महिला का मोबाइल हैक कर भेजे फोटो, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ,इंटरनेट मीडिया पर किया था वायरल

*महिला का मोबाइल हैक कर भेजे अश्लील फोटो,आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, इंटरनेट मीडिया पर किया था वायरल!* *(लक्ष्मी गौतम ब्यूरो)* लखनऊ।राजधानी के मड़ियांव इलाके की एक महिला का शोहदे ने मोबाइल हैक कर अश्लील फोटो और मैसेज भेजे। महिला ने जब मोबाइल आफ कर दिया तो उसने वह फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत 1090 से की। इसके बाद मड़ियांव पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया। इस मामले मे इंस्पेक्टर मड़ियांव वीर सिंह के मुताबिक बीती छह जनवरी की रात से किसी ने महिला का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद से उसे अश्लील फोटो और मैसेज लगातार भेजने लगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत वूमेन पावर लाइन में की थी। पीड़िता ने जब मोबाइल बंद कर लिया तो फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी।इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है।