Posts

Showing posts from May, 2021

बलिया---( चितबड़ागांव )दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त । (संजय राय की खास रिपोर्ट)

Image
*दर्जनों गांव को जोड़ने वाला मुख्य* *मार्ग क्षतिग्रस्त*   *चितबड़ागांव (बलिया)।*  स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में मुख्य मार्ग   क्षतिग्रस्त होने के कारण नाबदान का गंदा पानी जम गया है जो  दर्जनों गांव को जोड़ता है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।       कस्बे के ही वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर से होते हुए वसुदेवा, बगही, कारों ,सिंगारपुर सहित दर्जनों गांव के लोग आते जाते हैं जिन्हें गंदे नाबदान के पानी से काफी परेशानी होती है ।बताया जाता है कि पूर्व में कई बार सूबे के मंत्री उपेंद्र तिवारी सहित आला अधिकारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी के साथ ही अधिशासी अधिकारी द्वारा   कई बार मौका मुआयना किया गया  है  मगर अभी तक मार्ग को दुरुस्त नहीं कराया जा सका ।बताया जाता है कि कस्बे में निवास करने वाले लोगों के घरों  के  नाबदान का गंदा पानी सड़क पर ही गिरता है तथा सड़क के रास्ते सुनील पाल के खेत में जाकर जलजमाव हो जाता है जिसमें कोई भी...

चितबड़ागांव का एक असहाय परिवार दर दर भटक रहा आवास के लिए

Image
*आवास के लिए दर-दर भटक रहा* *असहाय परिवार*   *चितबड़ागांव (बलिया)।*  स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में एक गरीब लाचार तथा असहाय परिवार आए दिन लगातार आवास के लिए दर-दर भटक रहा है।          कस्बे के ही वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर निवासी सुनील पाल अपनी पत्नी कमला देवी के नाम पर आवास के लिए लगातार चार बार से आवेदन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी सहित समस्त आला अधिकारियों से गुहार लगा चुका है । मगर अभी तक आवास प्राप्त नहीं हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुनील पाल की पत्नी कमला देवी के तीन पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं जिन्हें खुले आसमान के नीचे सोने  तथा जीवन यापन करने के लिए आए दिन लगातार एक बड़ी घटना होने से आशंकित रहते हैं। वार्ता के दौरान पीड़िता कमला देवी के पति सुनील पाल ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी तथा अधिशासी अधिकारी को अनेकों बार लिखित तथा मौखिक रूप से आवास के लिए अपील किया गया है। यहां तक की नगर पंचायत अध्यक्ष ने जांच पड़ताल भी कर लिया गया है । मगर अभी तक ...

बेलगाम गुंडागर्दी पर उतरी वाराणसी पुलिस

Image
*योगी आदित्य नाथ की सरकार में पुलिस* *बेलगाम,गुंडागर्दी पर उतरी वाराणसी* *पुलिस।*   *राष्ट्रीय रियल मीडिया फाऊंडेशन के* *राष्ट्रीय अध्यक्ष की* *बंद दुकान का* काटा *चालान ।*                         *वाराणसी* :- योगीराज में पुलिस बिल्कुल बेलगाम हो गयी है ,योगी जी का नियंत्रण पुलिस पर खत्म हो गया है।पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आयी है।दिनों दिन पुलिस का उत्पीड़न पत्रकारों पर बढ़ता जा रहा है।पुलिस ने पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में भी फंसाया है जो वास्तव में बहुत ही सोचनीय व विचारणीय बात है ।   रियल मीडिया फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पत्रकार पंकज श्रीवास्तव दिनांक 30-5-2021 को टहलने निकले और अपनी जैतपुर थाना अन्तर्गत प्रभात नगर बघावनाला रोड से 500 मीटर अन्दर स्थिति दुकान पर आकर बैठ गये।यह दुकान फैंसी बुटीक गिफ्ट कार्नर फोटो स्टेट/जनरल स्टोर्स की है जो दुकान बंद थी।जैतपुर थाने की पुलिस ने आकर दुकान का चालान काट दिया और काटे गये चालान की कापी पंकज श्रीवास्तव को नहीं दी।अगर दुकान खुली थी तो पुलिस ने खुली...

क्षेत्राधिकारी आस्था जयसवाल की अगुवाई में मार्क्स सैनिटाइजर वितरित किया गया गरीबों को

Image
*प्रयागराज* - अखिल भारतीय उद्योग महिला व्यापार मंडल की नगर महामंत्री रूपाली अवस्थी के नेतृत्व में आज महिलाओं ने खत्री पाठशाला चौराहे पर क्षेत्राधिकारी आस्था जायसवाल की अगुवाई में मार्क्स सैनिटाइजर गरीबों को वितरित किया गया व सभी लोगों को मास्क के प्रति जागरूक भी किया गया। माननीया क्षेत्राधिकारी  को भाप मशीन भेंट किया तो उन्होंने आभार प्रकट किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, महिला व्यापार मंडल की महामंत्री रूपाली अवस्थी ,संगठन मंत्री मीनू देवी, कुमुद केसरवानी ,ममता चौधरी, गुंजन निषाद ,मंजेश भारतीय, सचिन कुमार आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।।

हर गहरे संकट में याद आता है चाचा नेहरू का नेहरू मॉडल ---(मनोज कुमार सिंह की कलम से)

Image
हर गहरे संकट में याद आता है  "चाचा नेहरू" का नेहरू माॅडल ---  तरक्की और विकास के लिए विज्ञान, तकनीकी और वैज्ञानिक और तार्किक  दृष्टिकोण के महत्व को बखूबी समझने वाले और सच्चे मन मस्तिष्क से मानने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों की निर्मम ,निर्लज्ज और मानवता को शर्मसार करने वाली  लूट-खसोट से विभाजित, विश्रृखंलित और जर्जरित हो चुके भारत के पुनर्निर्माण , विकास और बंटवारे के जख्म से घायल भारतीयता के दर्द पर मरहम लगाने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। उनकी यह पवित्र भावना और ईमानदार फौलादी आंकाक्षा प्रधानमन्त्री की हैसियत से लाल किले की प्राचीर से किये गए पहले उद्बबोधन में साफ-साफ झलकती है। लालकिले की प्राचीर से पहली बार उद्बोधन करते हुए उन्होंने कहा था कि-"हर आंख से हर आंसू का हर कतरा पोंछा जायेगा "। लोकदर्द और लोकजीवन की समस्याओं के प्रति गहरी और गम्भीर संवेदना रखने वाले नेहरू ने गरीबी और गुरूबत में जीवन गुजर बसर करने वालों के कई नीतियां बनाई और  निर्णय लिए।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री को आधी रात के स्याह अंधेरे ऐसी स्वाधीनता मिली जिसको रोशनगर्द स...

पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष का किया गया सम्मान

Image
हिन्दी पत्रकारीता दिवस पर पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष का किया गया सम्मान । दोहरीघाट , मऊ , ग्राम गोठा के सद्भावना मॉडल विद्यालय के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा 30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दोहरीघाट प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीनानाथ दुबे को सम्मानित किया गया । समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा की वर्तमान समय में पत्रकारिता करना एक चुनौती है फिर भी पत्रकार नीस्ठा लग्न व समाजसेवा की दृष्टि से जनहित समाजहित राष्ट्रहित में अग्रणी भूमिका निभाता है , उन्होंने कहा की पत्रकार अपनी सिमा में रह कर अगर जनहित में कार्य करें तो कोई भी बाल बाँका नही कर सकता । पत्रकारिता दिवस पर शुभकामना के साथ एकजुट रहने आह्वान किया । उक्त अवसर पर  अरुण कुमार पाण्डेय , रवि राय , जनार्दन मिश्रा , उमाशंकर उपाध्याय पवन उपाध्याय , अशोक  सन्तोष आदि विचार ब्यक्त किया ।।

खून की प्यासी दुनिया को सत्य अहिंसा और करूणा से अभिसिंचीत करना चाहते थे महात्मा बुद्ध

Image
-----बुद्ध पूर्णिमा----- खून की प्यासी दुनिया को सत्य, अहिंसा और करूणा से अभिसिंचींत करना चाहते थे महात्मा बुद्ध ---   भारत में प्रथम सामाजिक क्रांति के प्रणेता युग प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के कालजयी विचार और दर्शन वैश्विक मानवता को सर्वदा और सर्वत्र राह दिखाते रहेंगे। त्याग, तपस्याओं और साधनाओं के फलस्वरूप प्राप्त ज्ञान ,दर्शन और विचार सार्वभौमिक और सर्वकालिक होते हैं तथा उसकी की गूंज और गंध दूर गगन तक लोकमानास में युगों-युगों तक कायम रहती है। अब से लगभग ढाई हजार वर्ष पूर्व मानवता को सुरक्षित,संरक्षित और भलीभाँति संचालित करने के लिए महात्मा बुद्ध ने जो ज्ञान, दर्शन और विचार दिया उसकी गूंज से आज भी सम्पूर्ण विश्व अनुगूँजित हो रहा है  और उसकी सुगंध से सारा वातावरण आज भी महक रहा है । अपने इकलौते बेटे को अपने राज-पाठ का उत्तराधिकारी के साथ साथ चक्रवर्ती सम्राट बनाने की प्रबल इच्छा रखने वाले राजा शुद्धोधन को ज्योतिषाचार्यो की सिद्धार्थ के संन्यासी बनने की भविष्यवाणी ने बुरी तरह भयभीत कर दिया। इसलिए राज-पाट का मोह रखने वाले राजा ने बालक सिद्धार्थ के पालन पोषण में और राजसी...

बलिया का चर्चित खाद्यान्न घोटाला, पूर्व ब्लाक प्रमुख व निपानिया के तत्कालीन सेक्रेटरी तुलसीराम समेत तीन गिरफ्तार

Image
*बलिया का चर्चित खाद्यान्न घोटाला : पूर्व ब्लाक प्रमुख व निपनिया के तत्कालीन सेक्रेटरी तुलसीराम समेत तीन गिरफ्तार* बलिया। मनियर क्षेत्र मे सन 2002 से 2006 के बीच संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत खाद्यान्न वितरण में करोड़ों रुपए के घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा बाराणसी (ईओडब्लू) की टीम ने मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत तत्कालीन ब्लाक प्रमुख मनियर प्रभुनाथ पटेल, मानिकपुर के कोटेदार ऋषिदेव सिंह व तत्कालीन सेक्रेटरी निपनिया निवासी तुलसी राम को मनियर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को हिरासत में ले ली। आरोपियों की गिरफ्तारी से मनियर थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इनके परिजन मनियर थाने पर पहुंच गए, लेकिन ईओडब्लू की टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।  ईओडब्लू के इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सिर्फ इतना ही कहा कि खाद्यान्न घोटाला का मामला है। थानाध्यक्ष मनियर शैलेश सिंह ने कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पंच देव तिवारी निवासी रामपुर पूरब तत्कालीन सेक्रेटरी की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा भुनाथ पटेल, ऋषि देव सिंह, तुलसीराम की गिरफ्तारी हुई है। बताते चलें कि इस खाद्यान्न घोट...

गाजीपुर जनपद के चंद्रमा चौहान अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए लगा रहे तहसील के चक्कर

Image
गाजीपुर:- गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसई  तौफिर गांव निवासी चन्द्रमा चौहान गाजीपुर अपनी ही जमीन पर मकान बनाने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा है।अनिल चौहान ने बताया कि लगभग तीन माह पहले परगनाधिकारी कासिमाबाद के यहां से उसकी जमीन का बटवारा हो गया था और नपाई का आदेश भी जारी हो गया था।अनिल चौहान बराबर नपाई कराने के लिए तहसील का चक्कर लगा रहा है परन्तु कानूनगो इम्तियाज अहमद उसे बराबर टरका रहे है।एक महिना पहले कानूनगो से नपाई के लिए बात हुई थी तो उन्होने कहा था कि एक दो दिन में जाकर नपाई कर देंगे।आज कानूनगो से बात करने पर उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने कहा है कि लाकडाउन के बाद नपाई करना है।तहसीलदार से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस समय कर्मचारी नपाई करने जायेगे तो करोना संक्रमित हो जायेंगे।जब तहसीलदार/कर्मचारी काम नहीं कर रहे है तो सरकार उन्हें किस बात का वेतन दे रही है।कोरोना काल में सरकारी कार्यालयों को बंद करने का कोई भी शासनादेश नहीं है।सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं और अधिकारी/कर्मचारी अपना काम भी कर रहे हैं फिर तहसील:-कासिमाबा...

बर्षो से बंद पड़ी आरो मशीन खोज रही अपनी बाट

Image
*वर्षों से बंद पड़ी आरो मशीन खोज* *रही ** *अपने भाग्य की बाट**   *चितबड़ागांव( बलिया)।*  स्थानीय नगर पंचायत स्थित लाखों की लागत से लगाई गई आरो मशीन वर्षों से खराब पड़ी हुई है जो अपने भाग्य की बाट खोजते नजर आ रही है।       कस्बा स्थित समस्त चट्टी चौराहा, धार्मिक स्थलों पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा शुद्ध पीने के लिए पानी की सुविधा के लिए लाखों की लागत से तकरीबन दर्जनों आरो मशीन लगाई गई है जो वर्षों से बंद पड़ी है जैसे यह प्रतीत होता है कि उक्त मशीन का देखरेख करने वाला नगर पंचायत प्रशासन में कोई है ही नहीं  । एक तरफ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आए दिन लगातार विकास की गंगा बहाने की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर विकास के नाम पर खोखला साबित हो रहा है। नगर वासियों का कहना है कि कस्बे के ऐतिहासिक बरैया पोखरा के मुख्य द्वार के ठीक बगल में लगाई गई आरो मशीन तथा तेलिया पोखर के समीप शिव मंदिर के पास लगाई गई आरो मशीन तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक के समीप शहीद वृंदावन तिवारी स्मारक के बगल में लगाई गई आरो मशीन व अंबेडकरनगर में लगाई गई आरो मशीन विगत कई वर्षों ...

दीक्षांत परेड समारोह जनपद मऊ

Image
*_दीक्षांत परेड समारोह जनपद मऊ।_* आज दिनांक 28/05/2021 को पुलिस लाईन मऊ में, 03 नवंबर 2020 से आधारभूत प्रशिक्षण (इनडोर तथा आउटडोर) प्राप्त कर रहे 135 रिक्रूट आरक्षियों में से 134 सफल हुये आरक्षियों के दीक्षांत परेड का अयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले दीक्षांत परेड में शामिल हुये तथा सलामी लेने के उपरांत सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस विभाग के तौर-तरीकों तथा विभिन्न प्रकार के अहम पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुये ईमानदारी लगन के साथ कर्तव्यों के निर्वहन करने की अपील की गयी तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गयीं। साथ ही साथ सर्वांग सर्वोत्तम कैडेट रिक्रूट आरक्षी शिवकुमार, आउटडोर में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले रिक्रूट आरक्षी संगम सिंह सहित विभिन्न विषयों में प्रथम अंक अर्जित करने वाले कुल रिक्रूट 57 रिक्रूट आरक्षियों सहित समस्त प्रशिक्षकों, आरटीसी प्रभारी उदय राम तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक विजय कुमार सिंह, सीओ लाईन श्री उमाशंकर उत्तम को सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर ...

गरीबों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है गूंज एक गुहार की पूरी टीम

Image
*गरीबों की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर है गूंज एक गुहार की पूरी टीम।* (पूनम सिंह,ब्यूरो चीफ, मऊ क्रान्ति न्यूज) एक गुहार की अपील पर समाजवादी_पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता माननीय राजीव राय जी एवं घोसी सासंद मननीय अतुल राय जी ,घोसी लोकसभा के ग्राम काछी कला निवासिनी बालकुमारी के घर पहुंचकर उनके पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने पहुंचा ।प्रतिनिधिमंडल एवं साथ में उपस्थित समाजसेविका पूजा राय जी एवं गूंज की पूरी टीम  ने मदद की। समाज सेविका पूजा राय जी का कहना है कि मैं और मेरी टीम हमेशा गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इस कोरोना जैसी महामारी में समाजसेवीका पूजा राय और उनकी टीम  हर उस गरीब के घर जाकर दवा वितरण से लेकर हर प्रकार की मदद कर रही है। गुंज एक गुहार एक ऐसी संस्था है जो ‌ लोगों की मदद के लिए काफी चर्चा में है । गुंज एक गुहार से लोगों की आशाएं और भरोसा जुड़ा हुआ है।

मऊ जिले के ग्राम सभा मूंगेशर के प्रधान को दिलाई गई शपथ पत्र

Image
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को ग्राम सभा पंचायत भवन में ग्राम सचिव नरेंद्र प्रताप मणि द्वारा शपथ पत्र देकर सम्मानित किया गया ग्राम सभा यू मुंगेशर के प्रधान पत्र के दावेदार इमानदार कर्मठ गरीब जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले राम अशीष मौर्य पुत्र रमाकांत मौर्य ग्राम सभा मुंगेशरके प्रधान पद पर निर्वाचित शपथ पत्र देकर सम्मानित किया गया इस ग्रामसभा मुगेशर मौर्य बस्ती में इतिहास रहा है जो 50 साल से इस मोरया बस्ती में कभी किसी ने प्रधान पद के दावेदार नहीं रहे लेकिन इस ग्राम सभा मुंगेशरमें मोरिया बस्ती में इतिहास रची गई पहली बार इस ग्रामसभा मुंगेशर मौर्यबस्ती में प्रधान का पद मिला श्री राम आशीष मौर्य को पूरी ग्राम सभा के सहयोग से प्रधान का पद मिला और सोच समझकर के गांव वालों ने उन्हें प्रधान बनाई ग्राम पंचायत के 10 सदस्यों को भी शपथ पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी लोगों ने एक साथ मिलकर एक साथ मिलकर शपथ ली की हम पूरे ईमानदारी के साथ अपने ग्राम सभा मुंगेशर के जनता को किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे और कदम से कदम मिलाकर चलेंगे क्षेत्र पंचायत सदस्य कंचन भारती...

कम्युनिटी किचन से रोजाना लगभग 100 से 200 गरीब और असहाय लोगों में भोजन वितरित किया जाता है

Image
*बलिया-* जनपद के तहसील परिसर में स्थापित कम्युनिटी किचन से रोजाना तकरीबन 100 से 200 गरीब और असहाय लोगों में भोजन वितरित किया जाता है।       प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील परिसर में स्थित कम्युनिटी किचन से लगातार 100 से 200 गरीब और असहाय लोगों को बालेश्वर मंदिर तथा रेलवे स्टेशन और हास्पिटल में दोनों वक्त उप जिलाधिकारी सदर तहसीलदार सदर तथा नायब तहसीलदार अजय सिंह द्वारा जरूरतमंद लोगों को प्रतिरोज सुबह शाम भोजन उपलब्ध कराया जाता है जिससे जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आजमगढ़ मंडल भ्रमण के अंतर्गत किया निरीक्षण।

Image
मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ मण्डल की कोविड-19 संक्रमण की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण किया मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ कोविड प्रबन्धन कार्यां की समीक्षा की, आजमगढ़ मण्डल के अन्य जनपदों के अधिकारी वी0सी0 के माध्यम से जुड़े कोविड संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुये अभी से उसकी रोकथाम हेतु व्यापक तैयारियां की जायें मुख्यमंत्री ने पीजीआई चक्रपानपुर के प्राचार्य को ब्लैक फंगस की रोकथाम के प्रभावी नियन्त्रण किये जाने के दिये निर्देश l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज आजमगढ़ मण्डल भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जीजीआईसी आजमगढ़ स्थित इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) का निरीक्षण किया।  इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोविड कन्ट्रोल रूम में स्थापित काउण्टर पर जाकर कन्टैक्ट ट्रेसिंग, निगरानी समिति, टेलीकालर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।   जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री जी को कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लि...

नेवढिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसियाव में 25 साल की महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में लटकता हुआ मिला

Image
*नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसियांव में एक 25 साल की एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुए में लटकता हुआ मिला।*  गांव में फैली सनसनी । प्राप्त जानकारी अनुसार महिला की पहचान किरन पटेल पत्नी अनिल पटेल के रूप में हुई है जो कि ग्राम पंचायत सैदुपुर की निवासी है और प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि वह साथ में 3 साल के एक बच्चे को लेकर भी निकली थी । घरवाले ढूंढ रहे थे और नेवढ़िया थाने में गुमसुदी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे  लेकिन आज करीब 3:00 बजे गांव के एक  पंपिंग सेट के  कुएं में खुद की ही साड़ी से लटकता हुआ महिला का शव    *भाउपुर चौकी प्रभारी राम बहादुर यादव, कांस्टेबल विकास यादव की देखरेख में शव को कुएं से बाहर निकाला गया। नवनिर्वाचित प्रधान पति ने बताया कि महिला किरन पटेल पत्नी अनिल पटेल , 3 साल के बच्चे को साथ लेकर के घर से निकली थी और सारे लोग ढूंढ रहे थे जैसे ही पता चला कि यहां पर एक शव बरामद हुआ है तो स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर  आए और उसका शिनाख्त किए  प्राप्त जानकारी के अनुसार  महि...

योगी जी का सख्त निर्देश --दवा की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टाफ की डिग्री होगी निलंबित

Image
*सीएम योगी का सख्त रुख;*  *दवा की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टाफ की डिग्री होगी निलंबित-CM*  *लखनऊ।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवाओं की कालाबाजारी पर सख्त रूख अपनाते हुए आदेश दिया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएं। योगी ने कहा कि रेमेडेसिविर सहित किसी भी जीवनरक्षक दवा की कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ एनएसए जैसे कठोर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाए। यदि इन गतिविधियों में किसी मेडिकल या पैरामेडिकल स्टाफ की संलिप्तता हो, तो उनकी प्रोफेशनल डिग्री को निलंबित भी किया जाना चाहिए। मंगलवार को समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति उत्तर प्रदेश ने शुरुआत से ही अपनाई है। 17 मई को हमने साढ़े चार करोड़ कोविड टेस्ट की सीमा को भी पार कर लिया। यह किसी भी प्रदेश में हुआ सर्वाधिक टेस्ट है। अब तक प्रदेश में 4,52,31,090 टेस्ट हो चुके हैं। विगत दिवस में कुल 2,79,581 कोविड टेस्ट किए गए। इसमें से 1,14,066 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर के माध्यम से हैं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों को निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण...

बिना पेड़ों के जीवन की कल्पना करना असंभव

Image
जीवन की सुंदरता बहुगुणा के विचारों से ही सम्भव। महान पर्यावरणविद और प्रकृतिवादी चिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरलाल बहुगुणा का निधन ऐसे कालखंड में हुआ जब हिंदुस्तान सहित दुनिया के तमाम देश उनके चिंतन को प्रासंगिक मान रहे है। पेड़ो को कटने से बचाने के लिए उनका पेड़ो से चिपक जाना हमे उनके प्रकृति के प्रति प्रेम और अपनत्व के साथ मानवतावादी विचारों को प्रदर्शित करता है और हमे गहराई के साथ प्रभावित करता है। महामारी के समय मे वृक्षारोपण की वकालत तेजी से हुई यह सभी जानते भी है कि बिना पेड़ो के सहज जीवन की कल्पना करना मुश्किल है लेकिन जैसे यह जानते हुए कि क्या अच्छा और क्या बुरा है वह बुराई नही छोड़ता और अच्छाई नही अपनाता है ठीक उसी प्रकार से वह पेड़ नही लगाता और उसकी देखभाल नही करता है ऐसे में बहुगुणा जी का जीवन पेड़ो के प्रति उनका समर्पण हमे पर्यावरण के प्रति आस्था को और ताकतवर बनाता है। ऐसे महासंकटकाल में हमे किसी पर दोषारोपण करने की जरूरत कम सुंदरलाल बहुगुणा के समर्पित जीवन के एक छोटे से अंश को जीवन मे सम्यक भाव से उतारने की दरकार अधिक है।

अच्छे दिनों की आस में ,लोग बदल गए लावारिस लाश में

Image
जब बीजेपी सरकार वजूद में आयी  हर आदमी अच्छे दिनो का मुगालता पाल लिया!हर किसी‌को लगा हर शाम सुरमई होगी, हर सुबह रंगीन होगी, जिन्दगी का हर लम्हा हसीन होगा।आमदनी चरण चूमेगी, धन लक्ष्मी घर घर घुमेगी?बैंक में बैलेन्स‌ होगा, ब्यापार हो या किसानी आमदनी दूना देगा!न रात डरावनी होगी, न दिन बदहाल होगा ,सुन्दर जीवन होगा‌, सारा सपना अपना होगा!! वाह‌ भाई सियासी मदारी आया अपना करतब दिखाया पब्लिक को रिझाया और जब झोली भर गयी तब लोगों को समझ में आया यह‌ तो सब धोखा है? गजब भाई  सतरंगी सपने दिखाने का तरीका मदारी का बहुत अजूबा है। मैं आया नहीं गंगा मां ने बुलाया‌ है? हा साहब सन्त रैदास‌ के बाद गुजराती ढोंगी सन्त आ गया।मां गंगा भी आज शर्मिन्दा होती होगी लाशों का बोझ उठाकर रोती होगी!गुजरात में तबाही का‌आशीर्बाद देने के बाद काशी में आये सन्त के मुखारबिंद से निकला हर शब्द सच हो रहा है। लोगों को क्या पता था की गंगा की लहरों में मौत के बाद अस्थियां  को नहीं शव को ही कुत्तों का निवाला बनना पड़ेगा।  रेता में दब कर मरना पड़ेगा।! सियासी मदारी की भाषा लोग समझ नहीं पाये फीर धोखा खाये? ढप...

बेरहम पुलिस की पिटाई से सब्जी विक्रेता की‌ हुई मौत

Image

जनता के दिलों में राज करते हैं नईमुद्दीन अंसारी ‌(आसिफ खान की खास रिपोर्ट)

Image

मऊ के घोसी के नगर पंचायत जल निकासी की पोल खोल रहा है

Image

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद बिंद्रावन तिवारी की इकलौती पुत्री के निधन पर शोक सभा आयोजित

Image

इस कदर डर गए हैं आंसू कि अब रुलाई भी नहीं आती

Image

बलिया --भ्रष्टाचार और बेईमानी के बीच इमानदारी की मिसाल पेश किया जन सेवा केंद्र के संचालक विकास गुप्ता ने

Image
गड़वार(बलिया): वर्तमान समय में जहाँ  समाज में भ्रष्टाचार व बेईमानी व्याप्त है।वहीं स्थानीय कस्बा के मुख्य बाजार में स्थित जनसेवा केंद्र संचालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक दिन के बाद ग्राहक को उसके दस हजार रुपए लौटाकर समाज में ईमानदारी की नजीर पेश किया है। गौरतलब है कि गत गुरुवार को कस्बा निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने अपने भतीजे प्रखर को बीस हजार रुपए किसी के खाते में भेजवाने के लिए दिए उनका भतीजा कस्बा के मुख्य बाजार स्थित एक जनसेवा केंद्र पर जाकर  उक्त कार्य के लिए बीस हजार रुपए जनसेवा केंद्र के संचालक विकास गुप्ता को दे दिया।विकास ने दी हुई धनराशि को अपने कैश काउंटर में रख दिया।संयोगवश खाता नंबर सही नहीं होने की दशा में रुपया भेजा नहीं जा सका।इस पर जनसेवा केंद्र संचालक ने कैश काउंटर से रुपया निकालकर दे दिया।प्रखर ने बिना गिने हुए रुपया को अपने पास रखकर घर आ बिस्तर के नीचे रख दिया।इसके अगले दिन सौरभ कुमार ने जब रुपए को गिना तो मात्र दस हजार रुपए ही था।इस पर उन्होंने अपने भतीजे से बाकी दस हजार रूपए के बारे में पूछे...

मऊ --नगर मजिस्ट्रेट व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जांच के रिपोर्ट के आधार पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ

Image
आज दिनांक 15.05.2021 को सायं में श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ को बिल सहित शिकायत प्राप्त हुई कि शारदा नारायण अस्पताल, सहादतपुरा, मऊ द्वारा श्री शिवानन्द पाण्डेय, उम्र-42 वर्ष से कोविड-19 संक्रमण के इलाज हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानक से अधिक धनराशि चार्ज की गयी है। शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुई। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच हेतु डा0 एस.सी.सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी एवं श्री जे.एन.सचान नगर मजिस्ट्रेट की कमेटी बनाकर शारदा नारायण अस्पताल को भेजा गया। नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गयी जांच में शिकायत सत्य पायी गयी। अस्पताल द्वारा मरीज से निर्धारित मानक से मु0 23,600.00 (मु0 तेईस हजार, छः सौ रूपये मात्र) अधिक लिए गए थे। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ के निर्देश पर आज दिनांक 15.05.2021 को ही (प्राप्त शिकायत के 2 घण्टे अन्दर) तत्काल मरीज के तीमरदार को मु0 23,600.00 (मु0 तेईस हजार, छः सौ रूपये मात्र) रूपये वापस कराया गया। नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के ...

मऊ --एंबुलेंस चालक ने मृतक के परिवार से लिया ₹3300 का वायरल वीडियो पर एंबुलेंस चालक को जिला अधिकारी मऊ ने किया निलंबित

Image
आज दिनांक 15.05.2021 को एक विडियो वायरल हो रहा था कि कोविड-19 संक्रमित मृतक के लाश के परिवहन हेतु एम्बुलेंस संख्या UP41 G 3738 के चालक द्वारा मृतक के परिजनों से मु0 3,300.00 रूपये (तीन हजार, तीन सौ रूपये) लिए गए। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ के निर्देश पर तत्काल एम्बुलेंस संख्या UP41 G 3738 के चालक श्री बादशाह राम को निलम्बित कर दिया गया है एवं प्रकरण की जांच हेतु कमेटी गठित की गयी हैै। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते हुए अपचारी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में राजकीय एम्बुलेंस की सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।

मऊ साइबर पीड़िता के खाते में वापस कराया गया₹39960 रुपया

Image
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मऊ के समक्ष प्रस्तुत होकर साइबर पीड़िता द्वारा आनलाईन फ्राड के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। महोदय के निर्देशानुसार चलाये जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण के क्रम में साइबर सेल मऊ द्वारा जाँच की गई। आवेदिका श्रीमती पद्मा देवी प्रधान सहायक वाणिज्य कर विभाग जनपद मऊ द्वारा दिनांक 13.05.2021 को फर्जी फोन काल कर के बताया गया कि बैंक मैनेजर बोल रहा हुँ, जिसपर भ्रम में आकर ओटीपी बताने के कारण 25000/- व  25000/- दो बार में पीड़िता के बचत खाते से 50000/- रूपये की धोखाधड़ी कर लिया गया। जिस पर त्वरित विधिक कार्यवाही करते हुये पीड़िता के बचत खाते में 39960-रूपये वापस कराया गया। शेष अन्य कार्यवाही प्रचलित है। पीड़िता द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद दिया गया। बरामदकर्ता टीमः-  निरीक्षक समर बहादुर सिंह (प्रभारी साइबर सेल)   आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया   महिला आरक्षी वंदना पाण्डेय

ना रुकी वक़्त की गर्दिश और ना ही जमाना बदला , पेड़ जब सूखा तो परिंदों ने अपना ठिकाना बदला।

Image