Posts

Showing posts from December, 2021

आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद ,दरोगा पुरस्कृत

Image
सदावृज राजभर मंडल ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,, आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद, दारोगा पुरस्कृत आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना लफ्सीपुर गांव में एक किशोरी फेसबुक के माध्यम से रायबरेली जिले के एक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपने घर से जेवर नगदी लेकर फरार हो गई। जानकारी होने पर किशोरी की मां ने थाने में गुहार लगाई। थाने में मौजूद एसआई घनश्याम यादव ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल अपने नेटवर्क से पता लगाया तो जानकारी हुई कि किशोरी अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ आजमगढ़ रोडवेज से बस में सवार हुई है। एसआई ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। कई बार बस रोकने का प्रयास किया लेकिन बस नहीं रूकी। तब एसआई ने वायरलेस के माध्यम से कंटोल रूम को सूचना देनेे बाद पुनः बस का पीछा करना शुरू किया और ठेकमा बाजार में बस को रोक कर किशोरी को उसके प्रेमी के कुच्रक से बचा लिया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस त्वरित कार्यवाही के लिए एसआई घनश्याम यादव को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दस हजार रूपए का इनाम दिया है। वहीं एसआई के इस कार्य का पुलिस विभाग से लेकर मीडिया के गलियारों में ...

ज्योतिष जगत के प्रसिद्ध विद्वान दो हस्तियों का महामिलन

Image
दो हस्तियों का महा मिलन ज्योतिष जगत के प्रसिद्ध विद्वान, ज्योतिष सेवा केंद्र के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी की हाल ही में बॉलीवुड में अपनी लेखनी से एक अलग पहचानऔर मुकाम बनानेवाले प्रसिद्ध लेखक कमल पांडेय जी से मुलाकात हुई। इस दौरान अपने अपने क्षेत्र के दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे के कामों की प्रशंसा करते हुए समाज उत्थान पर चर्चा की। पंडित जी ने जीवंत लेखनी के धनी कलमकार कमल पाण्डेय जी का महाकाल नामी शॉल से सम्मानित किया। कमल जी की लेखनी में भारतीय ग्रामीण संस्कार, रहन-सहन, बदलते परिवेश को आसानी से देखा जा सकता है। अपनी दिग्गज लेखनी के साथ कई टेलीविजन सीरियल व फिल्मों का निर्देशन करने वाले पाण्डेय जी ने छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। कमल जी द्वारा लिखित सीरीयल 'ना आना इस देस लाडो' काफी लोकप्रिय रहा है। इस सीरियल के अलावा 'शक्ति - द पावर', 'शागिर्द' और 'शादी में ज़रूर आना' जैसी हिट फिल्मों के लेखक कमल जी बहुत जल्द अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'जहां चार यार' के साथ नज़र आनेवाले हैं, जो चार सहेलियों क...

पिकअप पर मवेशी लाद रहे 5 पशु चोर गिरफ्तार

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट "पिकअप पर मवेशी लाद रहे पांच पशु चोर गिरफ्तार  पांच मवेशी बरामद, वाहन को पुलिस ने किया सीज आजमगढ़ । मेहनाजपुर पुलिस ने करसड़ा मोड़ के समीप रविवार की रात को चोरी कर पिकअप पर मवेशी लाद रहे पांच पशु चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांच मवेशी भी बरामद किये। पिकअप को पुलिस ने थाने में सीज कर दिया।  मेंहनाजपुर क्षेत्र के ग्राम रतौरी पचरुखवा गांव निवासी नन्हें यादव पुत्र सेचन यादव की भैंस 24 दिसंबर की रात को चोर लेकर भाग गए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। रविवार की रात को मेहनाजपुर थाना के सब इंस्पेक्टर ऐनुद्​दीन व सुधीर पांडेय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थेे। भ्रमण के दौरान ग्राम ओघनी के करसड़ा मोड के समीप पिकअप पर मवेशी लाद रहे व्यक्तियों को देख पुलिस ने घेराबंदी कर पांच पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदे पांच मवेशी भी पुलिस ने बरामद किये। पिकअप को थाने में लाकर पुलिस ने सीज कर दिया।  गिरफ्तार किये गए पशु चोरों में नवी सरवर उर्फ नाटे पुत्र सोहराब, अलीम पुत्र शकील, अजीम पुत्...

मकान से 15,000 नगदी समेत डेढ़ लाख की चोरी

Image
सदाबृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट मकान से 15 हजार नकदी समेत डेढ़ लाख की चाेरी   - खिड़की तोड़कर घुसे चोर, ग्रामीणों के पीछा करने पर भागे चोर - तरवां क्षेत्र के महुली गांव में हुई चोरी, पीड़िता ने दी तहरिर तरवां, आजमगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के महुली गांव में रविवार की रात को खिड़की तोड़कर एक महिला के घर में चोर घुस गए। चोरों ने घर में रखा 15 हजार रुपये नकदी समेत लगभग डेढ़ लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिए। ग्रामीणों के पीछा करने पर चोर भाग गए।  महुली गांव निवासिनी विमला देवी पत्नी रमेश रविवार को घर में अकेली थी। रात में वह मकान के बाहरी कमरे में सो रही थी। आधी रात को चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने 15 हजार रुपये नकदी के अलावा लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर समेत अन्य सामान समेट लिया। चोर जब टीवी को खिड़की के रास्ते निकाल रहे थे तो खटर पटर की आवाज सुनकर विमला जग गई। शोर मचाने पर चोर टीवी फेककर भागने लगे। ग्रामीणों ने भाग रहे चोरों का पीछा किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके। खबर पाकर रात में ही डायल 112 की पुलिस मौके पर आयी और जांच कर वापस चली गई। पीड़ित महिल न...

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित व सशक्तिकरण की दिशा में होगी दौड़

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट पांंच जनवरी को आयोजित मैराथन दौड़ में दौड़ेंगी आधी आबादी   - कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहित व सशक्तिकरण की दिशा में होगी दौड़ आजमगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को उनके हक के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं'का नारा दिया। यह नारा महिलाओं के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है।  कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि उसी क्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण की दिशा में आजमगढ़ कांग्रेस जनपद में दिनांक 5 जनवरी को जजी के मैदान से सुखदेव पहलवान स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन कर रही है। मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लड़कियां शामिल होगी। मैराथन दौड़ में 16 साल के ऊपर की लड़कियां भाग ले सकती हैं। मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए लड़कियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रजिस्ट्रेसन की प्रक्रिया आनलाइन अथवा फार्म जमा कर भ...

मांगों को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,, मांगों को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया प्रदर्शन - तहबरपुर खंड विकास अधिकारी को मांगों के संबंध में सौपा ज्ञापन तहबरपुर, आजमगढ़ । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ड्राई फूड वितरण सहित कई मांगों को लेकर तहबरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया । उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया।     प्रदेश व केंद्र सरकार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का काम कर रही है। किंतु अधिकारियों की दूरदर्शिता एवं विभागीय लूट खसोट के चलते उनको इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। तहबरपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने ड्राई फूड के राशन वितरण, आरएससीआईएफ की धनराशि आदि मांग को लेकर सोमवार को तहबरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। समूह की महिलाओं का कहना था कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन देने वाली महिलाओं मे...

हत्या व व्यभिचार से बचने के लिए बंदियोंको दिया संदेश

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,, हत्या व व्यभिचार से बचने के लिए बंदियों को दिया संदेश - जिला कारागार में प्रार्थना सभा व नाटक का हुआ मंचन आजमगढ़ । जिला कारागार इटौरा में सोमवार को एजी चर्च आजमगढ़, इन्फ्यूशन मिनिस्ट्री वाराणसी एवं इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट मीर्जापुर के सोजन्य से 240 बंदियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल व धार्मिक पुस्तकें बांटी गई। इसी के साथ ही प्रार्थना सभा व नाटक के मंचन आयोजित कर बंदियों को चोरी, हत्या व व्यभिचार से बचने का संदेश भी दिया गया।  स अवसर पर एजी चर्च आजमगढ़ से बीनू रघूनाथ, इन्फ्यूशन मिनिस्ट्री वाराणसी से केजे विनसेंट, इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट मीर्जापुर से विजय कुमार ने बंदियों को सत्य मार्ग पर चलने, समाज में अपराध न करने व नशा मुक्ति का भी संदेश दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने ट्रस्ट के आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानवता, मानवीय प्रेम एवं भाईचारे, गरीबों, असहाय व जरूरतमंदों के सहयोग हेतु प्रेरित किया। कहा कि समाज के प्रति सच्चाई व सार्वभौमिक अखंडता की भावना विकसित कर आपस में...

होमगार्ड की समस्याओं को लेकर जंतर मंतर नई दिल्ली में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

Image
म ऊ क्रांति न्यूज 27 दिसंबर 2021 ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन 34 987 की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह दहिया की अध्यक्षता में ऑल इंडिया होमगार्ड की समस्याओं को लेकर जंतर मंतर नई दिल्ली मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हक इंसाफ और इंसानियत की वैचारिक क्रांति के अग्रणी एवं कवि लेखक ऋषि पाल भदाना जिला सोनीपत हरियाणा के साथ विभिन्न राज्यों के आए हुए होमगार्ड के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्र के प्रति सच्चे प्रेम करने वाले शहीदों व महापुरुषों को उनकी सच्ची सेवा के लिए दीपक जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा विभिन्न राज्यों के स्वम सेवकों जवानों को को उनकी ईमानदारी और सच्ची सेवा के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर कवि लेखक ऋषि पाल भदाना ने कहा किसी भी संगठन की मजबूती उसकी एकता पर निर्भर करती है इसलिए देश के होमगार्डों जवानों को संगठित होकर भारतीय संविधान के दायरे में रहकर काम करना चाहिए उन्होंने कहा होमगार्ड की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में स्वयं सेवक के रूप में हुई थी भारत की आजादी के बाद देश का अपना संविधान भी बना मानव अधिकार ...

मल्हनी विधानसभा सीट जौनपुर से भाजपा 2022 चुनाव में आशीष कुमार सिंह आशु को अपना प्रत्याशी बना सकती है

Image
भारतीय जनता पार्टी मल्हनी विधानसभा शीट जौनपुर से 2022 चुनाव में आशीष कुमार सिंह आशू को अपना प्रत्याशी बना सकती है । जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर । उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है जिससे अपने पार्टी को चुनाव में भारी मतों से जिताने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं सभी पार्टियों के भावी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में दिन रात मेहनत करके अपने पक्ष में मतदान करने के लिए देवतुल्य को रिझाने में लगे हुए हैं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता आशीष सिंह आशू जी ऐसे नेता हैं जो अपने क्षेत्र में बिना भेदभाव निस्वार्थ भाव से जनता कि सेवा करते चले आ रहे आशीष सिंह आशू जनता के बीच ही रहते हैं और हर संभव गरीब, किसान, मजदूर कि हर संभव मदद करते रहते हैं इनकी प्राथमिकता है कि गरीबों कि हर संभव मदद करना सभी को एक साथ लेकर चलते रहते हैं बहुत ही सरल स्वभाव और मृदुल वाणी से ही अपने क्षेत्र के लोगों को दिल में रहते हैं कभी भी कहीं भी किसी कि मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं आशीष सिंह आशू जी कि माता जी को जिला पंचायत चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिला जिससे वह काफी भारी मतों से चुनाव जीतने में...

रात्रि चौपाल लगा, पुलिस तैयार करेगी छूटभैये‌ दबंगों,अवैध कारोबारियों चोरों की कुंडली

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,, रात्रि चौपाल लगा पुलिस तैयार करेगी छुटभैये दबंगों, अवैध कारोबारियों, चोरों की कुंडली  रात्रि चौपाल लगा पुलिस तैयार करेगी छुटभैये दबंगों, अवैध कारोबारियों, चोरों की कुंडली आजमगढ़ : प्रत्येक गांव में चौपाल लगाकर अब सिपाही व दरोगा स्थानीय छुटभैये दबंगों से लेकर सफेदपोश लोगों का राज जानेंगे। एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने सभी राजस्व गांव में 1500 बीट सिपाहियों को उनकी ड्यूटी लगा दी है। प्रत्येक सिपाही के जिम्मे तीन से चार राजस्व ग्राम रहेंगे। वही दरोगा, एसएसआई व थानाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी तय की गई है। यह लोग रात्रि चौपाल लगाकर ग्राम सुरक्षा समिति के लोगों के साथ ही आम लोगों से वार्ता कर यह सुनिश्चित करेंगे कि गांव में अवैध शराब का कारोबारी कौन है, चोरी की वारदात कैसे रोकी जाएगी, दबंगों पर कैसे लगाम लगेगी व अपराध करने वाले मनबढ़ कैसे सलाखों के पीछे जाएंगे। इससे पहले हालत ये थी कि कई सिपाहियों का ट्रांसफर इधर-उधर हो गया था और कई तो अन्य जनपद में चले गए थे लेकिन उनका नाम पुराने ही राजस्व गांव में 5 सालों से चला आ रहा था। लेकिन अब सब कुछ अपड...

घाघरा नदी के किनारे अज्ञात युवती का शव मिला

Image
सदावृज राजभर की आजमगढ़ ख़ास रिपोर्ट,,,,,,,,,  घाघरा नदी के किनारे अज्ञात युवती का शव मिला आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा बासु का पूरा गांव के समीप स्थित घाघरा नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।   देवारा खास राजा बासु का पूरा गांव के ग्रामीण सोमवार की सुबह शौच के लिए घाघरा नदी की ओर गए हुए थे। ग्रामीणों की नजर नदी के किनारे पानी में एक 26 वर्षीय युवती के शव पर पड़ी तो वे सकते में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर रौनापार थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त पुलिस नहीं करा सकी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवती की मौत चार दिन पूर्व हुई है। उसके मुंह पर चोट के निशान थे और उसका दांत भी टूटा हुआ था। रौनापार पुलिस ने बताया कि मृत युवती हल्का लाल व काला रंग की स्वेटर, काले रंग की लेगी व समीज पहने हुए है और हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र बंधा हुआ है और कंगन भी ह...

पंजाब सरकार ने शरीर से जुड़े भाइयों को अमृतसर में पंजाब राज्य विद्युत विभाग में दिव्यांग कोटे में नौकरी देकर मानवता की मिसाल पेश की

Image
पंजाब सरकार ने शरीर जुड़े जुड़वा भाइयों सोना सिंह और मोना सिंह को अमृतसर में पंजाब राज्य विद्युत निगम में दिव्यांग कोटे में नौकरी देकर मानवता की मिसाल पेश किए है।वजह चाहे जो भी हो नेक कार्यों की सदैव सराहना होनी चाहिए।और खास कर दिव्यांगों के लिए समाज के हर व्यक्ति को उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। पंजाब सरकार जो इनकी भावनाओ को समझते हुए।उनके हिम्मत हौसले को और मजबूती मिलेगी और साथ ही जीने की इच्छा शक्ति बड़ेगी।और सम्मान के साथ अपना और अपने परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।उनके दर्द को समझा किए।आत्मनिर्भर के साथ आत्मसम्मान के साथ जीवन यापन करने का अवसर मिला। पंजाब सरकार का दिल से शुक्रिया।🙏💐 अभिषेक पाण्डेय  मऊ उत्तरप्रदेश

ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर कार बनी आग का गोला

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,, ट्रैक्‍टर ट्राली से टकरा कर कार बनी आग का गोला, कार सवार युवती व चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम            आजमगढ़। कंधरापुर बाजार से 500 मीटर दूर पशु अस्पताल के पास शुक्रवार देर रात सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार युवती और चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कंधरापुर बाजार निवासी असलम (25) पुत्र अबरार कस्बे में ही जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। इसके साथ ही वह प्राइवेट वाहन किराए पर चलाने का भी काम करता था। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव निवासी धीरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री दिव्या (24) को शुक्रवार रात कहीं जाना था।घर पर कार थी, जिसके चलते उसने असलम को बतौर ड्राइवर बुला लिया। शुक्रवार रात लगभग साढ़े 11 बजे असलम दिव्या को कार में बैठा कर खरकौली से निकला। अभी कार कंधरापुर बाजार से 5...

शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद

Image
*एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद-* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.12.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मूसरदह मोड़ भीटी के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति पास से एक मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम रूपेश यादव पुत्र विनोद यादव निवासी सूरवट थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। जब उक्त व्यक्ति के मोटरसाइकिल के नम्बर का चेचिस नम्बर से मिलान किया गया तो नम्बर प्लेट फर्जी पाया गया। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल मैने थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर से चोरी किया है जिसका नम्बर प्लेट बदल कर चलाता हु। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 510/21 धारा 41,411,414,420 भादवि0 व 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया ग...

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,, भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा बिलरियागंज। भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गोपालपुर विधानसभा के तेरही, महाराजगंज ,परशुरामपुर और बिलरियागंज से होते हुए भवर नाथ के लिए प्रस्थान की। वही बिलरियागंज बाजार के नये चौक पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के रमापति राम शास्त्री, जयप्रकाश निषाद, और पंकज चौधरी कैबिनेट मंत्री ने सरकार की नीतियों को लोगों को विस्तार से बताया ।इस मौके पर जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, श्रीकृण्ण पाल , जिला पंचायत सदस्य रामपाल सिंह, रामसागर सिंह, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष उमेश गोंड, आशुतोष मिश्र, राधेश्याम सिंह गुडडू, सत्येंद्र राय मंडल महामंत्री दीपक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, नमित पांडे, रविंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य विशाल सेठ, फौजदार यादव, ब्लाक प्रमुख महाराजगंज पारसनाथ यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।"

इलाज कराने गए युवक की बाइक चोरी पुलिस खोजबीन में जुटी है

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,, इलाज़ कराने गए युवक की बाइक चोरी, पुलिस खोजबीन में जुटी   आज़मगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर ग्राम कनईथा निवासी राहुल यादव पुत्र राम प्रसाद यादव गुरुवार को संजरपुर बाज़ार में डाक्टर के यहां 2 बजे बाइक खड़ी करके दवा लेने गया था वापस आया तो उसकी बाइक मौके से गायब थी काफी प्रयास किया लेकिन अभी तक उसकी नही मिली उसने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है अगल बगल के सीसी टीवी कैमरे को भी चेक किया गया है ताकि कोई सुराग मिल सके राहुल यादव ने कहां मैं गाड़ी से चाबी निकालना भूल गया था।"

वाणिज्य कर द्वारा जीएसटी पंजीकरण जागरूकता मेगा सेमिनार का आयोजन

Image
वाणिज्य कर द्वारा जीएसटी पंजीकरण जागरूकता मेगा सेमिनार का आयोजन इंदारा।  वाणिज्य कर मऊ द्वारा मधुबन नगर पंचायत के भैरौपुर मोड़ पर वृहस्पतिवार को जागरूक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों से तनाव और भयमुक्त कारोबार के लिए जीएसटी प्रावधानों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने जीएसटी के भय से मुक्त होकर सुरक्षित और सरल कारोबार के लिए जीएसटी पंजीकरण कराने की सलाह दी।                वाणिज्य कर विभाग की ओर से जीएसटी पंजीकरण मेगा सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें कारोबारियों को जीएसटी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी पंजीकरण का उद्देश्य व्यापारियों को 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न कारोबारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।      डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर रामानुज मिश्रा ने कहा कि जीएसटी पंजीकरण सम्मान, व्यापारिक उन्नति और पूरे देश में कारोबार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने भयमुक्त होकर ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा का लाभ लेने की सलाह दी। डिप्टी कमिश्नर आर के यादव ने व्यापारियों को जीएसटी के ...

जन विश्वास यात्रा के स्वागत हेतु जूटे लोग

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट की आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,  जन विश्वास यात्रा के स्वागत हेतु जुटे*  भाजपा सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में जन विश्वास यात्रा निकलने का दौर जारी है और जन विश्वास यात्रा की भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत करने का सिलसिला भी जारी है । उसी कड़ी में आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के स्वागत में कार्यकर्ता आज बुधवार देर शाम तक जुटे हुए हैं । आपको बता दें कि जन विश्वास यात्रा के मुख्य अतिथियों के स्वागत हेतु परशुरामपुर महा प्रधान विशाल सेठ के नेतृत्व में आज बुधवार सुबह से ही स्वागत की तैयारी का दौर जारी रहा और बुधवार देर शाम तक सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत हेतु जुटे हुए हैं । इस अवसर पर भाजपा जिला पंचायत सदस्य विशाल सेठ , मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीकांत मौर्य , विपिन कुमार मिश्र , आशुतोष मिश्र , शिवप्रसाद सिंह , रविन्द्र प्रताप सिंह , राकेश सिंह विवेक चौबे मण्डल अध्यक्ष भीमबर भारतीय जनता युवा मोर्चा , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं।

22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस

Image
आज 22 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय गणित दिवस जय प्रकाश मिश्रा जौनपुर ।  भारत में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन पर इस खास दिन को मनाया जाता है. जिन्होंने गणित के क्षेत्र में अपना अतुल्यनीय योगदान दिया है. गणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की घोषणा की थी. राष्ट्रीय गणित दिवस पर आइए जानते हैं कि कौन थे गणितज्ञ रामानुजन कैसे उन्होंने गणित के क्षेत्र में एक मुकाम हासिल किया. श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को चेन्नई में हुआ था. बचपन से ही उनका मैथ से काफी लगाव था गणित में रामानुजन अच्छे नंबर लाते थे. अन्य विषयों में उतनी रुचि नहीं दिखती थी जितनी गणित के लिए दिखती थी. गणित को छोड़कर वे अन्य विषयों में इतने कमजोर थे कि वे फेल हो जाते थे. लेकिन गणित से उन्हें इतना प्रेम था कि इस विषय में एक अलग ही पहचान ही बना ली. इसके बाद स्कूलों से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिलने लगे.महज 12 साल में उन्होंने त्रिकोणमिति में महारथ हासिल...

प्रतिबंधित मांस व कारतूस तमंचे के साथ चार गिरफ्तार, दो मौके से फरार।

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट प्रतिबंधित मांस व कारतुस तमंचे के साथ चार गिरफ्तार, दो मौके से फरार बिलरियागंज ।स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी गांव से सोमवार की सुबह में पुलिस को 4 कुंतल 7 किलोग्राम गौ मांस और गौ मांस काटने वाले उपकरण के साथ एक अदद तमंचा 315 बोर और एक आदत खोखा कारतूस बरामद हुआ और पुलिस ने चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन से स्थानीय थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में भीमबर बाजार में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली  की करमैनी गांव में जुल्फिकार अपने भूसे वाले घर में कुछ लोगों के साथ गौ मांस काट कर उसकी बिक्री कर रहा हैं। तभी पुलिस फोर्स ने पहुंच कर मौके पर घेराबंदी करके अभियुक्तों को पकड़ना चाहा। तभी अभियुक्तों की तरफ से एक व्यक्ति ने फायर झोंक दिया। जिसमें थानाध्यक्ष बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य बाल बाल बच गए और तभी पुलिस ने भी ललकार कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया । ओर 2 लोग भागने में सफल रहे। वही पु...

धरसीवा विधायक अनीता शर्मा के प्रयासों से धरसीवां र्हॉस्पिटल में सुविधाओं के नए आयाम ,पहला सफल ऑपरेशन

Image
रायपुर,धरसीवां विधायक अनिता शर्मा के प्रयासों से धरसीवां हास्पिटल में सुविधाओ के नए आयाम, पहला सफल ऑपरेशन,  धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने धरसीवां हास्पिटल का जायजा लेकर मरीजों का हालचाल जाना  रायपुर / धरसीवां । विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा का जायजा लिया और कहा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा में पहली बार सिजेरियन प्रसव की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले दिन ही दो सफल आपरेशन प्रसव किए गए। आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पहली प्रसूता महिला चित्रलेखा साहू और चांदनी वर्मा का सिजेरियन के माध्यम से प्रसव करवाया जिन्हें विधायक के द्वारा साल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा आने वाले समय में लगातार स्वास्थ के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को बेहतर इलाज व्यवस्था के निर्देश दिए। आज इस अवसर में मुख्य रूप से धरसीवां ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,सरपंच वहीदा खान, उप सरपंच साहिल खान , गोस्व...

बाइक की टक्कर को लेकर दो समुदाय में मारपीट, तीन घायल

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  बाइक टक्कर को लेकर दो समुदाय में मारपीट, 3 घायल मेंहनगर/आज़मगढ़ । जिले में मेंहनगर के लोहानपुर फतेहपुर में बाइक से टक्कर ने एक बड़ा तूल पकड़ लिया और दो समुदायों में जमकर मारपीट से क्षेत्र में सनसनी मच गयी वही जमकर हुई इस मारपीट में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी सक्रिय हो गयी और जाँच पड़ताल में जुट गयी है। मिली जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के लोहानपुर फतेहपुर गाँव में तेज रफ़्तार से बाइक चला रहे कलामु पुत्र जाहिर ने गांव के ही गुड्डू पुत्र राजा राम को बाइक से टक्कर मार दी इस बात को लेकर बहस शुरू हुई जिसे स्थानीय निवासियों द्वारा शांत करा दिया गया  वही देर शाम गुट बना कर एक पक्ष द्वारा हमला बोल दिया गया है और जमकर मारपीट की गयी जिसमें गुड्डू पुत्र राजा राम ,कुसुम पत्नी विरेंद्र, भीम पुत्र पंचम गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें आनन फ़ानन में इलाज के लिए सीएचसी मेंहनगर में भेजा गया है जहाँ इनका इलाज किया जा रहा है वही कुसुम पत्नी विरेंद्र को गम्भीर हालात में हायर...

रानीपुर वीडियो को पितृ शोक

Image
रानीपुर वीडियो को पितृ शोक  ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी गणों ने शोक सभा का आयोजन कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि  मऊ जनपद के रानीपुर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी जयेश सिंह निवासी कम्हरिया आजमगढ़ के पिता भीम सिंह 85 वर्ष की लंबी बीमारी के चलते बृहस्पिवार की देर रात्रि निधन हो गया । जिनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह वाराणसी घाट पर किया गया । इस दौरान रानीपुर ब्लॉक सभागार में एडीओ पंचायत सुरेंद्रनाथ यादव, सचिव गण, ब्लॉक कर्मचारी गण और प्रधान गणों के द्वारा शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।

पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घूले द्वारा थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया

Image
*आज दिनांक 16.12.2021 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।* इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खडे वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण के दौरान कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुये रजिस्टरों/रिकार्डाे को अद्यविक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प हेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्प पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान श्री राजकुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, श्री बृजमोहन सरोज प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं थाना रानीपुर के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने कम राजस्व शैली पर तीन अधिकारियों के खिलाफ लिया एक्शन

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट मण्डलायुक्त ने कम राजस्व वसूली पर तीन अधिकारियों के खिलाफ लिया ऐक्शन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता क्षम्य नहींः मण्डलायुक्त आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने लक्ष्य से काफी कम राजस्व वसूली करने पर तीन अधिकारियों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए आगाह किया कि दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं उदासीनता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा। मण्डलायुक्त श्री पन्त बुधवार को देर सायं अपने कार्यालय के सभागार में कर करेत्तर वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आज़मगढ़ में वाणिज्य कर की वसूली अत्यन्त कम पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा कहा कि बार बार निर्देश दिये जाने के बावजूद वाणिज्य कर की वसूली में कोई प्रगति नहीं हो रही है तथा प्रवर्तन कार्य भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इस सम्बन्ध में अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र को निर्देश दिया कि सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु कमिश्नर वाणिज्य कर को संस्तुति भेजी जाय। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा की गयी...

फार्मासिस्ट आंदोलन --अस्पतालों में 17 से 19 दिसंबर तक कार्य ठप रखा करेंगे कार्य बहिष्कार

Image
*फार्मासिस्ट आंदोलन: अस्पतालों में 17 से 19 दिसंबर तक काम ठप रख करेंगे कार्य बहिष्कार* *फार्मासिस्ट फेडरेशन ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन को दिया समर्थन* मऊ:फार्मासिस्टों की 2 घण्टे के हड़ताल के अंतिम दिन भी जहां मरीजों को दवाइयों के लिए जूझना पड़ा वही फार्मासिस्ट संवर्ग अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सरकार की अनदेखी से नाराज होकर 17 दिसम्बर शुक्रवार से इमरजेंसी व पोस्टमार्टम छोड़कर सभी सेवाओं को 19 दिसम्बर तक के लिए ठप करने का एलान कर दिया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ0सरफ़राज़ अहमद (चीफ फार्मासिस्ट) ने बताया कि डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन (डीपीए) अपनी मांगों को लेकर 17 से 19 दिसंबर तक इमरजेंसी/पोस्टमार्टम को छोड़कर सभी सेवाएं ठप रखेगी. यदि सरकार ने इसके बावजूद भी मांगे नहीं मानी गयी तो 20 दिसंबर से इमरजेंसी सहित सभी सेवाओं को भी ठप कर देंगे,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, एवं उच्चाधिकारियों की होगी उन्होंने कहा कि हम मरीजों को परेशान हालत में नही देखना चाहते हैं, इसलिए हमने सरकार को पूर्ण समय दिया ह...

फूलपुर पवई विधानसभा सीट पर होगी पिता-पुत्र की जंग

Image
,,,,,,,तब तो फूलपुर पवई विधान सभा सीट पर होगी पिता-पु़त्र की जंग (मऊ क्रान्ति न्यूज , सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट) फूलपुर/आजमगढ़। प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा 2022 चुनाव की तरीखें नजदीक आ रही हैं वैसे ही राजनीतिक बिसात बिछती चली जा रही है। सत्ताधारी भाजपा जहां अपने पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रख रही है वहीं विपक्षी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इस चुनाव में, सपा पांच साल के सूखे को खत्म करने उतरी है वहीं, कांग्रेस और बसपा भी अपना खोया वजूद हासिल करने निकल पड़ी हैं। ऐसे में पूर्वांचल का जिक्र न हो और उसमें भी आजमगढ़ का ऐसा होना मुश्किल है। हम बात करेंगे आजमगढ़ फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र की। आइये हम आपको रूबरू कराते हैं, कुछ मशहूर चेहरे जो 2022 के चुनाव में मजबूत दावे पेश किये, है, जिसमें सबसे पहले अरुण कान्त यादव बीजेपी से वर्तमान समय मे विधायक है, जो पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव के बेटे है, पूर्व सांसद अभी हाल ही में बीजेपी छोडकर सपा में शामिल हुए हैं, इस सीट पर काफी रशूक है, इस सीट से पूर्व सांसद चार बार विधायक, और आजमगढ़ से चार...

फार्मासिस्ट मांगों पर अड़े, सरकार ने अब तक नहीं सुनी फरियादियों की फरियाद।

Image
*फार्मासिस्ट मांगों पर अड़े,सरकार नेअब तक नही सुनी फरियाद, दो घंटे नहीं मिली मरीजों को दवा* *हम मरीजों को नही करना चाहते परेशान, हमारी मागों पर सरकार करे विचार:डॉ0सरफ़राज़ अहमद* मऊ। स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मांगों का निस्तारण नहीं होने के विरोध में पिछले 9 दिसम्बर से दो घंटे तक हड़ताल जारी है ,साथ ही फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने चेतावनी भी दे डाली है कि सरकार ने हमारी नही सुनी तो हम सभी 17 दिसम्बर से इमरजेंसी को छोड़ सभी सेवाएं बाधित कर देंगे।उधर फार्मासिस्ट संवर्ग के हड़ताल से मरीजों को 2घण्टे तक दवाएं नहीं मिल पा रही है स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई एवं इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीजों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।। व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई, घंटों तक मरीज इधर उधर भटकते रहे। । अस्पतालों में इन दिनों खूब भीड़ उमड़ रही है, फार्मासिस्टों की हड़ताल होने से उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाए प्रभावित हो गयी है । ऐसे में प्रभार भत्ता, पदनाम परिवर्तन समेत अनेक मांगों को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर फार्मासिस्ट बीते कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं।...

बहन हाथ पीले होने से पहले भाई की उठी अर्थी

Image
"सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,, बहन के हाथ पीले होने से पहले भाई की उठी अर्थी, शादी का कार्ड छपवाने गए भाई की सड़क हादसे में मौत आजमगढ़ : आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में शादी की खुशी गम में परिवर्तित हो गयी। बहन की शादी का कार्ड छपवाने गये युवक की लौटते समय आज सोमवार बीती रात लगभग 10 बजे मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी। बहन के हाथ पीले होने से पहले ही युवक की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी राजकुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव अपनी बहन की शादी का कार्ड छपवाने के लिए सोमवार की शाम परशुरामपुर बाजार गया हुआ था। कार्ड सम्बन्धी कार्य को निबटाकर वह रात में अपनी बुलेट मोटर सायकिल वाहन से घर वापस लौट रहा था कि घर महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर मार्ग स्थित चपरी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी किन्तु जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक राजकुमा...

पानी भरे गड्ढे में मिली 4 दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  पानी भरे गड्ढे में मिली चार दिन से लापता युवक की लाश, पुलिस कार्रवाई में जुटी  आजमगढ़ : शहर कोतवाली के लालडिग्गी बांध से राम जानकी मंदिर रोड पर देशी शराब के ठेके के सामने सड़क उस पार कुछ दूर पर पानी के गड्ढे में युवक की लाश उतराई मिलने से सनसनी मच गई। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला गया। स्थिति देख लाश चार से पांच दिन पुरानी लग रही थी। कुछ ही देर में उसकी शिनाख्त शहर कोतवाली के जालंधरी मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय गुफरानू हक पुत्र इफानूहक के रूप में हुई। बदरका पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजनों व परिचितों से पूछताछ की गई। जानकारी में यही निष्कर्ष निकाल रहा कि युवक शराब पीने का आदी था। हो सकता है कि शराब के नशे में उधर गड्ढे की तरफ चला गया होगा। पिता ने भी किसी प्रकार के विवाद से इंकार किया। उन्होंने इस संबंध में तहरीर भी पुलिस को दी। पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी थी।"

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की गई जान

Image
सदावृज राजभर मंडल ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की गई जान, रिश्तेदारी की महिला गंभीर रूप से घायल आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मौना निवासी श्यामलाल पुत्र छवि राज विश्वकर्मा उम्र 42 बीती शाम अपने साढ़ू की बहू निशा को मोटरसाइकिल से दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशल गांव उसके ससुराल उसे छोड़ने जा रहा था। इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा ससना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को फूलपुर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां सुबह सोमवार को इलाज के दौरान श्यामलाल की मृत्यु हो गई। वही निशा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम भेजा। श्यामलाल की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के 4 पुत्र व एक पुत्री थी। इस घटना से परिवार सहित मौना गांव में कोहराम मच गया।

बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी स्कूली बस ,बस में 12 बच्चे थे सवार

Image
बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी स्कूली बस  बस में 12 बच्चे थे सवार  सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए  लेकिन सभी बच्चों को हल्की फुल्की आई चोटें बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बच्चों को निकाला सुरक्षित  ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुई बस दुर्घटना ग्रस्त मऊ जनपद के रानीपुर थाना अंतर्गत सेंट जेवियर स्कूल मऊ की स्कूली बस सुबह लगभग 8:00 बजे तीन अलग अलग जगहों से स्कूली बच्चों को लेकर रानीपुर से मऊ की तरफ जा रहे थी की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास के समीप मेन मार्ग मऊ चिरैयाकोट पर बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में व ड्राईवर की लापरवाही के चलते पलट गई । बताते चलेंगे बस में कुल 12 बच्चे सवार थे । बस पलटने से 12 बच्चों को गंभीर चोटें तो नहीं आती लेकिन हल्की-फुल्की छोटे सभी बच्चों को अाई है । बच्चों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों के द्वारा 12 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उनके घर पहुंचा दिया गया । घटना स्थल पर काफी देर तक पुलिस प्रशासन का पता नहीं चला ।

सड़क पार कर रही बालिका को कार ने कुचला ,हुई मौत

Image
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट  सड़क पार कर रही बालिका को कार ने कुचला, मौत    आजमगढ़ जनपद के सगडी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव के समीप रविवार की सुबह बाजार गई बालिका को सड़क पार करते समय कार ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी लटिया गांव निवासी 8 वर्षीय रिया पुत्री वीरेंद्र चौहान रविवार की सुबह बाजार गई थी। गांव के समीप आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर वह सड़क पार कर रही थी। इस बीच गोरखपुर की ओर जा रही कार ने रिया को कुचल दिया। दुर्घटना में मौके पर ही रिया की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे कार चालक पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मऊ --ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Image
*बड़ी खबर* *ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत* .......... *मऊ कोतवाली थाना -क्षेत्र के हुसैनपुरा निवासी थे मोहम्मद आजम*  *मऊ ( उत्तर प्रदेश )*  मऊ रेलवे जंक्शन से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति की ट्रेन से कटने की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल जीआरपी पुलिस को दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  मिली जानकारी के अनुसार मऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के हुसैनपुरा निवासी मोहम्मद आज़म 45 वर्ष पुत्र शब्बीर अहमद शनिवार की सुबह अपने घर से निकल कर बहन के घर जा रहे थे , वह जैसे ही स्टेशन और ओवरब्रिज के बीच रेल पटरी पर पहुंचे की सामने से आ रही आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया उनके भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। व्यक्ति की मौत से पर...

तरवां डबल मर्डर का खुलासा ,नौकरी व धन की लालच में प्रेमी संग बहू ने कराई थी लेखपाल दंपति की हत्या

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,, तरवां डबल मर्डर का खुलासाः नौकरी व धन की लालच में प्रेमी संग बहू ने कराई थी लेखपाल दंपत्ति की हत्या आजमगढ़। बीते 29 नवबंर को हुए लेखपाल दंपत्ति की हत्या नौकरी व धन की लालच में उनकी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने इस मामले में बहू समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पंकज यादव व उसकी प्रेमिका ज्योति का प्रेम प्रसंग था। उसके ससुर के नौकरी व धन के लालच मे आकर ज्योति व उसके प्रेमी पंकज यादव उसके मित्र जे.के. मलिक द्वारा योजना बनाकर ज्योति के श्वसुर व सास रामनगीना राम व मंशा देवी पत्नी रामनगीना राम की हत्या कर दिया।  पूछताछ में आरोपी अखिलेश यादव ने बताया कि पंकज और जे के मलिक से मेरी दोस्ती काफी दिनों से है। घटना से पांच दिन पहले झारखण्डे मंदिर पर पंकज बोला कि मेरी प्रेमिका ज्योति कौशल प्रताप के ससुर की हत्या करनी है। उसका ससुर लेखपाल है। लेखपाल की हत्या हो जाने पर उसके पति को नौकरी मिल जायेगी। और कुछ दिनों बाद पति की हत्या कर देन...

पोखरी में डूबने से वृद्ध की मौत

Image
सदावृज राजभर ब्यूरो आजमगढ़ की खास रिपोर्ट पोखरी में डूबने से वृद्ध की मौत रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम बक्शीपुर बघावर निवासी चंद्रभान पटेल पुत्र  परदेसी पटेल उम्र लगभग 55 वर्ष कि आज सुबह लगभग 11 बजे के करीब पोखरी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्शीपुर बघावर निवासी चंद्रभान पटेल सुबह करीब 10:30 बजे दवा लेने के लिए घर से खजौली बाजार जा रहे थे कि रास्ते में बाजार से 200 मीटर पहले शौच करने के लिए तालाब के पास गए जहां पर पैर फिसल जाने से तालाब में डूब गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानी थाना रौनापार को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।"

शिक्षकों की घोर लापरवाही के चलते घटी घटना

Image
समाचार आज दिनांक 9 12 21 को समय 2:00 प्राथमिक विद्यालय जोगापुर ग्रामसभा गाड़ा विद्यालय पर अवधेश सिंह पुत्र अज्ञात द्वारा कक्षा में प्रवेश करके अचानक हमला कर दिया गया जिससे बच्चे भयभीत होकर आपने अपने घर भाग गए विद्यालय में 3 शिक्षक शिक्षा मित्रों को लेकर अवकाश पर थे मात्र एक अध्यापिका थी घटना के समय अध्यापिका एक कक्षा को काम देकर दूसरी कक्षा में गई जबकि कोई भी विद्यालय यह कल हो तो सभी कक्षाओं को एकत्रित कर अध्यापक एक जगह पर पढ़ाई का काम करेगा लेकिन विद्यालय परिवार की घोर लापरवाही के चलते यह दुर्घटना घट गई अभिभावक गण तुरंत अपने बच्चों के साथ अध्यापिका आशा देवी को लेकर रतनपुरा पुलिस चौकी पर पहुंचे समाचार लिखे जाने तक अभिभावक गणों में काफी आक्रोश देखा गया जबकि एक पक्ष द्वारा यह बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला अपराधी मानसिक विक्षिप्त है समाचार लिखे जाने तक सुलह समझौता नहीं हो पाया है विशेषता यह है इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा या और अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है ऐसे हालात में प्राथमिक विद्यालयों पर अभिभावक अपने बच...

गन्ना लदे ट्रैक्टर से कुचलकर छात्र की हुई मौत

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट गन्ना लदे ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की हुई मौत आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के नहरूमपुर के पास गुरुवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र की गन्ना लदे ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवराजदीद सरवन चौहान का पूरा गांव निवासी 12 वर्षीय मिथिलेश यादव पुत्र कर्मराज कक्षा छह का छात्र था। वह सुगौटी स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ता था। गुरुवार की सुबह मिथिलेश साइकिल से विद्यालय जा रहा था। नहरूमपुर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही मिथिलेश की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने लाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिथिलेश दो भाई में छोटा था। घटना के बाद से परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।

जनपद के सभी थानों पर लगेंगे पुलिस के बैरियर

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट    आजमगढ़।  जनपद के सभी थानों पर लगेंगे पुलिस के बैरियर-एसपी बैरियर लगा गंभीरपुर पुलिस ने की वाहन चेकिंग की शुरुआत आजमगढ़। जनपद में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे नवागत पुलिस कप्तान ने तमाम उपाय ढूंढना शुरू कर दिया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने जहां मोबाइल नेटवर्क समस्या को संज्ञान में लेते हुए जनपद के दो कोतवाली एवं आठ थानों को नया सीयूजी नंबर आवंटित किया। वहीं उनके निर्देश पर अब जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अपने क्षेत्र की सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग करेगी। एसपी के इस निर्देश की शुरुआत गंभीरपुर थाना क्षेत्र में कर दी गई है। बुधवार को गंभीरपुर पुलिस ने बरदह थाना क्षेत्र से लगी सीमा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग किया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों का चालान किया गया जबकि कई वाहन सीज किए गए। पुलिस अधीक्षक के फरमान का आलम यह है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बैरियर लगाने की जुगत में जुट गए हैं। 

फांसी पर लटकने से हुई मौत ,मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

Image
" सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,, आजमगढ़- तरवा थाना के खरिहानी गांव में रविवार के दिन मे लगभग 9:00 बजे फांसी पर लटकने से मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। रानी पांडे 26 वर्ष पत्नी अनीश उर्फ टिंकू पांडे निवासी खरिहानी का आपस में पति पत्नी से किसी बात को लेकर सुबह विवाद हो गया। कुछ देर बाद रानी पांडे पंखे से लटक कर की मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को हुई। मायका मेहनगर थाना क्षेत्र के पिता दयाशंकर पांडेय का आरोप है कि मेरी पुत्री की शादी पांच वर्ष पूर्व 2016 में खरिहानी गांव निवासी अनिश उर्फ टिंकू पांडे पुत्र पंचदेव पांडे के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। मारना पीटना आम बात थी जिसे आज इन लोगों ने पंखे से लटका कर मार दिया पिता दयाशंकर पांडेय ने तरवा थाने में तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया कराया है जिसमें पति अनीश पांडे पुत्र पंचदेव सास जमुनता पांडे पत्नी पंचदेव निवासी खरिहानी थाना तरवा ननंद खुशबू तिवारी पत्नी लकी तिवारी केराकत जनपद जौनपुर के ...

बहुभोज से पहले ही बहन संग दुल्हन गायब

Image
सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,, बहुभोज से पहले ही बहन संग दुल्हन लापता    - पोस्टर चस्पा कराकर लोगों से की सूचना देने की अपील  अहरौला, आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में बहू भोज से पहले ही अपनी बहन के साथ दुल्हन लापता हो गई। इसकी जानकारी के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।पुलिस और पति मिलकर पता लगाने में जुटे थे।  युवक की शादी 28 नवंबर को जौनपुर जिले में हुई थी। सबकुछ ठीक था और दूसरे दिन बरात घर पहुंची।तीन दिसंबर को घर पर बहू भोज का कार्यक्रम था। उससे एक दिन पहले दुल्हन और उसकी बहन ने युवक से कहा कि कोविड वैक्सीन लगवाना है। तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। युवक उन्हें अस्पताल में छोड़कर बाहर रजिस्ट्रेशन कराने चला आया। आधा घंटा बाद जब अंदर गया तो पत्नी और साली गायब थीं।  काफी खोजबीन के बाद जब दोनों का पता नहीं चला तो युवक ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।इस घटना के बाद घर पर आए नात-रिश्तेदार सभी अवाक रह गए। बहू भोज निरस्त कर दिया गया। मायके में पता करने के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला। उसके बाद यु...

सड़क सुरक्षा अभियान का उद्घाटन किया गया

Image
आज दिनांक 06.12.2021 को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (06.12.2021 से 12.12.2021 तक) का उद्घाटन माननीय विधायक सदर श्री राज कुमार पाल द्वारा किया गया.कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्रा द्वारा किया गया तथा संयोजन प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,डॉ मो अनीस, मो उमर जमील एवम् कार्यालय संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ के पीटीओ श्री रंजीत सिंह,सर्वेश उपाध्याय सहित समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक जी और अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया.तत्पश्चात साकेत गर्ल्स महाविद्यालय प्रतापगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ एवम् प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह द्वारा बुके देकर माननीय विधायक को सम्मानित किया गया. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा मुख्य अतिथि एवम् अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया.मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह...

अनमोल भेंट है बेटियों को दिया संस्कार

Image
विवाह के बाद, पहली बार मायके आयी बेटी का स्वागत सप्ताह भर चला। सम्पूर्ण सप्ताह भर बेटी को जो पसन्द है, वही सब किया गया, वापिस ससुराल जाते समय, पिता ने बेटी को एक अति सुगंधित अगरबत्ती का पुडा दिया, और कहा, की, बेटी तुम जब ससुराल में पूजा करने जाओगी तब यह अगरबत्ती जरूर जलाना, माँ ने कहा, बिटिया प्रथम बार मायके से ससुराल जा रही है, तो भला कोई अगरबत्ती जैसी चीज देता है ?  पिता ने झट से जेब मे हाथ डाला और जेब मे जितने भी रुपये थे वो सब बेटी को दे दिए, ससुराल में पहुंचते ही सासु माँ ने बहु के मात-पिता ने बेटी को बिदाई में क्या दिया यह देखा, तो वह अगरबत्ती का पुडा भी दिखा, सासु माँ ने मुंह बना कर बहु को बोला कि , कल पूजा में यह अगरबत्ती लगा लेना,  सुबह जब बेटी पूजा करने बैठी तो वो अगरबत्ती का पुडा खोला, उसमे से एक चिट्ठी निकली, लिखा था.... बेटा यह अगरबत्ती स्वतः जलती है, मगर संपूर्ण घर को सुगंधित कर देती है, इतना ही नही , आजु-बाजू के पूरे वातावरण को भी अपनी महक से सुगंधित एवम प्रफुल्लित कर देती है....!! हो सकता है की तूम कभी पति से कुछ समय के लिए रुठ जाओगी, या कभी अप...

संसद और विधानसभा में शेर की तरह दहाड़ ने वाले नेताओं के लिए तरसता पूर्वांचल

Image
संसद और विधानसभा में शेर की तरह दहाड़ने वाले नेताओं के लिए तरसता पूर्वांचल--- मूलतः संसदीय लोकतंत्र का मौलिक सिद्धांत यह है कि-संसद और विधानसभा में शानदार , धारदार , तथ्यपरक और तर्कपूर्ण बहस होगी तभी जनता के पक्ष में शानदार नीतियां बनेगी। किसी भी देश के समग्र, संतुलित और सर्वांगीण विकास के लिए दूरगामी और दूरदर्शितापूर्ण नीतियों और निर्णयों की आवश्यकता होती हैं। दूरगामी और दूरदर्शिता पूर्ण नीतियों के निर्माण के लिए संसद और विधानमंडल में स्वस्थ्य, तार्किक , तथ्यपरक और व्यापक बहस आवश्यक है। स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान पूर्वांचल से ऐसे शूरवीर और सूरमा निकलते रहे जिनके त्याग बलिदान शौर्य पराक्रम के किस्से और कारनामे भारत के राष्ट्रीय इतिहास में स्वर्णाकिंत है। इसी परम्परा में स्वाधीनता उपरांत पूर्वांचल की माटी से ऐसे ओजस्वी नेता प्रखर वक्ता संसद और विधानसभा में पहुँचते रहे जो शेर की तरह दहाड़ते थे और जिनके धारदार तर्कों के आगे पूरी संसद और विधानसभा निढाल हो जाया करती थी। दुर्भाग्यवश आज जातिवादी समीकरणों की कोख़ से पैदा हुए जुबानी तौर पर तोतले,हकले और लगभग गूंगे-बहरे नेताओं की बाढ ...

लखनऊ कमिश्नरेट आशियाना पुलिस सवालों के घेरे में।

Image
लखनऊ।।। बिग ब्रेकिंग  लखनऊ कमिश्नरेट आशियाना पुलिस सवालों के घेरे में। *बड़े बड़े दावे करने वाली कमिश्नरेट आशियाना पुलिस की खुली पोल* आशियाना क्षेत्र में चोरों का बोलबाला। आशियाना थाना इंस्पेक्टर नही संभाल पा रहे थाने की कमान  दिनदहाड़े चोरों ने उड़ाया लाखो रुपये। आशियाना क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम। बाइक की दिग्गी में रखें लाखों रुपये पर चोरों ने किया हाथ साफ    पुलिस के खाली हाथ चोरों को पकड़ने में नाकाम आशियाना पुलिस। पृरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। लगातार चोर दे रहे आशियाना पुलिस को चुनोती लखनऊ कमिश्नरेट आखिर क्यों है मेहरबान आशियाना इंस्पेक्टर  जो नही रखते अपने क्षेत्र में हो रही घटना की भनक *लक्ष्मी गौतम की रिपोर्ट*