Posts

Showing posts from November, 2021

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चालू

Image
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान में भाजयुमो जिलामंत्री ने लोगो को दिलाई सदस्यता। मऊ: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में मऊ जनपद के भाजयुमो जिलामंत्री श्री आकाश सिंह मल्ल जी ने 200 नये सदस्य बनाकर उसकी सूची आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जमा कर पहले कार्यकर्ता बने। जिसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता और सदस्यता प्रभारी श्री आनंद प्रताप सिंह जी ने उन्हें सम्मानित किया। ।

महंगाई के विरोध में खरोरा में जन जागरण पदयात्रा कर विधायक योगेंद्र शर्मा ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Image
रायपुर,महंगाई के विरोध में खरोरा में जन जागरण पदयात्रा कर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने ग्रामीणजनों को किया जागरुक, विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने खरोरा में जन जागरण पदयात्रा कर प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी   रायपुर,धरसीवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज महगाई के विरोध मे जन जागरण पदयात्रा अभियान के तहत खरोरा के विभिन्न ग्रामों में घर घर जाकर लोगों को जागरुप किया और केंद्र सरकार को जमकर कोसा और कहा आम जनता आज रोजी मजदूरी करने वाले कामकाजी महिलाएं, छोटे फुटकर व्यवसायी प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूरों की आय घटी है,नौकरियां छुटी है, व्यापार-व्यवसाय बंद हुए लेकिन मंहगाई मोदी के जुमलों की तरह रोज बढ़ रही है। यूपीए सरकार के समय रसोई गैस 350 रुपए प्रति सिलेंडर था अब एक हजार रु से ज्यादा हो गया है जिस कारण गृहणियां परेशान हैं।  साथ ही प्रदेश कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहां यहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपने 36 वादों में से 25 वादों को पूरा कर चुकी है जिसमे प्रमुख रूप से किसानों का कर्ज...

रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा ने सिख संगठन के कार्यक्रम' हुनर घर घर 'रोजगार का उद्घाटन किया

Image
रायपुर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम "हुनर -घर घर रोजगार" का उद्घाटन किया, रायपुर,गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक कुलदीप जुनेजा ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के कार्यक्रम "हुनर - घर घर रोजगार" का उद्घाटन किया, जिसके तहत सिख समाज के मध्यम व निम्न वर्ग के बच्चों को फ्री में स्किल डेवलपमेंट, ट्रेनिंग और जॉब दिया जायेगा मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सिख संगठन के इस पहल की सरहाना की एवं सभी पदअधिकरी और मेंबर्स को इस कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनायें दी इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइके,रायपुर सांसद सुनील सोनी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल,छतीसगढ विधनसभा अध्यक्ष चरणदास महंत,उत्तर विधानसभा विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा,पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा राज्यमंत्री दर्जा गुरप्रीत बाबरा,रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर पर्व आयोग अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा, निगम सभापति प्रमोद दुबे अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा , माननीय आकाश तिवा...

जनपद मऊ में मुख्तार अंसारी के सहयोगी की दो करोड़ 1500000 और अनेक शराब माफिया की चाचा क्लॉक को 2:00 करोड़ 81 लाख की सम्पत्ति का जप्तीकरण

Image
*जनपद मऊ में मुख़्तार अंसारी के सहयोगीयो की ₹ 2 करोड़ 15 लाख और अन्य एक शराब माफिया की ₹ 66 लाख -- कुल ₹ 2 करोड़ 81 लाख का 14(1) में संपत्ति जप्तीकरण*  *IS -191 मुख़्तार अंसारी गैंग के खिलाफ जनपद मऊ से गैंगस्टर एक्ट 14(1) मे सम्पति जप्तीकरण* IS-191मुख़्तार अंसारी गैंग के दो सहयोगियों की *2 करोड़ 15 लाख* रुपये कीमत की संपत्ति जप्तीकरण माफिया मुख्तार अंसारी का निकट *सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह* की जनपद मऊ में भीटी स्थित जमीन और उसपर निर्मित मकान, अनुमानित कीमत 1 करोड़ 82 लाख के सम्बंध में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मऊ द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया। मुख़्तार अंसारी का सहयोगी ठेकेदार *महमूद पुत्र मकसूद* के खिलाफ भी 33 लाख 11 हजार अनुमानित कीमत के संपत्ति के 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्तीकरण आदेश पारित किया गया । जिसमें 04 वाहन -- तीन चार पहिया और एक दो पहिया वाहन समिलित है।  जनपद मऊ का *शराब माफिया विनोद यादव पुत्र अम्बिका यादव* के खिलाफ 14(1) गैंगस्टर एक्ट में पुलिस रिपोर्ट के बाद 66 लाख 10 हजार रुपये कीमत की संपत्ति जप्तीकर...

राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ बलिया की इकाई का हुआ गठन

Image

मानव सेवा संस्थान द्वारा बैठक रखी गई

Image
मानव सेवा संस्था मऊ द्वारा आज दिनांक 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को संस्था के आवश्यक कार्य हेतु बैठक रखी गई तथा उपाध्यक्ष पद के लिए कार्यालय पर चुनाव कराया गया जिसमें मानव से संस्था मऊ के सभी कार्यकर्ता एवं सभी उमीदवार मौजूद रहे और सब ने चुनाव किया परिणाम स्वरूप चुनाव के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए जो सबसे ज्यादा वोटों से शब्बीर अहमद अधिक वोट पाकर उपाध्यक्ष बने इस पद के लिए कूल चार लोगों ने अपना नाम दिया जिसमें धीरज, हर्षित शर्मा, ऑस्कर नमन, शब्बीर आमद मौके पर मौजूद रहे जो मानव सेवा संस्था के जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बता दें कि मानव सेवा संस्था मऊ जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चलाई जाती है जो गरीबों, मजदूरों, असहाय, लाचार लोगों की मदद करने का काम करती है किसी के साथ अन्याय हो उसको प्रशासन से न्याय दिलाने का काम करती है और देश में निरंतर उच्च स्तर पर कार्य किया जाता है जिससे देश में कोई भूखा ना सोए और किसी के साथ अन्याय ना हो मानव सेवा संस्था का यही लक्ष्य है।

विषाक्त पदार्थ खाने से पत्नी की मौत और पति जूझ रहा जिंदगी और मौत से

Image
विषाक्त पदार्थ खाने से पत्नी की मौत और पति जूझ रहा जिन्दगी और मौत से   रानीपुर थाना क्षेत्र के नगपुर गांव में पति पत्नी के विवाद को लेकर पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया । जिसको बचाने के लिए घरवाले कई प्राइवेट अस्पतालों के दरवाजे खट खताए लेकिन सुबह पत्नी की मौत हो गई । मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख पति ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया आनन-फानन में मां ने अपने पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । बताया जाता है कि संजय पुत्र भोला 25 वर्ष निवासी नगपुर थाना रानीपुर का शुक्रवार की देर रात अपनी पत्नी सरिता 24 वर्ष से विवाद हो गया जिसको लेकर सरिता ने शुक्रवार की देर रात जहर खा लिया सुबह होते ही उसकी मौत हो गई मौत की सूचना किसी ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को देख पति संजय ने अपनी मां से पानी मांगा मां ने अपने पुत्र संजय को पानी दे दिया मां को क्या पता था कि उसी पानी से संजय भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेगा कुछ ही देर बाद जब संजय की हालत बिगड़ने लगी तो मां ने आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां संजय जिंदगी और मौ...

नगदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

Image
नकदी सहित लाखों के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ रानीपुर थाना अंतर्गत शुक्रवार की रात्रि फतेहपुर गांव में एक मकान के छत पर लगी सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे लाखों के जेवरात सहित नकदी ले उड़े । बताते चलेगी फतेहपुर निवासी मनोज सिंह पुत्र विंध्याचल सिंह शुक्रवार की रात्रि में खाना पीना खाकर अपने अपने कमरों में सोने चले गए । मनोज सिंह के माता-पिता अलग-अलग कमरे में सो रहे थे तथा मनोज के बड़े भाई डॉक्टर अनूप सिंह दूसरे मंजिल पर कमरे में सो रहे थे । रात्रि के समय चोरों ने छत पर चढ़कर सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर मकान के अंदर प्रवेश कर मकान में रखे तीन अलमारी, तीन बक्से और एक अटैची का ताला तोड़कर एक सोने का हार, 13 सोने की अंगूठी, 8 जोड़ी चांदी के पायल, एक चांदी का प्लेट जिसकी कीमत लगभग 9 लाख आंकी गई है, और 1लाख 1हजार लेकर फरार हो गए । एक बक्सा घर के पूरब की तरफ ले जाकर घूरे पर उसका ताला तोड़ उसमें रखा सारा सामान इधर-उधर तितर-बितर किया गया था । जिसकी भनक घरवालों को लगभग 3:10 बजे भोर में हुई । जिसकी सूचना घर वालों ने तुरंत डायल 112 नंबर को दी मौके पर 112 नं...

विशेष अभियान की तिथि पर कई मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया जिला अधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा

Image
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा आज विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम जो 01 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक चलाया जा रहा है के विशेष अभियान की तिथि पर कई मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय आई0टी0आई0 में बनाएंगे मतदेय स्थलों के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी बी0एल0ओ0 की उपस्थिति की जाच की गयी एवं ई0पी0 रेशियो, जेंडर रेशियो, अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को सम्मिलित करने, दिव्यांग मतदाताओं की सूची बनाने एवं 80 वर्ष से ऊपर मतदाताओं का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।         उक्त अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी केहरी सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वयं रची गई फर्जी लूट का खुलासा

Image
*दिनांक 11.11.2021 को थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत वादी द्वारा स्वयं रची गयी फर्जी लूट का खुलासा, मोबाईलफोन बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी/स्वाट/कोपागंज पुलिस टीम द्वारा, दिनांक 11.11.2021 को रात्रि समय लगभग 9ः00 बजे अमित चौहान पुत्र बड़े लाल चौहान निवासी चक्र प्रसाद थाना पकड़ी जनपद बलिया जो अपने बहनोई प्रदीप चौहान निवासी मूंगमास थाना कोपागंज के यहां रह कर पीढवल बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाता है ने सूचना दिया कि घर जाते समय 4 अज्ञात बदमाशो ने उसे मारपीट कर उसके पास रखे एक लाख रुपये व मोबाइल छीन लिए। इस सूचना पर घटना के अनावरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में उक्त पुलिस टीमों द्वारा गहराई से जांच पड़ताल करने से ज्ञात हुआ कि अमित उपरोक्त वी प्लस आनलाईन गेम खेलता था जिसमें उसका भारी नुकसान हुआ था, उसके पिता ने जमीन लेने के लिए एडवांस के रूप में देने के एक लाख रुपये उसके खाते में भेजे थे जिसे हारे हुए रुपयांे को घर वालो स...

7 नवंबर की रात हुई हत्या का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश

Image
ब्रेकिंग लखनऊ। 07 नवम्बर की रात को हुई जगजीवन रावत की हत्या का बंथरा पुलिस ने किया पर्दाफाश। मृतक जगजीवन रावत के जमीन बेचने के चलते उसके पुत्र शिवा रावत ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उतारा था अपने पिता को मौत के घाट। गिरफ्त में आये दोनो आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया आला कत्ल। दोनो आरोपी शिवा व उसके दोस्त संदीप को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे। पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देशन में इंस्पेक्टर बंथरा धनंजय सिंह की पुलिस टीम को मिली सफलता। *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो पर पुलिस से बच नहीं सकता

Image
*बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियो को तो जेल जाना ही पड़ेगा*" अपराधी कितनो भी शातिर क्यों न हो पर वो पुलिस से बच नही सकता ऐसा ही कुछ बंथरा थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजयसिंह ने साबित कर दिये। आपको बता दूं कि अभी तीन दिन पुर्व एक बुजुर्ग की हत्या हो गई थी राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर बुजुर्ग का बेटा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस हरकत में आई और अपराधी को सलाखो के पीछे डालने के लिए अपने कार्य में जुट गई बंथरा थाना प्रभारी धनंजयसिंह के अथक प्रयास के बाद जो पर्दाफाश हुआ वो वाकई में चौंकाने वाला था क्यों कि बुजुर्ग की हत्या कोई और नही बल्की खुद उसका अपना खून यानी की उसका बेटा ही अपने मित्र के साथ मिलकर किया था। महज तीन दिन के अंदर प्रभारी निरीक्षक धनंजयसिंह ने दूध का दूध पानी का पानी करके उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी के सपने को साकार करने का तथा पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर के कानून ब्योस्था को दुरुस्त रखने का प्रयास करके कातिल को न्यायालय का रास्ता दिखाने मे कामयाब होकर पुलिस विभाग का कद ऊंचा कर दिये हैं प्रभारी निरीक्षक धनंजयस...

छठ के दिन सूर्य पूजन से पूर्व उनके सवारी सात घोड़ों की पूजा करने का विधान

Image
छठ के दिन सूर्य पूजन से पूर्व उनके सवारी सात घोड़ों की पूजा करने का विधान है। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। छठ पूजा 2021 तो भगवान भास्कर की उपासना के पर्व डाला छठ पहले दिन अस्ताचल गामी और दूसरे दिन उदयीमान सूर्य देव को अर्घ देकर पूजन अर्चन की जाती है लेकिन कुछ जगह ऐसे हैं जहां सूर्य देव के सवारी घोड़े की भी पूजा करने का विधान है बताते चलें कि जिला चंदौली में छठ व्रती महिला से छठ के दौरान वार्ता की गई तो वार्ता के दौरान पता चला कि छठ के दिन सूर्य भगवान के साथ ही उनके सवारी घोड़े का भी पूजा करने का विधान बताया गया है किदीपावली के 6 दिन बाद सात घोड़ों को नगर भ्रमण के लिए छोड़ा जाता है ठीक छठे दिन छठ के पर्व के दिन उक्त घोड़ों का विधिवत पूजन अर्चन कर उन्हें चना गुड़ खिलाया जाता है तथा छठ पूजा सफल होने का आशीर्वाद मांगने का का विधान है इस वजह से सूर्य भगवान के पूजन से पहले उनके सवारी घोड़ों की पूजा सबसे पहले की जाती है।

पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डीके ठाकुर महोदय द्वारा सर्किल बाजार खाला का किया गया अर्दली रूम

Image
*‼ पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ‼* *‼️पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा सर्किल बाजारखाला का किया गया अर्दली रुम।*‼️      पुलिस आयुक्त लखनऊ महोदय द्वारा थाना बाजारखाला पर थाना बाजारखाला, थाना तालकटोरा व थाना सआदतगंज में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल दिया गया। • लम्बित विवेचनाऐं । • लम्बित आंशिक विवेचनाऐं। • लम्बित पुनर्विवेचनाऐं।  • राजपत्रित अधिकारियों,थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं। • थानों में मालों के निस्तारण । • थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला। • थानो पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो की जांच/निस्तारण।   इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय ने चोरी, नकबजनी की घटनाओं के दृष्टिगत रात्रि गस्त बढाने तथा दो पहिया ,चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।  अर्दली रुम के दौरान, पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी तथ...

6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार पवई/ आजमगढ़। पुलिस प्रशासन लगातार मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के बावजूद अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म सा हो गया है। पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम एक बदमाश ने छह साल की मासूम को हवस का शिकार बना डाला। बात पुलिस तक पहुंची तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। रात में सफलता नहीं मिली लेकिन दूसरे ही दिन सोमवार को उसे गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मासूम की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की शाम शौच के लिए चली गई थी, जबकि बेटी घर में अकेली थी। लौटकर घर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से बेटी मां-मां की आवाज लगा रही थी। जब शोर मचाते हुए दरवाजा पीटना शुरू किया, तो घर में से गांव का ही युवक निकलकर मुझे धक्का देते हुए भाग निकला। घर में गई तो अर्धनग्न पुत्री चीख रही थी। पूछा तो उसने घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने से तहरीर लेकर मुकदमा कायम करते हुए आरोपित की तलाश शुरू की, तो वह सोमवा...

शादी टूटने के गम में युवक ने तोड़ा दम

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,  टूटने के गम में युवक ने तोड़ा दम    कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेहड़ा गांव की घटना  आजमगढ़ । शादी टूटने के गम में एक युवक की ने दम तोड़ दिया। इसकी भनक लगी तो पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित पिता ने थाने में दी गई सूचना में मौत की वजह शादी टूटना ही बताया है। हालांकि, असली सच्चाई तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट या फिर पुलिस की छानबीन में ही सामने आ सकेगी।  कंधरापुर थाना क्षेत्र के मिरिया रेहड़ा गांव निवासी इंद्रमणि कंधरापुर बाजार में फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। उन्होंने अपने पुत्र राकेश (26) की शादी निजामाबाद के एक गांव में तय की थी। 16 नवंबर 2021 को शादी की तिथि भी मुकर्रर हो गई थी। लेकिन किसी बात को लेकर चार दिन पूर्व ही लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इस बात की भनक लगी तो राकेश गुमसुम रहने लगा। बकौल इंद्रमणि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे। रविवार की शाम को घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज लगाने के बाद भी अंदर से जवाब नहीं आयी तो पड़ोसी के मकान के सहारे मकान में दाखिल हुए तो एक कमरे में राकेश ...

घर में घुसकर बदमाशों ने लूटे नगदी व जेवरात ,विरोध करने पर तीन लोगों को बुरी तरह से पीटा ,दो की हालत गंभीर

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,, घर में घुसकर बदमाशों ने लूटे नगदी व ज़ेवरात विरोध करने पर 3 लोगों को बुरी तरह से पीटा , 2 की हालत गंभीर बरदह थाना क्षेत्र बिजौली गांव की घटना, ग्रामीणों में आक्रोश बरदह/आज़मगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शनिवार की देर रात करीब 12.30 बजे तीन बदमाश घर के सामने चैनल का ताला तोड़कर घर में घुस गए। परिजनों को कट्टा सटाकर लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लाखों के जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो गए। घटना के समय घर पर बुजुर्ग महिलाएं छोटे बच्चे मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी चंद्र विजय चौरसिया पुत्र श्री राम चौरसिया बीती रात शनिवार अपने घर में सोए थे देर रात को तीन बदमाश मुँह बांधे मेन चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किए। अलमारी बक्सा तोड़कर कीमती सामानों को समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान कांति 55 पत्नी चंद्र विजय चौरसिया की नींद टूटी बदमाशों को देखकर शोर मचाना चाही तो बदमाशों ने राड से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वही चंद्र विजय चौरसिया की बहू रूबी 30 पत्नी रवि चौरसिया से अलमारी की चाब...

ग्राम किन्नू पुर रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली

Image
आज दिनांक8/11/21 को थाना क्षेत्र कोतवाली अंतर्गत ग्राम किन्नू पुर रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है जिसकी उम्र लगभग29 वर्ष है गांव वासियों द्वारा अस्थानी पुलिस को सूचना दिया गया न्यायालय परिसर की चौकी इंचार्ज मैं फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे गांव वालों से तस्दीक कराई गई गांव वालों ने पहचानने से इंकार कर दिया अब तक पहचान नहीं हो पाई है स्थानीय पुलिस द्वारा विधि क कार्रवाई कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया ।

कपड़े की सिलाई की दुकान में युवक ने लगाई फांसी

Image
अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.11.2021 को 10:00 बजे थाना क्षेत्र सराय सरायलखंसी अंतर्गत ग्राम बदुआ गोदाम बाजार मे दीपक पांडेय 35 वर्ष पुत्र वीरेंद्र पांडे निवासी ग्राम बहतूरा गाजीपुर द्वारा अपनी कपड़ा सिलने वाली दुकान मैं पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा भर कर शव को पोस्ट मर्तम हाउस सदर अस्पताल भेजवाकर विधिक कार्य वाही की जा रही है  ज्ञात हुआ है कि मृतक दीपक पुत्र वीरेंद्र पांडेय बहतूरा गाजीपुर का मूल निवासी है जो लगभग 5 वर्षों से बड़वा गोदाम मैं जमीन लेकर मकान बनवा कर रहता था मृतक के पिता दर्जी टेलर हैं जो बड़वा गोदाम में ही कपड़ा सिलने की दुकान है मृतक के तीन लड़कियां हैं अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था यह भी ज्ञात हुआ है कि दीपक होमगार्ड में नौकरी करता था समय मिलने पर अपने पिता जी के साथ कपड़ा सिलने मे हाँथ बताता था जो आज सुबह दुकान का सतर एक बार ऊपर करके नीचे गिरा दिया था की बात लोगो द्वार कही जा रही है

कमिश्ररेट की बाजार खाला पुलिस निभा रही ट्रैफिक पुलिस का भी रोल

Image
ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ *कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस निभा रही ट्रैफिक पुलिस का भी रोल* । बाजार खाला इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह खुद उतरे सड़को पर सम्भाली कमान । *इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश कुमार सिंह ने जनता की परेशानियों को देखते हुए* । जनता को जाम के झाम से बचाने के लिए सड़को पर उतर के निभा रहे ट्रैफिक पुलिस का रोल । *बाजार खाला के हैदरगंज चौराहे पर लगता है भीषण जाम जिसको देखते हुए इंस्पेक्टर बाजार खला बृजेश कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ खुलवाते दिखे ट्रैफिक* । इंस्पेक्टर बाजार खाला के साथ एस आई नन्दू सिंह एस आई आशिष पाण्डेय व पुलिस टीम चला रही ट्रैफिक । *जहां होनी चाहिए ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी वहां अपना कर्तव्य निभाती दिखी बाजार खाला पुलिस* । *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन कर वापस लौट रहे युवक हाईटेंशन तार के चपेट में आने से झूलसे

Image
लक्ष्मी मूर्ति विसर्जित कर वापस लौट रहे युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे  *तीन लोगों की हालत गंभीर जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज* थाना कोपागंज अंतर्गत शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे लक्ष्मी जी की मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे चार युवक रास्ते में रात्रि के अंधेरे में हाईटेंशन की तार की चपेट में आने से झुलस गये । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदारा ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 3 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।  बताते चलें कि इंदारा पश्चिमी पट्टी निवासी सोनू खरवार 30 वर्ष पुत्र हंसनाथ, दीपक शर्मा 25 वर्ष पुत्र रमेश शर्मा, शुभम पांडेय 26 वर्ष पुत्र प्रेमनाथ पांडेय और छोटू सिंह 25 वर्ष पुत्र मनोज सिंह शनिवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे तिथऊ इंदारा के ओदरा पोखरा में मां लक्ष्मी की मूर्ति का विसर्जन कर जिस रास्ते से गए थे उस रास्ते को छोड़कर दूसरे रास्ते से डीजे के ऊपर बैठकर लौट रहे थे । ओदरा पोखरा से लगभग 250 मीटर की दूरी पर हाईटेंशन का तार गया था रात्रि के अंधेरे में तार न देख पाने से हाईटेंशन तार की चपेट में चारों लोग आ गय...

1 जनवरी 2022 के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन नामावली की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान

Image
**सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर रहेंगे उपस्थित चेक कर सकते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम।** *मऊ-* 01 जनवरी 2022 के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान दिनांक 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक के दौरान निर्धारित विशेष अभियान तिथि 7 नवंबर 2021, 13 नवंबर,2021, 21 नवंबर,2021 व 27 नवंबर,2021 में से पहली विशेष अभियान तिथि दिनांक 07.11.2021 को है। विशेष अभियान की तिथि पर सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी दावे और आपत्तियों से संबंधित फार्म प्राप्त करेंगे। बीएलओ/पदाभिहित अधिकारियों के पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अपने संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गए है।

आबकारी विभाग व थाना असोहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Image
दिनाँक 06.11.2021 आबकारी विभाग व थाना असोहा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही *जनपद उन्नाव* आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही-- 1- राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा, प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, संयुक्त रूप से आबकारी स्टाफ क्षेत्र-4 पुरवा व क्षेत्र-5, बीघापुर व थाना असोहा के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत *थाना असोहा के ग्राम सोहो, रामनेर के कई घरों, व नदी किनारे दबिश दी गयी मौके पर लगभग 100 किलो महुआ लहन व 2 भट्टी नष्ट की गयी। इसके बाद थाना मौरवा के अंतर्गत बरेठा मोड़ पर दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए नियमानुसार 1 अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई।*  साथ ही तहसील पुरवा के अंतर्गत स्थित दरेहटा, गोमपुर, संड़ौली, बारौली तिराहा, दरसवा देशी, दरेहटा बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई...

बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देशन पर दुधनाथ राजभर को जहूराबाद विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया

Image

तेज रफ्तार कार और बस में हुई भिड़ंत, बहुत बड़ी और भयानक दुर्घटना

Image
*ब्रेंकिंग सीतापुर* *तेज रफ़्तार कार और बस में हुई भिडंत* *सिधौली से मिश्रिख रोड पर हुआ सड़क हादसा।* *सिधौली की तरफ़ से आ रही बस में तेज रफ्तार कार वैगनआर ने मारी टक्कर।* *वैगनआर कार के उड़े परखच्चे कार में बैठे 6 लोगों में 2 की हालत गम्भीर।* *कार में पांच महिलाए और एक पुरुष जिसमे दो महिलाओं के आई गम्भीर चोटे।* *सिधौली थाना क्षेत्र के हुसैन पुर में हुई घटना ।*  *सूचना पा कर मौके पर पहुचे सिधौली थाने के उप निरीक्षक मानिक राम वर्मा, हे०का०अनिल सिंह, का०आकाश, का०शाहिद हुसैन।* *सभी पुलिस कर्मियों द्वारा काफ़ी मसक्कत के बाद कार का गेट काट के निकाला घायलों को ।* *6 लोगो मे दो महिलाओं की हालत गंभीर देख भेजा गया लखनऊ ट्रामा सेंटर ।* *घटना स्थल पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा सिधौली थाने की पुलिस की कार्य शैली को सराहा।* *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

राज्यपाल ने किया संजय राय को सम्मानित

Image
*राज्यपाल ने किया संजय राय को सम्मानित।*  आजमगढ़ ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आजमगढ़ आगमन हुआ तो कई सुखद संयोग बने। अपने दो दिवसीय प्रवास में वो कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। इसके अलावा पी०जी०आई० चक्रपानपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचीं। वहां जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को और स्मार्ट बनाने के लिए उन्होंने स्कूलों, कालेजों, को जोड़ने की बात कही। उनकी इसी सोच और अनोखी पहल को सफल बनाने के लिए आजमगढ़ जनपद के कई स्कूल प्रबंधक आगे आए, और सहर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया। जनपद के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज गोधपुर, किशुनदासपुर के प्रबंधक श्री संजय कुमार राय ने भी आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया। और वहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के लिए शिक्षा किट उपलब्ध कराई। इस मुहिम में सहभागी बनने पर राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने प्रसन्नता जताई और अन्य प्रबंधकों के साथ ही बाबा बैजनाथ जी पीजी कॉलेज के प्रबंधक संजय राय को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा संजय राय के अन्य शुभचिंतकों ने भी उन्हें ...

जनपद के नगर जिला ग्रामीण अंचलों में बड़े धूमधाम से मनाया गया दीपावली पर्व

Image
गाजीपुर। जनपद के नगर तथा ग्रामीण अंचलों में बड़े धूमधाम के साथ दीपावली का पर्व मनाया गया। नगर में आकर्षण रूप से झालरों से सजावट किया गया। मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस योग आश्रम के प्रभारी महात्मा शुकर्मानंद ने सतगुरु सतपाल महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रेमियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में मकान में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग सामान जलकर हो गया खाक

Image
सदर कोतवाली क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग में सामान जलकर हो गया खाक। पं, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। वाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवापुरा में एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है कि पत्थर आदि सामानों के व्यवसाई सुमित चौरसिया ने नवापुरा में एक मकान किराए पर लेकर गोदाम बनाया हुआ था गत बुधवार की शाम अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

जनपद के पुलिस ने गरीब व असहाय लोगों के बीच पहुंचकर मिष्ठान फल वितरण किया

Image
जनपद के पुलिस ने गरीब व असहाय लोगों के बीच पहुंच कर मिष्ठान फल वितरण किया। पं,कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। पुलिस ने दीपावली की पूर्व संध्या पर बुधवार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गरीब असहाय तब के लोगों सहितबच्चों को मिठाई व फल वितरण किया ।साथ ही उनके साथ कुछ समय व्यतीत कर खुशियां जताई तथा उन्हें दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।पुलिस के अधिकारी गण कोअपने बीच पाकर गरीब महिलाएं बच्चे तथा बुजुर्गों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए अति प्रसन्न देखें गए।

युवक की हत्या का हुआ खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार तथा अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में युवक गिरफ्तार

Image
 *थाना सरायलखंसी क्षेत्रान्तर्गत भार गांव में युवक की हत्या मामलें का हुआ खुलाशा, घटना में संलिप्त तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल एक लोहे की कुल्हाड़ी व एक फावड़ा बरामद-*  पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना *सरायलखंसी* पुलिस को उस वक्त अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मु0अ0सं0 542/21 धारा 302,201,120बी भादवि में वांछित अभियुक्तगण योगेश शर्मा, विपिन शर्मा, मुकेश शर्मा पुत्रगण भरत शर्मा निवासीगण भार थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे की कुल्हाड़ी व फावड़ा बरामद कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।  उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.10.2021 को थाना स्थानीय पर भार गांव में एक युवक का शव गांव के पास ही एक कुएं में मिलने की सूचना मिली जिसकी जांच की गयी तो पता चला कि उक्त शव गांव के ही दिलीप पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय निवासी भार थाना सरायलखंसी की है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में ही गुमशुदगी दर्ज है। इस सम्बन्ध में ...

मारुति और बाइक में भिड़ंत एक गंभीर रूप से घायल

Image
सदावृज राजभर मंडल ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,, मारुति व बाइक में भिड़ंत, एक गंभीर रूप से घायल मेहनगर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनगर खुटवा चक खुटवा  सचिन राम पुत्र भुवाल राम उम्र 25 वर्ष बीती शाम 7:30 बजे दीपावली के त्यौहार में बाजार मेंहनगर सामान लेने जा रहा था। गांव से बाहर जैसे ही नहर पर पहुंचा कि नहर पुलिया अक्षयबर नगर की तरफ से आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर मारुति कार ने सचिन की मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया, जिससे युवक लहु लुहान होकर गिर पड़ा मारूति चालक मौके से फरार हो गया। गांव के कुछ लोगो ने देखा कि युवक अचेत अवस्था में गिरा हुआ  पड़ा था, सचिन के पिता भुवाल को सूचना दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से सचिन को जिला प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।"

दीपावली पर्व के पूर्व दुकानों पर खाद विभाग ने मारे छापे के लिए नमूने

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,, "दीपावली पर्व के पूर्व दुकानों पर खाद्य विभाग ने मारे छापे लिए नमूने 40 दुकानों से खाद्य विभाग की टीम ने लिया नमूना। आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर अजमतगढ़ सगड़ी तहसील बाजार में खाद्य विभाग के टीम ने छापा मारकर दुकानों से मिठाई के नमूने लिए। जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र उपजिलाधिकारी के निर्देश पर दीपावली पर्व के पूर्व अजमतगढ़ बाजार में मिठाई की दुकानों पर बुधवार दिन में 1 बजे छापा मारा वही कई दुकानों से मिठाई के नमूने भी टीम ने लिए और दुकानदारों को नोटिस भी जारी की। वही जीयनपुर बाजार में टीम ने छापा मारते ही ज्यादातर दुकानों के शटर गिर गए बाजार में खाद विभाग की टीम की छापा मारने की सूचना से दुकानदारों में हड़कंप मच गया वही कुछ देर बाद टीम ने सगड़ी तहसील के सामने मौजूद दुकानों पर भी छापा मारा व उनके मिठाई के नमूने लिए गए। इस दौरान 40 दुकानों से कुल खाद्य विभाग की टीम ने नमूना लिया। वहीं दुकानदारों को दुकान के सामने रजिस्ट्रेशन सहित नोटिस चस्पा कर...

सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बर्खास्त ,नये अध्यक्ष बनाए गए सत्य प्रकाश श्रीवास्तव

Image
*सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बर्खास्त नए अध्यक्ष बनाए गए सत्य प्रकाश श्रीवास्तव* मऊ:सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन कार्यकरणी मऊ ने बैठक कर अपने ही अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया वहीं नए अध्यक्ष के रूप में नियमानुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को अपना अध्यक्ष भी चुन लिया।सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के इस कार्यवाही की दिन भर चर्चा चलती रही।आज गहमागहमी के बीच सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कोरम पूरा करते हुए शेष औपचारिकता को पूर्ण कर अगले कार्यकाल तक पद के दायित्व का निर्वहन की जिम्मेदारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष को दिया गया ।विदित हो कि एसोसिएशन के महामंत्री अजय सिंह के नेतृत्व में तत्कालीन अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय को एसोसिएशन के गैर विरोधी कार्यो को देखते हुए तत्कालीन अध्यक्ष को हटाने की कार्यवाही करने की संस्तुति की गई जिसे सदस्यों ने पास कर दिया उक्त जानकारी देते हुएसिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अध्यक्ष कार्यकारिणी की किसी बैठक में स...

अराजक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ किया क्षतिग्रस्त

Image
अराजक तत्वों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ किया क्षतिग्रस्त *मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद*   थाना सराय लखंसी अंतर्गत ग्राम तेंदुली में बुधवार सायं लगभग 4:30 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का दाहिना हाथ अराजक तत्वों के द्वारा क्षतग्रस्त कर दिया गया । जिसकी जानकारी गांव वालों को होने पर पूरे गांव के लोग पतिमा के पास एकत्रित हो गये । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के द्वारा पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर कानूनी कार्रवाही करने का आश्वासन दिया गया।       बताते चले कि तेंडुली गांव में अंबेडकर पार्क के नाम से लगभग 10 बिस्वा जमीन है । जिसकी बाउंड्री अभी नहीं हुई है जिसमें डॉ भीमराव जी की प्रतिमा लगी है अगल-बगल खेत है । प्रतिमा स्थल से लगभग दो ढाई सौ मीटर की दूरी पर चारों तरफ तेंदूली गांव की बस्ती है । गांव की कुल जनसंख्या लगभग 3000 है जिसमें यादव 1200, अनु0 जाति (चमार) 1000, मुस्लिम 100, मौर्या 200, कुम्हार 100 व अन्य जातियां निवास करती हैं । *रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*

अफसर कॉलोनी भुजौटी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में नहीं हो पा रहा पठन-पाठन का कार्य

Image
*ऑफिसर कॉलोनी भुजौटी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में नही हो पा रहा पठन-पाठन का कार्य* *मऊ :* नगर क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल में मानक के अनुरुप पठन-पाठन का कार्य न होने से क्षेत्र के लोगों में निराशा का आलम हैं।  इस विद्यालय में कहने के लिये तो 80 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हैं। लेकिन विद्यालय में पढ़ने के लिये केवल 6-7 बच्चे ही आते हैं। विद्यालय में मौजूद टीचरों के अनुसार बच्चे नही आते तो उसमें उनका दोष नहीं हैं।  वे खुद समय से विद्यालय आती हैं और क्लास में मौजूद बच्चों को पढ़ाती है।  हालांकी, इस सरकारी विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम रहने से क्षेत्र के लोगों ने काफी निराशा व्यक्त की हैं ।

धनतेरस के शुभ अवसर पर लुटेरे सक्रिय ,पुलिस निष्क्रिय

Image
धनतेरस के शुभ अवसर पर लुटेरे सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय  *धनतेरस पर रानीपुर नवागत थानाध्यक्ष को लुटेरों ने दी चुनौती*   थाना क्षेत्र में मंगलवार को लगभग 11:00 बजे मेन मार्ग रानीपुर- मऊ पर स्थित पेट्रोल पंप से आगे कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने एक बाइक सवार को पीछे से पिस्टल सटाकर एक हजार नकदी सहित एक सोने की नाक की कील, लकेटदार सोने का चैन और एक विवो का एंड्राइड मोबाइल लूटकर वापस पीछे रानीपुर की तरफ ही भागने में कामयाब रहे । वहीं घटना की सूचना मिलने के 1 घंटा बाद रानीपुर की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की ।  बताते चले कि गोकुलपुरा निवासी संदीप सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह रानीपुर सुबह सोनार के पास आए और सुनार के पास से अपनी मां के लिए नाक का सोने का कील लेकर लगभग 11 बजे अपने घर गोकुलपुरा वापस जा रहे थे की रानीपुर पेट्रोल पंप से आगे कुछ ही दूर अपनी बाइक से पहुंचे ही थे कि अचानक पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पिस्टल सटाकर संदीप के पास से 1हजार नगदी सहित एक एंड्राइड विवो की मोबाइल, सोने की नाक की कील और एक लॉकेट दार गले की सोने की चैन छीन कर पीछे रानीपुर की ही त...

एक ही बाइक पर सवार चार युवकों को डीसीएम ने मारी टक्कर एक की मौत

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,, एक ही बाइक पर सवार चार युवकों को डीसीएम ने मारी टक्कर, एक की मौत दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नई बाजार में हुई हादसा आजमगढ़ के रहने वाले युवक मऊ। जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नई बाजार में सोमवार को एक ही बाइक पर सवार हो जा रहे युवकों को ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मारी दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। वही हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ फरार डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आजमगढ़  जनपद के जीयनपुर निवासी अहमद रजा (18) पुत्र अब्दुल वहीद अपने साथी गुलाम रजा (19) के  साथ गोरखपुर से आए अपने रिश्तेदार मोहम्मद जमीर (19) पुत्र जलालुद्दीन और महफूज (18) को एक बाइक पर बैठाकर ...

श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का एसडीएम ने किया शुभारंभ

Image
श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एव कार्यक्रम का एसडीएम ने किया शुभारम्भ ,  सगड़ी/आजमगढ़: तहसील क्षेत्र के श्री श्री केएन सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार द्वारा किया गया ।इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई मनमोहक वॉल पेंटिंग एवं स्लोगन लिखे नारों के साथ छात्राओं द्वारा बनाई गई बेहतरीन रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण किया एवं हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं को उनके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में दृढ़ निश्चय और लक्ष्य बनाकर तैयारी करने को कहा और जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हुए उन्होंने समाज को विभिन्न मुद्दों और धाराओं पर जागरूक करने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने छात्राओं से 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व जो भी व्यक्ति गांव में मतदाता बनने से छूट गए हैं और जिनकी आयु 18 साल जनवरी में पूरी हो रही है उन्हें मतदाता बनने क...