Posts

Showing posts from July, 2021

खुले में शौच से मुक्त पडरौना को साकार बनाने की मुहिम

Image
खुले में शौच से मुक्त पडरौना को साकार बनाने की दिशा में आज दोपहर नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष श्री विनय जब जायसवाल द्वारा पडरौना नगर के मेन बाजार उत्तरी/दक्षिणी वार्ड के बाड़ी टोला क्षेत्र में नवनिर्मित सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। ज्ञात हो कि स्वच्छ पडरौना स्वस्थ पडरौना को साकार करने की दिशा में नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के अंतर्गत निर्मित क़ानूटोला स्थित बंजारी घाट, तुलसीनगर रामकोला रोड पर पिंक टॉयलेट और साहबगंज उत्तरी में सामुदायिक शौचालय पहले से ही संचालित हैं। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने स्वच्छता को सभी प्रकार की बीमारियों के खिलाफ एक अचूक मंत्र बताया। साथ ही स्थानीय लोगों से नवनिर्मित शौचालय में स्वच्छता बरतने की अपील भी की। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल में अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल सभासद गण अतुल मिश्र चंदन जायसवाल मोनू सिंह, रत्नेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, अरूण सिंह,  मोतीलाल चौहान, कैलाश मद्धेशिया, हीरा मद्धेशिया, मदन साहा, लक्ष्मण मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, घनश्याम दुबे, आद्या प्रसाद, विनोद रौनियार, संतोष चौहान,  मनीष तिवार...

नशा मुक्त समाज को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने बनाई नई रणनीति

Image
*नशा मुक्त समाज को लेकर मंत्री कौशल किशोर ने बनाई नई रणनीति* नशामुक्त समाज आन्दोलन "अभियान कौशल का" अंतर्गत मोहनलालगंज के सांसद एवं शहरी आवास कार्य मंत्री सांसद कौशल किशोर के आवास पर आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। आपको बता दें कि मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर का अधिक नशा करने के कारण उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और अक्टूबर 2020 में उनकी मृत्यु हो गई थी, बेटे की मृत्यु से आहत होकर सांसद कौशल किशोर व उनकी पत्नी मलिहाबाद विधायक श्रीमती जयदेवी कौशल ने यह निर्णय लिया कि अब किसी भी मां बाप का बेटा नशा करने के कारण अपनी जिंदगी से हाथ न धो बैठे। इसलिए उन्होंने नशा मुक्त समाज आंदोलन आरंभ किया जिसके तहत पूरे देश भर में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल विकास के तहत जगह जगह है नशा न करने वाले नवयुवक नवयुवतियों को यह संकल्प कराया जा रहा है कि वह भविष्य में कभी भी अपने जीवन में नशा नहीं करेंगे और अन्य लोगों को भी जीवन में नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली स्थित मंत्री कौशल किशोर ने अपने सरकारी आवास पर बैठक की जिसमें उन...

लखनऊ नगर निगम जोन 6 की लापरवाही से 2 वार्ड में लगा रहता है कूड़े और गंदगी का अम्बार

Image
लखनऊ... नगर निगम जोन 6 की लापरवाही से 2 वार्डों में लगा रहता है कूड़े और गंदगी का अम्बार गढ़ी पीर खां वार्ड एवं अंबरगंज वार्ड क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी नहीं करते हैं समय से क्षेत्र की नालियां और सड़कें साफ पार्षदों के प्रतिनिधि कहते हैं कि क्षेत्र में नहीं हैं पर्याप्त कर्मचारी और कूड़ा इकट्ठा करने की जगह जरा सी बारिश होने पर ही सड़कों पर पड़ा कूड़ा बह कर नालियों व नालों को कर देता है जाम  जिससे टूटी पड़ी सड़कों और गलियों में होता है जलभराव व कूड़ा भी बह कर घरों और दुकानों के सामने होता है जमा  जिससे भयंकर संक्रमण फैलने की संभावना के साथ ही गली मोहल्ले में आने जाने वालों को होती है बड़ी परेशानी  झाड़ियन तालाब क्षेत्र में गरीब जनता के लगी पानी की टंकी के पास भी लगा रहता है कूड़े ढेर इसी टंकी से लोग घरों में पीने और साफ सफाई के लिए ले जाते हैं पानी, मगर उन्हें क्या पता कि वो अनजाने में अपने साथ संक्रमण भी लेकर जा रहे हैं  मगर ज़ोन 6 के कर्मचारी और अधिकारी अच्छे काम की दुहाई देकर अपनी पीठ थपथपाते नजर आते हैं  नगर निगम ज़ोन-6 के कर्मचारियों व अधिकारियो...

लखनऊ का जानकीपुरम क्षेत्र बना नशेड़ियोंऔर गजेडियों का गढ़।

Image
*लखनऊ का जानकीपुरम क्षेत्र बना नशेड़ियों व गजेडि़यों का गढ़*  सावन‌ महीने के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में शक्रिय हुए मादक पदार्थों के तस्कर  अगर लखनऊ की बात की जाए तो जिम्मेदार अधिकारी तो अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाते नजर आ रहे हैं परंतु कुछ विशेष सूत्रों की मानें तो कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों एवं दलालों की सह पर चरम पर हो रही मादक पदार्थों की तस्करी वैसे तो लखनऊ के भिन्न-भिन्न कोनो में मादक पदार्थ के तस्करों का मामला सामने आता रहा है और पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा भी गया  परंतु लखनऊ के जानकीपुरम में नशे के सौदागरों में अपना अव्वल स्थान बना रखा है। एवं बीते कई वर्षों से जानकीपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौर्य भट्टे से सेक्टर 3 भवानी बाजार होते हुए चंद्रिका टावर तक बना रहा गढ़।  हालांकि पुलिस द्वारा पिछले वर्ष बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई थी परंतु कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों एवं सफेद पोशाक लोगों की सह पर फिर से बिकने लगता है मादक पदार्थ।  कुछ निजी समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से खबरों के प्रकाशित होने के उपरांत उच...

बसपा के पूर्व विधानसभा सचिव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली

Image
*बसपा के पूर्व विधानसभा सचिव ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली* मुहम्मदाबाद । आम आदमी पार्टी की विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की एक आवश्यक बैठक कैलेंडर के पास शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के पश्चात सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया । इस दौरान मुहम्मदाबाद नगर पंचायत के वार्ड नं. 4 के पूर्व सभासद एवं पूर्व विधानसभा सचिव मेवालाल भारती ने बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।            इस अवसर पर जिला महासचिव सुशील चौधरी ने लोगों से कहा कि ईमानदार राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी का सदस्य ज्यादा से ज्यादा बने और कहा कि भारत में ईमानदार राजनीति का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है।            विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान में लोगों का जन समर्थन मिल रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मेरा एक मजबूत व सशक्त संगठन बूथ स्तर तक तैयार हो जाएगा।           बैठक में त्...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पीजी कॉलेज गाजीपुर परिसर का कियानिरीक्षण

Image
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पीजी कॉलेज गाजीपुरपरिसर का किया निरीक्षण। । गाजीपुर शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह जनपद के स्नातकोत्तर महाविद्यालय माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत पीजी कॉलेज गाजीपुर गहनता से निरीक्षण किया सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया अभियान

Image
सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया अभियान। नगर में सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गत दिनों जनपद के तेजतर्रार यातायात प्रभारी व उपनिरीक्षक अजय सिंह कसाना ने अपनी टीम के साथ चक्रमण के दौरान सड़कों पर अवैध रूप से बेतरतीब तरीके से बड़े वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया तथा उनको भविष्य में इस प्रकार की बेतरतीब ढंग से अपने वाहन को ना खड़ा करने के लिए जागरूक किया। इस संबंध में नगर वासियों का कहना है कि जब से यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना महोदय ने जनपद में अपना कार्यभार ग्रहण किया तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने कार्य को बखूबी निर्माण करते देखा जा रहा है। कहीं ना कहीं आक्रमण करते रहते हैं। उनके कार्य शैली से नगरवासी अत्यंत प्रसन्न है । और इनकी भूरी भूरी सराहना करते देखा जा रहा है।

ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से मजदूर की हुई दबकर मौत

Image
*ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से मजदूर की दब कर मौत* कोपागंज थाना क्षेत्र के कुर्थी जाफरपुर हाइडल कॉलोनी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर  की दबकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा भट्ठे से  ईट लादकर मऊ किसी के  यहाँ गया हुआ था जहां  से गाड़ी खाली करके वापस आते समय  हैइड्रिल कालोनी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें मजदूर की दबकर मौत हो गई।  ड्राइबर बाल बाल बच गया।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर के आगे की कार्यवाही में जुट गई।

लाभार्थियों को शौचालय की दूसरी किस्त उपलब्ध कराए जाने की मांग

Image
*लाभार्थियों को शौचालय की* *दूसरी किश्त उपलब्ध कराए* *जाने की मांग*   *चितबड़ागांव( बलिया* )। स्थानीय नगर पंचायत स्थित केंद्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों की शौचालय की दूसरी किश्त उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई है।       कस्बा निवासी व पुरवइया लोक कला संस्कृति सभ्यता चितबड़ागांव के अध्यक्ष अंजनी सुजीत ने उत्तर प्रदेश के तेशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम बलिया जिला अधिकारी अदिति सिंह को पत्रक सौंप कर मांग किया है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी क्षेत्रों को खुले में शौच मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा कुल 8000 रुपए जो केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए जाने की योजना है जो नगर पंचायत चितबड़ागांव में 3 वर्ष पूर्व कुल 1083 लाभार्थियों को 4000 रुपए पहली किस्त प्रदान की गई थी जिनमें 410 लाभार्थियों को दूसरी किस्त भी दी गई किंतु 673 लाभार्थी आज भी शौचालय निर्माण हेतु 4000 रुपए की दूसरी क...

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई गुलाब राय की मौत

Image
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं तेजतर्रार कर्म निष्ठा वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय हमेशा के लिए दुनिया से अलविदा हो गए जिसकी  हमेशा याद आती रहेगी। पत्रकार गुलाब राय को विधायक , जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक श्रद्धांजलि दी जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण गुलाब राय की हुई थी मौत पत्रकारों में जिला अस्पताल के गेट पर शव को रखकर धरना पर बैठ गए। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ जनपद गाजीपुर। ज्ञात हो कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुलाब राय ने मंगलवार की शाम को लगभग 5:00 बजे जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अंतिम सांस ली उसके बाद देर शाम उनका शव उनके पैतृक गांव गरबा मकसूदपुर पहुंचा जहां क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। बताते चलें कि  28 जुलाई बुधवार को स्वर्गीय रायका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गुरुआ मकसूदपुर से वाहन द्वारा कचहरी रोड गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन भवन पर लाया गया जहां उपस्थित गाजीपुर के पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों पर पत्रकारों गणमान्य नागरिकों विभिन्न ...

जिला अधिकारी मऊ द्वारा निर्माणाधीन चिरैयाकोट- मोहम्मदाबाद -घोसी -मधुबन मार्ग के छूटे हुए भाग के हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया

Image
दिनांक 28.07.2021, जनपद-मऊ। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा निर्माणाधीन चिरैयाकोट-मुहम्मदाबाद-घोसी- मधुबन मार्ग के छूटे हुए भाग के हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। कुल 11.940 कि.मी. लम्बाई में सुदृढ़ीकरण तथा लगभग 4 कि.मी. लम्बाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य हेतु कुल 1852.36 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत है। निरीक्षण में जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा पाया गया कि लगभग 5 कि.मी. लम्बाई में सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा चुका है। परन्तु अवशेष लगभग 4 कि.मी. लम्बाई (बलुआ पोखरा से घोसी तक) कोई कार्य नहीं कराया गया है। जबकि कार्य को पूर्ण करने की निर्धारित समय सीमा माह सितम्बर 2021 है जिसके निर्धारित मासिक लक्ष्यों की पूर्ति नहीं की गयी है। जिससे कि जन सामान्य को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। श्री अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी मऊ द्वारा इस पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध धनराशि कटौती प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सी.एल.सोनकर उपजिलाधिकारी घोसी, श्री प्रेम चन्द लाल तहसील...

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री गुलाब राय

Image
वरिष्ठ पत्रकार श्री गुलाब राय नहीं रहे। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यू गाजीपुर।गाजीपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय का निधन हो गया उनके निधन का समाचार सुनकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने पत्रकार भवन पर आकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उनके दर्शनार्थ लगभग अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे और नारे लगाते रहे जब तक सूरज चांद रहेगा गुलाब तेरा नाम रहेगा नारा लगाते हुए लोगों ने अपने पत्रकार को अंतिम विदाई दी।

अज्ञात वृद्ध ने रेलवे लाइन पर कट कर दी जान

Image
*स्थान- बलिया उत्तर प्रदेश*   *रिपोर्ट- संजय राय*     *अज्ञात वृद्ध ने रेलवे लाइन पर कट*  *कर दी जान*       *बलिया* -बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरपाली रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में बुधवार की सुबह तकरीबन 11:20 बजे एक 65 वर्षीय वृद्ध किसी ट्रेन से कटकर जान दे दी। वार्ता के दौरान  थाना प्रभारी निरीक्षक फेफना संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सागरपाली रेलवे स्टेशन के ठीक बगल में रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्ध ने जान दे दी है ।जिसकी कोई पुख्ता जानकारी तथा नाम पता की जानकारी नहीं हो पाई ।बहरहाल ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वृद्ध या तो मानसिक उत्पीड़न या पारिवारिक कलह या फिर आर्थिक तंगी के कारण ऐसा कठोर कदम उठाया है । मौके पर पहुंचे ग्रामीण तथा पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी कोई पहचान नहीं हो सका। जांच उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर में सुबह से ही सरवर हुआ नदारद

Image
ब्रेकिंग  ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर में  आज सुबह से ही सरवर हुआ नदारद सरवर की अत्यधिक धीमी गति से चलने के कारण सुबह से ही सारथी भवन के लर्निंग हॉल व सेकेड फ्लोर मे फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ा जनसैलाब  कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां सारथी भवन मे तैनात अधिकारी व कर्मचारी नहीं करा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  सारथी भवन में तैनात होमगार्ड तोड़ दे रहे कुर्सियां नहीं करा सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शिक्षार्थियों ने बताया कि हम सुबह 11:00 बजे से ही लाइन में लगे हुए हैं और शाम 500 बजे तक नही खीच सकी फोटो  कई शिक्षार्थियों ने बताया कि आरटीओ प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान लाइसेंस बनवाने आए शिक्षार्थी घंटों अपना कार्य कराने के लिए लंबी लाइन की कतारों से जूझते रहे लेकिन दफ्तर प्रशासन ने नहीं ली कोई खबर *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*

एनसीसी कैडेट्स एसोसिएशन के जिला संयोजक अंकित शुक्ला ने प्रदेश सरकार से कैंडेट्स हित में उठाई आवाज

Image
*एनसीसी कैडेट्स एसोसिएशन के  जिला संयोजक अंकित शुक्लाने प्रदेश सरकार से कैडेट्स हित में उठाई आवाज*                                                                                           आज एनसीसी कैडेटस एसोसिएशन तिरंगे के साथ जिला पंचायत कार्यालय के पास से एनसीसी एकता एवं अपनी मांगों को लेकर भारत मां के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को एनसीसी कैडेट्स को आ रही समस्याओं पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह फौजी जिला संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा एनसीसी कैडेट्स को काफी समय से और रोजगार के लिए कैडेट्स ट्रेनिंग के बाद भटकना पड़ता है इसी प्रकार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पॉइंट टू पॉइंट बात करते हुए आश्वासन दिया कि आपकी बात शासन स्तर तक ज...

यूपी की ग्राम पंचायत में 58189 सहायक ‌पदों पर होगी भर्ती

Image

गाजीपुर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की मांग

Image
राष्ट्रीय ब्रह्माण महा संघ ने मांग की गाजीपुर जनपद मे खानपुर थाना क्षेत्र के बहुरा गाँव के एक ब्राह्मण परिवार मे जन्मे श्री रामतेज पाण्डेय जी अपने विद्यार्थी जीवन मे ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े तथा वाराणसी में उच्च शिक्षा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर सक्रिय छात्र राजनीति के माध्यम से समाज व देश की सेवा को गति प्रदान किए शिक्षा पूरी करने के बाद अपने गृह जनपद गाजीपुर मे पहले जनसंघ फिर  भारतीय जनता पार्टी की सेवा मे लग गए, बूथ कार्यकर्ता से लेकर मण्डल अध्यक्ष फिर गाजीपुर भाजपा के यशस्वी  जिलाध्यक्ष के पद को सुशोभित तत्पश्चात काशी प्रांत मे आदरणीय लक्ष्मण आचार्य जी ने आपको अपनी काशी प्रांत के संगठन मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के दायित्व को दिया जिसका निर्वहन आपने पूरी ईमानदारी व निष्ठा से किया जिसके फलस्वरूप पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान मे उप मुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य के रूप मे अपनी कार्यसमिति मे स्थान दिया इस दौरान आप जनपद जौनपुर के प्रभारी रहे और पार्टी के कार्यक्रम को निरंतर आगे बढ़ाते रहे। आपकी क...

आने वाले मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

Image
लखनऊ आने वाले मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क पूरा मुहर्रम शांतिपूर्ण तऱीके से निपटाने ले लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर मीटिंग में शिया-सुन्नी दोनो ही समुदाय के लोग हुए शामिल ACP बाज़ार खाला ने मुहर्रम में उठने वाले ताज़िया व जुलूस के कार्यक्रमों की ली जानकारी साथ ही दोनो ही समुदाय के लोगो से की मोहर्रम के दौरान अमन शान्ति बनाए रखने की अपील पहले से जारी गाइडलाइंस के अनुसार किसी धार्मिक स्थल में नही शामिल होंगे 50 से अधिक लोग अभी तक नही जारी हुई है मोहर्रम को लेकर कोई भी नई गाइडलाइंस पुरानी गाइडलाइन का किया जाए पालन क्षेत्र में मुहर्रम के दौरान या आम दिनों में अराजक तत्वों के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्यवाही मीटिंग में ACP बाजार खाला, थाना प्रभारी सहादतगंज, चौकी प्रभारी अम्बरगंज व स्थानीय लोग हुए शामिल *रिपोर्ट _लक्ष्मी गौतम *

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत

Image
*खबर उन्नाव से*  निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह के जन सम्पर्क के दौरान उनका ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ किया स्वागत l . निर्दलीय प्रत्याशी रहकर ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव जितने वाले धर्मेंद सिंह ने ग्राम प्रधानो, BDC सदस्यों व ग्राम विकास अधिकारी के साथ मिलकर घर घर जाकर गाँवो में विकास कार्यो की समीझा कर रहे हैं उसकी जमीनी हकीकत को जान रहे हैं l       खबर उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के विकास खण्ड मियागंज की है l मियागंज ब्लाक मे 74 ग्राम प्रधान व 83 bdc सदस्य निर्वाचित हुवे हैं l नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद सिंह की मुहिम हैं कि प्रतिदिन दो से तीन गाँवो मे घर घर जाकर जरूरत मन्द लोगो को उनका सही लाभ मिल रहा है या नही इसके लिए जन अभियान संपर्क कर गाँवो के ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण,साफ सफाई, व्रद्दा पेंशन योजना,आवास योजना पीने के पानी व बिजली की समस्यओ सहित कई समस्याओं को लेकर ग्राम वासियो की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करना ही ब्लॉक प्रमुख की पहली प्राथमिकताओ मे शामिल है l ब्लाक प्रमुख ने तीन ग्राम पंचायतो मे हरी गढ़ी,वीरमपुर व म...

आरक्षण न दिए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना

Image
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा मऊ के तत्वावधान में दिनांक 26जुलाई 2021स्थान कलेक्ट्रेट मुख्यालयों पर मतगणना म ऊ पर NEETमेंओबीसी को भारत सरकार द्वारा आरक्षण न दिए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अध्यक्ष मा‌़सतीश कुमार मोर्या की अध्यक्षता में किया गया।

बलियां--क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वितरित किया उपयोगी बर्तन

Image
*क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वितरित किया* *उपयोगी बर्तन*   *चितबड़ागांव (बलिया)।* थाना क्षेत्र अंतर्गत चौहान बस्ती कारों में सोमवार की सुबह तकरीबन  11:00 बजे  वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने वार्ड के 8 बस्तियों में उपयोगी बर्तन वितरित किया जिससे सभी के चेहरे खिल उठे।        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया तत्पश्चात अपने संबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत कारों के चौहान बस्ती में क्षेत्र पंचायत सदस्य देव शरण चौहान द्वारा गिरी टोला व यादव बस्ती ,साईं डेरा व नट बस्ती ,राजभर बस्ती ,चौहान बस्ती प्रथम व चौहान बस्ती द्वितीय ,हरिजन बस्ती ,शहब्दीपुर तथा बहादीपुर कुल 8 बस्तियों में बस्तियों के प्रमुख लोगों को  दो भगौना तथा एक पलटा वितरित किया जो वास्तव में काबिले तारीफ है तथा जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगा । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा की क्षेत्र पंचायत सदस्य देव शरण चौहान द्वारा यह वास्तव में पुनीत कार्य किया गया है जो एक नया इतिहास रचने के जैसा ...

अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के लिखित आश्वासन पर रेल चक्का जाम व धरना 7 दिनों के लिए स्थगित

Image
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व के लिखित आश्वासन पर रेल चक्का जाम व धरना 7 दिनों के लिए स्थगित। गहमर: भूतपूर्व सैनिक सेवा संस्थान गहमर क्षेत्र एवं रेल पुन: ठहराव समिति के तत्वावधान में गहमर रेलवे स्टेशन पर  18 जुलाई से ट्रेनों के पुन: ठहराव हेतु चल रहा धरना अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व और आन्दोलनकारीयों के बीच लिखित समझौते के आधार पर एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया, इसी के साथ 26 जुलाई को प्रस्तावित रेल चक्का जाम के कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया। इस संबध में भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मारकंडे सिंह ने कहा कि विगत 18 जुलाई से हमारी कई दौर की वार्ता रेल अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के लोगो के साथ हुई मगर हमारी माँगो पर कोई सटीक कार्यवाही नहीं हुई। 25 जुलाई की रात पहुँचे अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने रेल अधिकारियों से वार्ता कर हमें पंजाब मेल, विभूति एवं मगध एक्सप्रेस के 7 दिनों के अंदर गहमर स्टेशन पर ठहराव का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद संस्थान ने धरना एवं जाम का कार्यक्रम 7 दिनों के लिए स्थगित कर दिया। इस संबंध में रेल पुन: ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह ने कहा ...

पत्रकार कितनी जिम्मेदारी निभा कर भी लोगों की नजरों में बना रहता है मूर्ख

Image
*एक पत्रकार कितनी जिम्मेदारी निभा कर भी लोगो के नजरो में बना रहता है मुर्ख*" अटल बिहारी शर्मा÷ हमारे देश की जनता की सोच कितनी अच्छी है ये इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है जब किसी इंसान की जरूरत चौकी थाने पर जाने की पड़ती है और वहां उसकी सुनवाई नही होती तब वो एक पत्रकार से संपर्क साध कर न्याय की उम्मीद लेकर आता है पर पत्रकार को देने के लिए उसके पास पेट्रोल का भी पैसा नही होता भले ही उसका दौड़ भाग करने में दस बीस हजार खर्च हो गए हों। जब किसी इंसान को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए अच्छे खासे चालान किये जाते हैं तब वो आदमी एक पत्रकार से संपर्क करके चालान से बचने के उम्मीद के साथ मदद पत्रकार से मांगता है। लेकिन वो भी पत्रकार को एक रूपये नही देता भले ही उसका चालान दस पांच हजार का क्यो न हो जाये। जब किसी मरीज की अस्पताल में इलाज नही होता तब वो भी एक पत्रकार से शिकायत करने के लिए पत्रकार से मिलकर अपनी बात साझा करता है पर वो भी बीमारी का हवाला देकर पत्रकार को कुछ नही देता भले ही इलाज में लाखो रूपये खर्च हो जाये ऐसे तमाम कामो के लिए पत्रकार हर संभव प्रयास करके लोगो की मद...

जिस पर जीवन का हर खेल टिका है उसी ऑक्सीजन के साथ जमकर हो रहा है सियासी खेल

Image
जिस पर जीवन का हर खेल टिका है उसी ऑक्सीजन के साथ जमकर हो रहा है सियासी खेल-- भूवैज्ञानिकों के अनुसार आज से लगभग साढे चार अरब वर्ष पूर्व उत्पन्न और सूर्य से उत्तम दूरी पर स्थित पृथ्वी पर ही केवल जीवन पाया जाता है। सौरमण्डल के सभी ग्रहों में केवल पृथ्वी पर जीवन पाए जाने का सबसे बड़ा कारण समुचित और संतुलित मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता हैं। प्राचीन और अर्वाचीन वैज्ञानिकों के अनुसार ऑक्सीजन का वायुमंडल में अस्तित्व आज से ढाई अरब वर्ष पहले माना जाता है और तभी से लगभग जल में जीवन की उत्पत्ति का आरम्भ भी माना जाता हैं। यह सर्वविदित तथ्य है कि-मनुष्य सहित समस्त सजीवो की सांसों और धड़कनो का सारा कारोबार इसी ऑक्सीजन पर चलता हैं। सांसों और धड़कनो का कारोबार खत्म होते ही जीवन लीला समाप्त हो जाती हैं। प्रकारांतर से ऑक्सीजन और जीवन एक दूसरे पर्यायवाची है। वैसे तो ऑक्सीजन पृथ्वी के लगभग हर पदार्थ में थोड़ी-बहुत मात्रा में पाया जाता हैं परन्तु सर्वाधिक मात्रा में यह पानी में पाया जाता हैं। वायुमंडल में यह स्वतंत्र रूप से पाया जाता है और वायुमंडल में इसकी उपलब्धता लगभग इक्कीस प्रतिशत हैं परन्त...

नगर में तीसरी लहर ना आए,पालिका कर रही माकूल इंतजाम

Image
*नगर में तीसरी लहर न आए, पालिका कर रही माकूल इंतजाम* ● *अपर जिलाधिकारी संग पालिका चेयरमैंन पालकी ने शहर का कराया सैनिटाइजेशन*  ● *कोरोना की तीसरी लहर अपने शहर में न आए, पलिका दिन-रात कर रही कार्य* *मऊ:* अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार व पालिकाध्यक्ष श्री तैयब पालकी द्वारा नगर के मिर्ज़ाहादीपुरा चौक से नगर की बाज़ारो, मुख्य मार्गो समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सैनिटाइजे़शन के लिए पालिका कर्मियों व आधुनिक सैनिटाइज़र स्प्रे मशीन को नगर में सेनिटाइज़र के छिड़काव करने के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। विदित हो कि संचारी रोगों, कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा नगर को सैनेटाइज़ करने का कार्य निरन्तर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को शहर के मिर्ज़ाहादीपुरा चौक से सदर चौक, आज़मगढ़ मोड़ एवं नोमानी गेट आदि क्षेत्रों एवं मुख्य मार्गो पर पालिका कर्मियों द्वारा सैनिटाइजे़शन का कार्य किया गया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष तैयब पालकी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर में सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फ...

गाजीपुर--महुआ बाग स्थित श्री हंस योग आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया गुरु पूजा पर्व

Image
महुआ बाग स्थित श्री हंस योग आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा मनाया गया गुरु पूजा पर्व। गाजीपुर जनपद के विभिन्न स्थानों पर बड़े हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इसी क्रम में शहर के मोहल्ला महुआ बाग कचहरी रोड स्थित श्री हंस योग आश्रम परिसर में गुरु पर्व पर श्रद्धालुओं ने अपने गुरु महाराज का पूजन अर्चन कर अपने जीवन को धन्य बनाया। साथ ही मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु सतपाल महाराज के कृपा पात्र शिष्य व आश्रम प्रभारी महात्मा सू कर्मा नंद ने सर्वप्रथम अपने सद्गुरु सतपाल महाराज के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके सत्संग का आयोजन शुरू किया। सत्संग की शुरुआत आकाशवाणी के लोकप्रिय बिरहा गायक दुखन्ती यादव ने गुरु वंदना से शुरुआत किया उसके बाद राम लखन, मंजू देवी, जामवंती देवी ने गुरु महिमा के माध्यम से भजन प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे साथ ही सतगुरु देव महाराज की जय के नारों से आश्रम गुंजायमान कर दिया। इसके बाद महात्मा सू कर्मा नंद ने गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को बताया की गुरु शब्द 2 अक्षरों से सुशोभित है पहला गु और दूसरा ...

जिंदगी में हर जगह पैसा काम नहीं आता, इंसानियत भी जरूरी है

Image
*ज़िन्दगी मे हर जगह पैसा काम नहीं आता है* *कई जगह इंशान का सहारा भी बहुत जरुरी होता है* *तशवीर लेते रहना भी जरूरी है* *आईना गुजरा हुआ वक्त नही दिखाता* नगर पंचायत रसूलाबाद चौकी इंचार्ज राह चलते गरीब भूखे व्यक्ति को जलपान कराया नगर पंचायत रसूलाबाद चौकी इंचार्ज ने यह साबित किया कि जहां ऐसे में लोग भूख से तड़प रहे हैं वहां हम जैसे वर्दीधारी उन लोगो की मदद के लिए सदैव उनके साथ है भुख लगने पर खाना पानी जरूरत का समान मोहया कराने हेतु हम हमारा पूरा स्टॉप साथ है ऐसे सराहनीय कार्यो को हमे अनदेखा नही करना चाहिए हमे लोगो की मदद करते रहना चाहिए और जो मदद करते हैं उन्हें स्पोर्ट करते रहना चाहिए  रसूलाबाद में इंसानियत दिखलाते हुए चौकी इंचार्च  आसिफ खान की खास रिपोर्ट

थानों में नहीं हो रही सुनवाई ,बढ़ रहे अपराधों की संख्या

Image
थानों में नही हो रही सुनवाई इसी लिए अपराधों में बाढ़ आ रही हैं योगी सरकार जहाँ हर गरीब मजलूम को न्याय देने की बात कहती है वही उनकी मित्र पुलिस है कि शत्रु पुलिस का रोल अदा कर रही है l      खबर उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव के थाना असोहा के गाँव बेहटा का है जहाँ एक दलित परिवार अपने ही भाई की दंबगई से इस कदर परेशान है कि वो अपना घर बार झोड़ने को मजबूर हो रहा है l    वीओ/- बेहटा गाँव निवासी दलित महिला कुसमा उसका पति सुनील व जेठ राजेन्द्र प्रसाद को उसका भाई देवीदिन व उसके तीन लड़को ने बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था l दबंगो की दंबगई का आलम देखो आठ माह की गर्भवती कुसुमा के पेट पर लात मारकर उसे लहूलुहान कर दिया था l आपसी सम्पति का यह विवाद यह साल2018 से लगातार प्रचलित है l वही असोहा पुलिस है कि दोनों पझो का मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पीड़ित परिवार का मुकदमा मामूली धाराओं में दर्ज कर दबंगो की दबंगई को और बढ़ावा दे दिया l घटना के बाद से पीड़ित परिवार लगातार पुलिस चौकी कालू खेड़ा से लेकर पुलिस कप्तान आन्नद कुलकर्णी की चौखट की ठोकरे खा रहा है l वीओ/- आरोपी ...

भारतीय जन समाज पार्टी के दो वर्ष पूर्ण होने पर लगाया गया निशुल्क शिविर

Image
भारतीय जन समाज पार्टी के 2 वर्ष पूर्ण होने पर लगवाया गया निशुल्क शिविर.     लखनऊ भारतीय जन  समाज पार्टी के दो वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय एल जी एफ 123 खजाना कांप्लेक्स आशियाना लखनऊ पर पार्टी का दूसरा वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया साथ ही  पार्टी के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन कराया गया पार्टी के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के राष्ट्रीय  अध्यक्ष ब्रजमोहन सिंह ने कहा कि आज हमें बड़ी ही खुशी हो रही है   और हम जनता के बीच निरंतर पहुंच भी रहे हैं और गरीबों की सदैव सहायता करते आ रहे हैं पार्टी की वर्षगांठ पर ब्रजमोहन सिंह ने कहा कि जिस तरह हमारे पदाधिकारी व सदस्यों ने लगातार पार्टी को निरंतर बढ़ाने का कार्य किया है और  समय-समय पर पार्टी का सहयोग भी करते हैं साथ ही अपने आज इस वर्षगांठ को मनाते हुए पार्टी को जिस तरह आज 2 वर्ष पूर्ण हुए हैं तो वही आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बृजमोहन सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर सच को दबाने का कार्य किया जा रहा है जिस तरह कल भारत समाचार चै...

पत्नी की हत्या करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
पत्नी की हत्या करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार  राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव की पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर अपनी ही पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना व प्रताड़ित करने के बाद हत्या करने के आरोप लगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार कश्यप पुत्र राजाराम कश्यप जोकि माधवगंज गोखले नगर  थाना हरदोई  के रहने वाले हैं  इन्हीं के  प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाना मड़ियांव में सूचना दी जिसमें कहा गया मेरी बहन सुनीता की शादी 2015 में विमलेश कुमार कश्यप के साथ हुई थी जोकि थाना मड़ियांव के अंतर्गत घैला  ग्राम के रहने वाले हैं मेरे बहन के पति आए दिन दहेज मांग किया करते थे मांग पूरी न कर पाने से मेरी बहन सुनीता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे और यही नहीं 21 जुलाई 2021 को फांसी लगा दी जिससे मेरी बहन की मौत हो गई थी। तहरीर मिलते ही  मड़ियांव के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और आरोपी  विमलेश कुमार को पकड़ने के लिए टीम गठित की जिसके दौरान विमलेश कुमार कश्यप क...

गाजीपुर यातायात प्रभारी द्वारा वाहनों के विरूद्धचलाया गया अभियान

Image
यातायात प्रभारी द्वारा वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान।गाजीपुर। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में यातायात प्रभारी द्वारा वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना द्वारा किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते वह अपने कार्य को ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हैं इसमें वे नगर क्षेत्र में चर्चित है इसके अलावा अपने इमानदारी से शब्द के हृदय में स्थान बना लिए हैं बताते चलें कि यातायात प्रभारी अजय कसाना अपने कार्यों को बड़े लगन के साथ निर्वहन करते हैं इसमें किसी प्रकार से कोई समझौता नहीं करते वह अपने कार्यालय पर बहुत कम समय लोगों को देते हैं अन्यथा वह क्षेत्र में अधिकांशत ड्यूटी कोअधिक प्राथमिकता देते हैं बताते चलें की वह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस लाइन में पहुंचकर पुलिसकर्मियों के बिना नंबर प्लेट के वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर बिना नंबर प्लेट के वाहनों का चालान कर विधिक कार्यवाही किया मालूम हो कि यातायात नियमों को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में वर्दी धारियों के वाहनों पर कार्यवाही पुलिस के सख्त रवैया को साफ दर्शा रही है ...

गाजीपुर थाना करंडा पुलिस द्वारा अवैध रूप से आयोजित की गई भूमि 26 सा कीमत 11 लाख 75 हजार के लगभग कुर्क की गई

Image
थाना करंडा थाना करंडा गाजीपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि लगभग 6 ,बिस्वा भूमि कीमत लगभग 11, 75,000 कुर्क की गई। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। गत दिनों पुलिस अधीक्षक किन्नर देश में जनपद मैं माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान की अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के उपस्थिति व कुशल पर्यवेक्षण में गाजीपुर प्रशासन वह थाना करना पुलिस द्वारा गौ तस्कर संतोष कुमार यादव पुत्र रामायण यादव निवासी ग्राम बक्सा थाना करंडा जनपद गाजीपुर द्वारा अपनी माता प्रमिला देवी के नाम से ग्राम सभा बक्सा मैं स्थित गाटा संख्या 88, 89, 91 के रखना0,305 हेक्टेयर मैं से अंश मुताबिक रकबा 0,0761 हेक्टेयर अनुमानित मूल्य 11,75,000 रुपए को धारा 14।1। गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम मैं क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर, थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडे थाना करंडा गाजीपुर , उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडे थाना कनाडा जनपद गाजीपुर, उप निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी थाना कनाडा जनपद गाजीपुर, उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश...

आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय का विधान सभा मुहम्मदाबाद गोहना के बड़े गांव में हुआ आगमन।

Image
मऊ । आम आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल जी का गुरुवार को विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना के बड़ागांव में आगमन हुआ जहां पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी अंकित कुमार राव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया गया।           कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत व संचालन कमलेश द्विवेदी ने किया।                कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार जिस तरह से जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या कर तथा महिलाओं का चीर हरण कर चुनाव जीतने का काम किया , ठीक उसी तरह जो पत्रकार साथी भाजपा सरकार की कमियों को जनता के बीच दिखाने का काम कर रहे हैं उन पत्रकार साथियों के दफ्तर पर सत्ता के बल पर जांच करा कर डराने एवं आवाज दबाने का काम भाजपा  सरकार करी है इस पर आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है इसके विरोध में 23 जुलाई को प्रदेश के हर जिले...

अपने आप को दबंग दरोगा समझने वाले दरोगा पर लगा गुंडई का आरोप।

Image
*अपने आपको दबंग दरोगा समझे वाले दरोगा पर लगा गुडंई का आरोप*" लखनऊ- नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत नत्था चौकी पर तैनात नीरज द्विवेदी नाम के दरोग नत्था चौकी छोड़कर कर अपनी वर्दी की हनक दिखाने दुर्गा पुरी पर खड़े आदमी को जड़े कई थप्पड़।पीड़ित प्रवीन कुमार मिश्रा का आरोप है कि वो दुर्गा पुरी पर अपनी गाड़ी बनवाने आये थे लेकिन वहां चेकिंग अभियान चला रहे नाका थाना के उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक  उनके जान पहचान के थे इस लिए उनका हाल चाल लेने के लिए रूके थे। तब तक नत्था चौकी के सिंघम दबंग दरोगा लाल कलर की कार से आये और आव न ताव नाम पुछ कर थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिये मार खाने वाले प्रवीन कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक के नजदीक बढ़ते हुए कहा की हमे ये दरोगा जी क्यों मार रहे हैं जब उपनिरीक्षक दीपक कुमार अशोक ने नत्था चौकी इंचार्ज से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो उनसे भी अकड़ते हुए बोले की अभी तुमको भी पता चल जायेगा। और अपने लाल रंग की कार पर सवार होकर चले गए पीड़ित ने इसकी शिकायत नाका थाने पर दे कर इंसाफ की आश लगा रहा है पीड़ित लोक सभा का चुनाव भी लड़ चुका है पीड़ित का कहना...

गाजीपुर नगर के कई स्थानों से यातायात प्रभारी द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण

Image
नगर के कई स्थानों से यातायात प्रभारी द्वारा हटवाया गयाअतिक्रमणI पंकृष्ण बिहारी त्रिवेदीब्यूरो चीफमऊ क्रांति न्यूज़गाजीपुरI जनपद के तेजतर्रार यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अजय कसाना ने गत दिनों अपनी टीम के साथ भ्रमण एवं वाहन चेकिंग के दौरान सिंचाई विभाग से लेकर सांसद तिराहा एवं कचहरी रोड महुआ बाग अपनी फैक्ट्री के आसपास अवैध ढंग से किए गए  ठेला परपर लगे फल, चाय समोसा सहित अन्य दुकानदारों से रोड पर अतिक्रमण को हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया कि भविष्य में अगर दोबारा अवैध ढंग से अतिक्रमणना करेंअन्यथाअतिक्रमणकारियोंपरकार्यवाही की जाएगीI

आसिफ खान को राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ भारत का प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत किया गया

Image
*नियुक्ति सूचना* *आसिफ खान जिलाध्यक्ष उन्नाव को*  *राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ भारत का प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत‌ किया गया‌*है साथ ही प्रदेश कार्यालय प्रभारी का भी काम सौंपा गया है*  *जगदीश सिंह* *राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ भारत*

नहीं रहे सेवानिवृत्त अध्यापक शारदानंद मिश्रा

Image
*नहीं रहे सेवानिवृत्त अध्यापक शारदानंद मिश्र* लक्ष्मणपुर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत ग्राम सभा पलिया खास बड़का खेत निवासी शारदानंद मिश्र  76 वर्ष  का मऊ में इलाज के दौरान मंगलवार की शाम को निधन हो गया। मंगलवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई परिजन  उनको बलिया जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां स्थिति में सुधार न देखकर परिजन उनको मऊ लेकर गए मऊ में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। पलिया खास बड़का खेत निवासी शारदानंद मिश्र शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत पिपरा कला में उनकी पहली पोस्टिंग 1963 में हुई। 2006 में कोठिया से रिटायर हुए। उनके निधन से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पलिया गांव पीड़िता के घर,और जाना हाल

Image
पीड़ित के घर पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद योगी सरकार पर निशाना सधते हुये एक हफ्ते में कार्यवाही और मुआवजे के तौर पर 5 करोड़ की मांग  भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव के प्रधान मुन्ना पासवान के घर पहुंच कर घर वालों का हाल जाना । मानवता को शर्मसार करने वाली सारी हदें मुन्ना पासवान के घर गुजरी है । जिस पर  सरकार का अब तक कोई ध्यान नही गया । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुन्ना पासवान के साथ जो दुखद निंदनीय घटना घटी उसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री महोदय उचित कार्रवाई करें और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाएं और और मुन्ना पासवान के घर का जो आर्थिक नुकसान हुआ है कम से कम 5 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाये । यदि 1 सप्ताह के अंदर सरकार पलिया गांव में मुन्ना पासवान के घर हुई बर्बरता की घटना को देखते हुए हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो मै चंद्रशेखर आजाद अपने पूरे बहुजन समाज के साथ आजमगढ़ के हर गली हर सड़क, और हर मोहल्ले में ध...

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद त्योहार के लिए जारी किया नई गाइडलाइन

Image
योगी सरकार में इस बार ऐसे मनाई जाएगी बक़रीद, जानिए नियम* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद त्योहार के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। यानी योगी सरकार के नियमों के साथ उत्तर प्रदेश में बकरी ईद मनाई जाएगी । *इन नियमों में कोरोना महामारी के फैलने की आशंका के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखा गया* है कि किसी समुदाय की भावना को ठेस ना पहुंचे। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के हालात की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को बकरीद पर्व (Bakrid 2021) के लिए तमाम इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं। *बकरीद के लिए क्या है योगी सरकार नियम* बकरी ईद में किसी आयोजन में एक समय में 50 से अधिक लोगों एक जगह पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। *बकरीद के मौके पर गाय, ऊंट और अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी पर प्रतिबंध है* सार्वजनिक स्थलों पर जानवरों की कुर्बानी नहीं की जाए। इसके लिए चिन्हित स्थलों (designated places) या निजी परिसरों (private premises) का ही इस्तेमाल किया जाना ...

पत्रकार भानु सिंह पर हमला करने वाले चारों अपराधी पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
पत्रकार भानु सिंह पर हमला करने वाले चारो अपराधी पहुँचे सलाखों के पीछे थाना माखी प्रभारी राजेश सिंह लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते पत्रकार भानु सिंह चंदेल पर हमला करने वाले चारो युवक पहुँचे सलाखों के पीछे थाना प्रभारी राजेश सिंह का सरहानीय कार्य लगातार माखी छेत्र मे अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए थाना प्रभारी आसिफ खान की खास रिपोर्ट

आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के पलिया गांव पीड़िता के घर पहुंचे और जाना हाल

Image
पीड़ित के घर पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद योगी सरकार पर निशाना सधते हुये एक हफ्ते मव कार्यवाही और मुआवजे के तौर पर 5 करोड़ की मांग  भीम आर्मी के प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के पलिया गांव के प्रधान मुन्ना पासवान के घर पहुंच कर घर वालों का हाल जाना । मानवता को शर्मसार करने वाले सारी हदें मुन्ना पासवान के घर गुजरी है । जिस पर  सरकार का अब तक कोई ध्यान गया । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुन्ना पासवान के साथ जो दुखद निंदनीय घटना घटी उसको संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री महोदय उचित कार्रवाई करें और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करवाएं और और मुन्ना पासवान के घर का जो आर्थिक नुकसान हुआ है कम से कम 5 करोड रुपए का मुआवजा दिया जाये । यदि 1 सप्ताह के अंदर सरकार पलिया गांव में मुन्ना पासवान के घर हुई बर्बरता की घटना को देखते हुए हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो मै चंद्रशेखर आजाद अपने पूरे बहुजन समाज के साथ आजमगढ़ के हर गली हर सड़क, और हर मोहल्ले में धरना प...