Posts

Showing posts from September, 2021

लॉटरी के नाम पर झांसा देकर महिला से ₹1.38 हड़प लिए

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,, लाटरी के नाम पर झांसा देकर महिला से 1.38 लाख रुपये हड़प्पा, पीड़ित महिला ने जालसाज के खिलाफ लगाई न्याय एक गुहार अतरौलिया थाना में दर्ज करायी रिपोर्ट अतरौलिया, आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला को लाटरी निकलने का झांसा देकर जालसाज ने उससे 1 लाख 38 हजार रुपये हड़प लिया। पीड़ित महिला ने गुरुवार को अतरौलिया थाना में जालसाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के कनैला गांव निवासिनी रेखा पांडेय पत्नी दिनेश पांडेय का कहना है कि एक व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर बीते दिनों फोन कर कहा कि उसका 10 लाख रुपये की लाटरी निकला हुआ है। लाटरी का रुपये भेजने के लिए जालसाज ने महिला से कहा कि उसकी फाइल तैयार करानी है। फाइल तैयार कराने के नाम पर जालसाज ने उससे रुपये की मांग की। उसने जालसाज की बात पर विस्वास कर अपने बचत खाता से एक लाख 38 हजार रुपये निकाल कर जालसाज के खाते में ट्रांसफर कर दिया। रुपये देने के बाद महिला ने जब उक्त जालसाज के मोबाइल नंबर से संपर्क किया तो उसने बताया कि आपकी सारी फाइलें तैयार हो चुकी है बह...

निजामाबाद क्षेत्र से चुराई गई बैटरी बरामद चोर भी चढ़ा पुलिस के‌ हत्थे

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,, निजामाबाद क्षेत्र से चुराई गई बैटरी बरामद, चोर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे आजमगढ़। देवगांव कोतवाली एवं सरायमीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चुराई गई बैटरी व तमंचे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के सराय ग्राम के पास गुरुवार को चुराई गई बैटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद बैटरी बीते मंगलवार की रात क्षेत्र के निजामताबाद निवासी रामानंद तिवारी के घर से चुराई गई थी। इस मामले में पकड़े गए अवनीश पांडेय पुत्र जयानंद पांडेय ग्राम हैबतपुर तथा विजयी तिवारी पुत्र स्व. सत्यनारायण तिवारी ग्राम नियामताबाद कोतवाली क्षेत्र देव गांव के निवासी बताए गए हैं। इसी क्रम में सरायमीर थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय कस्बा स्थित एक ढाबे के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया वीरेंद्र राजभर पुत्र रामदीन जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत अशरफपुर उसरहटा गांव का निवासी बताया गया है।"

वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,, वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत आजमगढ़।: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बलिया मार्ग पर अमनाबाद गांव के समीप बुधवार की रात 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।  शेखपुर पिपरी गांव निवासी श्यामबाबू यादव किसी काम से बुधवार को साइकिल से शाहगंज बाजार गए थे। वहां से वापस आते समय अमनाबाद के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी जेब से मिले मोबाइल से लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बारे में स्व परिजनों को बताया तो परिवार के लोग आनन फानन में पहुंचे। मृतक के तीन बच्चे अंशिका (13), प्रियांश (11) तथा प्रिया (6) हैं। पत्नी सरिता का रो-रोकर बुरा हाल था।परिवार वालों के अनुसार श्यामबाबू वाहन चालक थे और उसी के भरोसे परिवार का भरण-पोषण करते थे।

शहर की टूटी सड़क का व्यापारियों ने उठाया मुद्दा

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,, आजमगढ़: शहर की टूटी सड़क का व्यापारियों ने उठाया मुद्​दा"  आजमगढ़ । मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला स्तरीय उद्योग बन्धु,स्वःरोजगार बन्धु,एकल मेज व्यवस्था,औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक की गयी। बैठक में व्यापारियों,उद्यमियों ने बताया कि शहर के चौक से पहाड़पुर , दलालघाट से हर्रा की चुंगी और गांधी तिराहे के यहां की सड़क टूट गई है। यह भी बताया कि औद्योगिक आस्थान, सर्फुद्दीनपुर के नाले की सफाई ढ़ंग से नही हो रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आजमगढ़ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराएं। साथ ही उन्होने औद्योगिक आस्थान सर्फुद्दीनपुर में नाले की ठीक ढ़ंग से सफाई न होने पर नगर पालिका से स्पष्टीकरण लेने के लिए निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि औद्योगिक आस्थान आजमगढ़ के सभी भूखण्डों पर चल रही इकाईयों का सर्वे विभाग द्वारा किया गया । उद्यमी स्व.शिव कुमार रूंगटा को आवंटित भूखण्ड पर उनके निधन के बाद इकाई बन्द होने और नामान्तरण ...

जनपद के नगर तथा ग्रामीण अंचल में महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा

Image
जनपद के नगर तथा ग्रामीण अंचल में महिलाओं नेजीवित्पुत्रिका व्रत रखा। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़गाजीपुर। गाजीपुर। जीवित्पुत्रिका के शुभ अवसर पर नगर तथा ग्रामीण अंचलों की महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु की कामना को लेकर 24 घंटे का अखंड व्रत रखा तथा नगर के प्रमुख घाट छोटे महादेवा घाट, नवापुरा घाट, दादरी घाट, कलेक्टर घाट, चीत नाथ घाट सहित नगर के प्रमुख घाटों पर महिलाओं ने गंगा स्नान कर शिव मंदिर में पूजन अर्चन किया। दूसरे दिन सुबह ही व्रत का पारण किया। नगर के प्रमुख घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिको ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के जवानों को तथा महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया था। जमानिया से संवादाता ज्योति सिंह के अनुसार जमानिया केमूवी चका वर घाट पर महिलाओं द्वारा जीवित्पुत्रिका व्रत रखकर गंगा घाट पर अधिक संख्या में स्नान कर शिव मंदिरों में पूजन अर्चन किया सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती की गई थी।

पत्नी रखी थी जीवित्पुत्रिका का व्रत उधर पति ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

Image
पत्नी रखी जीवित पुत्रीका व्रत और इधर‌ पति ने फासी लगाकर अपनी जीवन लीला कर लिया समाप्त  जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाव निवासी बुझारत चौहान 37 वर्ष पुत्र बेचन चौहान ने बुधवार को जीवित पुत्रिका व्रत के दिन डर शाम को कमरे में लगे पंखे के हुक से गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । बताते चलें कि मृतक बुझारत चौहान के दो बच्चें है । मृतक दो भाइयों में छोटा था। मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार भरण पोषण करता था लेकिन मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था जिसका दवा इलाज चल रहा था । जीवितपुत्रिका व्रत के दिन बुझारत की पत्नी रीता देवी अपने दोनों बच्चों के साथ गोठ में गई हुई थी । जब देर शाम को वापस घर आई तो कमरे में पति को लटका देख चीखने चिल्लाने लगी । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मय फोर्स के द्वारा पहुंचकर मृतक की लाश को नीचे उतारवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।  *रानीपुर से विनय कुमार की खास खबर*

हाईटेंशन तार के चपेट में आने से युवक झुलसा

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,, हाईटेंशन तार के चपेट में आने से युवक झुलसा –मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघईखास का रौनापार ।आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेघईखास गांव निवासी युवक अभिनंदन बुधवार को सुबह करीब आठ बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में जिले एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि गांव के बाहर 11,000 वोल्ट का तार गया हुआ है। रात में तार टूट कर पेड़ पर लटक गया। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर को दी और तार को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए कहा। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने पर ब्रेक डाउन कर विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। कर्मचारियों के सामने ही अभिनंदन सिंह तार को एक तरफ रख रहा था। उसी समय तार में विद्युत प्रवाहित होने लगी और वह करेंट की चपेट में आने से झुलस गया। विद्युत कर्मियों की लापरवाही के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है।

छाया अग्रवाल ने लावारिस शव को दी मुखाग्नि ,कराया दाह संस्कार

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,, छाया अग्रवाल ने लावारिस शव को दी मुखाग्नि, कराया दाह संस्कार आजमगढ़ । लावारिस मृतकों के दाह संस्कार के क्रम में बुधवार को भारत रक्षा दल महिला शाखा की जिला अध्यक्ष छाया अग्रवाल ने राजघाट पहुंचकर अनजान अपरिचित मृतक शरीर को मुखाग्नि देकर दाह संस्कार कराया।  बुधवार को जियुतपुत्रिका त्योहार के दिन सूचना मिली कि एक लावारिश मृत व्यक्ति का शरीर अंतिम संस्कार के लिए राजघाट पर आने वाली है। जानकारी होते ही छाया अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि बुधवार को हमें मुखाग्नि का अवसर दिया जाए और राजघाट पहुंच कर मुखाग्नि दिया। मुखाग्नि देकर खुश छाया अग्रवाल ने कहा कि त्योहार के दिन मैं किसी अनजान को मुखाग्नि देने से काफी उत्साहित हूं। जब से मुझे भारत रक्षा दल का साथ मिला है मेरे अन्दर काफी हिम्मत आ गई है। मै अपने को धन्य समझती हूं कि मैं भी यह आखिरी कार्य कर सकती हूं। इसके लिए मै भारत रक्षा दल के सभी साथियों को धन्यवाद देती हूं कि मुझे भी पुण्य का अवसर प्रदान किया और मेरे अंदर अलग तरह का जज्बा पैदा कर दिया। आगे भी मै हर कार्य में अपने ...

छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,, छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में युवक गिरफ्तार  आजमगढ़ । मेंहनगर थाने की पुलिस ने  छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपित युवक को खुंदनपुर गांव के मुख्य सड़क के समीप से बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।   मेंहनगर थाना क्षेत्र की निवासी एक 17 वर्षीया  छात्रा बीते दिन कोचिंग पढ़कर घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में एक युवक ने उक्त छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगा। प्रतिरोध करने पर आरोपित युवक ने छात्रा को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस संबंध में छात्रा के मामा ने 27 सितंबर को मेंहनगर थाना में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मेंहनगर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद आसिफ ने बुधवार की सुबह आरोपित युवक को खुंदनपुर गांव के मुख्य सड़क से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक नदीम पुत्र मुफीद ग्राम खुन्दनपुर थाना मेंहनगर का निवासी है।

सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,, सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी    महराजगंज क्षेत्र के कोलहटा कमाल गांव का मामला  महराजगंज, आजमगढ़ । महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज-देउरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत कोलहटा कमाल के पास मुख्य सड़क के किनारे बुधवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद भी उक्त युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।   बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे राहगिरों की नजर कोलहटा कमाल गांव के मुख्य सड़क के किनारे पड़े एक युवक के शव पर पड़ी तो वे सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पाकर मौके पर महराजगंज थाने की पुलिस भी एक घंटे बाद मौके पर आ गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मृत युवक की उम्र करीब 28 वर्ष है। कंबल पर उसका शव पड़ा हुआ था। उक्त युवक काले रंग का लोअर व आसमानी रंग क...

पोखरी में अज्ञात व्यक्ति का उतराया हुआ मिला शव

Image
संवाददाता सदावृज राजभर की खास रिपोर्ट,,,,,,, पोखरे में अज्ञात व्यक्ति का उतराया हुआ मिला शव      , आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मंगई नदी के समीप स्थित पोखरे में बुधवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव उतराया हुआ मिला। शव की शिनाख्त न हो पाने से पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को जिला अस्पताल भेज दिया।   मोहम्मदपुर कस्बा के समीप मंगई नदी स्थित है। मंगई नदी के समीप ही एक पोखरा है। बुधवार की सुबह क्षेत्र के ग्रामीण पोखरे की ओर शौच के लिए गए थे। ग्रामीणों ने पोखरे में एक व्यक्ति के शव को उतराया हुआ देखा तो सन्न रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर गंभीरपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को पुलिस ने पोखरे से बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी देर बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी

4 दोषियों को 7-7 वर्ष की कैद

Image
चार दोषियों को 7-7 वर्ष की कैद * 6-6 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर एक-एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी * आपराधिक मानव वध के प्रयास का मामला सोनभद्र। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलिकुज्ज्मा की अदालत ने आपराधिक मानव वध के प्रयास मामले में सुनवाई करते हुए बुधवार को दोषसिद्ध पाकर चार दोषियों धीरज तिवारी, छविनाथ तिवारी, टिंकू तिवारी व राकेश तिवारी को 7-7 वर्ष की कैद एवं 6-6 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक-एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव निवासी दलित व्यक्ति रामसूचित ने 11 अक्तूबर 2016 को थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि 10 अक्तूबर 2016 की रात में उसकी भतीजी अपने भाई सरोज कुमार के साथ महलपुर गांव में रामलीला देखने गई थी। रात करीब 11 बजे बात-बात में उसके भतीजे सरोज कुमार को 3-4 लड़कों ने थप्पड़ और घुसे से मारपीट दिया। जब घर आकर सरोज ने अपने पिता से वाकये की जानकारी दी तो वे पूछने के लिए गए तो महलपुर गांव निवासी धीरज तिवारी, छविनाथ तिवारी, टिंकू तिवारी व राकेश तिवारी ने लाठी-डंडे से भाई गुला...

पुलिस अधीक्षक सुशील घूले के निर्देशन में अपराध /अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लगी सफलता हाथ

Image
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम शाहपुर के पास से दिखायी दे रहे संदिग्ध व्यक्ति के करीब पहुंचे कि अचानक पुलिस को देखकर सकपकाकर भागने का प्रयास किया कि मौजूद पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त द्वारा अपना नाम मंगल गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी शाहपुर थाना कोपागंज मऊ बताया गया। तलाशी के दौरान बरामद मोबाईलफोन को खोलकर चेक किया गया तो उक्त मोबाईलफोन थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 165/21 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित पायी गयी। उक्त मोबाइल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोबाईल दिनांक 23.09.2021 को शशीचंद्र विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामबदन से अदरी बाजार से उसके दुकान से 13 हजार रुपये में खरीदा हूं जिसका चार्जर व रसीद बाद में देने को कहा है। तत्पश्चात मंगल गुप्ता को साथ लेकर उक्त दुकानदार से मोबाइल के विक्रय के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोबाइल मुझे रोहित सिंह पुत्र अशोक सिंह...

व्यवसाय करने के लिए बेरोजगारों को ऋण दिलाएगा डूडा

Image
1-प्रेस विज्ञप्ति मऊ, दिनाँक 29 सितम्बर,2021 "व्यवसाय करने के लिये बेरोजगारों को ऋण दिलाएगा डूडा मऊl जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा से संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक *स्वरोजगार कार्यक्रम* के तहत नगर पालिका के दायरे में रहने वाले लोगों को व्यवसाय करने के लिए बैंक से ऋण दिलाया जाएगा। रोजगार के इच्छुक लोग 4 अक्टूबर तक डूडा कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। डूडा की ओर से संचालित योजना के तहत व्यक्तिगत समूहों उद्यमों  के लिए प्रोत्साहन तथा वित्तीय सहयोग के लिए बैंकों से जुड़ाव करवाया जाता है। शहरी गरीबों को व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने के लिए दो लाख तक का व्यक्तिगत ऋण बैंक से उपलब्ध कराया जाता है । इसके लिए किसी की गारंटी की आवश्यकता नही होती। वहीं शहरी गरीब महिला समूह अथवा मिशन की ओर से गठित यदि कोई उद्यम करना चाहे तो अधिकतम दस लाख तक ऋण सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है ।जिसके सापेक्ष ब्याज अनुदान बैंकों को प्रदान किए जाते हैं। रोजगार करने के इच्छुक नगर पालिका दायरे में आने वाले लोग 4 अक्टूबर तक डूडा कार्यालय में आवे...

दुकानदार से ₹58000 की खरीदारी कर के चेक द्वारा भुगतान किया लेकिन चेक बाउंस हो गया

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,, दुकानदार से 58000 रुपए की खरीदारी करके चेक द्वारा भुगतान किया, लेकिन हो गया चेक बाउंस बिलरियागंज। स्थानीय बाजार के निवासी शिवम मद्धेशिया की किराने की दुकान कासिमगंज में है जिस पर बीते 19 सितंबर को एक आदमी  अपने घर शादी बताकर लगभग 58000 रुपए का किराने का  सामान लिया और दुकानदार द्वारा पैसे की मांग करने पर उसने 58000 रुपए का स्टेट बैक अम्बेडकर नगर का चेक दूकान के नाम से  काट कर दे दिया और अपना मोबाइल नम्बर भी देते हुये  अपने आप को सदर  का  एसडीओ बताया। और उसकी   सफारी   गाडी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था। वही दुकानदार जब 22 सितंबर को पैसा लेने के लिए बैंक में गया तो चेक के बाउंस होने पर उसके होश उड़ गए। जबकि चेक पर अमित  कुमार के हस्ताक्षर है।   पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में बुद्धवार को अज्ञात व्यक्ति के खलाफ तहरीर दे दिया है। वही इस घटना से व्यापारी सहमे हुये है।

उत्तर प्रदेश के जनपद न्यायालय मऊ में ई सेवा केंद्र की की गई स्थापना

Image
मऊ, दिनांक 29 सितम्बर,2021   जनपद न्यायालय मऊ में ई-सेवा केन्द्र के स्थापना की गयी है। जिसमें अधिवक्तागण/वादकारीगण के लिए सुविधा उपलब्ध है। ई-सेवा के माध्यम से प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की आगामी तिथि व अन्य विवरण की जानकारी, प्रमाणित प्रतिलिपियों के लिये ऑनलाईन आवेदन करने में सहायता, प्रकरणों की ई-फाईलिंग में सहायता, न्यायालय शुल्क के ऑनलाईन भुगतान में सहायता, ई-कोर्ट्स सर्विसेस एप के बारे में जानकारी, विडियो कॉन्फ्रेसिंग की जानकारी, न्यायाधीशों के अवकाश पर होने के बारे में जानकारी, निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी, जेल में निरूद्ध रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए ई-मुलाकात की बुकिंग में सहायता, आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर को लागू करने और प्राप्त करने में मदद करने के लिए, विशेष न्यायालय के स्थान उसकी वाद सूची और क्या मामला है, के बारे में प्रश्नों को संभलना सुनवाई के लिए लाया गया है या नहीं, आभासी न्यायालयों में यातायात चालान के निपटाने की सुविधा के साथ-साथ यातायात की ऑनलाईन कंपाउंडिंग चलाना और अन्य छोटे अपराध, डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अन्य ...

अश्वनी कुमार मिश्रा का सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ चयन

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, अश्विनी कुमार मिश्र का सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ चयन बिलरियागंज । आजमगढ़। बिलरियागंज क्षेत्र के भैसहा गांव निवासी अश्विनी कुमार मिश्र का चयन लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ है। उनके चयन से गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। अश्विनी कुमार मिश्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शिब्ली इंटर कालेज आजमगढ़ व स्नातक शिब्ली कालेज आजमगढ़, परास्नातक और एलएलबी की परीक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, एलएलएम की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय और पीएचडी के लिए वही से अध्ययनरत है। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2020 की परीक्षा में 26 पदों में 12वीं रैंक पाकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर चयन होने पर उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। इनके पिता दिनेश मिश्र जो पेशे से अधिवक्ता हैं और माता एक कुशल गृहणी है। गांव और क्षेत्र के लोगों द्वारा बधाई देने के लिये घर पर तांता लगा हुआ है। इस मौके पर राकेश मिश्र, अशोक मिश्र, ताड़केश्वर मिश्र, आशुतोष मिश्र, संजी...

मनोज राय‌ बने जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन उत्तर प्रदेश के महामंत्री

Image
*मनोज राय बने जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन उत्तरप्रदेश के महामंत्री* *************************************** मऊ : मऊ के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय नित्य राजनीतिक उचाईयों को छू रहे हैं। जबसे जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर श्री राय निर्वाचित हुए है। तबसे वे लगातार मऊ की आवाम को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए प्रगतिशील हैं और लगातार प्रदेश एवं देश के जाने माने भाजपा नेताओं एवं मंत्रियों से संपर्क कर रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को लखनऊ के योजना भवन में आयोजित प्रदेश भर के जिलापंचायत अध्यक्षों की कार्यशाला में श्री राय को सर्वसम्मति से उत्तरप्रदेश जिलापंचायत अध्यक्ष महासंघ का महामंत्री चुना गया। इस मौके पर श्री राय ने कहा कि, अपने 30 साल के राजनीतिक कैरियर में मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली उसको सच्चे मन से निभाने का प्रयास किया हूँ। अब जिला पंचायत अध्यक्षों को और अधिकार दिलाने के लिए मैं काम करूंगा। गौरतलब हैं कि उक्त कार्यशाला में उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों से सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों ...

पति देवर के बाद अब महिला सिपाही का शिकार हुआ सहपाठि दोस्त

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,, पति देवर के बाद अब महिला सिपाही का शिकार हुआ सहपाठी दोस्त   आजमगढ़। मिर्जापुर जिले में तैनात व जिले की रहने वाली एक महिला सिपाही ने अपने साथ पढ़े युवक पर फोन कर अश्लील बात करने, गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रविवार को तहबरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही महिला सिपाही है, जिसने अपने पति व देवर पर भी गंभीर आरोप लगाए है। वहीं पति ने भी इस पर उसे छोड़ कर एक दरोगा के साथ रहने की शिकायत मुख्यमंत्री तक से किया है। अब महिला सिपाही प्रकरण में तीसरा शिकार उसके साथ पढ़ा युवक बन गया है। तहबरपुर क्षेत्र की रहने वाली इस महिला सिपाही का विवाह अहरौला थाना क्षेत्र में हुआ है। ससुराल वालों ने अथक प्रयास कर उसे सिपाही की नौकरी में भर्ती करा दिया। पहली तैनाती मिर्जापुर जिले में मिली। पति के अनुसार वहां महिला सिपाही का थानाध्यक्ष से संबंध हो गया। थानाध्यक्ष का स्थानांतरण भदोही जिले में हो गया तो वह उसे भी वहीं स्थानांतरित करवा लिया। इसके बाद महिला सिपाही ने भा...

पिकअप ने महिला को रौंदते हुए दुकान में घुसी, एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,  पिकअप ने महिला को रौदते हुए दुकान में घुसी एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे। आजमगढ़।  जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर धनछुला गांव के सामने अनियंत्रित पिकअप महिला को रौदते हुए दुकान में घुसी एक दर्जन लोग बाल-बाल बचे महिला की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती, चालक फरार। जानकारी के अनुसार जीयनपुर सब्जी मंडी से लाटघाट जाते समय मुख्य मार्ग पर धनछुला गांव के सामने सुबह 8:50 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे इंडिया मार्का हैंड पंप को तोड़ते हुए राशन के लिए अंगूठा लगाकर वापस अपने घर पीपरपाती गांव जाते समय सविता पत्नी इंद्र पति यादव उम्र 45 साल को रौदते हुए घर के सामने चारपाई पर पांचवी का छात्र आदित्य पढ़ रहा था वह बाल-बाल बच गया इसी दौरान दरवाजे पर बंधी जानवर भी बचे वही पास में स्थित गोमती को क्षतिग्रस्त करते हुए इलेक्ट्रिक की दुकान में घुसी। वही स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर पहुंचे तब तक भीड़ का लाभ उठाकर चालक फरार हो चुका था। लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर महिला को अजमतगढ़ स्वास्थ्य क...

बीए की छात्रा ने घर में रस्सी से सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,, बीए की छात्रा ने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर की आत्महत्या    आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव निवासी युवती ने मंगलवार की सुबह घर में ही रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, धनारबांध गांव निवासी निशा यादव (19) पुत्री सीताराम यादव बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह उसने रस्सी के सहारे छत के चुल्ले में बांध कर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने युवती को पुकारा तो कमरे  से कोई आवाज नहीं आई। कमरे का दरवाजा खोलते ही सभी आवाक रह गए। निशा रस्सी के सहारे फंदे पर झूल रही थी। परिजनों की सूचना पर जहानागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बताया कि वह काफी दिनों से वह बीमार चल रही थी। शायद उसने अपनी बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाया है। मृतका दो भाईयों की इकलौती बहन थी। घटना स...

दिलीप कुमार पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शहीद भगत सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Image
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देशन पर छात्र नवजवान जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन छात्र सभा जिलाध्यक्ष एड. दिलीप कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम के प्रभारी ललित सिंह बिट्टू प्रदेश सचिव के साथ शहीद भगत सिंह चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया उसके बाद मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा में अमर शहीद भगत सिंह जी के जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्राथमिक चिकित्सालय मोहम्मदाबाद गोहना में वृक्षारोपण किया गया।जागरूकता सप्ताह के दूसरे मधुबन विधानसभा अध्यक्ष दीपु यादव व घोसी विधानसभा अध्यक्ष विस्वाश सोनकर ने भी अपने अपने क्षेत्र में कार्यक्रम कर श्रद्धा- सुमन अर्पित किया। ललित सिंह बिट्टू भगत सिंह के चरणों मे श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। छात्र सभा जिलाध्यक्ष एड.दिलीप कुमार पाण्डेय के कहा कि शहीद भगत सिंह ने विद्यार्थियों के लिए कहा था! विद्यार्थी पढ़े! जरूर पढ़ें! साथ ही पॉलिटिक्स का भी ज्ञान हासिल कर और जब जरूरत हो तब मैदान में कूद पड़े और अपने जीवन को इसी काम मे लगा दे। अपने प्राण...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ की गई बैठक

Image
  माननीय उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष / जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ श्री शंकर लाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.9.21को सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित अभियान के संबंध में बैठक आहूत की गई।  बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ श्री अजय कुमार गौतम एव सी.डी.पी.ओ श्री राधेश्याम व जिला प्रोबेशन अधिकारी , मऊ श्री समर बहादुर सरोज अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , मऊ श्री रुद्र प्रताप सिंह, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारीगण से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 02.10.21 से दिनांक 14.11.21 तक अभियान में सहयोग एवं समन्वय संबंधी रणनीति के संबंध में परिचर्चा की गईं। जिससे की प्रत्येक गांव , कस्बों, विद्यालयों , अस्पतालों, बाजारों आदि ऐसे स्थान जहा पर जनता का जमाव होता है वहा विधिक सेवा गतिविधियां व सरकार द्वारा जारी चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार _ प्रसार किया जा सके। ...

सूत्रों के अनुसार- रायपुर स्टेट बार काउंसिल के चुनाव अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष पद के लिए स्मिता पांडे भी उतरेंगे मैदान में

Image
रायपुर,स्टेट बार काउंसिल,के चुनाव अधिवक्ता संघ रायपुर, प्रबन्धकारिणी चुनाव 2021,में उड़ती उड़ती खबरों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए स्मिता पांडे भी उतरेंगी मैदान में,जानिये स्मिता पांडे के बारे में, रायपुर,अधिवक्ता संघ के प्रबंध कारिणी चुनाव में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एडवोकेट स्मिता पांडे भी उम्मीदवारी कर सकतीं हैं। जानिये एडवोकेट स्मिता पांडे के बारे में राजधानी रायपुर के समता कालोनी निवासी हैं,छात्र जीवन से ही उनका रुझान रहा है,समाज के लिए कुछ करने को लेकर उनकी यही सोच,1986,87 में स्मिता पांडे रायपुर महिला महा विद्यालय की अध्यक्ष रही,दुर्ग के अंजोरा कामधेनु विश्व विद्यालय में कार्य परिषद की सदस्य भी रही,  27 जून 2019 को राजनांदगाँव में मानव तस्करी के इरादे से ले जा रहे तैतीस बच्चो को बचाने मे स्मिता पांडे का बहुत बड़ा योगदान रहा जिसके लिये राज्यपाल अनुसूईया उइके छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्मिता पांडे को सम्मानित भी किया गया था, आप को बताते चलें वर्तमान में अखिल भारतीय गौ रक्षा महिला महासंघ की महामंत्री भी है,प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार के साथ ...

आयुष्मान योजना के तहत अब तक 400 मरीजों को दिया जा चुका है जीवन का

Image
*आयुष्मान योजना के तहत अब तक 400 मरीजों को दिया जा चुका है जीवनदान* ****************************** रतनपुरा (मऊ)अपनी शालीनता, व्यवहार कुशलता तथा मधुरता के साथ मरीजों को देखना किसी भी चिकित्सक के लिए गौरव की बात है ।यह ऐसी स्थिति है , जिसमें मरीज अपना सब कुछ दुख दर्द भूल जाता है । ऐसे ही पारदर्शी और माधुर्य व्यवहार के धनी हैं जाने-माने जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ,जो मरीजों के साथ ऐसे अपनत्व व्यवहार के साथ उनकी दुख दर्द और पीड़ा को सुनते हैं की मरीज का आधा दुख दर्द उनके क्लीनिक में ही दूर हो जाता है। डॉक्टर अभिषेक गुप्ता जनरल सर्जरी में गोल्ड मेडलिस्ट है। लब्ध प्रतिष्ठित एवं पूर्वांचल के जाने-माने जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर पी एल गुप्ता के सुपुत्र हैं डॉक्टर अभिषेक गुप्ता। डॉ अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उनके अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। इस मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड जारी करती है। यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होता है, और देखने में आधार कार्ड की तरह ही होगा। आयुष्मान भारत योजना या प्रधान...

सरकार द्वारा गाइड लाइन एवं कोविड-19 को ध्यान रखते हुए रामलीला का आयोजन पूजा पद्धति के माध्यम से होगा

Image
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूक्ष्म रूप से एवं सरकार द्वारा गाइडलाइन एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुएरामलीला का आयोजन पूजा पद्धति के माध्यम से होगा। पं, कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरि शंकरी गाजीपुर के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने स्थानीय लंका मैदान के मैरिज हाल में प्रेस वार्ता के माध्यम से बतायाकि कमेटी द्वारा 100 वर्षों से परंपराओं को जीवित रखने हेतु पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा पद्धति के माध्यम से आगामी 2 अक्टूबर को नगर के हरि संकरी श्री राम चबूतरा पर 2 अक्टूबर कोधनुष मुकुट का पूजा 15 अक्टूबर को रावण वध विजयदशमी व 18 अक्टूबर को मां गंगा पूजा एवं 23 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला संपन्न होगा जिसका सीधा प्रसारण जनता घर बैठे ही देख सकती है प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता उपाध्यक्ष वीनू सिंह मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा उप मंत्री पंडित लव कुमार त्रिवेदी प्रबंधक वीरेश राम बर्मा, योगेश वर्मा राम सिंह यादव सहितकमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सिलानी नदी में मिला लापता वृद्ध का शव

Image
संवाददाता सदाबृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,, सिलनी नदी में मिला लापता वृद्ध का शव    आजमगढ़ । कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित सिलनी नदी में सोमवार की सुबह वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजन पहुंचे तो शव देखकर रोने चिल्लाने लगे।  तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जयरमजेपुर गांव निवासी लालचंद्र पुत्र रामधनी दो दिन पूर्व रात को भोजन करने के बाद घर से निकल गए। उन्हें ढूंढ़ने स्वजन निकले तो बहुत प्रयास के बाद भी पता नहीं चल सका। सुबह सिलनी नदी में शव बरामद हुआ तो परीजनो ने शिनाख्त की। मृतक मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते था। इनके एक पुत्र और दो पुत्री हैं।

आकाशीय बिजली से 3 लोग झुलसे

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,, आकाशीय बिजली से तीन लोग झुलसे। आजमगढ़ जिला अस्पताल में किया गया भर्ती आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के गांगेपुर रिंग बांध चौराहा पर बरगद के पेड़ के नीचे भारी बारिश से बचने के लिए भीड़ जमा थी। जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों को गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अवध भान यादव पुत्र हरिलाल यादव उम्र 55 साल व रमाशंकर पुत्र पोतन यादव उम्र 13 साल, रामलाल पुत्र बालचंद यादव उम्र 65 साल निवासी सिवान दयालगंज गागें पुर रिंग बांध चौराहा पर बरगद के पेड़ के नीचे भारी बारिश से बचने के लिए गए हुए थे। जहां काफी संख्या में भीड़ जमा थी वहीं पर बारिश बंद होने के उपरांत शाम 4 बजे आकाशीय बिजली गिरने से तीनो लोग झुलस गए जिन्हें गंभीर रूप से आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही अवध भान यादव और रामलाल यादव अपनी भैंस लेकर चराने के लिए गए हुए थे की तेज बारिश आ गई और बचने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे पहुंच गए रमाशंकर स्कूल से वापस घर जा रहा था कि बारिश से बचने के लिए बरग...

नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले पर मुकदमा दर्ज

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,, नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले पर मुकदमा दर्ज  आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एक युवक पर नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया है कि युवक अब दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शहर के सिधारी में एक किराए के मकान में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि कंधरापुर थाना के बड़ी हरैया गांव निवासी माझी उर्फ रामजनम उसे कुछ दिनों पूर्व रोडवेज पर मिला था। जहां उसने शीतल पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई, इसके बाद उक्त युवक उसे बिलरिया की चुंगी लेकर आया। इस दौरान युवक ने बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही दुष्कर्म करने का वीडियो भी बनाया। जब मुझे होश आया तो मैंने विरोध किया तो वीडिया वायरल करने की धमकी देने लगा, कहा किसी से कुछ क...

मेहनगर के राजस्व ग्रामीण आजीविका ब्लॉक कार्यालय पर हुई चोरी

Image
" संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मेंहनगर के राजस्व ग्रामीण आजीविका ब्लॉक कार्यालय पर हुई चोरी, पुलिस जांच में जुटी   आज़मगढ़ ।  खंड विकास   मेहनगर के उत्तर प्रदेश के राजस्व   ग्रामीण आजीविका मिशन  कार्यालय पर चोरों द्वारा ताला तोड़कर एक इनवर्टर दो बैटरी चोरी कर लिया गया। जबकि कार्यालय में रखा कंप्यूटर अन्य सामान यथावत स्थिति में है, ब्लॉक मिशन प्रबंधक  मेहनगर ने बताया कि पूर्व में भी खंड विकास अधिकारी कार्यालय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय से बैटरी व इनवर्टर चोरी किया जा चुका है जबकि रात्रि के समय ब्लॉक में दो गार्ड भी तैनात रहते हैं।  मुख्य दरवाजे पर ताला भी लगाया जाता है फिर भी चोरों ने निडर होकर   चोरी करते है,  ब्लाक से  थाने  की दूरी          मात्र 100 मीटर है।  ब्लॉक कार्यालय से चोरी की सूचना थानाध्यक्ष मेहनगर को दी गई है, थानाध्यक्ष मेहनगर सूचना को संज्ञान में लेते हुए  , जांच में जुटी है।...

अति प्राचीन रामलीला कमेटी हर शंकरी गाजीपुर का लंका मैरिज हाल में प्रेस वार्ता हुआ संपन्न

Image
अति प्राचीन रामलीला कमेटी हर शंकरी गाजीपुर का लंका मैरिज हाल में प्रेस वार्ता हुआ संपन्न। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरि शंकरीगाजीपुर के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा ने लंका मैदान स्थित मैरिज हाल में एक प्रेस वार्ता में कहा कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरि शंकरी गाजीपुर में तय किया है कि सैकड़ों वर्षो की परंपराओं को जीवित रखने के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूक्ष्म रूप से पूजा पद्धति के माध्यम से विधि विधान के साथ रामलीला का आयोजन किया जाएगा इस बार मिला 2 अक्टूबर 2021 को धनुष मुकुट के पूजा से प्रारंभ होगा 15 अक्टूबर को रावण वध विजयादशमी और 18 अक्टूबर को मां गंगा पुजैया तथा 23 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक आयोजन श्री राम चबूतरा हरि संकरी पर किया जाएगा इसके साथ ही रामलीला समापन होगा उन्होंने बताया कि विजयादशमी का पर्व 15 अक्टूबर को रामलीला मैदान लंका में 7:30 बजे प्रशासनिक अनुमति एवं कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित किया जाएगा तथा सैकड़ों वर्षों के परंपराओं को जीवित रखने के लिए एक प्रतीकात...

3 वर्षीय बच्चे की दीवार में डूबने से हुई मौत

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, तीन वर्षीय बच्ची की दीवार में दबने से हुई मौत   आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द ग्राम पंचायत के बागपुर में एक तीन वर्षीय बच्ची की दीवार से दबकर रविवार दोपहर 12:30 बजे मौत हो गई तो वही दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल परिजनों के जानकारी के अनुसार बताया गया कि भुवना खुर्द ग्राम पंचायत के बागपुर में माया (27)निवासी ग्राम धरवारा थाना क्षेत्र जहानागंज जनपद मऊ अपने तीन बच्चियों के साथ 4 महीने से अपने मायके में रह रही थी और गर्भवती थी मायके में बच्चे की पैदाइस के समय देखभाल के लिए मायके में आई हुई थी। रविवार की दोपहर 12:30 बजे अपने घर के पास टिनशेड में चारपाई पर एक बच्ची सोनम उम्र 3 साल सो रही थी वही चारपाई पर पास में माया अपने दो बच्चों साक्षी उम्र 4 साल और छोटी बच्ची स्नेहा उम्र डेढ़ साल को खाना खिलाने के पश्चात पानी लेने के लिए हैंड पंप पर गई हुई थी। उसी समय कच्ची मिट्टी की दीवाल गिर गई। जिसमें तीनों बच्चे दब गए चिल्लाते हुए भागकर पहुंची और दो बच्चों को निकाल लिया मिट्टी में देर तक दब जाने से ...

हवन से वातावरण के कीटाणु होते हैं नष्ट ,शुद्ध होता है वातावरण

Image
- हवन से वातावरण के कीटाणु होते हैं नष्ट , शुद्ध होता है वातावरण : नगर अध्यक्ष         - मऊ जिले के ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई ने पर्यावरण शुद्धता के लिए और कोरोना जैसे कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए हवन पूजन का आयोजन माँ शीतला माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया । ब्राह्मण विकास परिषद की नगर की इकाई द्वारा विधिवत हवन पूजन किया गया । पुराणों में मान्यता है कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है वहीं वातावरण के कीटाणु नष्ट होने हैं ।        इस दौरान ब्राह्मण विकास परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ पंकज उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई द्वारा माँ शीतला माता मंदिर में हवन , यज्ञ का आयोजन किया गया है , यह हवन पूजन कार्यक्रम जनकल्याण के लिए हर वर्ष किया जाता है , दो वर्षों से कोरोना वायरस की महामारी चल रही है , चुकी सनातन धर्म में बहुत पहले से ही यह ज्ञात है कि जो हवन होते हैं उससे वायरस और वातावरण के कीटाणु जो पर्यावरण में फैले हुवे होते हैं वह नष्ट हो जाते हैं साथ ही वातावरण शुद्ध होता है । इस लिए आज यह हवन किया जा रह...

चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,  चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली गर्दन में लगी गोली हालत गंभीर, पुरानी रंजिश का मामला आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर महमूदपट्टी गांव में शाम करीब 5.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर चचेरे भाई ने बहन को घर से 100 मीटर की दूरी गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन में लगी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर महमूदपट्टी गांव निवासी अभिषेक यादव उर्फ झिनक पुत्र राजबली यादव ने शाम करीब 5.30 बजे पुरानी रंजिश को लेकर अपनी चचेरी बहन अनामिका उर्फ रितु पुत्री राजेश उम्र करीब 20 वर्ष को गोली मार दी। घटना के बाद पिता ने आनन-फानन में अपनी पुत्री को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली युवती की गर्दन में लगी हुई है।  सूचना पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला जांच में जुट गए हैं। घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

आजमगढ़ में गरजे अखिलेश यादव, बाहर की तस्वीरें चुराकर भाजपा सरकार कर रही झूठे विकास का दावा

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, आजमगढ़ मे बोले अखिलेश यादव : बाहर की तस्वीरें चुरा कर भाजपा सरकार कर रही झूठे विकास का दावा      पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अतरौलिया पंहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव कहा सपा को मिलेगी 400 सीटें,जिलों में भाजपा विधायकों को जनता घुसने नही दे रही है आजमगढ़: जिले में पूर्व मंत्री बलराम यादव की पुत्र वधू के तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सदर सांसद अखिलेश यादव अतरौलिया के सेनपुर गांव पंहुचे। सपा मुखिया निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से अचानक जिले में पंहुचे, कम समय में सूचना मिलने पर भी जगह जगह सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया।  मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अमेरिका की एक व बंगाल की दो तस्वीर चुराकर विकास का झूठा दावा कर रही है। प्रदेश की जनता भाजपा को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने भाजपा पर व्यंग कसते हुए कहा कि...

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अंकित कुमार राव जी को आम आदमी पार्टी द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया

Image
मऊ। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित कुमार राव जी को आम आदमी पार्टी द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई हालांकि वे जनपद मऊ में नहीं थे वे लखनऊ में थे कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर नारेबाजी कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।           श्री राव आम आदमी पार्टी के गठन से ही पार्टी से जुड़ गए जिन्हें 2012 में जनपद मऊ का प्रथम जिलाध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हुआ। राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण ही पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद से प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दे दी जो बाद में जनपद देवरिया के प्रभारी भी बनाए गए थे। इस समय वे मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के प्रभारी के रूप में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे थे जिन्हें पार्टी ने रविवार को मुहम्मदाबाद गोहना से विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया है।

चोरी की चार अदद एंड्राइड मोबाइल फोन के साथ चार शातिर गिरफ्तार

Image
*प्रेस नोट 26.09.2021*   *चोरी की 04 अदद एन्ड्रोइड मोबाइल फोन के साथ 04 शातिर गिरफ्तार-*  आज दिनांक 26.09.2021 को थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सलाहाबाद रेलवे क्रासिंग के पास से नियाज अहमद पुत्र मूस्ताक अहमद, मो0 समरा पुत्र समीम अहमद, नूरूल इश्लाम पुत्र समीउल्लाह निवासीगण डोमनपुरा, नदीम अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी निवासी मदनपुरा थाना दक्षिणटोला के पास से चोरी की 04 अदद मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त मोबाइल चोरी की सूचना थाना स्थानीय पर वादी सत्यदेव यादव निवासी सलाहाबाद मोड़ थाना कोतवाली द्वारा दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 390/21 धारा 380 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस सम्बन्ध में पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।  *06 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-*  आज दिनांक 26.09.2021 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *दक्षिणटोला* पुलिस द्वारा डोमनपुरा से मु0अ0सं0 163/21 धारा 147,323,30...

ससुराल में गया युवक गायक गायब,परिवार के द्वारा लगाया जा रहा है आरोप

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ससुराल में गया युवक  गायब, परिवार के द्वारा लगाया आरोप बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज निवासी हरिलाल पुत्र धनमान बिलरियागंज के वार्ड नंबर दो राजेंद्र नगर ने थाना रौनापार में तहरीर दिया कि मेरा भाई लल्लन पुत्र धनमान अपने ससुराल आराजी देवारा करखिया(महडौ़र का पुरा) थाना रौनापार पन्द्रह दिन पूर्व अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था लेकिन घर बिलरियागंज अभी तक नहीं आया उसके बाद हम लोगों ने दो तीन दिन बाद उसकी काफी खोजबीन शुरू किया  लेकिन उसका कही कोई पता नहीं चल सका जिसमें थक हार कर मै लल्लन का भाई हरिलाल ने उसके ससुराल पहुंच कर भाई के बारे में पुछा तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी और ससुराल के अगल बगल के लोगों ने बताया कि लल्लन पन्द्रह दिन पुर्व आया था और रात में पत्नी से विवाद हो गया जिसमें लल्लन की पत्नी ने लल्लन को मारा पिटा उसके बाद से ही मेरे भाई का कही पता नहीं चल रहा है कहीं भाई की पत्नी ने गायब करा दिया  जिसकी सुचना लल्लन के भाई हरिलाल ने इसकी सूचना रौनापार थाने को लिखित दिय...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान

Image
अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव ने सदस्यता मंच लगाकर विद्यार्थियों को सदस्य बनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित एवं छात्र हित में कार्य करती आ रही है इसी क्रम में अभाविप का पूरे भारत में सदस्यता अभियान चल रहा जिससे अपने मऊ जिले का सदस्यता अभियान जिला प्रमुख वीना गुप्ता के नेतृत्व में जिले के सभी नगरों, कॉलेजों, इत्यादि स्थानों पर हो रहा है सदस्यता अभियान में मऊ जिले के जिला संयोजक श्यामजी को सदस्यता अभियान प्रमुख और जिला आंदोलन प्रमुख शुभम गुप्ता मोदी को सहप्रमुख बनाया गया है। सदस्यता अभियान में अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, बलिया विभाग के विभाग संगठन मंत्री मनीष ने जिले के डी०सी०एस०के० पीजी कॉलेज, राम स्वरूप भारती, बी०एस०एस० पीजी कॉलेज, में विद्यार्थी परिषद के कार्यों और उनके राष्ट्रवादी विचारधाराओं को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए उनको विद्यार्थी परिषद की भूमिका बताया तथा सभी को अभाविप का सदस्य बनने को कहा तथा कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद भी राष्ट्रवाद की बात, विद्यार्थियों की सेवा भाव...

वैक्सिंग लगवाने वालों का लगा रेला

Image
संवाददाता सदावृज राजभर बिलरियागंज आजमगढ़ बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय विकास खंड बिलरियागंज में द्वितीय डोज वैक्सीन लगवाने वालों का लगा रेला कोविड 19 का कोई पालन नहीं करते नजर आया। अगर पालन होता तो दुर दराज व आस पास से आये लोग एक दूसरे से सटे नहीं होते,,इतना ही नही न माक्स न ही सोशल डिस्टेंस, अब आप समझ सकते हैं है जनता ने सुना कि वैक्सिनेशन का कैम्प लगा है तो जो जैसे सुना उसी हाल में आधार कार्ड लेकर वैक्सिनेशन कैम्प पर पहुंच गया ,पहले पहले टीका लगवाने के ओड़ में धक्का मुक्की करते नज़र आया।

कासिमाबाद इंटर कॉलेज प्रांगण में महाराज सुहेलदेव राजभर सम्मेलन आयोजन किया गया

Image
कासिमाबाद इंटर कॉलेज प्रांगण में महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मेलन आयोजन किया गया पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।गाजीपुर शुक्रवार को कासिमाबाद इंटर कॉलेज प्रांगण में महाराजा सुहेलदेव राजभर सम्मेलन आयोजन में उत्तर प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनसभा को संबोधित किया इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री की अगुवाई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने किया। इसके बाद कासिमाबाद इंटर कॉलेज परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा मंत्री द्वय को सलामीदी गई। बाद में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनसभा को संबोधित किया। मौके पर राजेश राजभर, नंदा राजभर गुड्डू, शैलेश, राम अनुज अकेला, संतोष गुप्ता, रघुनाथ चौहान, मोहम्मदाबाद की विधायक अलका राय, सुनीता सिंह, रहे । आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी रहे।

आकाशीय बिजली गिरने से ख़राब हुए विभागों के उपकरण

Image
तहसील जमानिया में आकाशीय बिजली गिरा खराब हुए विभागों के उपकरण। पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।गाजीपुर। गुरुवार तहसील जमानिया मुख्यालय स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय के समीप तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। ईश्वर की कृपा था कि कोई हताहत नहीं हुआ वही नगर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय व खंड शिक्षा कार्यालय भी अकाशी बिजली की चपेट में आ गया। प्राप्त सूचना के अनुसार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रोज की तरह काम काज चल रहा था तथा रजिस्ट्री कराने वाले लोग भी मौजूद थे उसी समय अचानक दोपहर में तेज आवाज के साथ कार्यालय के समीप अकाशी बिजली गिरने से हड़कंप मच गया कार्यालय में मौजूद लोग भाग खड़े हुए, संजोग अच्छा था की वहां पर कोई हताहत नहीं हुआ आकाशी बिजली गिरने से कार्यालय में रखें लैपटॉप विद्युत वायरिंग व जनरेटर सहित अन्य सामान अन्य सामान खराब हो गया।

गाजीपुर जमनियां अंतोदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर क्षेत्र के भदौरा ब्लाक में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किया गया ब्लॉक का स्तरीय गरीब कल्याण दिवस

Image
गाजीपुर जमानियाँ अन्त्योदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवादी पं.#दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती के अवसर पर क्षेत्र के #भदौरा ब्लॉक में कृषि विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय गरीब कल्याण दिवस/किसान कल्याण मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय की भावना से चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना,केसीसी बैंक ऋण,,वृद्धावस्था पेंशन योजना,उज्जवला योजना,एवं कृषि संबंधी योजना से लाभान्वित पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गया। इस मौके #जमानिया #भाजपा विधायक Sunita Singh जी B•D•O #अरुण वर्मा जी अमित सिंग कुश सिंह जी श्री प्रकाश सिंग जी अनिल यादव बेचन अनिल कुशवाहा मोनू साहिर शिवानंद जी।  सिन्टु उपाध्याय

डॉ मुकेश सिंह ने जंगीपुर विधानसभा में किया जनसंपर्क

Image
डा. मुकेश सिंह ने जंगीपुर विधानसभा में किया जनसंपर्क, कहा चौपाल लगाकर हर व्यक्ति की समस्या करेंगे दूर गाजीपुर। डा. मुकेश सिंह ने जंगीपुर विधानसभा में जनसंपर्क कर लोगों की जनसम्‍याएं सुनी। डा. मुकेश ने जंगीपुर की जनता को बताया कि आपके आशीर्वाद से मैं विधायक बनूंगा तो हर गांव में चौपाल लगाकर हर व्‍यक्ति की समस्‍याएं दूर की जायेंगी। विधानसभा में हर क्षतिग्रस्‍त सड़कों को मरम्‍मत करा कर दुरुस्‍त कराया जायेगा। उन्‍होने कहा कि इस विधानसभा में कोई बड़ा उद्योग लगवाने का प्रयास करेंगे जिससे कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी दूर हो सके। डा. मुकेश सिंह ने सरवनडीह, पहाड़पुर, फत्‍तेपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया।  सिन्टु उपाध्याय