आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद ,दरोगा पुरस्कृत

सदावृज राजभर मंडल ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,, आजमगढ़ में 15 घंटे में अपहृता किशोरी बरामद, दारोगा पुरस्कृत आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना लफ्सीपुर गांव में एक किशोरी फेसबुक के माध्यम से रायबरेली जिले के एक युवक के प्रेमजाल में फंसकर अपने घर से जेवर नगदी लेकर फरार हो गई। जानकारी होने पर किशोरी की मां ने थाने में गुहार लगाई। थाने में मौजूद एसआई घनश्याम यादव ने साहस का परिचय देते हुए तत्काल अपने नेटवर्क से पता लगाया तो जानकारी हुई कि किशोरी अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ आजमगढ़ रोडवेज से बस में सवार हुई है। एसआई ने बस का पीछा करना शुरू कर दिया। कई बार बस रोकने का प्रयास किया लेकिन बस नहीं रूकी। तब एसआई ने वायरलेस के माध्यम से कंटोल रूम को सूचना देनेे बाद पुनः बस का पीछा करना शुरू किया और ठेकमा बाजार में बस को रोक कर किशोरी को उसके प्रेमी के कुच्रक से बचा लिया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस त्वरित कार्यवाही के लिए एसआई घनश्याम यादव को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दस हजार रूपए का इनाम दिया है। वहीं एसआई के इस कार्य का पुलिस विभाग से लेकर मीडिया के गलियारों में ...