Posts

Showing posts from June, 2021

यूपी के इन जिलों में होगी उमस से राहत, तेज आंधी और बारिश की संभावना

Image

स्वर्ण व्यवसाय की अपहरण और लूट के मामले का हुआ पर्दाफाश

Image
थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रांतर्गत स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर रुपये व ज्वेलरी लूट मामले का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ में 06 शातिर लुटेरे गिरफ्तार एवं लूट के रुपये व ज्वेलरी तथा 03 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन व एक अल्टो कार बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ  सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी/स्वाट/थाना घोसी पुलिस/थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में दिनांक 14.06.2021 को थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी से लूट/छिनैती में संलिप्त 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 41 हजार रूपये, 5.06 किलो सफेद धातु, 23 नग किल पीली धातु, कान की झाली 150 मिली ग्राम,  03 तमंचा व जिंदा/खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन (यूपी 60 क्यू 1855) व एक अल्टो कार (यूपी 54 एच 0089) कार बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत कई दिनों से लूट की बढ़ती घटनाओं के क्रम में थाना घोसी में पजीकृत...

सर्वोच्च मानवतावादी मूल्यों, मान्यताओं और आदर्शों को हृदय में स्थापित करना ही धर्म का वास्तविक उद्देश्य

Image
सर्वोच्च मानवतावादी मूल्यों, मान्यताओं और आदर्शों को हर हृदय में स्थापित करना ही धर्म का वास्तविक उद्देश्य:--- धर्म का वास्तविक उद्देश्य सामाजिक जीवन में सर्वोच्च, सर्वोत्तम और सर्वोत्कृष्ट मानवतावादी मूल्यों, मान्यताओं और आदर्शों को स्थापित करना हैं। इन मूल्यों, मान्यताओं और आदर्शों से निरंतर अनुप्राणित, अनुरंजित और अनुशासित होते हुए मनुष्य अपने श्रेष्ठ नैतिक और चारित्रिक गुणों का विकास करता है और विकास करते हुए नैतिक, सचरित्र , प्रसन्नचित्त और आत्मबल तथा आत्मविश्वास से परिपूर्ण जीवन जीने का प्रयास करता है । साथ ही साथ इन स्थापित मूल्यों, मान्यताओं और आदर्शों की मार्गदर्शना में मनुष्य अपने समस्त दुर्गुणों , दुर्विकारों और चारित्रिक दुर्बलताओं को दूर कर स्वस्थ्य, समरस और सहिष्णु समाज का निर्माण करने का प्रयास करता है। जैसे-जैसे मनुष्य का हृदय उच्च नैतिक मूल्यों, मान्यताओं और आदर्शों को आत्मसात करता जाता हैं वैसे-वैसे उसके हृदय से समस्त प्रकार की संकीर्णताऐं और विकृतियाॅ तिरोहित होने लगती है । फलस्वरूप उसका हृदय व्यापक और विशाल मानवता के प्रति विश्वास से तरंगित औ...

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए किया गया नामांकन

Image
गाजीपुर। जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए किया गया नामांकन। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शनिवार को हुए भाजपा से सपना सिंह तो सपा से कुसुम लता यादव व निर्दल प्रत्याशी रेखा भट्ट ने नामांकन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी कार्यालय के चारों तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी केवल प्रत्याशी और प्रस्तावक ओं के अलावा किसी भी नेता को कलेक्ट्रेट परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी गई भाजपा प्रत्याशी सपना सिंह ने 4 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके समर्थन में शशि प्रकाश शैलेंद्र आदि प्रस्तावक थे। वही समाजवादी पार्टी की कुसुम लता ने से टो मैं नामांकन पत्र दाखिल किया। इनके समर्थन में बसंत यादव शीतल यादव आदि रहे। नामांकन का क्रम अपराधी 11:00 बजे से शुरू हुआ जो 3:00 बजे तक चला। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में तीनों प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं।

सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

Image
गाजीपुर , स्थानीय पुलिस परिसर केसभागार मेंपुलिस अधीक्षकडॉक्टरओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मेंसैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने हेतुसंबंधितको दिशा निर्देशदिया गयाउसके बादपुलिस अधीक्षकडॉ ओ पी सिंह द्वारागोष्टी भीकी गईगोष्ठी केदौरानपुलिसअधीक्षकनेनिर्देश दिया किकानून के साथखिलवाड़ करने वाले कोना बक्सा जाएथाने परप्रत्येक फरियादियों के साथअच्छा व्यवहार किया जाएगरीब असहायआज तकवह महिलाओं के समस्याओं केनिराकरण मेंवरीयतादी जाएउन्होंनेसभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करेंतथा सभीथाना प्रभारियों को लंबित विशेषताओं की कार्यवाही पूर्ण करने को कहा तथा यह भी निर्देश दिया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भीअपराध ना होने पाए अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर

पुलिस की सक्रियता से बैटरी चोर गिरफ्तार

Image
पुलिस की सक्रियता से बैटरी चोर गिरफ्तार । मऊ क्रांति न्यूज गाजीपुर कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ गाजीपुर। थाना कोतवाली सदर की पुलिस की सक्रियता से बैटरी व टोटो वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस को सूचना मिली है कि दो व्यक्ति चोरी की ईरिक्शा व बैटरी के साथ लॉर्डकनवारिस के पास मौजूद है, सूचना पाते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए  अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एक अभियुक्त पुलिस को देखते ही भाग निकला। अभियुक्त ने अपना नाम अमित बिंद पुत्र अक्षयलाल बिंद निवासी सकलेनाबाद थाना कोतवाली सदर गाजीपुर बताया।  उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि गत 23 जून 2021 को रात करीब 2:00 बजे मैं तथा मेरा दोस्त विष्णु पुत्र शंकर कश्यप निवासी मोहल्ला कलेक्टर घाट थाना कोतवाली सदर गाजीपुर। हम दोनों लोग टेडवा कॉर्सिंग के पास से ई रिक्शा चोरी किए थे, तथा 19 जून जिलाधिकारी गाजीपुर से शायद सो लकी बैटरी हम लोग मिलकर चोरी किए थे अभियुक्त के कब्जे से तीन अदद सोलर बैटरी सुo काम वह एक आदत टोटो वाहन बरामद हुआ गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु०अ०सं० 297/21धारा 379 भा० ...

मौत को दावत देता जर्जर विद्युत का तार

Image
मौत को दावत देता जर्जर विद्युत तार चितबड़ागांव (बलिया)।  कस्बा सहित ग्रामीण इलाकों में विद्युत तार जर्जर हो जाने के कारण आए दिन लगातार अचानक टूट कर गिर रहा है जो मौत का दावत देता नजर आ रहा है।      कस्बे के वार्ड संख्या- 9 गोखले नगर सहित कस्बे के समस्त वार्डों  में विद्युत तार जर्जर हो चुका है जिसके कारण आए दिन लगातार प्रत्येक 10 मिनट ,20 मिनट आधा घंटा तथा एक घंटे के अंतराल पर तारों का टूटने की सिलसिला जारी है। जिससे विद्युत व्यवस्था शत प्रतिशत चरमरा गया है जिससे कस्बे की सप्लाई बराबर बाधित हो रही है ।एक तरफ कस्बे वासियों का कहना है कि उमस भरी गर्मी में घरों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं ,बुजुर्ग आदि को गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है तथा सप्लाई न मिलने के कारण नगर पंचायत प्रशासन द्वारा पानी की भी सप्लाई नहीं दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के एसडीओ हरिओम गुप्ता तथा जेई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को दर्जनों बार लिखित तथा मौखिक रूप से विद्युत तार को नवीनीकरण कराने के लिए अवगत कराया गया है मगर लाख प्रयास के बावजूद...

समाज में छत्रिय समाज को उनका हक मिले इसके लिए ‌क्षत्रिय भारत महासभा का गठन किया गया

Image
*क्षत्रिय भारत महासभा किसी मजहब के खिलाफ नहीं -एक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह*  *बलिया‌‌ ।* समाज में क्षत्रियों की आए दिन उपेक्षा होती जा रही है ।विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता हमें अपमानित करके वोट बैंक बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।समाज में सामाजिक समरसता बिगड़ती जा रही है। क्षत्रिय लोगों  सहित सवर्णों को अपमानित किया जाता है ।समाज में क्षत्रिय समाज को उचित हक मिले इसके लिए क्षत्रिय भारत महासभा का गठन किया गया। उक्त बातें क्षत्रिय भारत महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एक्स इंस्पेक्टर  अनिल कुमार सिंह ने सिद्धिविनायक होटल में  बुधवार को क्षत्रिय भारत महासभा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा ।उन्होंने कहा कि क्षत्रिय भारत महासभा किसी जाति मजहब के खिलाफ नहीं है लेकिन जो हमारे साथ अन्याय करेगा उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक में एक स्वर से सवर्ण आयोग के गठन की मांग की गई ।बैठक का आयोजन अनिल कुमार सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने पर उनके स्वागत के उपलक्ष में रखा गया था ।बैठक को प्र...

संचारी रोग अभियान की डीएम ने की समीक्षा।

Image
संचारी रोग अभियान की डीएम ने की समीक्षा । ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ गाजीपुर । गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को गति देने के लिए विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में यह अभियान 1 से 31 जुलाई 2021 तक चलाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों को मिलाकर टीम बनाई जा रही है। इसके साथ ही जनपद में 12 से 25 जुलाई 2021 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एंव उसके साथ अन्य विभागों के द्वारा समन्वय स्थापित कर गांव-गांव लोगो को बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायगा और उन्हें दवाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही अन्य रोगों से ग्रसित जरूरतमंदो को भी चिन्हित करते हुए उन्हे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, सैनिट...

घोसी मऊ वामपंथी दल तहसील इकाई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्वलंन समस्याओं के निराकरण के लिए आठ सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा गया

Image
घोसी  मऊ बामपन्थी दल तहसील ईकाई के नेतृत्व मे मा.प्रधानमंत्री के नाम वर्तमान मे ज्वलन समस्याओ के निराकरण के लिए आठ सूत्रीय माँग पत्र तहसीलदार को सौंपा गया।मुख्य माँगे 1,पेट्रोलियम पदार्थों की नयी मुल्य वृद्धि वापस लिया जाय तथा पेट्रोलियम पदार्थों को जी.एस.टी के दायरे मे लाया जाय 2.आयकर की सीमा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो को 7500/रु.भत्ता दिया जाय 3.कोरोना काल मे दिये जा रहे एक यूनिट पर 5कि०राशन के बजाय 10किग्रा०और चीनी ,चना दाल तेल ,मसाला ,साबून आदि दिया जाय 4.प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिये जा रहे 1000/मासिक सहायता राशि को समस्त पंजीकरण एवं अपंजीकृत श्रमिकों को अनिवार्य रुप से दिया  जाय 6कोविड पीडितो का मुफ्त ईलाज सुनिश्चित तथा कोविड पीड़ित के निधन के उपरांत परिवार को 10लाख सहायता राशि दिया जाय 7. मऊ जनपद के घोसी तहसील मुख्यालय के निकट मधुबन मार्ग 2बर्षो से गड्ढा मे तबदील है उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल मरम्मत कार्य कराया जाय 8 मऊमे ही निर्माणाधीन इन्दारा दोहरीघाट रेल प्रगति कार्य बहुत ज्यादा धीमा...

ब्राह्मण सेवा संघ बलिया के जिला अध्यक्ष बने अरुण कुमार दुबे

Image
*अरुण कुमार दुबे बने जिला अध्यक्ष*  *बलिया-* ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने जनपदीय संरक्षक मंडल के सलाह पर बलिया संगठन के जिला अध्यक्ष के रूप में अरुण कुमार दुबे की घोषणा की। उन्होंने यह बात जनपद मुख्यालय पर स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के क्रम में कही ।उन्होंने कहा कि बलिया जिला अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यों को देखते हुए मुझे प्रदेश महासचिव का दायित्व मिला है इसलिए अपने शेष कार्यकाल के लिए जिला संरक्षक मंडल के सदस्यों के सलाह पर तथा प्रदेश कार्यकारिणी के अनुमोदन पर श्री अरुण कुमार दुबे को जिला अध्यक्ष बनाया जा रहा है ।साथ ही साथ कार्यकारिणी में आंशिक परिवर्तन करते हुए जिला प्रभारी के रूप में सुधीर कुमार तिवारी, जिला महासचिव के रूप में विष्णु कुमार मिश्र ,जिला प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी एवं ब्राह्मण स्वयंसेवक परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष के रूप में टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय का मनोनयन किया जा रहा है ।इस अवसर पर संगठन के जिला संरक्षक अरुण कुमार ओझा ने कह...

यूपी में अनोखी शादी --पालकी में सवार थे दूल्हा राजा और बैल गाड़ियों पर सवार थे बराती

Image
*खबर विशेष* *यूपी के जनपद देवरिया में एक बारात बनी लोगों के कौतुहल एवम आकर्षण का केन्द्र* ....... *पालकी में सवार थे दूल्हे राजा तो बैलगाड़ियों पर सवार थे बाराती*...... जनपद - देवरिया में रविवार को निकली एक बारात ने पुरानी परंपराओं की याद ताजा कर दिया। *बारात में दूल्हे राजा कार में नहीं बल्कि पालकी में सवार थे। बाराती मोटरगाड़ियों में नही बल्कि  बैलगाड़ी पर सवार थे*।  बारात जहाँ से भी गुजरी लोगों के आकर्षण एवम चर्चा का केन्द्र विन्दु बनी रही। बहुत से लोग तो दूल्हे एवम बारातियों की अच्छी सोच की प्रशंसा करते देखे गये। *बताये चलें कि जनपद - देवरिया के विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम - कुशहरी के रहने वाले छोटेलाल पाल धनगर पुत्र -  स्वर्गीय जवाहरलाल की शादी देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र के पकड़ी बाजार के नजदीक बल डीहा दल गाँव निवासी रामानंद पाल धनगर की पुत्री सरिता से होनी थी*। बारात को पुराने रीति - रिवाज से सजाने के लिये पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। दुल्हन पक्ष को इसकी जानकारी पहले ही दे दीं गई थी । *सुबह 11 की संख्या में बैलगाड़ियां सज - धज...

बरसों हुए सुकून से सोया नहीं गया ,हंसना नहीं हुआ कभी रोया नहीं गया ,मैं बीज बदनसीब हूं गोदाम में पड़ा ,खाया नहीं गया मुझे बोया नहीं गया।

Image
*बरसों हुए सुकून से सोया नहीं गया*! *हँसना नहीं हुआ कभी रोया नहीं गया*! *मैं बीज बदनसीब हूँ , गोदाम में पड़ा*! *खाया नहीं गया मुझे बोया नहीं गया*,?? समाज का सबसे उपेक्षित शोषित कुपोषीत समाज आज भी अपनी गरीबी दीन हीन दशा के साथ दुर्दशा ग्रस्त जीवन जी रहा है।हर रोज इस भयंकर महंगाई मे खून का आंसू पी रहा है। देश में सियासत की खेती इन्हीं के नाम पर अगेती फसल  बनकर आजादी के बाद से आज तक लगातार तैयार हो रही है।और इसी फार्मूले पर लगातार बन बिगड़ रही सरकार है।सारे सियासतदारों का गरीब सबसे उपयुक्त हथियार है। आज तक साथ दशक गुजर गया गरीबी तो गयी नहीं तमाम गरीब करोना की महामारी में सरकारी मेहमान बनकर लावारिश दफन हो गये। देश की संसद से लेकर बिधान सभा के लिये सबसे उपयुक्त सवाल ‌गरीबी शब्द से बुना जाल‌ है।देश का सारा बजट अमीर गरीब के बीच खाई बनकर हर साल गहरा होता जा रहा है।गरीब‌ गरीबी एक ऐसा शब्द है जिसके सहारे लोकतन्त्र कि उफनती नदी को आसानी से ढपोर शंखी वादा  की नाव पर सवार होकर पार किया जा सकता है।और इस मूल मंत्र का गूढ़ तन्त्र जिस   सियासतदार ने समझ लिया वो अपनी सियास...

बलिया-- प्रधान कार्यालय का किया गया भूमि पूजन

Image
*प्रधान कार्यालय का किया गया भूमि* *पूजन*   *चितबड़ागांव (बलिया )।* स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या -4 मालवीय नगर में रविवार की देर शाम तकरीबन 6:00 बजे अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज के प्रधान कार्यालय का विद्वान पंडित द्वारा मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया।        कस्बा स्थित वार्ड संख्या -4 मालवीय नगर में अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संरक्षक व मुख्य अतिथि राम नक्षत्र पांडेय व राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने संयुक्त रूप से विद्वान पंडित नरेंद्र तिवारी द्वारा मंत्रोचार के बीच प्रधान कार्यालय का भूमि पूजन किया गया ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज समाज के दबे, कुचले, गरीब ,असहाय व्यक्तियों की हक की लड़ाई लड़ेगी तथा हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास करेगी। साथ ही कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज का गठन कर तकरीबन 22 राज्यों में अपना परचम लहराया है तथा महा ब्राह्मण समाज के लोगों की हक तथा उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर संपूर्ण संग...

आम जनमानस को स्वस्थ होने के गुर सिखा रही गुंज एक गुहार सेवा समिति की संचालिका पूजा राय

Image
7 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद मऊ में एन०जी०ओ " गूंज एक गुहार सेवा समिति " की संचालिका पूजा राय ने सोनीधापा के मैदान में फुटपाथ के बच्चों में सिखाएं स्वस्थ रहने के गुण ।  तत्पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए पूजा राय ने कहा कि योग वह क्रिया है , जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है  और हम सामाजिक लोगों का यह दायित्व बनता है कि ऐसे अवसर पर जनपद के विभिन्न भागों में जाकर  आम जनमानस को खुद के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का कार्य करें ।

ज्ञापन सौंपकर दुकानदारों ने दुकानें ना हटाने के लिए किया आग्रह

Image
गाजीपुर। जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल परिसर सहित आसपास में लगे चाय, नाश्ता फंलंआदिदुकानोकोहटाएजानेकोलेकरसदरतहसीलदारंशनिवारकेशाममौखिकफरमानजारीकरदिया। जिससे दुकानदार मायूस होकर शनिवार को दुकानदारों ने दुकानों को हटाने की मांग की उन्होंने कहा कि अगर दकानेहटजाएगीतोदंकादारोकेपरिजनोकेसामनेभूखमरी आजाएगीसाथहीमरीजोकेसाथलोगोकोदरदरभटकनापडसकताहै। अतः दकानोकोयथावतरहनेदियाजाएप्रार्थनापत्रदेनेवालोमेसन्तोषयादवशानूइमंरान,कमलेशपवन,महफूजमायादेवीआदिदुकानदाररहे। इसके अलावा प्रार्थनापत्र डीएमकेआलावासदरविधायकडाक्टरसगीताबलवतकोग्यापनदियागया।पन्डितकृष्णबिहारीत्रिवेदीब्यूरोचीफ

गाजीपुर -उदय प्रताप इंटर कॉलेज कुतुबपुर खिताब के प्रबंधक उदय प्रताप ने समस्त अध्यापकों को अंग वस्त्र पैंट शर्ट गमछा एवं चितवन का पौधा देकर किया सम्मानित

Image
गाजीपुर।जखनिया विकासखंड कुतुबपुर   उदय प्रताप इंटर कॉलेज  कुतुबपुर खिताब के प्रबंधक उदय प्रताप ने समस्त अध्यापकों को अंग वस्त्र पैंट शर्ट गमछा एवं चितवन का पौधा देकर सम्मानित किया यादव ने बताया कि कोरोना काल में सबसे अधिक दयनीय स्थिति वित्तविहीन विद्यालय के अध्यापकों की है ऐसी परिस्थिति में शासन स्तर से कोई मदद नहीं मिल पा रही है तो इन अध्यापकों की मदद करना विद्यालय प्रबंधक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है अब तक जितना भी हो सके मैंने अपनी अध्यापकों एवं कर्मचारियों को 1 महीने का पूर्ण वेतन अंग वस्त्र और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को एक-एक का पौधा देकर सम्मानित किया अध्यापक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एवं जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताया और कहा कि उनके दौर में विपरीत परिस्थितियों में विद्यालय प्रबंधन अपने विद्यालय परिवार की मदद कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है इस मौके पर प्रधानाचार्य अमित यादव मुकेश प्यारेलाल प्रेमचंद सुरेश उपेंद्र मनोज जगलाल कन्हैया भरत उमेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो...

धूमधाम से मनाई गई अखिल भारतीय यहां ब्राह्मण समाज की पहली वर्षगांठ

Image
*धूमधाम से मनाई गई अखिल भारतीय* *महा ब्राह्मण समाज की* *पहली वर्षगांठ*   *चितबड़ागांव (बलिया)।*  स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या- 4 मालवीय नगर में अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।       कार्यक्रम में सर्वप्रथम अखिल भारतीय महा ब्राम्हण समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडेय ने महर्षि भारद्वाज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया ।तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि अखिल भारतीय महा ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में आज हम सभी एकत्रित हुए हैं ।तथा महर्षि भारद्वाज के जीवनी पर प्रकाश डाल रहे हैं तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलकर समाज में फैले बदले की भावना ,गलत सोच तथा आपसी मतभेद आदि को कोसों दूर करते हुए एक मंच पर आकर हम सभी महा ब्राह्मण समाज के लोगों के हित में कार्य करने का काम करेंगे ।तत्पश्चात कहा कि सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक तथा न्यायिक वर्चस्व कायम करने की हम सभी प्रतिज्ञा करें ताकि भविष्य में अखिल भारतीय महा ब्राह्मण समाज के लोगों पर किसी भी प्रकार की...

शहीद सुदामा राजभर की विधवा को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित तथा साथ ही समाज सेविका पूजा राय के कार्यों की की गई सराहना

Image
शहीद सुदामा राजभर की विधवा को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित 0 शहीद की स्मृति में राजभर बस्ती के बच्चों मैं वितरित हुआ पठन-पाठन एवं खाद्य सामग्री 0 निजी विद्यालय की शिक्षिका पूजा राय बच्चों को पढ़ाती हैं निशुल्क 0 डीसीएसके पीजी कॉलेज के सामने झोपड़पट्टी में बच्चों को भी मिला पठन-पाठन सामग्री मऊ। रोटरी क्लब मौनाथ भांजन ने शनिवार की सुबह वीर शहीद सुदामा राजभर की प्रतिमा पर मां रायपुर करने के बाद उनकी विधवा धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया। जबकि सही सुदामा राजभर के पैतृक गांव ख्वाजा जहांपुर बस्ती में बच्चों को पठन-पाठन और खाद्य  सामग्री वितरित की गई ।  यहां पर चिकित्सकों और शिक्षकों ने बच्चों बच्चों को स्वस्थ रहकर शिक्षित होने की जानकारियां प्रदान कर के जागरूक किया।  एक निजी विद्यालय में तैनात शिक्षिका अपने नियमित कार्यों को संपादित करने के साथ ही अपनी दिली इच्छा के मुताबिक ख्वाजा जहांपुर  बस्ती में तकरीबन एक सैकड़ा और डीसीएसके पीजी कॉलेज के सामने तकरीबन 50 से अधिक बच्चों को निशुल्क निशुल्क शिक्षा प्रदान करती हैं लॉकडाउन के दौरान भी यहां बच्चों को शिक्...

ऑल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी सपा में हुए शामिल

Image
*आँल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी साहब सपा में हुये शामिल। समाजवादी पार्टी में लोगो के शामिल होने का सिलसिला बढ़ता हुआ देख कर बंजारा समाज को उनका हक दिलाने के लिये आँल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी साहब ने भी समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेता अलाउद्दीन वा महाराष्ट्र  प्रदेश अध्यक्ष अबूआसिम आजमी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात की और मुस्लिम बंजारा समाज की जो भी परेशानिया है उससे अवगत कराया  / बंजारा समाज की परेशानियो को दूर करने का वादा किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो में वादा करता हूँ कि मुस्लिम बंजारा की जो भी परेशानिया है में उसे एक एक कर के उसका निवारण करूगा ??? जिससे समाजवादी पार्टी के और आँल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है खुशी जाहिर करने वालो में  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीम उल्ला, राष्ट्रीय महासचिव मास्टर अतहर हुसैन,  दिल्ली प्रदेश...

मुख्तार अंसारी के गैंग का सदस्य नन्हे खां हुआ गिरफ्तार

Image
मुख्तार अंसारी के गैंग का सदस्य नन्हे खां हुए गिरफ्तार  जनपद गाजीपुर गत दिनों माफिया/ अपराधी मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य व सहयोगी मेहरुद्दीन उर्फ नन्हे खाँ पुत्र अजीमुलहक खाँ निवासी महेन थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश द्वारा गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत दिनांक 09-04-2021 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया था । जिसके क्रम में अपराधी उपरोक्त की चेकिंग कर कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर को निर्देशित किया गया था। अभियुक्त की गतिविधि के बारे में जानकारी की गई तो थाना प्रभारी करीमुद्दीनपुर द्वारा बताया गया कि उक्त अभियुक्त घर/ जिले की सीमा में नही रह रहा है। दिनांक 18-06-2021 को क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद व सर्किल के थाना प्रभारियों के टीम के द्वारा उक्त अपराधी के घर पर तलाशी/ दबिश की कार्यवाही की गई तो उक्त अपराधी अपने घर पर मौजूद मिला। उक्त जिलाबदर अपराधी की गिरफ्तारी न किये जाने के आरोप में उ0नि0 रामनेवास थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, उ0नि0 संजय कुमार सरोज थाना करीमुद्दीनपुर व बीट मु0आरक्षी धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय को तत्क...

(सराहनीय कार्य जनपद मऊ )के साइबर सेल मऊ द्वारा बरामद किए गए गुमशुदा मोबाइल का किया गया वितरण

Image
*_सराहनीय कार्य जनपद मऊ।_* *गुमशुदा मोबाईलफोन पाकर मोबाईलफोन स्वामियों के खिले चेहरे, साइबर सेल मऊ ने बरामद किये 06 लाख 14 हजार 936 रुपये कीमतीे कुल 41 गुमशुदा मोबाईफोन-* आज दिनांक 17.06.2021 को पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा, साइबर सेल मऊ द्वारा बरामद किये गये गुमशुदा मोबाईलफोन का वितरण किया गया। विगत 20 दिसम्बर से पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुये मोबाईलफोन गुमशुदा प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही करते हुये साइबर सेल मऊ द्वारा कुल 41 मोबाईलफोन बरामद किये गये हैं जिनमें 05 मोबाईलफोन अपराध/अभियोग से सम्बन्धित है तथा 36 अन्य लोगों के गुमशुदा मोबाईलफोन हैं। इस दौरान जो मोबाईल धारक विभिन्न कारणों से नही आ पाये, जिनको पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर मोबाईलफोन वितरित किया जायेगा। साथ ही साथ मोबाईल धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा मऊ पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया गया। *विवरण निम्नवत है-* 1 प्रमोद चैहान पुत्र कन्हैया चैहान निवासी फेपरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर 02 अंकित रावत पुत्र संजय रावत निवासी रसूलपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ 03 अनिल कुम...

‌मऊ‌ --गुमशुदा बालक का चौथे दिन तमसा नदी में मिला उतराया हुआ शव

Image

भारत में सब कुछ है लेकिन संपूर्ण स्वास्थ्य का अधिकार कानून में अभी भी अस्तित्व में नहीं है

Image
भारतवर्ष में शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार,अभिव्यक्ति की आजादी का कानून के साथ मौलिक अधिकार तो है लेकिन संपूर्ण स्वास्थ्य का अधिकार कानून अभी भी अस्तित्व में नहीं है या क्रियान्वित नहीं है।अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी हो रही है लोगों का इलाज कर लें और जिंदगी बचाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य नेटवर्क चाहिए जो अपने देश में पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जबकि किसी भी देश के विकास के महत्वपूर्ण मानकों में एक स्वास्थ्य भी है।उत्तम स्वास्थ्य वह अनमोल रत्न है जिसका मूल्य तब ज्ञात होता है जब वह खो जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन के आधार पर देखा जाए तो स्वास्थ्य केवल रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य एक पूर्व मानसिक,सामाजिक, शारीरिक और अध्यात्मिक खुशहाली की स्थिति है भारत में स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च बहुत से गरीब देशों जैसे बांग्लादेश,नेपाल और घाना से भी कम है डॉक्टर या अस्पताल बनाम मरीज का औसत विश्व स्वास्थ संगठन के पैमाने से भी बहुत नीचे है अपने देश में निजी अस्पताल बेहद महंगे हैं खास तौर पर दवाओं और जांच...

गाजीपुर बहरियाबाद पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ एक शव का किया खुलासा

Image
 गाजीपुर।  गाजीपुर बहरियाबाद पुलिस के द्वारा गत दिनों संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ एक अधेड़ के शव के मामले का खुलासा किया गया बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को मीडिया के सामने पेश किया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कलाम की हत्या उसके साले और साले के पुत्र ने गला दबाकर की थी। उन्होंने बताया कि गत11 जून की सुबह कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी अधेड़ कलाम कुरैशी का बहरियाबाद थाना क्षेत्र के  फरीदकोटिया के कब्रिस्तान की झाड़ियों में जंगली पेड़ से शव लटकता मिला था चक फरीद निवासी मुस्तफा कुरेशी की गूंगी बहन आसमा के साथ शादी करके ससुराल में ही रहता था संदिग्ध परिस्थितियों में जमीन से महज 2:30 या 3 फीट ऊंचाई से लटकता हुआ मिले शव को देखने से प्रतीत हो रहा था की यह आत्महत्या नहीं बल्कि यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है इस मामले में बहरियाबाद पुलिस ने मृतक के साला मुस्तफा से तहरीर लेकर इसे आत्महत्या का करार दे दिया जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने की बात का खुलासा हुआ इ...

गाजीपुर थाना सैदपुर की पुलिस की उपलब्धियां

Image
गाजीपुर  मंगलवार । थाना सैदपुर की पुलिस द्वारा 03 अदद मोटरसाइकिल, 13 अदद मोबाइल, 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह कोतवाली सैदपुर, व0उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी  मय टीम द्वारा दिनांक 15.06.2021 को 05 नफर अभियुक्तगण को जोगीवीर तिराहा से समय 04.30 शाम को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के पास से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस,13 अदद मोबाइल, 790/- रुपया नगद व 03 अदद वाहन मो0सा0 (02 अदद HF DELULUX सफेद व काले रंग व 01 अदद मो0सा0 बजाज डिस्कवर बिना रजिस्ट्रेशन नं0 के) बरामद किया गया । कडाई से पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आने जाने वाले राहगीरो का मोबाईल/अन्य सामान छीन/चोरी कर बेचकर पैसा कमाकर मौजमस्ती करते है । गिर...

आम आदमी पार्टी चंदौली के पदाधिकारियों ने राम लला की जमीन घोटाले की व्यापक जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की

Image
आम आदमी पार्टी चंदौली के पदाधिकारियों ने आज मुगलसराय के सुभाष पार्क के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और  राम लला की जमीन घोटाले की व्यापक जांच , दोषियों पर कार्यवाही की मांग, की तथा भगवान श्री हनुमान जी से प्रार्थना की की रामलला का मंदिर निर्माण से घोटाले बाज दूर रहे , भगवान रामलला  का भव्य मंदिर बने और भाजपा वालों, संघ वालों तथा ट्रस्ट के लोगों को श्री हनुमान जी सद्बुद्धि दे इस अवसर पर वरिष्ठ  अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा की रामलला के लिए जो जमीन खरीदी गई , 5 मिनट में उस जमीन का दाम 16 करोड़ कैसे बढ़ गया , यह निश्चित रूप से बड़ा घोटाला है , सायं 7 बजे यह जमीन खरीदी गई , जो जमीन 5 मिनट पहले दो करोड़ की थी वह ठीक 5 मिनट बाद साडे 18•50 करोड की कैसे हो गई? यह अपने आप में एक गंभीर मामला है , इसके संबंध में जो रामलला तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की जो सफाई आई है , वह बिल्कुल मान्य नहीं है, ट्रस्ट वालों का कहना कि वह जमीन 2 साल पहले दो करोड़ की थी जिसका एग्रीमेंट हुआ था , परंतु यह सच नहीं क्योंकि ऐसा होता तो ट्रस्टी चंपत राय जी ने जिस ...

इंसानियत जिंदा है और जिंदा रहेगी एक दूसरे की जान बचाने के लिए

Image
इंसानियत जिन्दा हैं और जिन्दा रहेंगी -- इंसानियत जिन्दा हैं और जिन्दा रहेंगी  एक दूसरे की जान बचाने के लिए, अस्पतालों में खून देने का चलन-कलन जबतक जिन्दा हैं, सरहदें हो या महामारियों का संकट, जान बचाने के लिए जान गवांने का जूनून ,जज्बा और जोश जबतक जिन्दा हैं , नफरती और खुराफातीं हवाऐं  इस दौर में बहुत तेज चलती हैं , पर एक दूसरे से गले मिलने-मिलाने की रवायतें और फ़ितरते जबतक जिन्दा हैं , इंसानियत जिन्दा हैं और जिन्दा रहेंगी । बमों के धमाके कभी-कभी गूंजते रहते हैं कश्मीर की वादियों में, पर कश्मीर की क्यारीयों में केसर उगाने वालों की जमात जबतक जिन्दा हैं, तोप तलवारें और गोलियाँ प्यासी है, एक दूसरे का लहू पीने के लिए, फिर भी गुलाब गुड़हल गेंदा बोने-उगाने वाले हाथ जबतक जिन्दा हैं, दौलत के नशे में चूर, बहुत भूखा, प्यासा और नंगा हैं आदमी, फिर भी गंगा यमुना का पानी जबतक खेत-खलिहानों की प्यास बुझाता रहेगा, इंसानियत जिन्दा हैं और जिन्दा रहेंगी । बहशी दरिन्दों के झुंड में बदलने लगा है आदमी, पर परिन्दो को अपने छत पर दाना डालने की परम्परा जबतक कायम हैं, गौरेय्या और परिन्दों बचाने...

संदिग्ध परिस्थिति में एबीपी न्यूज़ के पत्रकार की हुई मौत

Image
*स्थान। प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश*   *रिपोर्ट। संजय राय*   *स्लग।*  संदिग्ध परिस्थितियों में एबीपी न्यूज़  के पत्रकार की हुई मौत मौत।  *एंकर।*  मौके पर पहुंची पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट से हुई पत्रकार की मौत। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने  पुलिस को बताया कि पत्रकार की बाइक हैंडपंप व बिजली के पोल से टकराई थी। पुलिस  पत्रकार की मौत से उठ रहे हैं कई सवाल कुछ ही दिन पहले मृतक पत्रकार ने अपनी जान माल को खतरा बताते हुए जिले के पुलिस से अपनी सुरक्षा की किया था मांग।  सूत्रों की मानें तो जिले में माफियाओं के निशाने पर थे मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव।  मृतक पत्रकार की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने बताया कि घटना की गहराई से हर बिंदु पर जांच की जा रही है।  पत्रकार की मौत से राष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन उत्तर प्रदेश, प्रयागराज इलेक्ट्रानिक वेलफेयर संगठन, प्रेस क्लब प्रतापगढ़, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महास...

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना द्वारा एक्सप्रेस वे की प्रगति की समीक्षा किया गया तथा छाया एवं हवादार पौधों का रोपण किया गया

Image
गाजीपुर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने शनिवार के दोपहर में एक्सप्रेस वे की प्रगति की समीक्षा किया। तथा अब तक की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया एक्सप्रेस में के किनारे बने निर्धारित स्थानों पर छाया एवं हवादार पौधों का रोपण किया यूपी का एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ बंद कमरे में समीक्षा की इस दौरान एक्सप्रेस वे की प्रगति जाना तथा पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आगामी 15 जुलाई तक आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा । धरवार कला के निकट एक्सप्रेस वे पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना का उड़न खटोला दोपहर 1:20 पर लैंड हुआ जिलाधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह लेकर मिनट मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया साथ ही पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद उनका काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे बने निर्धारित स्थानों पर छाया एवं हवादार को रोपण कार्यक्रम की तरफ चल दिया। जहां स्वयं औद्योगिक विकास व उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पौधारोपण किया कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री एवं मुख्...

बलियां बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान

Image
   *रिपोर्ट। संजय राय*      ख़बर यू पी बलिया जनपद के बैरिया भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि पण्डित नेहरू बुजदिल थे, वरना आजादी मिलने के बाद ही भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो गया होता। जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने अपने बयान का एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि कांग्रेस की गंदी सोच के कारण भारत का विभाजन हुआ। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि बुजदिल नेहरू प्रधानमंत्री नहीं रहते तथा देश द्रोही मानसिकता के कांग्रेसी नहीं होते तो आजादी मिलने के बाद ही भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो गया होता। उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा है कि पंडित नेहरू के स्थान पर सरदार पटेल प्रधानमंत्री बन गए होते तो भारत अवश्य हिन्दू राष्ट्र बन गया होता। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के कश्मीर में धारा 370 को लेकर दिये गए हालिया बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से दिग्विजय सिंह के विरुद्ध देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की मांग की। कहा कि दिग्विजय सिंह की देश से पाकिस्तान की धरती पर विदाई कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अपने नाम के आगे सिंह उप ...

समाजसेवी ने राहगीरों के लिए किया पेयजल की उत्तम व्यवस्था

Image
*स्थान। सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश*   *युवा समाजसेवी ने राहगीरों के लिए* *किया पेयजल की उत्तम* *व्यवस्था।*  स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एस एफ आई)सुल्तानपुर के द्वारा कटका खानपुर के अंदर (रेलवे क्रासिंग) के बगल में भीषण गर्मी से निजात हेतु हजारों राहगीरों  के लिए  जल का स्टाल लगाया ।           इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई  के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि पेयजल के लिए सबका अधिकार होना चाहिए , गर्मी के दिनों में खासकर जब इस तरीके की गर्मी पड़ रही है तथा तापमान 40 डिग्री के ऊपर रह रहा है तो ऐसे में प्रशासन को  चाहिए कि जगह जगह प्याऊ का इंतजाम कराएं ।ताकि राहगीर अपनी प्यास बुझा सके और किसी को कोई दिक्कत ना हो। इस चीज को संज्ञान में लेते हुए एसएफआई ने जल स्टाल लगाकर जनता को यह संदेश दिया कि एस एफ आई द्वारा लोगों के बीच मे हमेशा उनके  सवालों  व उनके मुद्दों को उठाती आ रही है । उनकी समस्याओं को हमेशा प्रशासन के सामने रखने का भी प्रयास करती रही है । हर तरह बढ़कर संभव प्रयास भी करती है । तो इसकी क्रम में जिला प...

जनता की समस्याओं को देखते हुए रसूलाबाद चेयरमैन जिला संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा तथा क्षेत्राधिकारीसे जनता का खुले मंच से सीधा संवाद का आयोजन किया

Image
*रसूलाबाद उन्नाव*  रसूलाबाद नगर पंचायत कार्यालय में रसूलाबाद चेयरमैन जिला संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी ने नगर पंचायत के लोगों व क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को देखते हुए उप जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा हसनगंज तथा क्षेत्राधिकार आशुतोष बांगरमऊ से जनता का खुले मंच से सीधा संवाद का आयोजन किया*  बताते चलें कि आज रसूलाबाद नगर पंचायत चेयरमैन नईमुद्दीन अंसारी के प्रांगण में नगर पंचायत जनता की समस्या देखते हुए आज हसनगंज उप जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी आशुतोष को बुलाकर अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया फिर जनता को अपनी अपनी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी से अपनी समस्याओं से अवगत कराया नगर पंचायत निवासी एक लाभार्थी ने राजस्व लेखपाल की शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लेखपाल ने हमें वंचित कर दिया है जिससे उप जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया इस मौके पर प्रमुख रूप से चेयरमैन जिला संघ अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी उप जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा हसनगंज क्षेत्राधिकारी आशुतोष बांगरमऊ आस...

राजनीति में बढ़ती गिरगिटयां प्रवृत्ति स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए घातक है।

Image
भारतीय राजनीति में बढती गिरगिटियाॅ प्रवृत्ति स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए घातक--- यह सर्वविदित है कि-विभिषण ने युगों-युगों के महानायक मर्यादा पुरुषोत्तम राम का साथ दिया था परन्तु आज भी विभिषण को भारतीय जनमानस में कुलद्रोही, कुलनाशक और लंकाभेदी जैसी उपमाओं से विभूषित और विश्लेषित किया जाता हैं । भारतीय उपमहाद्वीप में विभिषण, जयचन्द, मीर जाफर भितरघातियों के रूप में वर्णित और ऐतिहासिक दृष्टि से कलंकित किए जाते हैं। इसके विपरीत अधर्म ,असत्य ,अन्याय और  अत्याचार के पक्ष में खड़े अपने मित्र दुर्योधन के हर दुष्कर्म और दुष्कृत्य के संलग्न होने के बाबजूद अंग राज कर्ण  को भारतीय जनमानस में आदर और  श्रद्धा के साथ याद किया जाता हैं।  लगभग हर चुनावी मौसम में दलबदलू नेताओं की बाॅढ आ जाती हैं । येन-केन प्रकारेण विधानसभा, लोकसभा और अन्य सदनों में पहुंचने के लिए बेताब और बेचैन नेताओं द्वारा दूसरे दल से टिकट मिलने के आश्वासन पर रातों रात आस्था निष्ठा बदल दी जाती हैं।  न्यूनतम लोकतांत्रिक मूल्यों मर्यादाओ और मान्यताओं को ताक पर रख कर चुनावी मौसम में दलबदलू नेताओं द्वारा मान...