सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया

पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस मनाया गया। गाजीपुर । 31 अक्टूबर 2021, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप धूम-धाम से मनाया गया। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत ‘‘रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रातः 08 बजे पुलिस लाईन से ‘‘रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘‘रन फॉर यूनिटी दौड़ में पुलिस अधीक्षक, नेहरू युवा केन्द्र के वेलेन्टियर, महिला आरक्षी, सम्मिलित हुए जो पुलिस लाईन परिसर से शुरू होकर विकास भवन चौराहा होते हुए सिचाई विभाग, राईफल क्लब कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः पुलिस लाईन पर आकर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर समस्त जनपदवासियो...