Posts

Showing posts from October, 2021

सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया

Image
पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस मनाया गया। गाजीपुर । 31 अक्टूबर 2021, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप धूम-धाम से मनाया गया। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत ‘‘रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने  राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को  शपथ दिलाई।  तत्पश्चात प्रातः 08 बजे पुलिस लाईन  से ‘‘रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘‘रन फॉर यूनिटी दौड़ में पुलिस अधीक्षक, नेहरू युवा केन्द्र के वेलेन्टियर, महिला आरक्षी, सम्मिलित हुए जो पुलिस लाईन परिसर से शुरू होकर विकास भवन चौराहा होते हुए सिचाई विभाग, राईफल क्लब कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः पुलिस लाईन  पर आकर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर समस्त जनपदवासियो...

रामलीला एवं नाटक कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा

Image
*रामलीला एवं नाटक कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा आज* रतनपुरा (मऊ)। आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चलने वाली रतनपुरा की ऐतिहासिक रामलीला एवं नाटक मंचन के समाप्ति की घोषणा सोमवार की सायं काल की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद खरवार ने देते हुए बताया कि सोमवार के दिन लीला एवं नाटक मंचन के समाप्ति की घोषणा नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक राणा प्रताप सिंह करेंगे । जबकि रामलीला एवं नाटक प्रेमियों के प्रति आभार प्रकट का कार्य रामलीला कमेटी के संरक्षक उमाशंकर सिंह द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व कफन नामक नाटक का मंचन किया जाएगा। तथा इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी चलेगा। जिसमें दर्शकों से प्रश्न पूछे जाएंगे। तथा जो प्रश्न का उत्तर देगा उसे सम्मानित किया जाएगा। पूछे गए प्रश्नों का सटीक उत्तर देने वाले 10 विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा जिसमें 5 महिलाऐं और 5 पुरुष होंगे। इसके साथ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सहित तीन लोगों की कोरोना से हुई मौत पर उनके परिजनों को अंग वस्त्र प्रदान किया जाएगा। कोरोना से दिवंगत होने वालों में रामलीला कमेटी के ...

विधानसभा चुनाव की तैयारी, राजनीतिक दलों की अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माॅक पोल की प्रक्रिया संपन्न

Image
*विधानसभा चुनाव की तैयारी:राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न* मऊ:आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध ई0वी0एम0/ वी0वी0 पैट मशीनों की एफ0एल0सी0 के उपरांत राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेंडमली चयनित मशीनों में मॉक पोल का कार्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, वेल इंजीनियर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ निर्वाचन कार्यालय के अधिकृत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। राजनीतिक दलों से नूपुर अग्रवाल महामंत्री भाजपा, श्री रामधनी चौहान कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रामकरन यादव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राज विजय जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी आदि उपस्थित रहे। मॉक पोल की प्रक्रिया दिनांक 01-11-2021 को भी चलाई जाएगी इस क्रम में राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि मॉक पोल की प्रक्रिया में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित हैं।

कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन द्वारा दिखा हुनर का जलवा

Image
द कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन द्वारा दिखा हुनर का जलवा कानपुर।द कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन और मिडास परिवार के बैनर तले 9 जनवरी को आयोजित हो रहे मिडास परिवार की चतुर्थ वर्षगांठ/बैटल रॉउन्ड भव्य कार्यक्रम/फिनालाय का चतुर्थ ऑडिशन को गुमटी नंबर पांच स्टेप अप डांस अकादमी में द कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन द्वारा सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा,वरदान फाउंडेशन के कृष्णा शर्मा,आयोजक रजत सिंह,प्रबंधक स्टेप अप डांस अकादमी विकाश,कनिष्का त्रिवेदी,नितिन तिवारी ने किया।गायकी में हर्ष यादव,सुरभि शर्मा,अभिलाष आदि ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।डांसिंग मे संस्कार श्रीवास्तव,वैभव शुक्ला,तराना आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं।वहीं मॉडलिंग में श्रेया गुप्ता,सृष्टि सिंह,करिश्मा एवं सौम्या आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।शाम तक चले ऑडिशन में लगभग 70 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम डायरेक्टर रजत ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत और सम्मान करते हुए सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर मॉडलिंग के जज़ हर्ष हजारिया और शैफाली सिंह डांसिंग के जज विका...

कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ में वित्त एवं लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री अजीत कुमार सिन्हा के अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत्त होने के अवसर पर भव्य विदाई समारोह

Image
आज दिनांक 30.10.2021 को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ में वित्त एवम् लेखाधिकारी(मा.) के पद पर कार्यरत श्री अजीत कुमार सिन्हा के अधिवर्षिता आयु पूर्ण होने के पश्चात सेवानिवृत होने के अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ डॉ सर्वदा नंद की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई.समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आज सेवानिवृत हो रहे वित्त एवं लेखाधिकारी (मा.) श्री अजीत कुमार सिन्हा जी उपस्थित रहे.सर्वप्रथम श्री सिन्हा को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया.तत्पश्चात एसटीओ श्री दिनेश बाबू,एडीआईओएस श्री इनारू प्रसाद,प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह, डॉक्टर मो अनीस, डॉ राजेंद्र कुमार,श्रीमती सीमा सिंह,राघवेंद्र शुक्ला,श्याम शंकर सरोज सहित समस्त उपस्थित प्रधानाचार्य,शिक्षक,कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण तथा पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया.श्री सिन्हा ने अपने उद्बोधन कार्यालय में बिताए लगभग दो वर्षो के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि यहां बताया गया समय और यहां के जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रधानाचार्य...

अमीनाबाद थाना प्रभारी ने क्षेत्र में किया पैदल गस्त

Image
*अमीनाबाद थाना प्रभारी ने क्षेत्र में किया पैदल गस्त* *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट* लखनऊ कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा शहर की सभी थानेदारों को आगमनी त्योहार दीपावली को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अमीनाबाद थाना प्रभारी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त करते नज़र आया, राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद थाना प्रभारी ने मैं फोर्स के साथ क्षेत्र के पैदल फ्लैग मार्च कर कानून और शांति व्यवस्था का जायजा लिया।  धनतेरस और दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए, अमीनाबाद बाजार का किया पैदल गस्त,  अमीनाबाद थाना प्रभारी सूर्य बली ने धनतेरस और दीपावली के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त।  शहर के मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जिसका आज मैं फोर्स के साथ किया पैदल गस्त। इस दौरान थाना प्रभारी सूर्य बली ने जनता से संवाद स्थापित कर त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पुलिस का पूरा सहयोग करने और त्यौहारों को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।  इस दौरान जनता को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा द...

सहायक पोस्ट मास्टर को सेवानिवृत्ति के बाद ही दी गई विदाई

Image
*सहायक पोस्ट मास्टर को सेवानिवृत्त के बाद दी गयी विदाई* रतनपुरा मऊ । रतनपुरा के उपडाकघर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर मेउड़ी पोस्ट आफिस में सहायक पोस्ट मास्टर के पद से आज सेवानिवृत्त हो रहे सीताराम सिंह को विदाई दी गयी।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रतनपुरा के पूर्व पोस्ट मास्टर रहे रामसुख राजभर ने कहा कि सीता राम जी हम सबके बीच अपने मृदुभाषी स्वभाव एवं अपने कार्यों से सबके दिलों में जगह बनाई थी आज आप हम सबके बीच से अपने जीवन काल में डाकघर में अतुल्नीय योगदान देकर सम्मानित तरीके से सेवानिवृत्त हो रहे हैं हम सभी आपके मंगलमय जीवन के लिए ईश्वर से कामना करते हैं। कार्यक्रम में समाजसेवी देवेन्द्र मिश्र ने कहा कि सामाजिक कार्यो के सेवा में लगा हुआ व्यक्ति कभी रिटायर्ड नही होता बल्कि उसको कुछ समय के लिए विश्राम दिया जाता है,सीताराम सिंह जी कर्मठ ईमानदार लगनशील कर्मचारियों का ओहदा लेकर रिटायर्ड हो रहे हैं हम सबको आपकी बहुत याद आएगी।  कार्यक्रम में सेवानिवृत्त के उपरान्त सहायक पोस्ट मास्टर सीता राम सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। इस दौरान साथी कर्मचारियों के आंखों...

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में प्रांतीय अधिवेशन एवं चुनाव पर चर्चा

Image
*डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में प्रांतीय अधिवेशन एवं चुनाव पर चर्चा* मऊ:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा मऊ की एक आवश्यक बैठक संघ के जनपदीय अध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद (चीफ फार्मासिस्ट) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी प्रांतीय चुनाव एवं अधिवेशन की सफलता पर जोर दिया गया।इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद ने सदस्यों का आह्वान किया अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ पहुंचकर आगामी 11 व 12 नवंबर को होने वाले अधिवास अधिवेशन को सफल बनाते हुए शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करें,जिससे अबकी बार प्रांत की मजबूत कार्यकारणी गठित करना है,ताकि फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य की समस्याओं को गम्भीरता से उठाई जा सके,और संगठन के एक एक कार्यकर्ता को सम्बल प्रदान किया जा सके।उन्होंने कहा कि जब हमारा प्रांतीय संगठन मजबूत होगा तब हम सबको मजबूती मिलेगी।फार्मासिस्ट जगत की समस्याओं का शासन स्तर पर प्राथमिकता से निराकरण हो सकता है।आगामी 1 नवंबर 2021 को पुनः बैठक बुलाई है जिसमें सदस्यों से अनुरोध किया गया है की शत-प्रतिशत संख्या में उ...

थाने का कमान संभालते ही एक्टिव मूड में दिखे हरिलाल मौर्य ,कहां निंदक नियरे राखिए के ध्येय वाक्य के तहत पत्रकारों के साथ रखता हूं मित्रवत संबंध

Image
**थाने का कमान सभालते ही ऐक्टिव मूड में दिखे हरी लाल मौर्या, कहा…. निंदक नियरे राखिये.के ध्येय वाक्य के तहत पत्रकारों के साथ रखता हूँ मित्रवत सम्बन्ध : हरी लाल मौर्या**  मऊ/* कोपागंज के नवागत प्रभारी निरीक्षक हरी लाल मौर्या ने शनिवार को कोपागंज थाने पर स्थानीय पत्रकारों से परिचयात्मक बैठक की। और उन्होंने अपने बारे में बताया कि इसके पहले मैं बलिया जिले के हल्दी थाने पर रहा हूं इस बैठक में लगभग सभी स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे। अनौपचारिक बातचीत में प्रभारी निरीक्षक हरी लाल मौर्या ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का साथ वैसे ही होता है जैसे चोली का दामन के साथ होता है । दोनों का काम जनता को जागरूक करना और जनहित की परेशानियों का निराकरण करना व कराना । चूंकि पत्रकार संविधान के चौथे स्तम्भ के प्रतिनिधि होते है और जनता की परेशानियों व प्रशासनिक चूक को सामने लाकर सच मायने में प्रशासन की मदद ही करते है । एक तरफ पत्रकार सामाजिक कुरीतियों,अपराधों के खिलाफ अपनी कलम से लड़ाई लड़ते है तो पुलिस भी पत्रकारों द्वारा सामने लायी गयी कुरीतियों और अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करती है । इस लि...

जन सूचना मांगने पर पत्रकार को नहीं उपलब्ध कराई जा रही जन सूचना

Image
**जनसूचना मांगने पर पत्रकार को नहीं उपलब्ध कराई जा रही है जनसूचना , जिलाधिकारी लें संज्ञान डायट के प्राचार्य एवं दो अध्यापकों की कारगुजारी बयां कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रामानंद मिश्र ** मऊ/* मऊ जिले के जाने माने एवं वरिष्ठ पत्रकार रामानंद मिश्र न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन ना तो उनको न्याय मिलने का आश्वाशन मिला ना ही अभी तक उनकी शिकायत को किसी अधिकारी ने संज्ञान में लिए । आलम ये है जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त एवं मुख्यमंत्री को किये गए शिकायत पर न तो अधिकारियों ने कोई कार्यवाई की गई और ना ही पत्रकार द्वारा मांगी जा रही जनसूचना की जानकारी दी जा रही है । और तो और डायट के ये कर्मचारी पत्रकार को जनसूचना वापस करने के लिए धमकी भी दे रहें हैं ।  जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रामानंद मिश्र ने डायट के प्राचार्य हरि सिंह शाक्य , अध्यापक अभिषेक यादव एवं प्रीति सिंह एक राय होकर बीटीसी एवं बीएड के बच्चे बच्चीयों एवं अभिभावकों से नकल कराने एवं नंबर बढ़वाने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं और अगर जो लोग पैसे नहीं देते हैं उन विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रीति सिंह और अभिषेक सिंह परे...

विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मऊ शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ के संयुक्त तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Image
**विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मऊ व शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन,स्ट्रोक (लकवा) से जागरूक करने के लिए 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ में चलाया जायेगा स्ट्रोक जागरूकता सप्ताह : डॉक्टर संजय कुमार सिंह* *मऊ*/ विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रोटरी क्लब मऊ व शारदा नारायन हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष व शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय कुमार सिंह ने कहा कि हर साल 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है ,ताकि लोगों को स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में जागरूक किया जा सके। इस दिन का उद्देश्य है लोगों को इस बारे में उजागर करना कि किस तरह खुद को स्ट्रोक से बचाया जा सकता है ताकि समय पर इलाज हो सके। हर साल 17 मिलियन लोग स्ट्रोक का शिकार होते हैं, जिनमें से 60 लाख लोग मर जाते हैं और 50 लाख स्थायी रूप से विकलांग रह जाते हैं। डा0 संजय सिंह ने कहा कि लोगो को स्ट्रोक के प्रति जागरूक करने ...

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किया गया स्मार्टफोन

Image
*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किया गया स्मार्टफोन* रतनपुरा (मऊ)। बाल विकास परियोजना रतनपुरा के तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा के बाद खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में अवस्थित सूचना कक्ष में कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी राधेश्याम पाल ने की। अन्य उपस्थित जनों में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, पृथ्वीराज चौहान ,सरस्वती वर्मा, दुर्गेश वर्मा, डॉ अभिमन्यु सिंह, आलोक खरवार, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अभिनव पांडेय प्रमुख थे। स्मार्टफोन पाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कार्यकत्रियों में जानकी सिंह, प्रतिभा वर्मा, मीना देवी, शीला, सोनम इत्यादि थी।

मऊ के जाने-माने साड़ी व्यापारी विशाल सिंधीके गायब होने से चिंतित और परेशान है व्यापारी समाज

Image
*मऊ के जाने - माने साड़ी व्यापारी विशाल सिंधी के गायब होने से चिंतित व परेशान है व्यापारी समाज पुलिस अधीक्षक जनपद - मऊ से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल* मऊ/* मऊ नगर के सिंधी कॉलोनी स्थित जाने - माने साड़ी व्यवसायी विशाल सिंधी के गायब होने से व्यापारी समाज काफी चिंतित व परेशान है। पुलिस ने गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस की इस कार्य शैली से व्यापार मण्डल बहुत ही क्षुब्ध एवम दुःखित है।  डॉ रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि सिंधी कालोनी निवासी मोहन क्लाथ स्टोर के संचालक विशाल सिंधी बीते 5 अक्टूबर को घर से दुकान के लिए सुबह निकले थे परंतु दुकान न पहुँच कर गायब हो गए। बहुत दौड़ धूप के बाद कोतवाली सदर ने गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कर मामले की इति श्री कर लिया। डॉ गुप्ता ने कहा की 25 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त व्यापारी का कुछ पता नही चल सका है । व्यापारी के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। डॉ रामगोपाल गुप्ता ने बताया की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान मे व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के तत्वावधान मे अध्...

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Image
**आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला कारागार में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरुकता शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में श्री मनोज कुमार, जिला अग्रणी शाखा प्रबंधक, क्षेत्र प्रमुख, श्री मिथिलेश कुमार यूनियन बैंक आफ इण्डिया और जिला कारागार अधीक्षक व कर्मचारीगण और निरुद्ध बन्दीजन रहे उपस्थित।** ******************************** मऊ/* माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में तथा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश, मऊ श्री बुद्धि सागर मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.10 21 को *आजादी का अमृत महोत्सव**अंतर्गत जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर *का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ श्री मित्रेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में श्री मनोज कुमार, जिला अग्रणी शाखा प्रबंधक, क्षेत्र प्रमुख , श्री मिथिलेश कुमार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और जिला कारागार कारागार अधीक्षक व कर्मचारी गण और निरुद्ध बंदी जन उपस्थित रहे हैं। श्रीमान सचिव ने उपस्थित जन को ...

एसडीएम के अतिक्रमण हटाओ आदेश के बाद तहसील प्रशासन से वार्ता करते व्यापारी

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,, एस डी एम के अतिक्रमण हटाओआदेश के बादतहसील प्रशासन संग वार्ता करते व्यापारी। पिछले दिनों जीयनपुर नगर पंचायत की साफ-सफाई के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अतिक्रमण हटाने के लिए किया था फरमान।  आज बुधवार को नगर पंचायत सभागार में नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा नगर चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारियों की हुई मीटिंग।  नोकझोंक के बाद नगर चेयरमैन के हस्तक्षेप पर आम सहमति बनी की छठ पूजा तक स्वयं व्यापारी अपना अतिक्रमण हटाले। नहीं तो षष्टि छठ के वाद प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान।मीटिंग के बाद ब्यापारी।  इस अवसर पर नगर के  व्यापारी गणमान्य व्यक्ति नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा नगर चेयरमैन शंकर यादव अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।"

मऊ जनपद की समाज सेविका पूजा राय ने थामा कांग्रेस का दामन, चुनाव आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज

Image
*जनपद की सुप्रसिद्ध समाज सेविका पूजा राय ने थामा कांग्रेस का दामन।* *चुनाव आते ही राजनैतिक सरगर्मियां हुई तेज।* मऊ - जनपद की प्रसिद्ध समाज सेविका पूजा राय ने आज कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक सदस्यता ली। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी मऊ के जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि पूजा राय के सक्रिय राजनीति में आने से पार्टी को एक बहुत बड़ा सदस्य प्राप्त हुआ है। जिलाध्यक्ष द्वारा श्रीमती राय के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इनके परिवार का पहले से ही कांग्रेस पार्टी को जनपद में आगे बढ़ाने का विशेष योगदान रहा है तथा श्रीमती राय कांग्रेस पार्टी में नही वरन अपने घर आयी है और जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पूजा राय अपने परिवार की राजनैतिक व सामाजिक विरासत को संभालने और शिखर तक पहुंचाने के लिए स्व० श्री कल्पनाथ राय की भतीजी व जनपद की महान समाजसेविका जो कि एक एनजीओ "गूंज एक गुहार" नामक संस्था की संचालिका भी है, जो कि अपने एनजीओ के माध्यम से सबके भले के बारे में सोचने वाली पूजा राय ने कांग्रेस पार्टी को प्राथमिकता दी है। पूजा राय के बारे मे आप सभी को बताते चलें कि जनपद मऊ के समाज में ...

नौकरी के नाम पर ढाई लाख नगद व जेवर ऐंठने, शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  पीड़िता पहुंची एसपी दरबार, नौकरी के नाम पर ढाई लाख नकद व जेवर ऐंठने, शारीरिक संबंध बनाने का लगाया आरोप अतरौलिया। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर निवासी पीड़िता ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि चंद्रेश मौर्य पुत्र बुधिराम व राज कपूर पुत्र स्वर्गीय राम सरोज निवासी लोहरा, थाना अतरौलिया द्वारा प्राइवेट नौकरी दिलाने के लिए मुझसे 3 लाख 50 हज़ार मांगे थे, पीड़िता विश्वास कर अपने ससुर रामजीत मौर्य व रिशु मौर्य पुत्र स्वर्गीय सुखराज मौर्या के समक्ष ढाई लाख रुपया नगद दिया तथा बाकी पैसों के लिए अपना जेवर तक दे दिया।पीड़िता का आरोप है कि उपरोक्त लोगो द्वारा समस्त रुपया व जेवरात लेकर पीड़िता को केवल गुमराह कर रहे हैं और तरह-तरह से बात कर रहे। उपरोक्त लोगों द्वारा गरीब पीड़िता का मजबूरी का फायदा उठाते हुए नौकरी का झांसा देकर पीड़िता के इच्छा के विरुद्ध संबंध भी बनाते रहे। काफी दिनों बाद नौकरी की मांग करने पर उपरोक्त लोग पीड़िता का ...

दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक की मौत, दो घायल

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,  दो पक्षों में जमकर मारपीट में एक की मौत, 2 घायल, भर्ती, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, 2 हिरासत में   आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली के मकसुदिया पूरा धन्नी गांव में दो पक्षो में मारपीट के दौरान एक की मौत हो गयी तथा 2 लोग घायल हो गए। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मकसुदिया पूरा धन्नी गांव में सोमवार को सुबह किसी बात लेकर को लेकर दोनों पक्षो में कहना सुनी शुरू के दौरान मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट के दौरान एक पक्ष हरिशंकर यादव 55 वर्ष पुत्र ठकुरी, अनिल पुत्र हरिशंकर 25 वर्ष, बिंदु 52 वर्ष पत्नी हरिशंकर यादव घायल हो गए। जिसमे गम्भीर रूप से हरिशंकर यादव को फूलपुर सी एच सी अस्पताल ले जाया गया ।जहाँ डॉक्टरों ने हरिशंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनवाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास 3 लड़के एवं 2 लडकिया है। मृतक के पुत्र ने आलोक यादव ने गांव के सुरेंद्र विश्वकर्मा, सूरज विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा , सुमित विश्वकर्मा के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया है। फूलपुर कोतवाल धर्मेन्द्र कुम...

शासन के निर्देश पर जिले में दीपावली का मेला कराया जाएगा

Image
शासन के निर्देश पर जिले में दीपावली का मेला कराया जाएगा। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में जी दीपावली का मेला कराया जा रहा है यह मिला 28 अक्टूबर से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा वही रेहडीपटरी के दुकानदारों की सुविधा के लिए रामलीला मैदान लंका परिसर में सारी सुविधाओं के साथ निशुल्क स्थान उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर में जहां भी ऐसे स्थान है जहां भी रेहड़ी पटरी वाले दुकान लगाते हैं उन लोगों को सरकार की तरफ से निशुल्क लंका मैदान में दुकान लगाने की व्यवस्था की गई है जिससे उनके आय में वृद्धि हो सके और उन्हें कहीं भी भटकना न पड़े दुकान लगाने के लिए 8 मई 10 या 10 बाई 12 का स्थान उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर दुकान का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होगा किस कतार में कौन दुकानदार है उसका भी जिक्र होगा यहां पर 5 विकेट स्ट्रीट लाइट के साथ उनके मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि परिवार और ब...

अतिक्रमण की पहचान अर्से से बना गोठा बाजार, आए दिन घंटों लगते हैं जाम का झाम ,होती है दुर्घटनाएं

Image
अतिक्रमण की पहचान अर्से से बना गोठा बाजार , आय दिन घण्टों लगते हैं जाम का झाम होती है दुर्घटना , मुख्य सड़क पे सब्जी ठेला दुकानदारों गुमटी व अन्य बेख़ौफ़ जमा रखे है कब्जा , होती है रोज गली गलौज धक्का मुक्की मार पिट , दोहरीघाट , मऊ , थाना क्षेत्र के निकटवर्ती नेशनल हाइवे मात्र 3 किलोमीटर की दुरी पे गोठा बाजार में अर्से से बेख़ौफ़ पटरी दुकानदारों ने बांस बल्ली क्ट्रैन् से पूरा कब्जा फुटपाथ कर रखा है वहीं ठेला चट्टी गुमटी लगा मिट मछली अण्डा सब्जी फल पान गुटखा व अन्य उपयोग उपभोग की बस्तुएं बेचने वालों ने सड़क तक कब्जा जमा रखा है। कब्जा से आय दिन होती दुर्घटनाएं , तू तू मैं मै नोकझोंक मार पीट गाली गलौज तो आम बात हो गयी है । जाने कब सुध लेगा प्रशाशन , सैकड़ो लोंगो का आना जाना हमेशा लगा रहता है घण्टो जाम भी देखने को मिलता है । यहां विदेशी पर्यटकों की सुबिधा के लिए मोटल तथागत भी उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम है , कृषि मण्डी गल्लामंडी गुड़ मण्डी सब्जी मण्डी , ग्रामीण बैंक है । सड़क सकरा होने से बड़ीं दिक्कतों का सामना लोकल दर्जनों गांव के सैकड़ों लोंगो के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी झेलना पड़...

हर्षित भए गए सब सो का के तर्ज पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा‌ हरी संकरी स्थित राम सिंहासन पर राम का राज्याभिषेक किया गया

Image
रामराज बैठे त्रिलोका। हर्षित भ ए गए सब सोका के तर्ज पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी द्वारा हरि संकरी स्थित राम सिंहासन पर शनिवार को शाम 7:00 बजे से राज्याभिषेक किया गया संपन्न। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। जनपद का ऐतिहासिक 18 दिवसीय रामलीला का आयोजन नगर के मोहल्ला हरि संकरी स्थित श्रीराम सिंहासन पर श्रीराम राज्याभिषेक के साथ परंपरागत ढंग से राज्याभिषेक आयोजन एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, तथा रामलीला कमेटी हरि संकरीके अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता ,मंत्री ओपी तिवारी बच्चा, प्रबंधक वीरेशराम, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल ,उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी द्वारा श्री राम दरबार की आरती करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर अधिक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। दूसरे दिन रविवार को हवन पूजन के बाद राम राज्याभिषेक के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

आनन्द मार्ग स्कूल लाल दरवाजा द्वारा जरूरत मंद लोगों को कराया गया भोजन। नर सेवा नारायण सेवा के बराबर है

Image
आनंद मार्ग स्कूल लाल दरवाजा द्वारा जरूरतमंद लोगों को कराया गया भोजन । नर सेवा नारायण सेवा के बराबर हैं ।  आचार्य आनंद वर्धन जी  पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर गाजीपुर । आनंद मार्ग स्कूल गाज़ीपुर द्वारा आज 300 जरूरतमंद लोगों को नगर के टैक्सी स्टैंड,बंजारिपुर में भोजन बांटा गया । लोगों ने चावल सब्जी और चोखा बड़े चाव से खाया। यह नारायण सेवा प्रधानाचार्य एवं गाज़ीपुर डी टी एस आचार्य आंनद वर्धन ब्रह्मचारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ । आचार्य जी का कहना है । ईश्वर प्रत्येक जीव में है जीवों की सेवा परमात्मा की ही सेवा है यह विश्व परमात्मा की ही मानस अभिव्यक्ति है। परमात्मा को ढूंढने के लिए उन्हें पाने के लिए हमे काशी, पूरी उज्जयनी, मक्का , वृंदावन या जेरूसलम आदी जाने अव्यशक्ता नहीं है। अपितु अपने में को काशी , पूरी , मक्का वृंदावन , जेरूसलम बनने की जरूरत है। अपने मन को मंदिर बनाने की आव्यशकता है। जब हम ऐसा करेंगे तब हम स्वयं में उपस्थित परमात्मा को देख पाएंगे हम समझ पाएंगे के हम ही ब्रह्म है हम ही परमात्मा है। फिर कोई द्वैत या द्वंद न होगा।...

बाइक की आमने सामने टक्कर , एक का पैर हुआ फ्रैक्चर

Image
बाइक की आमने सामने टक्कर एक का पैर हुआ फ्रैक्चर  रानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को रानीपुर पेट्रोल पम्प के बगल में दो बाइक सवारों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार का दाहिना पैर फैक्चर हो गया और दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया । बताते चलें की सादीपुर निवासी ललित सिंह पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह 40 वर्ष अपनी बाइक संख्या यूपी 54 वाई 3817 से रानीपुर जा रहे थे कि अचानक रानीपुर पेट्रोल पम्प के बगल में मऊ की तरफ जा रहे बाइक सवार से आमने सामने टक्कर हो गई । जिसमें ललित सिंह का दाहिना पैर फैक्चर हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए तथा दूसरा बाइक सवार ललित सिंह को वही मौके पर छोड़ फरार हो गया । ललित सिंह को राहगीरों की मदद से 108 नंबर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहा हालात गंभीर देखते हुए डॉ0 ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । *रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*

दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,, दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार आजममगढ़। जहानागंज पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले ग्राम कारीसाथ निवासी जामवन्त यादव को रविवार की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रमेश (काल्पनिक नाम) के घर गया और उनके घर पर उसकी पत्नी को देखा तो मेरे मन मे उसके पत्नी के प्रति प्रेम बढ़ गया इसी कारण से पहले मैं पीड़िता के पति से दोस्ती बनाया और धीरे धीरे दोस्ती के बहाने उसके घर आने जाने लगा और धीरे धीरे उसकी पत्नी से मेरी बात होने लगी आज से लगभग 3-4 माह पहले उसके के घर गया। घर पर अकेले उसकी पत्नी थी इसलिये मेरी नियत बदल गयी और उसके पत्नी के कमरे मे घुस गया और पत्नी के मना करने के बावजूद भी उनके साथ बलात्कार कर दिया और उसका वीडियो बना लिया। उसके बाद अक्सर उसके घर जाता था और जब घर पर वह और उनकी माँ घर पर नही रहती थी तो धमकी देकर पत्नी के साथ संबन्ध बना लेता था। इसी बीच उसकी पत्नी का आपरेशन हो गया और वह अपने मायके चली गयी। वहां भी मौका देखकर उसकी पत्नी के मायके पहुंच गया और वहां भी धमकी ...

मऊ में बंदी जन के अधिकार व संरक्षण विषय अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया

Image
**आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला कारागार मऊ में बंदी जन के अधिकार व संरक्षण विषयांतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया बंदी जन को लोक अदालत के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया।* *********************************** मऊ/* उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देश में तथा माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश मऊ श्री बुद्धि सागर मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 25. 10 .2021 को आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला कारागार मऊ में बल्ली जन के अधिकार व संरक्षण विषयांतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बंदी जन को जेल लोक अदालत के मुख्य उद्देश्य अवगत कराया। श्रीमान ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य असहाय एवं बंदी जन वह महिलाओं को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना है। साले साहब प्ली बार्गीनिंग के माध्यम से जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार सजा को कम किए जाने के बाबत जानकारी प्रदान की गई। अभियुक्तों को रिमांड स्तर पर विधिक सहायता प्रदान की जाने हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ, रिमांड अधिवक्ता व निरुद्ध बंदी जन निश...

नहीं हुई छठ पूजा की गाइडलाइन (राष्ट्रीय अध्यक्ष कानपुर)

Image
नही हुई छठ पूजा की गाइडलाइन:राष्ट्रीय अध्यक्ष कानपुर।अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय छठ पूजा समिति अध्यक्ष संतोष गहमरी ने छठ पूजा गाइडलाइन और छठ पर्व पर अवकाश घाटों की सफाई व लाइट व रोड पैच वर्क अरमापुर बड़ी नहर पर छठ पूजा घाट पर जाने के लिए रास्ते की समस्याओ को लेकर विजय नगर चौरहे पर भारी संख्या में लोगो ने मानव श्रृंखला बनाकर अधिकारियों से जल्द जल्द मांगे पूरी करने की मांग की।अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार इस समस्या को अवगत कराया गया पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई कार्य अभी तक न हो सका।अध्य्यक्ष गहमरी ने कहा गाइडलाइन जारी हो जिससे कमेटी के सदस्य उसके अनुसार कार्य शुरू किया जा सके और अगर जल्द गाइड लाइन जारी नहीं हुई तो कमिश्नर के आवास के बाहर भोजपुरी महासभा समाज धरने पर बैठ जाएंगे।इस मौके पर डॉ आनंद झा.प्रभात पाल.छोटे लाला,अमित यादव.रमाकांत गुप्ता.मनोज.धीरू,विवेक कल्लू,अंकित आदि भोजपुरी महासभा के लोग उपस्थित रहे।

घर से स्कूल निकली छात्रा ने मोबाइल पर खुद के कार से किडनैप की दी सूचना ,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, आजमगढ़  घर से स्कूल निकली छात्रा ने मोबाइल पर खुद के कार से किडनैप की दी सूचना, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी आजमगढ़ : बरदह थाना के पारा गाँव की निवासिनी छात्रा शनिवार घर से स्कूल गयी। उसके वापस घर नही पहुचने पर परिजनों ने स्थानीय थाने पर अज्ञात के विरुद्ध बहला फुसला कर भगा ले जाने की तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है। 17 वर्षीया 12वी की छात्रा आरजू पुत्री छोटेलाल घर से जिवली बाजार स्थित इण्टर कालेज में पढ़ने गयी थी। दोपहर में घर के मोबाइल फोन पर परिजनों को छात्रा ने बताया कि हमको अज्ञात लोग चार पहिया गाड़ी में बैठा के तीन लोग ले कही ले जा रहे हैं। परिजन नाबालिग के साथ अप्रिय घटना न हो आशंका जताया है। युवती की माँ उमा देवी ने स्थानीय थाने पर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने कहा कही गयी होंगी, वापस आ जायेगी पता करो। देर शाम तक नही पहुँची तो रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी। बरदह इस्पेक्टर रुद्धाभान पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।

कम्पोजिट विद्यालय मोहम्मदाबाद गोहाना के प्रांगण में पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम हुआ संपन्न

Image
**कंपोजिट विद्यालय मुहमदाबाद गोहना के प्रांगण में पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम हुआ संपन्न।** मुहमदाबाद गोहना मऊ/कम्पोजिट विद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना के प्रांगण में पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता श्रद्धेय राम अवध यादव जी ने किया इसमें चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्रद्धेय हरिहर यादव जी के देखरेख में चुनाव कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ पर्यवेक्षक के रुप में रतनपुरा के नव निर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष श्रद्धेय सुनील कुमार सिंह जी रहे जिसमें सर्वसम्मति से श्रद्धेय मुन्शी प्रेमचंद जी को अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रद्धेय यशवंत कुमार धीर जी, मंत्री श्रद्धेय मनोज कुमार जी, संयुक्त मंत्री श्रद्धेय अरविंद कुमार अंचल जी, कोषाध्यक्ष श्रद्धेय सुभाष चंद्र यादव जी, व श्रद्धेय विजय शंकर यादव जी उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया इस मौके पर विनोद कुमार कमलेश कुमार कमला प्रसाद राम विजय राम अरुण कुमार शशि भूषण अरविंद कुमार रस्तोगी दीनानाथ मनोज कुमार राजेश राम अनिल कुमार सिंह राम अवध राम सुभाष प्रसाद सुरेश प्रसाद अशोक कुमार अरविंद यादव संतोष चौहान जी एवं मुह...

आबकारी विभाग व थाना बेहटा मुजावर एवं थाना बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Image
आबकारी विभाग व थाना बेहटा मुजावर एवं थाना बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही  *जनपद उन्नाव* जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में कृत कार्यवाही का विवरण- 1- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा नौशाद पुत्र अनवर निवासी पचोड्डा सराय थाना अचलगंज उन्नाव को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। 2- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्या मय आबकारी सिपाही व थाना बिहार स्टाफ के साथ तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार के ग्राम तिवरिया में कई घरों व बाग एवम तालाब के किनारे दबिश दी गयी, तालाशी के दौरान शराब की कोई भी बरामदगी नही हुई। मौके पर लगभग 450 किलो महुआ लहन व 6 भट्टी नष्ट की गयी।  साथ ही बीघापुर देशी, बीघापुर विदेशी, बीघापुर बियर, शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 3- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 बांगरमऊ राज लक्ष्मी व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सफीपुर प्रमिला रावत तथा थाना बेहटा मुजावर के थाना...

जनपद गाजीपुर में किया गया सुंदरकांड का पाठ

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में किया गया सुंदरकांड का पाठ। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। नगर के मोहल्ला दद री घाट स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी के मंदिर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गाजीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालता सरोज की अध्यक्षता में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री रामचरितमानस पाठ कमेटी हरि संकरी के अध्यक्ष पं, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे मंत्री रमेश उपाध्याय, राम सिंह यादव, अनिल सिंह अनिलाभ, डॉ, गोपाल पांडे, पंडित लव कुमार त्रिवेदी बड़े महाराज, आदि रहे।

ग्राम वासियों के सहयोग से वीर चक्र विजेता शहीद नायक मुंशीराम की 60 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए

Image
। गांव भदाना तहसील खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा में ऋषि जन चेतना समिति, नायक मुंशीराम सेवा संगठन एवं ग्राम वासियों के सहयोग से वीर चक्र विजेता शहीद नायक मुंशीराम की 60 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव की हरिजन चौपाल में विशाल राष्ट्र भ्रातृ यज्ञ समारोह किया गया। जिसमें ग्राम वासियों द्वारा आहुति डाली गई। इसके बाद गांव के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गांव के विधार्थियो को खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक, देश भक्ति गीत, कविता,भाषण व अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले लगभग 52 विद्यार्थियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऋषि जन चेतना समिति के अध्यक्ष ऋषि पाल भदाना ने कहा कि भारत की भूमि वीर जवानों से भरी है और युवा अपने सुखों को त्याग कर सेना में भर्ती होकर आत्मबलिदान की आहुति देते रहते हैं। इसी तरह से वीर चक्र से सम्मानित शहीद नायक मुंशी राम ने गांव भदाना में 8 जनवरी 1931 को जन्म लिया था। 18 दिसंबर 1947 को वे जाट रेजिमेंट बरेली उत्तर प्रदेश में नायक पद पर भर्ती होकर भारत चीन युद्ध 22 अक्टूबर 1962 को मातृभूमि की ...

मेले से लौट रहे व्यक्ति को ऑटो ने कुचला

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,, मेले से लौट रहे व्यक्ति को आटो ने कुचला आजमगढ़। मेहनगर का मेला देखकर वापस लौट रहे एक व्यक्ति की आटो से कुचल कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह उर्फ जुगनू सिंह पुत्र अनुरूप सिंह उर्फ बाजा सिंह निवासी रायपुर काजीमली मेहनगर का मेला देखकर वापस लौट रहे थे। सायंकाल लगभग 7 बजे भोरमपुर ग्राम के पास सड़क पार करते समय आटो ने टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। भागते हुए आटो को मेहनगर पुलिस ने पकड़ कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक गाँव में रहकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का कार्य करते थे। मृतक के दो पुत्र अमित और सुमित हैं।पत्नी कला सिंह अचानक हुई इस घटना से सदमें में हैं।"

डॉ सर्वेश पांडे बने खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राचार्य

Image
**डॉ शर्वेश पांडेय बने खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राचार्य, श्री पाण्डेय को चहुंओर से मिल रही बधाईयां**   मऊ : उच्चतर सेवा आयोग द्वारा प्राचार्य पद पर चयनित डॉ शर्वेश पांडेय को आखिरकार गुरुवार को उनके मनपसंद कॉलेज डीसीएसके कॉलेज में नियुक्ति मिल गई। वे अब जिले के सबसे चर्चित व ख्यातिलब्ध खंडेलवाल महाविद्यालय के प्राचार्य बन गए। वे लगभग 2 दशक से इसी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के एचओडी थे। उनके प्राचार्य बनने से जिले के शिक्षाविदों, साहित्यकारों एवं बुद्धजीवियों में खुशी छाई हैं। डॉ पांडेय ने बढ़ाया ब्राह्मण विकास परिषद का सम्मान-ऋषिकेश पाण्डेय  ब्राह्मण विकास परिषद के सम्मानित संरक्षक डॉक्टर शर्वेश पांडेय उच्चतर सेवा आयोग द्वारा डीसीएसके स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊ में प्राचार्य पद पर चयनित हुए हैं। जिससे ब्राह्मण विकास परिषद के सभी सदस्य खुद को गौरववांवित महसूस कर रहे हैं। उक्त बातें डीएवी कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक श्री ऋषिकेश पांडेय ने कही। डॉक्टर शर्वेश पांडेय को बधाई देने वालों में राम जी उपाध्याय, डॉक्टर एस सी तिवारी, प्रभाकर तिवारी, जय नारायण द्विवेदी, अमरनाथ मिश...

गाजीपुर में किया गया सुन्दरकाण्ड पाठ का पाठ

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में किया गया सुंदरकांड का पाठ। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर। नगर के मोहल्ला दद री घाट स्थित संकट मोचन श्री हनुमान जी के मंदिर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार गाजीपुर नगर पालिका परिषद द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालता सरोज की अध्यक्षता में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री रामचरितमानस पाठ कमेटी हरि संकरी के अध्यक्ष पं, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे मंत्री रमेश उपाध्याय, राम सिंह यादव, अनिल सिंह अनिलाभ, डॉ, गोपाल पांडे, पंडित लव कुमार त्रिवेदी बड़े महाराज, आदि रहे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर का पार्थिव शरीर बुधवार को नगर के गोमती सम घाट पर हुआ पंचतत्व में विलीन

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,, आजमगढ़: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर का पार्थिव शरीर बुधवार को नगर के गोमती तट रामघाट पर हुआ पंचतत्व में विलीन,*        मुखाग्नि पुत्र कमलाकांत ऊर्फ पप्पू ने दी। शव की अंतिम यात्रा में भाजपा, सपा, बसपा समेत अन्य दलों के लोग शामिल हुए। भीड़ का आलम यह था कि रामघाट से लेकर पचहटिया के आगे तक वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही। हजारों की तादात में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित की। भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही।             आजमगढ़ स्थित पैतृक गांव बड़गहन से सवा 11 बजे सुखदेव राजभर का पार्थिव शरीर लेकर हजारों की संख्या में लोग जौनपुर के रामघाट के लिए रवाना हुए। रास्ते भर उनके शव पर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करते रहे। जौनपुर रामघाट पहुंचने के बाद अपरान्ह् करीब एक बजे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उनके पुत्र कमला कांत ने मुखाग्नि दी।          इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री दारा सिंह चौहान, पूर्व मंत्री जगदीश राय,पूर्व मंत्री रामअचल...

पुलिस स्मृति दिवस पर‌ एसपी साहब ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Image
*‘‘पुलिस स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर एसपी साहब ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि।* *मऊ-* जनपद में 21 अक्टूबर 2021 को प्रातः 08 बजे ‘‘पुलिस स्मृति दिवस‘‘ के अवसर पर पुलिस लाईन स्थित शोक सभा स्थल पर पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा विगत एक वर्ष में वीरगति प्राप्त पुलिसजनों को नमन करते हुये श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुये शोक सलामी दी गयी।* साथ ही साथ, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। 01 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारतवर्ष में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों का बलिदान करने वाले 377 पुलिसजनों में उत्तर प्रदेश के 04 पुलिसजन सम्मिलित हैं। इनमें 01 उ0नि0 श्री प्रशान्त कुमार, 03 आरक्षी श्री सोनू कुमार, श्री हरविन्द्र सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह सामिल थे। इन वीर पुलिसकर्मियों का राष्ट्र प्रेम, समर्पित भाव एवं प्राणों का बलिदान भावी पीढ़ी को भी कर्तव्यपथ पर निर्भीकता से अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। हमें पुलिस के इन वीर जवानों पर गर्व है।

विवाहित प्रेमिका के घर प्रेमी ने खाया जहर

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,, विवाहित प्रेमिका के घर प्रेमी ने खाया जहर। विवाहित प्रेमिका के घर प्रेमी ने खाया जहर। हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती। आजमगढ़। सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासुपार ग्राम सभा में विवाहित प्रेमिका के घर प्रेमी ने मंगलवार की शाम 6 बजे जहर खा लिया हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती। जानकारी के अनुसार चंदा देवी पत्नी प्रमोद निवासी बासुपार के घर पर मंगलवार की शाम 6 बजे अनील पुत्र विनोद उम्र 25 साल निवासी मधुबन दुबारी जनपद मऊ ने अपनी प्रेमिका चंदा देवी के ससुराल उसके घर पर जहर खा लिया आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को बुलाया जिसे अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से आजमगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में गंभीर रूप से भर्ती इलाज चल रहा है। वही चंदा देवी के पास दो पुत्र और एक पुत्री हैं। वही उसके पति राजमिस्त्री का कार्य करते हैं और घर पर ही रहते हैं। जहर खाने से प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है।

रोटरी क्लब के तत्वाधान में मुख व दंत रोगियों का किया गया उपचार

Image
*रोटरी क्लब के तत्वावधान में मुख व दंत रोगियों का किया गया उपचार* ................................................. *मऊ :* रोटरी क्लब के तत्वावधान में बुधवार को मलीन थारू बस्ती में निःशुल्क मुख-दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन रोटरी अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने किया। जनपद के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक व रोटेरियन डा. ज्ञानेंद्र सिंह व रोटेरियन डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 126 रोगियों की जाँचकर दवाओं का वितरण किया गया।  क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट व रोटेरियन डा. सुजीत सिंह ने बदलते मौसम में होने वाले रोग और निदान पर चर्चा के साथ जाँच किया।  इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने कहा कि थारू बस्ती को रोटरी गाँव के रुप में गोद लिया गया है। रोटरी क्लब की सार्थक पहल से बस्ती में व्यापक बदलाव आयेगा स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ कौशल विकास व रोजगारपरक कार्यक्रमों को भी अब क्लब के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

आखिर क्यों पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे, किसने नाम डलवायाऔर किसने किस जुर्म में दर्ज किया मुकदमा,अब होगी पुलिस और पत्रकारों में आर-पार की लड़ाई

Image
आखिर एक पत्रकार ने किसका क्या बिगाड़ा,लगाया जा रहा पता किसने नाम डलवाया और किसने दर्ज किया… पत्रकार और पुलिस में होगी आर-पार की लड़ाई   कलम के सिपाहियों को छेड़ना महंगा पड़ेगा पुलिस को मरदह गाजीपुर।थाने पर हुए पथराव के मामले में दर्ज मुकदमे में मृत दंपती,एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार और भाजपा युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस टीम ने झिंगूर राजभर और पत्नी लालमुनि के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की है।इनका वर्षों पहले निधन हो चुका है।आरोपियों की सूची में 71 नंबर पर मृत झिंगूर और 73 नंबर पर लालमुनि का नाम है।वहीं दूसरी ओर 85 नंबर पर एक पत्रकार आनंद कुमार जो घटना के वक्त मौके पर था ही नहीं और 87 नंबर पर भाजपा युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष दिनेश राजभर उर्फ गुड्डू के नाम भी शामिल हैं जो कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के खासम खास माने जाते है।मृतक का नाम एफआईआर में होने से पुलिस की हो रही किरकिरी,मरदह पुलिस का एक हास्यप्रद वाकया सामने आया है।जिसको लेकर पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लग रहे है और पुलिस की किरकिरी भी ...

गांव की युवतियों, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर खोला गया

Image
गाजीपुर। वाराणसी के चर्चित दीवास ब्यूटी सलून सेंटर की प्रबंधक पूनम सिंह के द्वारा अपने पैतृक गांव जमानिया क्षेत्र के ढढ नी गांव की युवतियों लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। जिस के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया पूर्व प्रधान ने कहा कि इस गांव में ट्रेनिंग सेंटर खुलने से गांव की युवतियों तथा लड़कियों को प्रशिक्षित कर हुनर सीख कर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा इस कार्य के लिए बहन पूनम जी धन्यवाद की पात्र हैं। तथा जितनी सराहना की जाए उतना ही कम है। इस मौके पर अमित सिंह, अंकिता, नेहा, सीमा बबीता, प्रीति, मधु, स्नेहा, शाहिद अली. सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पूनम सिंह ने कहा कि यदि ग्राम वासियों का आशीर्वाद सहयोग व तो इस गांव की महिला व युवतियों के लिएहमेशा प्रयत्न शीलरहूंगी। अंत में पूनम सिंह जी सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आजमगढ़ में नागिन की मौत के बाद जब इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,,  आज़मगढ़ में नागिन की मौत के बाद जब इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग, पुलिस ने किसी तरह पकड़ जंगल में छुड़वाया   आजमगढ़। नाग-नागिन के बदले की कहानी अब तक किताबों या फिल्मों में देखने को मिलती थी लेकिन आजमगढ़ जिले के मेंहनगर में नागिन की मौत के बाद एक नाग को थाने पहुंचकर इंसाफ मांगते लोगों ने अपनी आंखों से देखा। किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छोड़वाया गया। नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का मानना है कि नाग फिर वापस आयेगा और नागिन की मौत का कारण बने लोगों को नहीं छोड़ेगा। घटना मेंहनगर थाने की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व शनिवार को थाने में फरियादियों की भीड़ जमा थी। उसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद था। फरियादी थाने में फरियाद के बाद वापस लौट रहे थे उसी दौरान एक फरियादी की बाइक नागिन पर चढ़ गयी। दुर्घटना में नागिन की मौत हो गयी। इसके बाद नाग बाइक के पीछे भागने लगा। लोगों को लगा कि नाग भाग गया। स्थानीय लोगों ने थाने के पास ही नागिन को दफना दिया। लोगों ने इसे सामान्य घटन...

जिला कारागार में कैदी के प्राइवेट पार्ट में फंसी बोतल

Image
, सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,, आजमगढ़ः जिला कारागार में कैदी के प्राइवेट पार्ट में फंसी बोतल, निकालने की कोशिश में पेट में घुसी, कल होगा आपरेशन आजमगढ़। जिला कारागार में बंद एक कैदी के प्राइवेट पार्ट में बोतल घुसने से जेल में हड़कंप मच गया है। पहले बोतल को निकालने की कोशिश जेल के अस्पताल फिर जिला अस्पताल में की गई। इस दौरान बोतल प्राइवेट पार्ट से पेट में पहुंच गई। जिला अस्पताल से रेफर होने पर कैदी को आजमगढ़ के राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। बुधवार को आपरेशन करके बोतल निकाला जाएगा। बताया जा रहा है कि जिला कारागार में बंद एक कैदी के प्राइवेट पार्ट में रविवार की रात बोतल घुस गई। कैदी परेशान हुआ तो अन्य कैदियों को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद बैरक में मौजूद अन्य बंदियों के साथ ही जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जेलर और जेल अधीक्षक तक जानकारी पहुंचने के बाद जेल के अस्पताल में इलाज शुरू हुआ। वहां के डॉक्टरों को भी सफलता नहीं मिली तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर भी बोतल नहीं निकाल सके। इस दौरान बोतल पेट में चली गई। इसके बाद डाक्टरों ने कैदी...

मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए लालगंज/रानी की सराय क्षेत्र के पूर्वांचल पी० जी० कॉलेज का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,, मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए लालगंज /रानी की सराय क्षेत्र के पूर्वांचल पी0 जी0 कॉलेज का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण आजमगढ़ 20 अक्टूबर -- आजमगढ सदर विधानसभा क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। इसके लिए बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने लालगंज एव रानी की सराय क्षेत्र पूर्वांचल पी0जी0 कॉलेज में संभावित स्थल का निरीक्षण किया। इसी के साथ जनसभा स्थल के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मुख्य मंत्री के दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ लालगंज/रानी की सराय क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल पीजी कालेज मैदान का निरीक्षण किया।  इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा अक्टूबर के मध्य रानी की सराय स्थित पूर्वांचल पी जी कालेज के मैदान में होनी है। स्थान चिन्हित कर कार्यक्रम की समस्त तैय्यारी समय से कराना सुनिश्चित करे जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया की कार्यक्रम...

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसी आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर निवासी धर्मेंद्र के मकान में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में कार्यरत ग्वालियर निवासी रिंकू परिवार समेत रहता था ।

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसी आजमगढ़।अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर निवासी धर्मेंद्र के मकान में दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में कार्यरत ग्वालियर निवासी रिंकू परिवार समेत रहता था। आज दोपहर में रिंकू की दो पुत्रियां नंदिनी 11 वर्ष तथा दिव्या 4 वर्ष खेलने के लिए छत पर गई हुई थी ,इसी दौरान खेलते हुए पड़ोस के छत पर चली गई जिसके ऊपर 33 हज़ार वोल्ट का हाईटेंशन तार गुजर रहा था इसी दौरान दोनों बच्चियां हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। स्थानीय लोगों द्वारा उसे नजदीकी एक निजी अस्पताल पहुँचाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया"

मॉडलिंग, सिंगिंग ,डांसिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जलवा

Image
मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जलवा संवाददाता।आकाश चौधरी कानपुर।राज जिम के बैनर तले मिस्टर एंड मिस कानपुर ग्लैमर सीजन टू का पहला ऑडिशन मसवानपुर स्थिति घूँघट फैमिली रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मर्तोलिया ग्रुप के चेयरमैन विजय मर्तोलिया,मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा, वरदान फाउंडेशन के कृष्णा शर्मा,आयोजक राज झा, क्रिएटिव हेड अखिल खरे,इवेंट हेड दीप्ति शर्मा,सहयोगी प्रतीक्षा गुप्ता,रेखा राना ने किया।मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग में सभी प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया। वही कानपुर से हर्ष यादव,अन्तरा सिंह आदि ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।डांसिंग में अर्जुन,खुशी तिवारी,संभव वर्मा आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं।वहीं मॉडलिंग में ख़ुशी तिवारी,मुकता मिश्रा आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।देर शाम तक चले ऑडिशन में 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर अपना टैलेंट और हुनर दिखाया।उन्होंने कहा दूसरा ऑडिशन 14 नवंबर थर्ड ऑडिशन 28 नवंबर सेमी फाइनल 12 दिसंबर और 9 ...