Posts

Showing posts from January, 2022

महिला का मोबाइल हैक कर भेजे फोटो, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,इंटरनेट मीडिया पर किया था वायरल

Image
*महिला का मोबाइल हैक कर भेजे अश्लील फोटो,आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,  इंटरनेट मीडिया पर किया था वायरल!*  *(लक्ष्मी गौतम ब्यूरो)* लखनऊ।राजधानी के मड़ियांव इलाके की एक महिला का शोहदे ने मोबाइल हैक कर अश्लील फोटो और मैसेज भेजे। महिला ने जब मोबाइल आफ कर दिया तो उसने वह फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत 1090 से की। इसके बाद मड़ियांव पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया। इस मामले मे इंस्पेक्टर मड़ियांव वीर सिंह के मुताबिक बीती छह जनवरी की रात से किसी ने महिला का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद से उसे अश्लील फोटो और मैसेज लगातार भेजने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत वूमेन पावर लाइन में की थी। पीड़िता ने जब मोबाइल बंद कर लिया तो फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी।इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

सपा सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह को भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देना पड़ा महंगा

Image
ग़ाज़ीपुर- सपा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह को भाजपा कार्यकर्ता को धमकी देना पड़ा महंगा- ज्ञात हो कि सपा सरकार के पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा कुछ दिनो पहले चुनाव में अपनी सक्रियता पर अंकुश लगाने की बात कही गयी थी जिसको लेकर भाजपा विधायक सुनीता सिंह द्वारा अपने समर्थको के साथ गहमर थाने मे पहुँच कर पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमे आज दिनांक31-01-2022 सी जे एम कोर्ट ग़ाज़ीपुर मे हाजिर होकर पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह जी द्वारा अपने खिलाफ़ धारा 504,506 और 171 के तहत दर्ज मुकदमे मे जमानत कराने के बाद सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी से चुनाव को चुनौती मानते हुए तन मन धन से लगने का आह्वान किया। उन्होंने यादव वोट बैंक को लुभाने के लिए कहा कि यह लडाई अपने नेता माननीय अखिलेश यादव जी के सम्मान की है उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी गिला शिकवा मिटाकर जनपद की सातों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलाया। उन्होंने भाजपा सरकार को लोकतंत्र, संबिधान एवं समाजवाद विरोधी बताते ...

केनरा बैंक के 45 करोड़ का गबन के मामले में शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, बैंक खातेदारों के खातों से निकाली थी रकम

Image
*केनरा बैंक के 45 करोड़ का गबन के मामले मे शाखा प्रबंधक गिरफ्तार,बैंक खातेदार के खातों से न‍िकाली थी रकम* *(लक्ष्मी गौतम ब्यूरो)* लखनऊ।उत्तर-प्रदेश की राजधानी के कृष्णानगर पुलिस ने केनरा बैंक में हुए 45 करोड़ के गबन के मामले में फरार निलंबित बैंक मैनेजर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अखिलेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने उसके पास से 84 हजार रुपये, एक कार, पिस्टल सात मोबाइल फोन और छह पैन ड्राइव बरामद की हैं।पुलिस की इस सफलता की सराहना आमजनो मेरे हो रही है। इस संबंध मै डीसीपी सेंट्रल अपर्णा गौतम ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार आरोपित मैनेजर अखिलेश कुमार पीपी कालोनी ऐशबाग का रहने वाला है। वह एलडीए कालोनी स्थित बैंक में मैनेजर था। बीते साल 31 जनवरी 2021 को बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार मीणा ने अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय ने बताया कि बीते साल बैंक के एक ग्राहक ने शिकायत की थी कि उसके खाते से गलत तरीके से रुपये निकल रहे हैं। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने पड़ताल की तो मैनेजर अखिलेश की भूमिका संद...

40 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-* थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहे के पास से मु0अ0सं0 13/22 धारा 376,504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त सनी कुमार पुत्र नंदलाल निवासी सेमरा पटखौली थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। साथ ही साथ थाना घोसी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 40/22 धारा 308,323,506 भादवि में वांछित अभियुक्त शहबाज पुत्र शहाबुद्दीन व रेहान पुत्र कमाल निवासीगण वेशवारा मदापुर समसपुर थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। *40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-* थाना घोसी पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान चीनी मिल के पास से प्रेम कुमार पुत्र लालजी राम निवासी पड़िता थाना मरदह गाजीपुर के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/22 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। *शांति भंग की आशंका में कुल 23...

मल्हनी विधानसभा सीट से भावी प्रत्याशी श्री देवराज पांडे जी और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर श्री प्रभात विक्रम सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पवित्र आत्मा को कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए

Image
मल्हनी विधानसभा शीट से भावी प्रत्याशी श्री देवराज पांडेय जी और कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष डाक्टर श्री प्रभात विक्रम सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पवित्र आत्मा को कोटि कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि.देते हुए पुष्प अर्पित किये जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । पूरे विश्व को सत्य व अहिंसा की ताक़त से परिचित कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचार धारा पर चलने के लिए कहा सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चरणों मे पुष्प चढ़ाकर नमन किया एवं अहिंसा मार्ग पर चलते रहने का आशीर्वाद लिया ।।आये लोगो को संबोधित करते हुए डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि आज महात्मा गांधी जी की पूजा और उनके द्वारा दिये गए अहिंसा परमोधर्मह की विचारधारा को पूरी दुनिया मानती है और उसे आत्मसात करती है ।। डॉ सिंह ने शास्त्री जी द्वारा जय जवान जय किसान के नारे को भारत देश,,किसानों और जवानों की उन्नति का महत्वपूर्ण योगदान बताया ।। आगे उन्होने कहा कि जहाँ एक तरफ गांधी जी पूरी दुनिया मे पूज्यनीय है वही हमारे ही देश मे कुछ लोग उनको बदनाम करने और उनकी महत्ता को कम करने का असफल प्...

कांग्रेस व भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली

Image
*कांग्रेस व भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली* मऊ। आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय हकीकतपुरा में शनिवार को कांग्रेस के युवा नेता एवं कांग्रेस सेवा दल के रानीपुर ब्लाक के अध्यक्ष अमित कुमार चौबे ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की साथ ही कांग्रेस के युवा नेता अभय सिंह ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और भाजपा के युवा नेता सूरज पांडेय व रामचंद्र चौबे ने भी भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। जिनको आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र राणावत और मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के प्रभारी एवं प्रत्याशी अंकित कुमार राव व जिला महासचिव सुशील चौधरी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मां की डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दे दी जान

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,, डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी जान-जाने क्यों मां की डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी बलिया जनपद में मां की डांट से नाराज पुत्र ने जहर खाकर जान दे दी। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव निवासी विशुन देव यादव बाहर नौकरी करते हैं। घर खर्च के लिए वे पैसे भेजे थे, जिसे पुत्र दीपक यादव (18) ने खर्च कर दिया था। इसको लेकर उसकी मां ने डांटा था। फलस्वरूप नाराज होकर उसने जहर खा लिया। परिजन उसे सोनबरसा अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि उसका छोटा भाई सोनू यादव (14) एक महीना पहले धनुष यज्ञ मेले से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। उसका पता अब तक नहीं चल पाया, तब तक इसने जान दे दिया।"

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा व संयुक्त रुप से वर्चुअल ऑनलाइन के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण किया

Image
माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फर्रुख इनाम सिद्धिकी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा संयुक्त रुप से वर्चुवल आनलाइन के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। सयुक्त निरीक्षण के दौरान पुछ-ताछ में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में निरुद्ध सम्पूर्ण बन्दियों की संख्या-641 है, जिसमें महिला बन्दियों की संख्या-25 तथा किशोर बन्दियों की संख्या 26 तथा पुरुष बंन्दियों की संख्या-590 है। 04 महिला बन्दियों के साथ पॉच वर्ष से कम उम्र के 04 बच्चे 01 लड़का व 03 लड़किया हैं। चिकित्सीय व्यवस्था के सम्बन्ध में पुछ-ताछ के दौरान अवगत कराया गया कि फार्मासिस्ट एम0एम0 खान का स्थानान्तरण बुलन्द शहर हो जाने के कारण डा0 संजय सिंह जिनकी ड्यूटी सुबह 10 बजे 02 बजे बन्दियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु की गयी है। कारागार चिकित्सालय में 08 बीमार बन्दियों का इलाज चल रहा हैै। मु...

मां की डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी जान

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,, डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी जान-जाने क्यों मां की डांट से नाराज बेटे ने जहर खाकर दी बलिया जनपद में मां की डांट से नाराज पुत्र ने जहर खाकर जान दे दी। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना दोकटी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव निवासी विशुन देव यादव बाहर नौकरी करते हैं। घर खर्च के लिए वे पैसे भेजे थे, जिसे पुत्र दीपक यादव (18) ने खर्च कर दिया था। इसको लेकर उसकी मां ने डांटा था। फलस्वरूप नाराज होकर उसने जहर खा लिया। परिजन उसे सोनबरसा अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुरुवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। गौरतलब है कि उसका छोटा भाई सोनू यादव (14) एक महीना पहले धनुष यज्ञ मेले से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। उसका पता अब तक नहीं चल पाया, तब तक इसने जान दे दिया।"

एक जिला बदर अपराधी गिरफ्तार और शांति भंग की आशंका मे कुल 23 व्यक्ति गिरफ्तार

Image
*एक जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार-* थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बहादुरगंज रोड से जिलाबदर अपराधी अजीत कुमार पुत्र सीयुच निवासी गालिबपुर थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 55/22 धारा 10 गुण्डा अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। *शांति भंग की आशंका में कुल 23 व्यक्ति गिरफ्तार-* जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आज दिनांक 28.01.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा चन्द्रिका खरवार, रामअवतार, गनेश निवासीगण मूंगमास, गोपाल राय निवासी सहरोज, लालबच्ची, सरिता, देवती, उमा देवी, नीलम निवासीगण रइसा, जितेन्द्र, राजन, अनीता, अनीशा, सुनीता, रामकेवल, उमा देवी व रंजना निवासीगण काछीकला थाना कोपागंज, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा प्रमोद यादव निवासी बरकोला, केशभान व अरविंद राय निवासी फरसरा खुर्द थाना दोहरीघाट, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अहमद रजा, मो0 अहमद निवासीगण भीरा व अनुराग निवासी कोड़रा वलीदपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ को शांति भंग...

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेल मंत्रालय के अध्यक्ष के नाम भेजा ज्ञापन

Image
घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एवं रेल मंत्रालय के चेयरमैन/ अध्यक्ष के नाम आज स्पीड पोस्ट करके आमान परिवर्तन के काम में हो रही धीमी गति से कार्य को लेकर एक पत्रक भेजा बताते चले कि अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पत्रक में लिखा कि मार्च 2022 तक दोहरिघाट तक का आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण करके ट्रेनों का संचालन किया जाय,, इसके साथ ही सभी स्टेशन का भी कार्य पूर्ण किया जाय, और घोसी को स्टेशन बनाया जाय एवं सभी अधिकारीयों का आवास भी घोसी मे ही बनाया जाय क्योंकि घोसी लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ विधान सभा क्षेत्र भी है, घोसी तहसील भी है , घोसी में ही सभी उपजिलाधिकारी से लेकर सभी अधिकारी बैठते हैं, मऊ भी घोसी लोकसभा क्षेत्र में आता है, और उदघाटन का कार्य भी घोसी में ही किया जाय, इस रेलवे ट्रैक को मऊ जाने वाली ट्रेक से भी जोड़ा जाय जिससे आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके, दोहरीघाट में रेलवे की अपार भूमि व्यर्थ पड़ी है तो दोहरीघाट में वाशिंग फिट के साथ साथ टर्मिनल भी बनाया जाय एवं छपरा, वाराणसी, दिल्ली, मुंबई तक की ट्रेनों का संचालन शु...

पैसा जमा कराने गई महिला के 50000 उचक्का लेकर फरार

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,, आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थानीय बाजार खास में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर बृहस्पतिवार को एक महिला को पैसा जमा कराने में एक उचक्का उसके 50000 रुपए लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर भगतपुर निवासी रितु पत्नी दूधनाथ अपने 86000 रुपए को लेकर यूनियन बैंक बिलरियागंज के एटीएम में पैसा जमा करने आई ।वही पहले से मौजूद एक उचक्के ने महिला को बहला-फुसलाकर उसके पैसे को अपने पास लेकर एटीएम में जमा करने को कहा और उसने महिला के केवल 36000 ही एटीएम में जमा करके महिला से कहा की बैंक की शाखा में जाकर पता करो कि पैसा पहुंचा की नहीं महिला बैंक के अंदर पहुंची। इधर उचक्का 50000 रुपए लेकर फरार हो गया ।वहीं थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के द्वारा उचक्के की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है ।जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Image
*समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ*     मऊ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और जनपद प्रभारी डॉक्टर जनक कुशवाहा के समक्ष कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा तथा यह विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी में सभी का उचित सम्मान मिलता है इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहा हूं सामाजिक कार्यकर्ता एवं सिविल कोट सेंट्रल बार के सदस्य सुशील कुमार पांडे जी ने कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे पुरानी पार्टी होने के साथ ही साथ सभी वर्ग का सम्मान करती है और इसमें सभी वर्ग के लोग समाहित हैं कांग्रेस पार्टी में जुड़ने पर मैं गौरवान्वित महसूस अपने आपको कर रहा हूं           उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि आम जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो आम जनता का भला कर सकता है       शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा समाजस...

26 जनवरी 2022 को निशुल्क शिक्षा सेंटर गांव मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा की ओर से ब्राह्मणों की चौपाल में 73 में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Image
26 जनवरी 2022 को निशुल्क शिक्षा सेंटर गांव मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा कीओर से ब्राह्मणों की चौपाल मे संस्था संस्थापक श्री संजय कौशिक की अध्यक्षता में 7 3 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा ने संस्था के सदस्यों एवं गांव के मौजूद व्यक्तियों के साथ ध्वजारोहण किया राष्ट्र के प्रति सच्चा प्रेम करने वाले देशभक्तों स्वतंत्रता सेनानियों भारत मां के सपूतों और सविधान निर्माताओं को दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करके उनके राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम को नमन किया इस अवसर पर देश भक्ति एवं सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को एवं निशुल्क सेंटर चलाने मे सहयोग करने वाले अध्यापकों समाज सेवकों 49 को भी मुख्य मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर कवि लेखक ऋषि पाल भदाना ने कहा जब देश के युवा अपने देश की समस्याओं का समाधान अपनी समस्या समझ कर समाधान करेंगे तो देश के शहीदों एवं महापुरुषों के अधूरे सपने को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकेगा...

सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न ,वीरेंद्र बहादुर पाल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित ऋषिकेश सिंह बने महामंत्री

Image
*सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, वीरेंद्र बहादुर पाल अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित, ऋषिकेश सिंह बने महामंत्री*   *मऊ* सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव परिणाम आ गया है।  मंगलवार को हुए मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र बहादुर पाल व महामंत्री पद पर ऋषिकेश सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुधीर मल्ल तथा साधारण उपाध्यक्ष पद 2 पदों पर दअब्दुल कादिर व विनय कुमार राजभर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राहुल कुमार यादव कोषाध्यक्ष पद पर ज्योति रंजन भारती तथा संयुक्त मंत्री पद के 3 पदों पर मणिकांत मिश्रा नरेंद्र प्रताप सुबोध व साबिर अली अंसारी निर्वाचित हुए । इसी प्रकार  वरिष्ठ व कनिष्ठ पद के छ:-छ: पदों पर शीला पाण्डेय, विजय चन्द्र, राम दरश चौहान, अनुपम कांत दुबे, सुखराम चौहान, हरेंद्र नारायण चौहान, हिमांशु कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार सिंह, संजय प्रजापति, श्री राम सिंह चौहान, अनिल कुमार मौर्य, अनूप कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि बार कीऔपचारिक चुनाव परिणाम की घोषणा 27 जनवरी को जनरल बॉडी के समक्ष की जाएगी ।

रियल हीरो के सम्मान में पहुंचे दर्जनों लोग

Image
*रियल हीरो के सम्मान में पहुंचे दर्जनों लोग*  उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत हत्थी मदारी पुलिस चौकी इंचार्ज, एसआई शकील अहमद का शहर के दोहरीघाट ट्रांसफर हो गया है। जब लोगों को उनके ट्रांसफर की बात पता लगी तो दर्जनों की संख्या में लोग चौंकी पहुंच गए और उनके सम्मान का अनूठा तरीका निकाला।, एसआई शकील अहमद को विदा करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे। साथ ही, बारी-बारी से उनसे गले भी मिल रहे थे। बहुत कम देखने को मिलता है जब एक पुलिसकर्मी का ट्रांसफर होने पर इलाके के लोग भावुक हो जाएं एक दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में लोग पुलिसकर्मी को विदाई देने पहुंचे एस आई अकील अहमद अभिवादन स्वीकार किये इस दौरान वह खुद भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए लोगों का प्यार और इस तरह का सम्मान पाकर एसआई शकील अहमद भावुक हो गए शहर के हत्थी मदारी पुलिस चौकी में तैनात थे बताया जा रहा है कि बेहद ही मिलनसार और लोगों की मदद करने वालों थे कोविड-19 दौरान उन्होंने कई लोगों की जान बचाई यह भी कहा जा रहा है कि कोविड-19 जिसने भी एसआई शकील अहमद को फोन करके...

2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व ‌बहुत‌ जरूरी (शमशेर गाजीपुरी)

Image
*भाजपा मुस्लिम कार्यकर्ता* साँसों का रुक जाना ही मरना नहीं है हर वो व्यक्ति मरा हुआ है जो सही को सही और गलत को गलत नहीं बोल सकता। *2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अल्पसख्यक मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व बहुत जरुरी*! शमशेर गाज़ीपुरी *राष्ट्रीय विचार धारा* से ओतप्रोत अल्पसंख्यक समुदाय के राष्ट्रवादी मुसलमानों को भी भाजपा‌ से टिकट देकर प्रतिनिधित्व का अवसर दिया जाना चाहीये यह बात मशहूर लेख़क समाजसेवी पत्रकार *राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत)* के *महामंत्री- शमशेर गाजीपूरी* ने कही है। *वहीं इसबार* भाजपा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के तरफ से भी जोरदार मांग की जा रही है कि.... भाजपा अल्पसंख्यक मुस्लिम को उत्तर प्रदेश विधानसभा में टिकट देकर विपक्ष द्वारा फैलाई गई गंदी मानसिकता वाले विचारों को समाप्त करने का इससे बेहतर मौक़ा अब नही मिलेगा !  *प्रदेश के वरिष्ठ नेता* प्रदेश के विभिन्न पदों पर रहते हुए निःस्वार्थ भाव से पार्टीहित में लगभग 32 वर्षों से लगातार सेवाएं देने वाले *शमशेर गाज़ीपुरी* (लेखक समाजसेवी) राष्ट्रीय पत्रकार संघ (भारत) के महामंत्री का कहना है कि मेरे जानकारी के मुताबिक ...

फखरे आलम मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के उम्मीदवार

Image
फखरे आलम मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के उम्मीदवार           भाकपा मऊ के सचिव का.रामसोच यादव की एक विज्ञप्ति के अनुसार भाकपा मऊ की जिला कौंसिल की आज दिनांक 24/01/2022 को जिला कार्यालय मऊ मे हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि.भारतीय नवजवान सभा के जिलाध्यक्ष एवं मऊ नगरपालिका परिषद के सदस्य का.फखरे आलम मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के उम्मीदवार होंगे. फखरे आलम उ.प्र.नवजवान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष भी हैं. जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भाकपा साम्प्रदायिक शक्तियों को विशेष रूप से भाजपा को हराने वाले उम्मीदवारों को अपना समर्थन देगी

साम्राज्यवाद के प्रखर विरोधी थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Image
उत्कट देशभक्त,कुशाग्र बुद्धि और साम्राज्यवाद के प्रखर विरोधी थे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस--- बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि, गम्भीर उत्कट देशभक्ति और भारत सहित तीसरी दुनिया का निर्ममता से शोषण करने वाले निर्लज्ज ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध तीक्ष्ण और प्रखर विरोध नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व का सारतत्व था। अपने आरम्भिक शैक्षणिक जीवन से लेकर कोलकाता विश्वविद्यालय में अध्ययन तक एक विद्यार्थी के रूप उन्होंने विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया था। नेताजी जितने विलक्षण प्रतिभाशाली और कुशाग्र बुद्धि थे उतना ही उनके अंदर अपनी मातृभूमि और मानवता के लिए उत्सर्ग और आत्मत्याग की प्रबल और प्रखर भावना थी। 1920 मे उस समय लंदन में आयोजित होने वाली भारतीय असैनिक सेवा की परीक्षा में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी मेधाशक्ति का अहसास ब्रिट्रिश साम्राज्य के नीति निर्माताओं तक को भी कराया था। जो भारतीय असैनिक सेवा उस दौर में भी पढने-लिखने वाले लाखों करोड़ों नौजवानो का स्वर्गजात सपना हुआ करती थी उसमें चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए एक झटके में ठोकर मार देना उनके आत्मत्याग और उत...

24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है

Image
*24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है*। जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर *नैनों की शोभा काजल धरती की शोभा बादल, घर की शोभा है बेटी, जो नित प्रेम की बेल है बोती” ये सत्य है, बेटियां तो भाग्य वालों को ही मिलती हैं*। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक जब जब बेटियों को मौका मिला है, उन्होंने अपनी वीरता और कौशल की अनूठी मिसाल कायम की है। गार्गी की विद्वता, लक्ष्मीबाई का साहस और ना जाने कितने ही देवी तुल्य बेटियों ने इस धरा को पावन किया है। वर्तमान में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर हमारी बेटियां अपने आदम्य साहस, बुद्धि, कौशल एवं कर्मठता से अपना परचम नहीं लहरा रही हैं। भारत की हर एक बेटी के लिए प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है*। यह उत्सव देश में लड़कियों को अधिक समर्थन व नए प्रगतिशील अवसरों को प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया। इसके साथ ही भारत में आज भी बेटियों के प्रति जो असामानता की भावना व्याप्त है, उस भावना को समाप्त करने के लिए जागरूक किया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है । कहने को हमारा देश आज स्मार्ट...

जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया परीक्षा केंद्रों का भ्रमण

Image

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लैपटॉप ,दो मोबाइल फोन ,एक तमंचा ,कारतूस व चाकू बरामद

Image
*तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लैपटॉप, 02 मोबाइलफोन, एक तमंचा- कारतूस व चाकू बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22/01/2022 को थाना *सरायलखंसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बधुआगोदाम के पास से तीन शातिर अभियुक्तों अजय सिंह उर्फ लिटिल सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी मिर्जापुर काझा थाना रानीपुर, शुभम सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम हरदसपुर थाना सरायलखंसी, आशीष गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी काझा थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लैपटाप व चार्जर, दो मोबाइल फोन एप्पल व वीवो तथा एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी का समान दिनांक 08/05/2021 को ग्राम बकवल थाना सरायलखंसी स्थित, जनपद अम्बेडकर नगर में नियुक्त उपनिरीक्षक श्री विनोद पाण्डेय के घर से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना सरायलखंसी में वर्ष 2021 में ...

मऊ क्रांति न्यूज़ के आजमगढ़ ब्यूरो चीफ के पिता जी के स्वर्गवासी होने पर मऊ क्रांति न्यूज़ का पूरा परिवार शोकमय

Image
मऊ क्रान्ति न्यूज के आजमगढ़ ब्यूरो चीफ के पिता के स्वर्गवासी होने पर मऊ क्रांति न्यूज़ का पूरा परिवार शोकमय। बिलरियागंज। । क्षेत्रीय पत्रकार सदाबृज राजभर के पिता स्वर्गीय प्रभु नाथ राजभर जिनका 86 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास 16 जनवरी को हो गया ।जो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पत्रकारों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई ।वही मऊ क्रान्ति न्यूज के सम्पादक और राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में पूरा पत्रकार परिवार आपके साथ खड़ा है।

ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जिनके मां बाप नहीं हैं और रोड के किनारे रहने को विवश है

Image
जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुवेशन्स की एक दिवसीय अभिमुखी कार्यशाला में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन रेलवे, स्पेशल किशोर पुलिस यूनिट, ट्रेफिक पुलिस, आर0पी0एफ0, जी0आर0पी0 सहित गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संगठनों के सदस्यों से परिचय स्थापित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संगठनों के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि जनपद में सड़कों पर रहने एवं भिख मांगने वाले बच्चों का चिन्हित कर उनके पुनर्वास एवं संरक्षण हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्चों की सूचना राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विकसित बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिन्हांकन के उपरान्त बच्चों का डाटा छः चरणों यथा चरण 1 में बच्चे के विवरण की पहचान, चरण 2 बच्चे की सामाजिक पृष्टभूमि एस0आई0आर0, चरण 3 में बच्चे की व्यक्तिगत देखरेख योजना आई0सी0पी0, चरण 4 में बाल कल्याण समिति सी0ड...

06 शातिर अपराधियों के विरूद्ध की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही

Image
*06 शातिर अपराधियों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही-*  पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा 06 शातिर अपराधियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 09/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है जिसका विवरण निम्नवत है-  *1* . जकी अहमद पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासी हमीनपुरा नयी बस्ती थाना दक्षिणटोला।  *2* . रजी अनवर पुत्र इस्तेयाक अहमद निवासी हमीनपुरा नयी बस्ती थाना दक्षिणटोला।  *3* . अनवार उर्फ अनवारूल हक पुत्र अब्दुल हकीम निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।  *4* . फिरोज अहमद पुत्र वसीर अहमद निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।  *5* . मंजर कमाल उर्फ पतरू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला।  *6* . मो0 सादिक उर्फ मुन्नू पुत्र हबीबुर्रहमान निवासी भटकुवापट्टी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त गैंगलीडर जकी अहमद पुत्र इस्तेयाक अहमद एक शातिर किस्म का व्यक्ति है जो अपने व अपन...

अपर्णा यादव ने क्यों थामा बीजेपी का दामन जानिए पूरी कहानी

Image
*अपर्णा की बगावत के पीछे एक लंबी कहानी है !*  -जब दिल्ली में अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई तो उस वक्त बहुत से लोगों ने ये सोचा होगा कि ये एक सामान्य दल बदल है... बेटा किसी पार्टी में... बहू किसी पार्टी में.... ससुर किसी पार्टी में... ये तो भारत की राजनीति की परंपरा रही है ऐसे तमाम उदाहरण मिल जाएंगे लेकिन अपर्णा यादव का समाजवादी पार्टी में जाना मुलायम परिवार के अंदर चल रही कलह का सार्वजनिक होना है  -सौम्य से नजर आने वाले अखिलेश यादव के अंदर कहीं ना कहीं एक तानाशाह है और  उसी तानाशाही के खिलाफ मुलायम की छोटी बहु अपर्णा यादव ने बगावत कर दी है... आपको अखिलेश की तानाशाही का सेम पैटर्न नजर आएगा.... पिता को पार्टी से बाहर निकालना... चाचा को दर बदर करना और फिर अपने छोटे भाई और उनकी पत्नी के अधिकारों को भी हड़प जाना... ये अखिलेश के तानाशाही चरित्र  को सत्यापित करता है  -ये कहानी शुरू होती है 1980 के दशक से जब साधना गुप्ता से मुलायम सिंह यादव के रिश्ते स्थापित हो गए थे लेकिन साल 2007 में ये रिश्ते सार्वजनिक होने लगे और लोगों को मुलायम सिंह यादव की दूसरी शाद...

टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड-19 टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण हेतु.......

Image
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कोविड संवेदीकरण व नियंत्रण एवं कोविड रोग के लक्षण युवक व्यक्तियों/नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हिकरण करण हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास, एकीकृत बाल विकास योजना, आईसीडीएस, सिविल डिफेंस, राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, नगर निकाय, कृषि विभाग, जनपद के प्रमुख गैर सरकारी संगठनों, विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा यूनिसेफ के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 24 जनवरी से 29 जनवरी 2022 तक अभियान चलाकर डोर टू डोर चिहिकरण का कार्य समपन्न किया जाएगा। जनपद में पूर्व में सचालित पोलियो टीमो के द्वारा समपन्न किया जाएगा। लगाई गई टीमें प्रत्येक घरों में जाकर सत्यापन कर चिहिकरण का कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि टीमे डोर टू डोर जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे किसी भी दशा में कोई व्यक्ति या बच्चे टीकाकरण से छूटने नह...

आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान करने के संबंध में जिला अधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई

Image
आवश्यक सेवाओ में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियो के लिए डाकमत पत्र की सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में बैठक जिलाधिकारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग, सूचना विभाग, यातायात विभाग, पुलिस विभाग, रेलवे विभाग, विद्युत विभाग, दुरदर्शन एवं ऑल इण्डिया रेडियो के अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव के दौरान आवश्यक सेवायें दे रहे होते है, इसलिए अपने मतदान से वंचित हो जाते है। इसको ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने डाक मत पत्र की व्यवस्था की है। जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि वे अपने यहा एक नोडल अधिकारी नियुक्त करे, जो राजपत्रित अधिकारी हो, वह अपने विभाग के उन सभी कर्मचारियो को फार्म-12 डी0 भरने का निर्देश दे जो डाक मत पत्र से मताधिकार का प्रयोग करना चाहते है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी चुनाव के तीन दिन पूर्व आर0ओ0 को इस सम्बन्ध में सारी जानकारी उपलब्ध करा दे, जिससे सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी सुविधानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग ...

मैजिक व बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत दूसरा घायल

Image
मैजिक व बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत दूसरा घायल मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत मेन मार्ग रानीपुर - मऊ पर पलिया मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के पास सायमा 4:30 बजे बाइक और मैजिक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसे जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया ।          थाना क्षेत्र के ग्राम सभा फतेहपुर गांव निवासी संतोष पासवान 30वर्ष पुत्र निद्धू पासवान बाइक से अपने साथी जो सराय लखंसी थाना के गांव ओनाइच के आशुतोष सिंह 32 वर्ष के साथ मऊ से फतेहपुर अपने घर आ रहा था कि पलिया मोड़ पर रानीपुर की तरफ से आ रही मैजिक से आमने सामने टक्कर हो गई । इस दौरान संतोष पासवान के सर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी । वही पीछे बैठा आशुतोष सिंह घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व रानीपुर थाना प्रभारी वृजमोहन सरोज घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और वही घायल को जिला अस्पताल भेजा । विजय कुमार की खास खबर

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा शोक सभा का किया गया आयोजन

Image
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा शोक सभा का आयोजित बिलरियागंज। स्थानीय बाजार में स्थित एक पत्रकार के आवास पर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से एक शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें एक क्षेत्रीय पत्रकार सदाबृज राजभर के पिता स्वर्गीय प्रभु नाथ राजभर जिनका 86 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास 16 जनवरी को हो गया ।जो कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पत्रकारों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा की गई ।वही वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र बहादुर राय ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा पत्रकार परिवार आपके साथ खड़ा है। इस मौके पर सर्वेश पांडे ,आशुतोष मिश्र, तारकेश्वर मिश्र ,कुसुमलता पांडे, शत्रुघ्न यादव ,राजकुमार जयसवाल, सुरेंद्र राय, वीना राजभर आदि पत्रकार मौजूद रहे।

चोरों ने उड़ाया पंप सेट

Image
चोरों ने उड़ाया पम्प सेट बिलरियागंज। आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र चांदपुर भटौरा में बीती रात को  साजमणि मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामदास मौर्य का पंप सेट सिवान में बोरिंग सेट पर लगा हुआ था वहीं पर एक झोपड़ी डालकर पीड़ित रहता था लेकिन  9  बजे के करीब पीड़ित ने खाना खाने घर पर चला गया था। इसी दौरान पंपसेट की चोरी हो गई थी जब पीड़ित ने 11 बजे अपने पंपसेट पर वापस आया तो उन्होंने देखा कि पंपसेट गायब था इसकी तहरीर थाने में दे दी गई है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

साथियों संग 15 जनवरी को पत्नी पर चलवाई थी गोली, पत्नी अस्पताल में भर्ती

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,, साथियों संग 15 जनवरी को पत्नी पर चलवाई थी गोली, पत्नी अस्पताल में भर्ती आजमगढ़। कहते है प्यार अंधा होता है इसी के चक्कर में पड़कर एक चिकित्सक ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने की साजिश रच डाली। और साथियों के साथ मिलकर मारने के लिए पत्नी पर गोली चलाई। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पत्नी को गोली तो जरूरत लगी लेकिन वह अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने चिकित्सक और उसकेे दो साथियों को गिरफ्तार कर इस कहानी का खुलासा किया। उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा, 03 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस व सुपारी का 20 हजार रूपया नगद बरामद कर लिया। साजिश के तहत थाने में दी तहरीर मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोतमपुर निवासी राहुल पुत्र श्यामलाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि खुद की पत्नी रीना देवी जिसकी पहले से तबीयत खराब होने के कारण सोनोग्राफी के लिए जीयनपुर जाने हेतु पुरुषोत्तमपुर (मेन रोड बगहीडाड़) पर अपनी गाड़ी मे बैठने के लिए कहा कि उसी समय एक मोटर साईकिल पर हेलमेट लगाये दो व्यक्ति 1.विजय वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा 2. श्रव...

विधानसभा चुनावी समर में तैयारियों में जुटी हुई आगरा पुलिस को अज्ञात बदमाशों ने दी बड़ी चुनौती

Image
आगरा ब्रेकिंग विधानसभा चुनावी समर में तैयारियों में जुटी हुई आगरा पुलिस को अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चुनौती दी है मामला थाना सदर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है थाना सदर के रोहता नहर के पास बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे कोरियर कंपनी का कर्मचारी आकाश परमार स्विफ्ट डिजायर से 200 किलो चांदी को लेकर राजस्थान जा रहा था रोहता से पहले राधिका राधे ग्रीन कॉलोनी के पास पीछे से आई कार में चार बदमाश उन्होंने कोरियर कंपनी की कार को ओवरटेक करके रोक लिया कार से बदमाश उतरे और हथियार दिखाकर का ड्राइवर को नीचे उतार लिया उसके बाद कार की डिग्गी खोल वाई और उसमें रखी 200 किलो चांदी अपनी कार में डालकर ले गए बदमाशों के भागने के बाद कोरियर कंपनी के कर्मचारी आकाश परमार ने शोर मचाया एवं पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई और कंपनी के ड्राइवर ने बताया कि बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक तान दी और कहा जल्दी से गाड़ी की डिग्गी खोलो नहीं तो जान जाएगी बदमाशों के चेहरे पर नकाब बना हुआ था लूटी हुई चांदी की कीमत एक करोड़ 27 लाख बताई जा रही है इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही ...

आवश्यक सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाएगी डाक मतपत्र की सुविधा

Image
*आवश्यक सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं को उपलब्ध करायी जायेगी डाक मतपत्र की सुविधा।* विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तैयारियों के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में दिनांक 20 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गयी है। 02-प्रेस विज्ञप्ति मऊ, दिनांक 19 जनवरी,2022 मुकेश कुमार सब्बरवाल उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराना है कि उ0प्र0 स्पोटर््स कालेजेज सोयटीज, लखनऊ के अधीन संचालित गुरू गोविन्द सिंह स्पेाटर््स कालेज, लखनऊ, वीर बहादुर सिह स्पोटर््स कालेज, गोरखपुर एवं मेजर ध्यान चन्द स्पोटर््स कालेज, सैफई में सत्र 2022-23 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु दिनांक 24 व 25 जनवरी, 2022 को सुखदेव पहवान स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रारम्भिक चयन परीक्षा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। उ0प्र0 स्पोटर््स कालेजेज सोयटीज, लखनऊ द्वारा पुनः तिथि निर्धारण के उपरान्त परीक्षा की ...

घरेलू विवाद के चलते शराबी पति ने पत्नी के सर पर फावड़े से किया वार, मौके पर पत्नी की मौत

Image
घरेलू विवाद के चलते शराबी पति ने पत्नी के सिर पर फावड़े से किया वार मौके पर पत्नी की मौत  मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के पलिया राजभर बस्ती में ससुराल में आया शराबी पति ने बुधवार को लगभग 1:00 बजे पत्नी से कहासुनी और गाली गलौज के बाद हावड़ा से पत्नी के सिर पर वार कर दिया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और हत्यारा पति वहीं बैठा रहा । मौत की खबर लगते ही क्षेत्रीय लोगों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और हत्यारे पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया । बताते चलें कि 9 वर्ष पूर्व स्वर्गीय साधु राजभर निवासी पलिया की पुत्री प्रमिला राजभर की शादी हलधरपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी श्री कांत राजभर के पुत्र सुनील राजभर के साथ हुई थी । दोनों के दांपत्य जीवन से एक बच्चा और दो बच्चियों का जन्म हुआ । इस समय बच्चे की उम्र 7 वर्ष और बच्चियों की उम्र क्रम से 5 वर्ष और 4 वर्ष है । प्रमिला राजभर 30 वर्ष पुत्री स्व0साधु राजभर लगभग 3 वर्षों से ही अपने मायके के ग्राम पलिया में ही अपने भाई के घर रहकर जीविकोपार्जन ...

राजनैतिक दल पुरानी पेंशन बहाली सहित कर्मचारी हितों को अपने एजेंडे में करें शामिल ,डॉ सरफराज अहमद

Image
*राजनैतिक दल पुरानी पेन्शन बहाली सहित कर्मचारी हितों को अपने एजेंडे में करें शामिल:डा0सरफ़राज़ अहमद* मऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही राजनीतिक दल विकास और रोजगार के दावों के साथ घोषणा पत्र जारी करें लेकिन लाखों कर्मचारियों के हितों से जुड़ा पुरानी पेंशन का मुद्दा भी इस बार चुनाव में वोट देने का आधार बनेगा।  प्रदेश में चल रहे चुनाव से पहले कर्मचारियों ने एक बार फिर राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी है कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली एवं कर्मचारी हितों को अपने एजेंडे में शामिल करने की मांग और तेज कर दी है। उक्त मांगो के समर्थन में फार्मेसिस्ट फेडरेशन ऑफ यूपी के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ0 सरफ़राज़ अहमद( चीफ फार्मासिस्ट जनपद मऊ) ने सभी राजनैतिक दलों से मांग की है कि इस बार चुनाव में राजनैतिक दल कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सहित कर्मचारियों के हितों की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करें।साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से इस मांग के प्रति सजग और संघर्षशील रहने का आह्वान किया है, साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अपील किया है कि कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तार...

आमजन की जरूरतों की पूर्ति जितना हो सके करती रहूंगी (पूजा राय)

Image
आमजन की जरूरतों की पूर्ति जितना हो सके करती रहूंगी, ज़रिया मैं बनती रहूंगी बस आप सब साथ देते रहना रास्ते दिखाते रहना ठिठुरन और गलन की वजह से जिंदगीयां यूं खत्म ना हो कुछ राहत उन तक पहुंच जाए , आज इसी सेवाभाव से अपने घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोपागंज में किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रहे बसफोर (डोम) समाज के लोगों में गर्म कपड़े औरतों के लिए साड़ी व कंबल आदि चीजों का वितरण की, हमारी 'गूंज एक गुहार' एनजीओ को श्रीमती रश्मि जैन जी व उनके पति श्री दीपक जैन जी द्वारा गर्म कपड़े मुहैया करवाए गए जिसके लिए इन युगल अटूट जोड़ी का बहुत-बहुत आभार साथ गर्म कपड़े वितरण के दौरान रामचंद्र राय जी रहे जिनका अंतर्मन से आभार । पूजा राय मऊ