा विधानसभा मोहम्मदाबाद गोहना 355 से भाजपा का टिकट फाइनल होते ही ग्रामीणों में एक अलग तरह का रोष व्याप्त दिखा जैसे ही पता चला है कि वर्तमान विधायक श्री राम सोनकर को भारतीय जनता पार्टी ने फिर से 2022 का अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है तो ग्रामीणों मे एक अलग तरह का रोष देखने को मिला और श्री राम सोनकर का ग्रामीणों द्वारा पुतला जलाकर जमकर विरोध किया गया । ग्रामीणों का कहना यह है कि पिछले 5 सालों में वर्तमान विधायक श्री राम सोनकर ने क्षेत्र में क्या विकास किया किस मुख से मोहम्मदाबाद विधानसभा में वोट मांगेंगे । जब विधायक हो कर अपने विधान सभा क्षेत्रों में विकास नहीं कर पाए तो सर्वे किस बेश पर हुआ कि उन्हें फिर से टिकट मिला है । रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर

राजधानी लखनऊ में चुनाव के मद्देनजर कोतवाली बाजार खाला पुलिस सड़कों पर मुस्तैद

Image
ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ राजधानी लखनऊ में चुनाव के मद्देनजर कोतवाली बाजार खाला पुलिस सड़को पर मुस्तैद। एसीपी ऐशबाग अनिल कुमार यादव के आदेश पर ऐशबाग चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान। लखनऊ में चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में कई थानों में पकड़ी गई है लाखो की नगदी जिसको देखते हुए लखनऊ पुलिस लगातार बनाए है चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नजर । वही कोतवाली बाजार खाला के अंतर्गत ऐशबाग चौकी प्रभारी ने भारी पुलिस टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान और lko नम्बर के साथ ही बाहर नम्बर की गाड़ियों को भी रोक कर किया चेक। साथ ही कोतवाली बाजार खाला पुलिस टीम ने सभी को कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने के लिए किया अपील । *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

मऊ निवासिनी तेजतर्रार महिला सिपाही की दुर्घटना में मौत

Image
*मऊ निवासिनी तेज तर्रार महिला सिपाही की दुर्घटना में मौत* *मऊ* मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के हरियासपुर गांव निवासी होनहार सिपाही बिटिया की उन्नाव जनपद में आकस्मिक मौत से दो परिवारों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्नाव जनपद में पीआरवी में तैनात महिला कांस्टेबल की मौत की सूचना से एक तरफ जहां ससुराल और मायका दोनों जगह के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर पोस्टमार्टम के बाद शव मायका में आने की सूचना पर हरियासपुर में सैकड़ो की भीड़ जुटी है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करहां गांव के मौजा हरियासपुर निवासी कैलाश यादव की पुत्री शशिकला यादव तीन साल पहले 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। पुलिस में भर्ती होने के बाद अभी मात्र 14 माह पूर्व 30 दिसंबर 2020 को आजमगढ़ जनपद के रासेपुर गुडावर गांव निवासी आलोक यादव के साथ शादी हुई थी। इन दिनों वह उन्नाव जनपद में महिला हेल्पलाइन की पीआरवी में तैनात थी। शुक्रवार को ड्यूटी पर भ्रमण के दौरान उन्नाव हरदोई रोड पर सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीआरवी वैन पर पलट गया पीआरवी में बैठे शशिकला समेत तीन पुलिस कर्मियों की दबकर मौके पर ही मौत हो...

देश का भाग्य तय करता है मतदाता (प्रवक्ता सर्वेश तिवारी)

Image
देश का भाग्य तय करता है मतदाता:प्रवक्ता सर्वेश तिवारी संवाददाता।आकाश चौधरी कानपुर।विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र माने जाने वाले भारत की चुनाव प्रणाली हमेशा कारगर और सही साबित हुई है।हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कॉलेज में प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला संरक्षण समिति के संयोजक एवं अध्यक्ष सर्वेश तिवारी ने मतदान के अधिकार बताए उन्होंने बताया कि वैसे तो मतदान करने की उम्र 18 साल या फिर उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को होती है। लेकिन मतदान के प्रति जागरुकता नहीं होने की वजह से कई बार व्यक्ति अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।भारत का संविधान ही देश के नागरिक को मतदान का अधिकार देता है। हर एक भारतीय नागरिक को हर पांच साल में अपने लोकसभा,विधानसभा,नगर निकाय व पंचायत के चुनावों में अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होता है। वह अपने एक मत के दम पर एक नेतृत्वकर्ता का चयन करता है।मतदान करना भारतीय नागरिक का न सिर्फ अधिकार है बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है। आज के समय में देखें तो किसी भी स्थान पर अगर 60 फीसदी या फिर उससे अधिक मतदान हो जाता है तो चुनाव आयोग...

श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

Image
श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु गोटवा बाजार बढ़नी बस्ती में  अनिरुद्ध मिश्रा (पप्पू)के यहाँ आयोजित श्री मद् भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास परमपूज्य कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यास ने बेहद संजीदगी के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यास ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्र...

आगरा में बसपा और कांग्रेस को लगा बड़ा झटका बसपा से रहे पूर्व प्रत्याशी बरकत अली ने छोड़ी बसपा पार्टी तथा कांग्रेस के युवा नेता अदनान कुरैशी ने छोड़ी राष्ट्रीयकांग्रेस पार्टी

Image
*आगरा से बड़ी खबर* *आगरा में बसपा औऱ कांग्रेस क़ो लगा बड़ा झटका,* *बसपा से रहे पूर्व प्रत्याशी बरकत अली ने छोड़ी बसपा पार्टी,* *कांग्रेस के युवा नेता अदनान कुरैशी ने छोड़ी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी,* बरकत अली और अदनान कुरैशी दोनों युवा नेताओं ने थामा सपा का दामन, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दोनों युवाओं नेताओं क़ो दिलाई सपा की सदस्यता, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में दिलाई सपा की सदस्यता, दोनों युवा नेताओं ने अपने सैकड़ो साथियो के साथ की सपा ज्वाइन, बरकत अली, औऱ अदनान कुरैशी ने कहाँ है की हर विधानसभा पर सपा और आरएलडी के प्रत्याशी क़ो जिताने के लिए मेहनत की जाएगी दोनों युवा नेताओं ने जनता से की अपील शहर की हर विधानसभा पर साईकिल क़ो वोट करके सपा के प्रत्याशी क़ो जिताये,

बसंत पंचमी त्यौहार कैसे बनाएं और जानिए शुभ मुहूर्त मंत्रों ,पूजा करने की विधि पंडित जयप्रकाश मिश्र द्वारा

Image
आज पांच फरवरी को बसंत पंचमी त्यौहार कैसे मनाएं और जानिए शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा करने कि विधि । पंडित जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विद्या और कला की देवी सरस्वती जी की पूजा का विधान है बसंत पंचमी के दिन सरस्वती जी की पूजा का विधान है।बसंत पंचमी से वसंतोत्सव की शुरुआत हो जाती है माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विद्या और कला की देवी सरस्वती जी की पूजा का विधान है। बसंत पंचमी से वसंतोत्सव की शुरुआत हो जाती है। ये वसंतोत्सव होली तक चलता है । इस उत्सव को मदनोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है । इस उत्सव की शुरुआत रतिकाम महोत्सव से होती है। इस साल बसंत पंचमी का पर्व 5 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के ही दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की भी रचना की थी। इसलिए इस दिन से नए कार्यों की शुरुआत करना अच्छा माना जाता है। विशेषतौर पर कोई नई विद्या आरंभ करना, कोई नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश य...

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियां जोरों पर

Image
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निष्पक्षता पूर्ण शुचिता पूर्ण एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज शहर के सैंट एंथोनी इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में तीन दिवसीय दिनांक 3 फरवरी से 5 फरवरी 2022 तक संपन्न होने वाले प्रथम चरण के प्रशिक्षण की कार्यशाला प्रारंभ हुई इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में 7662 पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे आज दूसरे दिन के प्रशिक्षण में सेंट एंथोनी अधिकारी प्रतापगढ़ एव राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में दोनों पाली में प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश मिश्रा जिला विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी प्रतापगढ़, डॉ सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़,श्री सुधीर कुमार सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज प्रतापगढ़ श्री राजकुमार सिंह,श्री गुंजन गुप्ता प्राचार्य आईटीआई, श्री बीएल प्राचार्य पॉलिटेक्निक प्रतापगढ़,डॉ मोहम्मद अनीस,अनिल कुमार सिंह,श्री विमलेश कुम...

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

Image
  *नोडल अधिकारी ने कोविड़-19 कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण*   श्री राकेश कुमार प्रथम, निदेशक समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ नोडल अधिकारी मऊ द्वारा आज नगर पालिका क्षेत्र गाय घाट स्थिति गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरा नोडल अधिकारी द्वारा पशुओं को चारे एवं ठंड से बचने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई तथा निर्देश दिया गया कि जनपद को शतप्रतिशत वैक्सीनेटेड करना है इसमें जितने भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह लगनतापूर्वक इसमें कार्य करें। इसके उपरांत नोडल अधिकारी द्वारा समस्त आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को निर्देश दिया कि सभी लोग घर-घर जाकर जितने व्यक्ति को खासी और जुखाम है उसका चिन्हांकन करें एवं जिस व्यक्ति को खांसी एवं जुखाम है उसकी सैम्पलिंग अवश्य कराएं। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने व्यक्ति को कोविड-19 प्रथम डोज लग चुका...

आकाश ने भरतपुर में अपना पहला क्लासरूम सेंटर लांच किया ।

Image
आकाश ने भरतपुर में अपना पहला क्लासरूम सेंटर लॉन्च किया भरतपुर : हजारों छात्रों को डॉक्टर और आईआईटीयन बनने के अपने सपनों को साकार करने में मदद करने के लिए तथा देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के आदर्श वाक्य को आगे बढ़ाने के लिए, परीक्षा तैयारी सेवाओं में देश भर में अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने आज राजस्थान के भरतपुर में अपने पहले क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन किया। नए सेंटर में 500 छात्रों के लिए 10 कक्षाएँ होंगी। आकाश इंस्टीट्यूट, तीसरी मंजिल, फर्स्ट मॉल, कृष्णा नगर, भरतपुर में स्थित, क्लासरूम सेंटर फाउंडेशन स्तर के पाठ्यक्रम, जो बेसिक्स को मजबूत करने के अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे ओलंपियाड की तैयारी में करता है, के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रमों की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सहायक होगा क्लासरूम सेंटर का उद्घाटन श्री रितेश अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर, एईएसएल ने श्री गौरव पेरीवाल, रीजनल हेड और श्री प्रशांत सिंह, ब्रांच हेड, भरतपुर की उपस्थिति में किया गया।  नए सेंटर के उद्घाट...