लॉटरी के नाम पर झांसा देकर महिला से ₹1.38 हड़प लिए

संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,, लाटरी के नाम पर झांसा देकर महिला से 1.38 लाख रुपये हड़प्पा, पीड़ित महिला ने जालसाज के खिलाफ लगाई न्याय एक गुहार अतरौलिया थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट अतरौलिया, आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला को लाटरी निकलने का झांसा देकर जालसाज ने उससे 1 लाख 38 हजार रुपये हड़प लिया। पीड़ित महिला ने गुरुवार को अतरौलिया थाना में जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कनैला गांव निवासिनी रेखा पांडेय पत्नी दिनेश पांडेय का कहना है कि एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर बीते दिनों फोन कर कहा कि उसका 10 लाख रुपये की लाटरी निकला हुआ है। लाटरी का रुपये भेजने के लिए जालसाज ने महिला से कहा कि उसकी फाइल तैयार करानी है। फाइल तैयार कराने के नाम पर जालसाज ने उससे रुपये की मांग की। उसने जालसाज की बात पर विस्वास कर अपने बचत खाता से एक लाख 38 हजार रुपये निकाल कर जालसाज के खाते में ट्रांसफर कर दिया। रुपये देने के बाद महिला ने जब उक्त जालसाज के मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो उसने बताया कि आपकी सारी फाइलें तैयार हो चुकी है बह...